अमर पब्लिक स्कूल इंटर-हाउस कबड्डी प्रतियोगिता
अयोध्या।त्रिदिवसीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमें सभी हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया इसमें सभी हाउस के इंचार्ज शिक्षकों ने अपने-अपने बच्चों का उत्साह वर्धन किया I
यह प्रतियोगिता खेल शिक्षक अभिनव सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में अरावली हाउस के कप्तान सूरज, जूनियर बालिका वर्ग से अरावली हाउस की कप्तान इकरा इरफान, सीनियर बालक वर्ग में शिवालिक हाउस के कप्तान निखिल सिंह, सीनियर बालिका वर्ग में शिवालिक हाउस की कप्तान अनन्या पाल विजयी रहे|
विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी ने मेडल और ट्रॉफी देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया| विद्यालय के निदेशक आशुतोष पांडे जी ने बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की I जिसमे आलोक सिंह, जागृति सिंह, अजय सिंह, अनुभव तिवारी, श्वेत गुप्ता, करिश्मा सिंह, सविता पांडे, मानसी शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Dec 23 2024, 20:28