अटल जन्मशताब्दी वर्ष अंतर्गत अटल प्रतिभा सम्मान समारोह व अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन

रूदौली अयोध्या।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर रूदौली नगर के आर सी एम लान में अटल प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह आयोजित किया गया जिसमे निबंध, भाषण, चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई) एवं सुशासन दिवस के अवसर पर बृहद स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रूदौली विधायक रामचंद्र यादव तथा संयोजक आशीष शर्मा व सह संयोजक पंकज मौर्या रहे।

प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के लगभग एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा अपने भाषण के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।भाषण, निबंध लेखन,चित्रकला में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र,मैडल देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के आयोजक विधायक रामचंद्र यादव सहित उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव व क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने विजयी प्रतिभागियों सहित सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्तिपत्र व मैडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।

इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा पुष्प गुच्छ देकर विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अटल जी ने देश के एक एक व्यक्ति को जोड़ने का काम किया। विधायक ने कहा कि अटल जी प्रधानमंत्री रहते हुए बड़े बड़े फैसले लिए उन्होंने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करायी तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़कर गाँव के विकास की एक नई राह खोल दी। उन्होंने कहा कि अटल जी की दूरदर्शिता के चलते आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए अटल जी की इस विरासत को संजों कर रखने की अपील की।

वहीं कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा ने कहा कि वाजपेयी दल नहीं दिलों के नेता थे उन्होंने भारत के मस्तक व भारतीय संस्कृति को न सिर्फ ऊंचा उठाया बल्कि विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति व राजनीतिक सुचिता का भी स्तर ऊपर उठाया। कार्यक्रम का संचालन शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक पंकज मौर्या ने कार्यक्रम में पधारें गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मां कामाख्या नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजित सिंह, राज किशोर सिंह,श्यामबाबू गुप्ता, नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि पंकज शर्मा, कुलदीप सोनकर, आशीष वैश्य, वागीश शर्मा आदि उपस्थित रहे। भाजपा नगर मंडल रुदौली द्वारा भास्कर पब्लिक स्कूल में अटल स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया जिसमे कुशल चिकित्सकों द्वारा शुगर व बीपी की मुफ्त जांच कर दावा बांटी गई।

गृहमंत्री अमितशाह के अशोभनीय वक्तव्य से आहत भारतीय बौद्ध महासभा ने दिया ज्ञापन

अयोध्या धाम । डॉ भीम राव अंबेडकर पर 17 दिसंबर को संसद भवन में माननीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न,करोड़ों करोड़ों शोषितों,वंचितों के मसीहा परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के प्रति दिए गए अमर्यादित वक्तव्य से भारतीय बौद्ध महासभा के साथ ही सैकड़ों संगठन आहत एवं आक्रोशित है।भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पंजी0 के प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धेय मानसिंह गौतम के आवाहन पर पूरे प्रदेश में बाबासाहेब के अपमान के खिलाफ महामहिम राष्ट्पति को संबोधित ज्ञापन प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी को सौंपा गया।उक्त के क्रम में जनपद अयोध्या में भारतीय बौद्ध महासभा ने भी राष्ट्रपति माननीया द्रौपदी मुर्मू को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह को दिया। इस अवसर पर लल्लन प्रसाद अंबेश,दिनेश चौधरी, अजय कुमार, रितेश एडवोकेट,दीपक प्रशांत,रमेश कुमार,बौद्ध रामदुलारे यादव, बासुदेव गौतम,सुभाष चंद्र,अवधेश वर्मा,राजेश निगम, शोभाराम, मनीष कुमार,अमरनाथ, राजित यादव, संजय पासवान, आलोक कुमार, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता

अयोध्या धाम lसात दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा आयोजन सहदतागंज में प्रसिद्ध कथाव्यास श्री देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज के मुखारविंदु से 6 वे दिन आज के प्रसंग कथा में सुदामा चरित्र के साथ परीक्षित मोक्ष को विस्तार से वर्णित किया गया l कथाव्यास धीरेंद्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया। कथाव्यास धीरेंद्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज ने अगले प्रसंग में शुकदेव जी के द्वारा राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हैं, जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल जाता है। मुनि के श्राप का निर्धारित समय आने पर तक्षक, राजा परीक्षित को डस लेता है, जिससे उनकी मृत्यु होती है। राजा परीक्षित भागवत कथा के प्रभाव से परमधाम को जाते हैं। इसके साथ कथा को विराम दिया जाता है। कथा श्रवण में मोदनवाल परिवार से रमेश चन्द , ठट्ठी लाल , जगन्नाथ , संतोष , दीपक , शनि , विक्रांत , राम कुमार , रामनाथ , मनीष जी ,किशन लाल मोदनवाल, हरिहर प्रसाद मोदनवाल, शिवम फास्ट फूड शिवा, शुभम, शिवम, सत्यम, रिषु, रिषभ, अनुज, संजय पप्पू कैटर्स एवं सत्यम स्वीट्स हनी, हर्ष, रवि, कृष्णा, अयांश, परी, अंश, स्वास्तिक, आस्वी, रुद्ररांश, अक्षरा, संजय अनोखी सहित पूरा परिवार कथा का अमृतपान कर रहे है l

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज जनपद में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने श्रीराम चिकित्सालय से रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम तक चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए उसको निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने हिन्द आई हास्पिटल के सामने हो रहे निर्माण कार्यो को देखते हुए कहा कि बिजली की केबल को अण्डर ग्राउण्ड लाइन व साइड से लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्षीर सागर का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ सफाई, सौंदर्यीकरण व पानी के निकासी की व्यवस्था का कार्य 05 जनवरी 2025 तक करने के निर्देश सम्बंधित एजेंसी को दिये।

जिलाधिकारी ने 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया और कारसेवकपुरम के पास, जे0पी0 मेमोरियल स्कूल के बाउण्ड्री के चैड़ीकरण आदि के बारे में जानकारी की गयी और कहा गया कि पाइपलाइन व चैम्बर का कार्य पूर्ण करते हुये टेस्टिंग को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण खण्ड-4 से कांशीराम कालोनी के पास नाले के कार्य व पानी की निकासी की जानकारी ली तथा रघुनन्दन का पुरवा के पास सीवर लाइन के निर्माण कार्य को चेक करने के निर्देश दिये और कहा कि बाद में रोड बनाने में दिक्कत न हों। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड-4 के कार्य में धीमी गति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम नगरीय का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारी सदर, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, सी0ओ0 अयोध्या, लोक निर्माण खण्ड-4 व लोक निर्माण खण्ड-3 सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जिला जज रणंजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ जिला कारागार अयोध्या का भी स्थलीय निरीक्षण किया और बन्दियों को गर्म वस्त्र का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने बन्दियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता, दवाईयों की उपलब्धता, बन्दियों की समस्याओं आदि की जानकारी डॉक्टर से ली। इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीशध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा, जेल अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

दिव्य कला समागम में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं व दिव्य कवि सम्मेलन

अयोध्या ।अयोध्या में दिव्यांगजनों को मंच प्रदान करने, स्वावलंबन व आत्मविश्वास बनाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व जिला प्रशासन, अयोध्या तथा साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के कि संयुक्त तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय दिव्य कला समागम के दूसरे दिन दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं व दिव्य कवि सम्मेलन में अपने प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से बचपन डे केयर सेंटर अयोध्या, लोक जागृति संस्थान अंबेडकर नगर, मनोजागृति स्पेशल स्कूल वाराणसी, वाणी विकलांग सेवा संस्थान, सोशल इनफॉर्मेटिव सोशल हार्मनी अकैडमी, जन चेतना संस्थान, ग्रामोदय विकास संस्थान, अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति अयोध्या के दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग छात्राओं ने अपने शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। दिव्यांग विद्यार्थियों, नई सुबह संस्था व साकेत महाविद्यालय के छात्रों ने भगवान राम कृष्ण के भक्ति गीतों से लोगों को सराबोर किया तथा विभिन्न गानों पर एकल एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों से खूब प्रशंसा प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ में बचपन डे केयर अयोध्या के रोहन यादव प्रथम जान्हवी व्दितीय व शिवा तृतीय स्थान पर विजयी रहे। दूसरे दौड़ प्रतियोगिता अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति अयोध्या के पीयूष मिश्रा प्रथम, आदित्य गुप्ता व्दितीय एवं जितेंद्र सोनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। मनोज जागृति संस्थान वाराणसी के दीपांशु प्रथम, दीपक व्दितीय व गुरु तृतीय स्थान पर विजय रहे। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बचपन देखे के शिवा, मनोज जागृति संस्थान के अर्चना गौतम विजयी रहे। नीबू चम्मच दौड़ में अर्चना गौतम प्रथम नाम दीपांशु व्दितीय स्थान पर रहे।

दिव्य कवि सम्मेलन में दिल्ली के चंद्रवीर, मथुरा के राम खिलाडी स्वदेशी, प्रदीप गंगवाल लखनऊ, अकबर ताज खंडवा मध्य प्रदेश, नागेश पाण्डेय लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश के प्रख्यात मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ जे के वर्मा ने प्रमुख रूप से काव्य पाठ किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दिव्यांगजन, खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता दिव्यांगजनों तथा दिव्य कविजनों को श्रीमती अनुपमा मौर्या उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अयोध्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अयोध्या चंद्रेश त्रिपाठी, नई सुबह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार तिवारी, श्रीमती सुनीता तिवारी पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अयोध्या श्रीमती अनुपम मौर्या ने दिव्य कला समागम में संस्थाओं एवं प्रकाशन केंद्रों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आजाद तिवारी, डॉ आदित्य तिवारी, डॉ अमित तिवारी, राजीव कुमार सिन्हा, गौरव चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रो हिमांशु शेखर झा मुख्य राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश की विशेष उपस्थिति रही। प्रो हिमांशु कल समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का संचालन साक्षी बुधौलिया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय तिवारी ने किया।

अब कीटों से निजात पर शोध करेगा कृषि विवि

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल सेंटर ऑफ इन्सेक्ट फिजियोलॉजी एंड इकोलॉजी (ICIPE), नैरोबी, केन्या के बीच एक अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व ICIPE के महानिदेशक डॉ. अब्दु तेनकोआनो ने इस ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कुलपति कार्यालय के सभागार में एमओयू पर हस्ताक्षर किया।

आई.सी.आई.पी.ई कीट-पतंग पारिस्थितिकी के माध्यम से अपने वैज्ञानिक समाधानों के लिए विश्व प्रसिद्ध है जो कृषि-पारिस्थितिकी खेती की आधारशिला है। 50 से अधिक अफ्रीकी देशों में सक्रियता है। इस समझौता हस्ताक्षर से दक्षिण साझेदारी के तहत शिक्षा और अनुसंधान को मजबूती मिलेगी। दोनों संस्थान के छात्र-छात्राओं को एक दूसरे जगह पर शिक्षा ग्रहण करने का भी मौका मिलेगा। दोनों पक्ष एक दूसरे के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग कर छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करेंगे। यह समझौता ज्ञापन छात्रों के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान, विशेषज्ञ सहयोग और अनुभवात्मक सीखने के अवसरों के लिए एक रूपरेखा स्थापित करेगा। यह रणनीतिक विकासात्मक हस्तक्षेपों का समर्थन करने वाले स्थान-विशिष्ट डेटा उत्पन्न करने के लिए विशेष परियोजनाओं को विकसित करने को भी प्रोत्साहित करता है। समझौता को सक्रिय रूप से सुविधाजनक बनाने वाले कृषि विवि के प्रोफेसर संजीत कुमार ने बताया कि यह साझेदारी दोनों संस्थानों के शोधकर्ताओं लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह व्यवहारिक समाधान प्रदान करने के लिए वैज्ञानिक ज्ञान को समन्वित करती है।

इस मौके पर समझौता हस्ताक्षर के दौरान वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, विभागाध्यक्ष डा. संजीत कुमार, संयुक्त बीज निदेशक डा. एस.सी विमल, विभागाध्यक्ष डा. उमेश चंद्रा, इंजीनियर ओमप्रकाश सहित समस्त अधिष्ठाता एवं निदेशक मौजूद रहे।

रोजगार मेला का आयोजन 26 को

अयोध्या।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, अयोध्या में दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, फतेहगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी प्रतिष्ठित कंपनियां वैष्णवी इंटीग्रेटेड सर्विसेज, पुखराज हेल्थ केयर, ब्राइट फ्यूचर आदि प्रतिभाग करेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, एवं आई0टी0आई0, डिप्लोमा है, प्रतिभाग कर सकते है। ऐसे अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, फतेहगंज अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

स्नातक व परास्नातक की छूटी हुई वार्षिक प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा 10 जनवरी से

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वर्ष-2024 की वार्षिक स्नातक व परास्नातक स्तर की छूटी हुई प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। यह परीक्षा 10-11 जनवरी, 2025 को झुनझुनवाला महाविद्यालय, द्वारिकापुरी, अयोध्या के केन्द्र पर होगी। इस परीक्षा में उन्हीं छात्र-छात्राओं को अनुमति दी जायेगी जिनका प्राचार्य द्वारा अग्रसारित आवेदन-पत्र एवं प्रवेश तथा निर्धारित छूटी परीक्षा का आॅनलाइन शुल्क जमा किया होगा। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक स्नातक व परास्नातक स्तर की छूटी हुई प्रायोगिकी एवं मौखिकी परीक्षा 10 व 11 जनवरी, 2025 को झुनझुनवाला महाविद्यालय, द्वारिकापुरी, अयोध्या के परीक्षा केन्द्र पर कराई जायेगी। 10 जनवरी को भूगोल, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र, वाणिज्य/आॅफिस मैनेजमेंट, सैन्य विज्ञान, शारीरिक शिक्षा विषय की प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा कराई जायेगी। वहीं 11 जनवरी को भौतिक विज्ञान/इलेक्ट्रानिक्स, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित विषय की प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होगी। स्नातक एवं परास्नातक की छूटी हुई वार्षिक प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा में अनुपस्थित होने पर छात्र-छात्राओं की परीक्षा किसी भी दशा में पुनः सम्पन्न नही कराई जायेगी। परीक्षा संबंधी कार्यक्रम की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

पूर्व जिलाधिकारी बी पी मिश्रा का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या। पूर्व जिलाधिकारी अयोध्या बी0पी0 मिश्र अध्यक्षता व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की उपस्थिति में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर की कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री मिश्र को जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। तत्पश्चात श्री मिश्र एवं जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अपना स्वागत उद्बोधन देते हुये कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को गांव की ओर केंद्रित करते हुये विकास करना है इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए पूर्व जिलाधिकारी बी0पी0 मिश्र के प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुये कुशल प्रशासन करने में योगदान प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने इस कार्यशाला के लिए पूर्व जिलाधिकारी को समय प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के पर सन् 2047 तक प्रस्तावित अयोध्या के विकास के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा जिला पंचायती राज अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी के नेतृत्व में अगस्त 2024 से प्रारम्भ ग्राम समाधान दिवस-प्रशासन गांव की ओर अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने ग्राम समाधान दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि ग्राम समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को जनपद की 160 ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार नोडल अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित की जाती है जिसमें नोडल अधिकारी के साथ साथ वहां का ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में होती है। इससे आमजन की समस्याओं का निस्तारण उनकी ग्राम पंचायतों स्तर पर ही हो जाता है और इससे ग्रामवासियों को अधिक लाभ प्रदान हो रहा है तथा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर भी शिकायतों की संख्या में कमी आयी है। पूर्व जिलाधिकारी फैजाबाद बी0पी0 मिश्र ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिलाधिकारी फैजाबाद के रूप में मेरा सुखद अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है यह एक ही बहुत बेहतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि गांव राष्ट्र की रीढ़ है इसके विकास के बिना राष्ट्र का विकास सम्भव नही है। अधिकारियों से अपने अनुभव को साझा करते हुये उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत ही सौभाग्यशाली है जो कि हमें जनता की भलाई करने का कार्य मिला है, जिसे हमें पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ सम्पादित करना चाहिए। गांव का भला होगा तो देश का भला होगा। उन्होंने किसानों की समस्या पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी अधिकारियों से आग्रह किया है किसानों के उत्थान से ही देश का उत्थान होगा यह भारत के अन्नदाता है इनकी समस्याओं को सभी अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ निपटाना चाहिए, जिससे उपज को बढ़ाया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के रूप में गांव के विकास के लिए उपजिलाधिकारियों को दायित्व दिये गये है जो जागरूक रहकर बाधक/अराजक तत्वों पर भी प्रभावी कार्यवाही करने की जरूरत है। इसके उपरांत वहां उपस्थित अधिकारियों के द्वारा प्रशासन में आने वाली समस्याओं के प्रश्नों का भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि अधिकारियों को 24 घंटें जनता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। अनेक जनपदों में विभिन्न पदों पर निर्वहन किये गये प्रशासनिक दायित्वों के अनुभव को भी साझा किया। कार्यशाला की समाप्ति पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और जिलाधिकारी ने श्री मिश्र को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यशाला का समापन किया और श्री मिश्र से अनुरोध किया कि वह अयोध्या में आते रहे और अपना आर्शीवाद हमें प्रदान करते रहे। कार्यशाला के दौरान अयोध्या के विकास एवं ग्राम समाधान दिवस पर एक डाक्यूमेंट्री भी दिखायी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत, ज्वाइंट मजिस्टेªट स्वाति शर्मा, उपजिलाधिकारी गण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन ने 14 कोसी परिक्रमा पर किए कई पेड़ ट्रांसप्लांट

अयोध्या।अयोध्या में लगातार विकास के चलते सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है जिसकी वजह से कई सारे वृक्ष काटे गए, लगातार 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर भी चौड़ीकरण होना है जिसके चलते कई सारे पेड़ आ रहे हैं लेकिन इसी बीच मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन की टीम जो कि अपनी अयोध्या को उत्तर प्रदेश का सबसे स्वच्छ एवं हरित शहर बनाने के लिए कार्य कर रही है ने बीते रविवार को नाका हनुमानगढ़ी स्थित जयसवाल मेडिकल स्टोर के अंदर जो स्टेशन की तरफ रास्ता जाती है रामनगर सुलभ शौचालय के सामने एक बड़ा पीपल का वृक्ष था जिसको ट्रांसप्लांटेशन यानी वृक्ष प्रत्यारोपण की प्रक्रिया द्वारा निकलवा करके मुर्चिपुर मसौधा में लगवाया गया फाउंडेशन की मांग है नगर निगम और अयोध्या के जिलाधिकारी से की अयोध्या में पेड़ ट्रांसप्लांटेशन की एक मशीन मंगाई जाए जिससे यह काम और भी सुलभता से हो सके लगातार कई वृक्षों को ट्रांसप्लांटेशन कर मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन द्वारा लगवाया गया है इनका लक्ष्य है अयोध्या को उत्तर प्रदेश की नंबर वन क्लीनस्ट और ग्रीनेस्ट सिटी बनाना है । इस कार्य को संपन्न करने में मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन के अध्यक्ष धनंजय पांडे कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल गुप्ता उपाध्यक्ष शिवपूजन यादव, संरक्षक रामसुफल ,अभिषेक शुक्ला, हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी सहयोगी सदस्य नगर निगम (महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ) राम नगर पार्षद (अभिनव पांडेय ) सोनू जायसवाल (जायसवाल मेडिकल स्टोर) प्रकाश गुप्ता (श्री राम ट्रेडर्स) राम नंदन (गैस दुकान) डा सुधीर पांडेय मुर्चिपुर गाँव मसौधा के सहयोगीजनों में प्रदीप मिश्रा प्रमोद मिश्रा विनोद मिश्रा, पंकज मिश्रा (जज साहब) अभय मिश्रा अलोक मिश्रा अतुल मिश्रा आशुतोष मिश्रा विवेक मिश्रा अशोक नारायण पाण्डेय सुधीर पाण्डेय विनय पाण्डेय नित्यानंद मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा संजय मिश्रा मोनू, शारदा मिश्रा, मुन्ना मिश्रा विनय पांडे आदि सहयोगी जन मौजूद रहे।