दिव्य कला समागम में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं व दिव्य कवि सम्मेलन
अयोध्या ।अयोध्या में दिव्यांगजनों को मंच प्रदान करने, स्वावलंबन व आत्मविश्वास बनाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व जिला प्रशासन, अयोध्या तथा साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के कि संयुक्त तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय दिव्य कला समागम के दूसरे दिन दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं व दिव्य कवि सम्मेलन में अपने प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से बचपन डे केयर सेंटर अयोध्या, लोक जागृति संस्थान अंबेडकर नगर, मनोजागृति स्पेशल स्कूल वाराणसी, वाणी विकलांग सेवा संस्थान, सोशल इनफॉर्मेटिव सोशल हार्मनी अकैडमी, जन चेतना संस्थान, ग्रामोदय विकास संस्थान, अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति अयोध्या के दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग छात्राओं ने अपने शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। दिव्यांग विद्यार्थियों, नई सुबह संस्था व साकेत महाविद्यालय के छात्रों ने भगवान राम कृष्ण के भक्ति गीतों से लोगों को सराबोर किया तथा विभिन्न गानों पर एकल एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों से खूब प्रशंसा प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ में बचपन डे केयर अयोध्या के रोहन यादव प्रथम जान्हवी व्दितीय व शिवा तृतीय स्थान पर विजयी रहे। दूसरे दौड़ प्रतियोगिता अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति अयोध्या के पीयूष मिश्रा प्रथम, आदित्य गुप्ता व्दितीय एवं जितेंद्र सोनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। मनोज जागृति संस्थान वाराणसी के दीपांशु प्रथम, दीपक व्दितीय व गुरु तृतीय स्थान पर विजय रहे। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बचपन देखे के शिवा, मनोज जागृति संस्थान के अर्चना गौतम विजयी रहे। नीबू चम्मच दौड़ में अर्चना गौतम प्रथम नाम दीपांशु व्दितीय स्थान पर रहे।
दिव्य कवि सम्मेलन में दिल्ली के चंद्रवीर, मथुरा के राम खिलाडी स्वदेशी, प्रदीप गंगवाल लखनऊ, अकबर ताज खंडवा मध्य प्रदेश, नागेश पाण्डेय लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश के प्रख्यात मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ जे के वर्मा ने प्रमुख रूप से काव्य पाठ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दिव्यांगजन, खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता दिव्यांगजनों तथा दिव्य कविजनों को श्रीमती अनुपमा मौर्या उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अयोध्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अयोध्या चंद्रेश त्रिपाठी, नई सुबह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार तिवारी, श्रीमती सुनीता तिवारी पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अयोध्या श्रीमती अनुपम मौर्या ने दिव्य कला समागम में संस्थाओं एवं प्रकाशन केंद्रों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आजाद तिवारी, डॉ आदित्य तिवारी, डॉ अमित तिवारी, राजीव कुमार सिन्हा, गौरव चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रो हिमांशु शेखर झा मुख्य राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश की विशेष उपस्थिति रही। प्रो हिमांशु कल समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का संचालन साक्षी बुधौलिया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय तिवारी ने किया।
Dec 24 2024, 18:38