स्व चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर हुआ आयोजन
अयोध्या।आज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर स्व चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम व उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसम्बर 1902 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ कस्बे के नूरपुर गांव में एक गरीब किसान परिवार में हुआ था।
वे एक अच्छे छात्र थे और उन्होंने 1925 में कला में स्नातकोत्तर की डिग्री और 1926 में मेरठ कॉलेज से कानून की डिग्री प्राप्त की। फरवरी 1937 में वे 34 वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश (संयुक्त प्रांत) छपरौली (बागपत) की विधानसभा के लिए चुने गए। 1979 में भारत के प्रधानमंत्री बने। महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों की हित की बात की चौधरी चरण सिंह का निधन 29 मई 1987 को हुआ। उत्तर भारत के कृषक समुदायों के साथ उनके आजीवन जुड़ाव के कारण नई दिल्ली में उनके स्मारक का नाम किसान घाट रखा गया।
महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, रियाज अहमद, सचिव जगन्नाथ यादव, जे पी यादव, अंसार अहमद बब्बन, वीरेंद्र गौतम, इश्तियाक खान, सूर्यभान यादव, मायाराम यादव, अवनीश पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद थे।
Dec 23 2024, 20:29