मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन ने 14 कोसी परिक्रमा पर किए कई पेड़ ट्रांसप्लांट

अयोध्या।अयोध्या में लगातार विकास के चलते सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है जिसकी वजह से कई सारे वृक्ष काटे गए, लगातार 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर भी चौड़ीकरण होना है जिसके चलते कई सारे पेड़ आ रहे हैं लेकिन इसी बीच मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन की टीम जो कि अपनी अयोध्या को उत्तर प्रदेश का सबसे स्वच्छ एवं हरित शहर बनाने के लिए कार्य कर रही है ने बीते रविवार को नाका हनुमानगढ़ी स्थित जयसवाल मेडिकल स्टोर के अंदर जो स्टेशन की तरफ रास्ता जाती है रामनगर सुलभ शौचालय के सामने एक बड़ा पीपल का वृक्ष था जिसको ट्रांसप्लांटेशन यानी वृक्ष प्रत्यारोपण की प्रक्रिया द्वारा निकलवा करके मुर्चिपुर मसौधा में लगवाया गया फाउंडेशन की मांग है नगर निगम और अयोध्या के जिलाधिकारी से की अयोध्या में पेड़ ट्रांसप्लांटेशन की एक मशीन मंगाई जाए जिससे यह काम और भी सुलभता से हो सके लगातार कई वृक्षों को ट्रांसप्लांटेशन कर मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन द्वारा लगवाया गया है इनका लक्ष्य है अयोध्या को उत्तर प्रदेश की नंबर वन क्लीनस्ट और ग्रीनेस्ट सिटी बनाना है । इस कार्य को संपन्न करने में मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन के अध्यक्ष धनंजय पांडे कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल गुप्ता उपाध्यक्ष शिवपूजन यादव, संरक्षक रामसुफल ,अभिषेक शुक्ला, हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी सहयोगी सदस्य नगर निगम (महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ) राम नगर पार्षद (अभिनव पांडेय ) सोनू जायसवाल (जायसवाल मेडिकल स्टोर) प्रकाश गुप्ता (श्री राम ट्रेडर्स) राम नंदन (गैस दुकान) डा सुधीर पांडेय मुर्चिपुर गाँव मसौधा के सहयोगीजनों में प्रदीप मिश्रा प्रमोद मिश्रा विनोद मिश्रा, पंकज मिश्रा (जज साहब) अभय मिश्रा अलोक मिश्रा अतुल मिश्रा आशुतोष मिश्रा विवेक मिश्रा अशोक नारायण पाण्डेय सुधीर पाण्डेय विनय पाण्डेय नित्यानंद मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा संजय मिश्रा मोनू, शारदा मिश्रा, मुन्ना मिश्रा विनय पांडे आदि सहयोगी जन मौजूद रहे।

सोहावल में रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष सुड्डू मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल के जनक,किसान मसीहा,पूर्व प्रधानमंत्री,भारतरत्न चौधरी चरण सिंह का मनाया गया 122वां जन्मदिन,जनपद अयोध्या स्थित रौनाही पंप कैनाल पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष/पूर्व अध्यक्ष जिलापंचायत अयोध्या विश्वेशनाथ मिश्र शुड्डू मिश्रा ने कहा कि किसान मसीहा के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के गन्ने के मूल्य का दाम ₹400 प्रति कुंतल घोषित करे,और किसान के उपयोग में आने वाली डीएपी और कीटनाशकों पर जीएसटी खत्म करे, तथा किसानों के बिजली के बिल को माफ करे।

वर्तमान में बिजली विभाग किसानों के लाइट उपयोग के बिल को लेकर बहुत परेशान कर रही है, उन्हें राहत दिया जाए, सोहावल चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु उन्होंने रेड लाइट लगाने का प्रशासन से मांग किया, हमारी पार्टी के नेता जयंत चौधरी किसानों के समस्याओं के निराकरण और उनके हित में फैसला लेने लिए एनडीए की सरकार में शामिल हुए हैं, आज के कार्यक्रम के माध्यम से मैं भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के लिए आभार भी व्यक्त करते हैं, और आशा करते हैं कि भविष्य में किसानों के हित में जयंत चौधरी से विचार करके यथा उचित फैसला लेंगे।

इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष राजेश तिवारी,वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मिश्र गुड्डू,महासचिव दीनानाथ तिवारी,जिलासचिव गौतम तिवारी,विधानसभा अध्यक्ष अनिल पाण्डेय,उपाध्यक्ष वृजेश मिश्रा ,अमरमाथ पाण्डेय,जयनायरण तिवारी,वरिष्ठ नेता कुलभूषण मिश्रा,जगदीश मिश्रा,बद्रीनाथ मिश्रा,मोनू शुक्ला,प्रताप तिवारी,रामप्यारे,विवेक मिश्रा,अंशू माली,रामसुमेर चौरासिया,रिंकू शुक्ला,हृदयराम निषाद,मोहम्मद मोबीन,शादान खां, कन्हैया शाहू,वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्व चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर हुआ आयोजन

अयोध्या।आज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर स्व चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम व उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसम्बर 1902 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ कस्बे के नूरपुर गांव में एक गरीब किसान परिवार में हुआ था।

वे एक अच्छे छात्र थे और उन्होंने 1925 में कला में स्नातकोत्तर की डिग्री और 1926 में मेरठ कॉलेज से कानून की डिग्री प्राप्त की। फरवरी 1937 में वे 34 वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश (संयुक्त प्रांत) छपरौली (बागपत) की विधानसभा के लिए चुने गए। 1979 में भारत के प्रधानमंत्री बने। महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों की हित की बात की चौधरी चरण सिंह का निधन 29 मई 1987 को हुआ। उत्तर भारत के कृषक समुदायों के साथ उनके आजीवन जुड़ाव के कारण नई दिल्ली में उनके स्मारक का नाम किसान घाट रखा गया।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, रियाज अहमद, सचिव जगन्नाथ यादव, जे पी यादव, अंसार अहमद बब्बन, वीरेंद्र गौतम, इश्तियाक खान, सूर्यभान यादव, मायाराम यादव, अवनीश पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद थे।

अमर पब्लिक स्कूल इंटर-हाउस कबड्डी प्रतियोगिता

अयोध्या।त्रिदिवसीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमें सभी हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया इसमें सभी हाउस के इंचार्ज शिक्षकों ने अपने-अपने बच्चों का उत्साह वर्धन किया I

यह प्रतियोगिता खेल शिक्षक अभिनव सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में अरावली हाउस के कप्तान सूरज, जूनियर बालिका वर्ग से अरावली हाउस की कप्तान इकरा इरफान, सीनियर बालक वर्ग में शिवालिक हाउस के कप्तान निखिल सिंह, सीनियर बालिका वर्ग में शिवालिक हाउस की कप्तान अनन्या पाल विजयी रहे|

विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी ने मेडल और ट्रॉफी देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया| विद्यालय के निदेशक आशुतोष पांडे जी ने बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की I जिसमे आलोक सिंह, जागृति सिंह, अजय सिंह, अनुभव तिवारी, श्वेत गुप्ता, करिश्मा सिंह, सविता पांडे, मानसी शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे।

बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों को वापस नहीं भेज गया तो देश गृहयुद्ध की आग में जल उठेगा

अयोध्या।अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि भारत में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है। सभी बांग्लादेशियों की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कर वापस बांग्लादेश खदेड़ना भारत की एकता , अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए जरूरी है।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान का विभाजन और बांग्लादेश नामक नए राष्ट्र के उदय के दौरान ही लाखों करोड़ों बांग्लादेशियों ने भारत में घुसपैठ की और केंद्र के साथ राज्यों की सरकारों ने भी इस गंभीर समस्या से आँखें मूंद ली थी। तब से निरंतर बांग्लादेशी नागरिक घुसपैठ करके भारत आ रहे हैं और देश के संसाधनों, रोजगार और खाद्य पर अनधिकृत अधिकार कर जेहादी ताकतों को मजबूत कर रहे हैं।

वर्तमान में पूरे देश में 5 करोड़ से अधिक बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए जेहाद की ताकत बन चुके हैं। यदि इन घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस नहीं भेजा गया तो देश गृहयुद्ध की आग में जल उठेगा। हिन्दू महासभा के अयोध्या जिलाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान जी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी हमेशा कांग्रेस सरकार के खिलाफ घुसपैठियों को वापस भेजने के लिए राष्ट्र व्यापी आंदोलन चलाती रही है। अब केंद्र की भाजपा सरकार को अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का कठोर निर्णय लेकर राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।रामधन निषाद ने केंद्र सरकार से घुसपैठियों का पहचान पत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाने वाले अधिकारियों की भी पहचान कर उन्हें भ्रष्टाचार में आरोपित कर दंडित करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और धर्मस्थलों में हो रहे हिंसक हमलों का प्रतिकार सभी बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बांग्लादेश वापस भेज कर लिया जा सकता है। इससे जेहादी तंत्र कमजोर होगा और भारत सुरक्षित बनेगा।

किसान दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।किसानों के मसीहा ,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की 122वी जयंती भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा गांधी पार्क में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके तथा मिष्ठान बाटकर और पंचायत करके उनके कृतियों पर प्रकाश डालकर मनाया गया।

जयंती पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी और मसीहा थे चौधरी साहब जमीदारी समाप्त करके चकबंदी लागू करके जमीन को खेती करने योग्य बनाया तथा टुकड़े- टुकड़े में बंटे खेतों को इकट्ठा कराया और हर खेत को नाली तथा चकमार्ग मुहैया कराया।

चौधरी चरण सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में लाभ का बजट प्रस्तुत होने के बावजूद भी फसलों के लाभकारी मूल्य दिलाने का कार्य किया है। चौधरी चरण सिंह किसानों मजदूरों की पीड़ा को समझते थे और समाधान करते थे जो किसानों के सच्चे मसीहा थे। चौधरी चरण सिंह को अर्थशास्त्र का अच्छा ज्ञान था जो किसानों को हमेशा सलाह देते रहे की मांग कायम रखते हुए कम आपूर्ति की जाएगी तो निश्चित रूप दाम अच्छे मिलेंगे। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा कि चौधरी साहब का कहना था की खेती के साथ-साथ सक्रिय राजनीति करते हुए सत्ता पर भी मजबूत पकड़ बनाए रखना चाहिए।

पंचायत को सूर्यनाथ वर्मा मध्यांचल सचिव, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य जिला अध्यक्ष, शंकरपाल पांडे जिला उपाध्यक्ष, विकास वर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा,संतोष वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर, जितेंद्र कुमार, सती प्रसाद वर्मा, मस्तराम वर्मा ,स्वामी दयाल शर्मा, राहुल वर्मा, रविंद्र कुमार मौर्य ,विवेक पटेल, रंजीत कुमार, जगन्नाथ पटेल, नाथूराम यादव, अशोक सिंह आदि ने संबोधित किया ।

चौधरी चरणसिंह की जयंती पर 400 रुपया प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग

अयोध्या ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह जी की 122 वीं जयंती राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चौधरी चरणसिंह घाट अयोध्या मे चौधरी साहब की आदमकम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई तत्पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि चौधरी चरणसिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे उन्होंने जमींदारी उन्मूलन कर किसानों को जमीन का मालिक बनाया चकबंदी कानून , नाबार्ड बैंक की स्थापना उन्हीं की देन है ।

श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा गांव गरीब किसानों की बात करती है हम सब चौधरी चरणसिंह के जयंती किसान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र किसान हित को देखते हुए 400 रुपया प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए । गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ने किया।

इस अवसर पर अवध जोन सचिन नेतराम वर्मा ,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अवधेश रावत,बबलू यादव, अनूप वर्मा प्रधान , महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉक्टर शांति देवी एडवोकेट, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, महानगर अध्यक्ष युवा अमित पांडे, जिला सचिव राम जियावन बर्मा, प्रदेश सचिव युवा सुरजीत वर्मा, सचिव अजीत वर्मा, करिया राम वर्मा, विजय सिंह, अमरनाथ वर्मा, अंकित पान्डेय प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

भाजपा मुख्यालय पर हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।वीर बाल दिवस के अवसर पर सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। संगोष्ठी के दौरान उनके वीरता की अमर गाथा को याद किया गया।


मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए सिख समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। दोनों साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह भारत के हर कोने में पैदा होंगे। देश और सनातन धर्म के लिए सब कुछ न्योछावर करने का कीर्तिमान दोनो ने स्थापित किया। बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए किया गया सर्वोच्च बलिदान वर्तमान पीढ़ी में धैर्य, साहस व त्याग को गुणों को विकसित करने का प्रेरणाश्रोत है।


जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि बच्चो को घर में उनके वीरता की कहानी सुनानी चाहिए। जिससे वीरता की इस अमर गाथा से देश का प्रत्येक बच्चा प्रेरित हो सके। इससे राष्ट्रहित सर्वोपरि का भाव बच्चो में जागृत होगा। यह देश के विकास में सहायक होगा। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे गौरवशाली इतिहास को छुपाने का प्रयास किया गया। तुष्टिकरण की राजनीति ने इसमें बड़ा योगदान दिया। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि गुरुगोविन्द सिंह के चारो पुत्रों का बलिदान हमें धर्म व देश की रक्षा के लिए हमेंशा प्रेरित करता रहेगा। ज्ञानी नवदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस घोषित करके सिख समाज का वास्तविक सम्मान किया
इस अवसर पर कार्यक्रम में सरदार अजीत सिंह, तेजिंदर पाल टिंकल, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, अभिषेक मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह कमलाशंकर पांडे, शैलेंद्र कोरी, परमानंद मिश्रा, काशीराम रावत, अखंड प्रताप सिंह डिंपल, कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू राघवेंद्र पांडे, आकाशमणि त्रिपाठी, शिव गोविंद पांडे, कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम त्यागी व प्रतीक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
स्टार जादूगर डी.के. भारत शो का हुआ उद्घाटन


अयोध्या। स्टार जादूगर डी.के. भारत के शो का उद्घाटन नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। यह शो दामोदर धर्मशाला, मद्रास हैंडलूम चौक, फतेहगंज रोड, सुभाषनगर में आयोजित । शो में जादूगर डी.के. भारत द्वारा प्रस्तुत कई रोमांचक जादू दिखाए जाएंगे, जैसे हवा में नाचती हुई छड़ी, जादूई मंच पर डायनासोर का हंगामा, लड़की का शरीर के विभिन्न हिस्सों का बंटना, एक व्यक्ति को काटकर तीन टुकड़ों में बांटना, और पालतू जानवरों के साथ किए गए जादू।


आयोजित प्रेस वार्ता में डी.के. भारत ने बताया कि जादू कला भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में से एक प्रमुख कला है, जो आजकल विलुप्त होती जा रही है। उनका यह प्रयास जादू की कला को पुनर्जीवित करने का है। शो में 50 कलाकार और 1000 पक्षी तथा जानवर शामिल हैं। यह शो प्रतिदिन दो बार आयोजित किया जाएगा—पहला शो दोपहर 2 बजे और दूसरा शाम 6 बजे से। शनिवार और रविवार को तीन शो होंगे—12:30, 3:30 और 6:30 बजे।
डी.के. भारत ने कहा कि जादू, जिसे हम देख तो सकते हैं लेकिन समझ नहीं पाते, यह स्वस्थ मनोरंजन का एक अद्भुत रूप है। इस दौरान प्रबंधक मोहम्मद आरिफ और बंटी भी मौजूद रहे।
गोपियों के संवाद से उद्धव को मिला प्रभु प्रेम का ज्ञान - देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य



अयोध्या धाम l सात दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सहदतागंज में  प्रसिद्ध कथा वाचक  श्री देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज के मुखारविंदु  आज के प्रसंग उद्धव गोपी संवाद की कथा में श्रोता भाव विभोर हो गए l देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण के मथुरा चले जाने से दुखी गोपियों की भावनाओं का बड़ा मार्मिक चित्रण हुआ है।


वे उद्धव से अनुरोध करती हैं कि योग और ज्ञान की शिक्षा उनको दें जिनका किसी से दृढ़ प्रेम-भाव नहीं है। हमारे मन, वचन और कर्म में तो श्रीकृष्ण दृढ़ता से समाए हुए हैं । उन्हें पूरी तरह से यह उम्मीद थी कि श्रीकृष्ण जब मथुरा से वापिस ब्रज क्षेत्र में आएंगे तब उन्हें उनका खोया हुआ प्रेम वापिस मिल जाएगा। वे अपने हृदय की पीड़ा उनके सामने प्रकट कर सकेंगी पर जब श्रीकृष्ण की जगह उद्धव उनकी योग-साधना का संदेश लेकर गोपियों के पास आ पहुँचा तो गोपियों की सहनशक्ति जवाब दे गई।


देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज  आगे कहते हुए बताया कि गोपियों ने योग ज्ञान की तुलना कड़वी ककड़ी से की है। उनका कहना था कि जिस प्रकार कड़वी ककड़ी खाई नहीं जाती उसी प्रकार उद्धव द्वारा कही गई योग ज्ञान की बातें उन्हें स्वीकार नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने मन में श्रीकृष्ण को बसा लिया है। उनका मन श्रीकृष्ण में रम गया है। इसी कथा के क्रम में भगवान कृष्ण की दिव्य झांकी निकली गई । मुख्य यजमान पप्पू मोदनवाल और उनके परिवार के सत्यम सहित सम्पूर्ण परिवार के लोग कथा श्रवण कर धन्य हो रहे है l कथा में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे l