अब कीटों से निजात पर शोध करेगा कृषि विवि
कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल सेंटर ऑफ इन्सेक्ट फिजियोलॉजी एंड इकोलॉजी (ICIPE), नैरोबी, केन्या के बीच एक अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व ICIPE के महानिदेशक डॉ. अब्दु तेनकोआनो ने इस ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कुलपति कार्यालय के सभागार में एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
आई.सी.आई.पी.ई कीट-पतंग पारिस्थितिकी के माध्यम से अपने वैज्ञानिक समाधानों के लिए विश्व प्रसिद्ध है जो कृषि-पारिस्थितिकी खेती की आधारशिला है। 50 से अधिक अफ्रीकी देशों में सक्रियता है। इस समझौता हस्ताक्षर से दक्षिण साझेदारी के तहत शिक्षा और अनुसंधान को मजबूती मिलेगी। दोनों संस्थान के छात्र-छात्राओं को एक दूसरे जगह पर शिक्षा ग्रहण करने का भी मौका मिलेगा। दोनों पक्ष एक दूसरे के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग कर छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करेंगे। यह समझौता ज्ञापन छात्रों के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान, विशेषज्ञ सहयोग और अनुभवात्मक सीखने के अवसरों के लिए एक रूपरेखा स्थापित करेगा। यह रणनीतिक विकासात्मक हस्तक्षेपों का समर्थन करने वाले स्थान-विशिष्ट डेटा उत्पन्न करने के लिए विशेष परियोजनाओं को विकसित करने को भी प्रोत्साहित करता है। समझौता को सक्रिय रूप से सुविधाजनक बनाने वाले कृषि विवि के प्रोफेसर संजीत कुमार ने बताया कि यह साझेदारी दोनों संस्थानों के शोधकर्ताओं लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह व्यवहारिक समाधान प्रदान करने के लिए वैज्ञानिक ज्ञान को समन्वित करती है।
इस मौके पर समझौता हस्ताक्षर के दौरान वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, विभागाध्यक्ष डा. संजीत कुमार, संयुक्त बीज निदेशक डा. एस.सी विमल, विभागाध्यक्ष डा. उमेश चंद्रा, इंजीनियर ओमप्रकाश सहित समस्त अधिष्ठाता एवं निदेशक मौजूद रहे।
Dec 24 2024, 18:31