किसान दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या।किसानों के मसीहा ,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की 122वी जयंती भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा गांधी पार्क में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके तथा मिष्ठान बाटकर और पंचायत करके उनके कृतियों पर प्रकाश डालकर मनाया गया।
जयंती पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी और मसीहा थे चौधरी साहब जमीदारी समाप्त करके चकबंदी लागू करके जमीन को खेती करने योग्य बनाया तथा टुकड़े- टुकड़े में बंटे खेतों को इकट्ठा कराया और हर खेत को नाली तथा चकमार्ग मुहैया कराया।
चौधरी चरण सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में लाभ का बजट प्रस्तुत होने के बावजूद भी फसलों के लाभकारी मूल्य दिलाने का कार्य किया है। चौधरी चरण सिंह किसानों मजदूरों की पीड़ा को समझते थे और समाधान करते थे जो किसानों के सच्चे मसीहा थे। चौधरी चरण सिंह को अर्थशास्त्र का अच्छा ज्ञान था जो किसानों को हमेशा सलाह देते रहे की मांग कायम रखते हुए कम आपूर्ति की जाएगी तो निश्चित रूप दाम अच्छे मिलेंगे। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा कि चौधरी साहब का कहना था की खेती के साथ-साथ सक्रिय राजनीति करते हुए सत्ता पर भी मजबूत पकड़ बनाए रखना चाहिए।
पंचायत को सूर्यनाथ वर्मा मध्यांचल सचिव, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य जिला अध्यक्ष, शंकरपाल पांडे जिला उपाध्यक्ष, विकास वर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा,संतोष वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर, जितेंद्र कुमार, सती प्रसाद वर्मा, मस्तराम वर्मा ,स्वामी दयाल शर्मा, राहुल वर्मा, रविंद्र कुमार मौर्य ,विवेक पटेल, रंजीत कुमार, जगन्नाथ पटेल, नाथूराम यादव, अशोक सिंह आदि ने संबोधित किया ।
Dec 23 2024, 20:13