मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन ने 14 कोसी परिक्रमा पर किए कई पेड़ ट्रांसप्लांट
अयोध्या।अयोध्या में लगातार विकास के चलते सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है जिसकी वजह से कई सारे वृक्ष काटे गए, लगातार 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर भी चौड़ीकरण होना है जिसके चलते कई सारे पेड़ आ रहे हैं लेकिन इसी बीच मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन की टीम जो कि अपनी अयोध्या को उत्तर प्रदेश का सबसे स्वच्छ एवं हरित शहर बनाने के लिए कार्य कर रही है ने बीते रविवार को नाका हनुमानगढ़ी स्थित जयसवाल मेडिकल स्टोर के अंदर जो स्टेशन की तरफ रास्ता जाती है रामनगर सुलभ शौचालय के सामने एक बड़ा पीपल का वृक्ष था जिसको ट्रांसप्लांटेशन यानी वृक्ष प्रत्यारोपण की प्रक्रिया द्वारा निकलवा करके मुर्चिपुर मसौधा में लगवाया गया फाउंडेशन की मांग है नगर निगम और अयोध्या के जिलाधिकारी से की अयोध्या में पेड़ ट्रांसप्लांटेशन की एक मशीन मंगाई जाए जिससे यह काम और भी सुलभता से हो सके लगातार कई वृक्षों को ट्रांसप्लांटेशन कर मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन द्वारा लगवाया गया है इनका लक्ष्य है अयोध्या को उत्तर प्रदेश की नंबर वन क्लीनस्ट और ग्रीनेस्ट सिटी बनाना है । इस कार्य को संपन्न करने में मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन के अध्यक्ष धनंजय पांडे कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल गुप्ता उपाध्यक्ष शिवपूजन यादव, संरक्षक रामसुफल ,अभिषेक शुक्ला, हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी सहयोगी सदस्य नगर निगम (महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ) राम नगर पार्षद (अभिनव पांडेय ) सोनू जायसवाल (जायसवाल मेडिकल स्टोर) प्रकाश गुप्ता (श्री राम ट्रेडर्स) राम नंदन (गैस दुकान) डा सुधीर पांडेय मुर्चिपुर गाँव मसौधा के सहयोगीजनों में प्रदीप मिश्रा प्रमोद मिश्रा विनोद मिश्रा, पंकज मिश्रा (जज साहब) अभय मिश्रा अलोक मिश्रा अतुल मिश्रा आशुतोष मिश्रा विवेक मिश्रा अशोक नारायण पाण्डेय सुधीर पाण्डेय विनय पाण्डेय नित्यानंद मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा संजय मिश्रा मोनू, शारदा मिश्रा, मुन्ना मिश्रा विनय पांडे आदि सहयोगी जन मौजूद रहे।
Dec 23 2024, 20:32