जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किया निरीक्षण
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज जनपद में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने श्रीराम चिकित्सालय से रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम तक चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए उसको निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने हिन्द आई हास्पिटल के सामने हो रहे निर्माण कार्यो को देखते हुए कहा कि बिजली की केबल को अण्डर ग्राउण्ड लाइन व साइड से लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्षीर सागर का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ सफाई, सौंदर्यीकरण व पानी के निकासी की व्यवस्था का कार्य 05 जनवरी 2025 तक करने के निर्देश सम्बंधित एजेंसी को दिये।
जिलाधिकारी ने 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया और कारसेवकपुरम के पास, जे0पी0 मेमोरियल स्कूल के बाउण्ड्री के चैड़ीकरण आदि के बारे में जानकारी की गयी और कहा गया कि पाइपलाइन व चैम्बर का कार्य पूर्ण करते हुये टेस्टिंग को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण खण्ड-4 से कांशीराम कालोनी के पास नाले के कार्य व पानी की निकासी की जानकारी ली तथा रघुनन्दन का पुरवा के पास सीवर लाइन के निर्माण कार्य को चेक करने के निर्देश दिये और कहा कि बाद में रोड बनाने में दिक्कत न हों। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड-4 के कार्य में धीमी गति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम नगरीय का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारी सदर, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, सी0ओ0 अयोध्या, लोक निर्माण खण्ड-4 व लोक निर्माण खण्ड-3 सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जिला जज रणंजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ जिला कारागार अयोध्या का भी स्थलीय निरीक्षण किया और बन्दियों को गर्म वस्त्र का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने बन्दियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता, दवाईयों की उपलब्धता, बन्दियों की समस्याओं आदि की जानकारी डॉक्टर से ली। इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीशध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा, जेल अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
Dec 24 2024, 19:07