सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता
अयोध्या धाम lसात दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा आयोजन सहदतागंज में प्रसिद्ध कथाव्यास श्री देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज के मुखारविंदु से 6 वे दिन आज के प्रसंग कथा में सुदामा चरित्र के साथ परीक्षित मोक्ष को विस्तार से वर्णित किया गया l कथाव्यास धीरेंद्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया। कथाव्यास धीरेंद्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज ने अगले प्रसंग में शुकदेव जी के द्वारा राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हैं, जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल जाता है। मुनि के श्राप का निर्धारित समय आने पर तक्षक, राजा परीक्षित को डस लेता है, जिससे उनकी मृत्यु होती है। राजा परीक्षित भागवत कथा के प्रभाव से परमधाम को जाते हैं। इसके साथ कथा को विराम दिया जाता है। कथा श्रवण में मोदनवाल परिवार से रमेश चन्द , ठट्ठी लाल , जगन्नाथ , संतोष , दीपक , शनि , विक्रांत , राम कुमार , रामनाथ , मनीष जी ,किशन लाल मोदनवाल, हरिहर प्रसाद मोदनवाल, शिवम फास्ट फूड शिवा, शुभम, शिवम, सत्यम, रिषु, रिषभ, अनुज, संजय पप्पू कैटर्स एवं सत्यम स्वीट्स हनी, हर्ष, रवि, कृष्णा, अयांश, परी, अंश, स्वास्तिक, आस्वी, रुद्ररांश, अक्षरा, संजय अनोखी सहित पूरा परिवार कथा का अमृतपान कर रहे है l
Dec 24 2024, 19:14