सोहावल में रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष सुड्डू मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल के जनक,किसान मसीहा,पूर्व प्रधानमंत्री,भारतरत्न चौधरी चरण सिंह का मनाया गया 122वां जन्मदिन,जनपद अयोध्या स्थित रौनाही पंप कैनाल पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष/पूर्व अध्यक्ष जिलापंचायत अयोध्या विश्वेशनाथ मिश्र शुड्डू मिश्रा ने कहा कि किसान मसीहा के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के गन्ने के मूल्य का दाम ₹400 प्रति कुंतल घोषित करे,और किसान के उपयोग में आने वाली डीएपी और कीटनाशकों पर जीएसटी खत्म करे, तथा किसानों के बिजली के बिल को माफ करे।
वर्तमान में बिजली विभाग किसानों के लाइट उपयोग के बिल को लेकर बहुत परेशान कर रही है, उन्हें राहत दिया जाए, सोहावल चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु उन्होंने रेड लाइट लगाने का प्रशासन से मांग किया, हमारी पार्टी के नेता जयंत चौधरी किसानों के समस्याओं के निराकरण और उनके हित में फैसला लेने लिए एनडीए की सरकार में शामिल हुए हैं, आज के कार्यक्रम के माध्यम से मैं भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के लिए आभार भी व्यक्त करते हैं, और आशा करते हैं कि भविष्य में किसानों के हित में जयंत चौधरी से विचार करके यथा उचित फैसला लेंगे।
इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष राजेश तिवारी,वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मिश्र गुड्डू,महासचिव दीनानाथ तिवारी,जिलासचिव गौतम तिवारी,विधानसभा अध्यक्ष अनिल पाण्डेय,उपाध्यक्ष वृजेश मिश्रा ,अमरमाथ पाण्डेय,जयनायरण तिवारी,वरिष्ठ नेता कुलभूषण मिश्रा,जगदीश मिश्रा,बद्रीनाथ मिश्रा,मोनू शुक्ला,प्रताप तिवारी,रामप्यारे,विवेक मिश्रा,अंशू माली,रामसुमेर चौरासिया,रिंकू शुक्ला,हृदयराम निषाद,मोहम्मद मोबीन,शादान खां, कन्हैया शाहू,वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Dec 23 2024, 20:30