डीएम ने की आपूर्ति विभाग की मासिक बैठक: हर माह हर सप्ताह नियमित रूप से पीडीएस दुकानों की जांच करने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव खाद्य निरीक्षक (एमओ), सभी सहायक आपूर्ति पदाधिकारी के साथ आपूर्ति विभाग की मासिक बैठक की गई। डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव खाद्य निरीक्षक पदाधिकारी को निर्देश दिया है हर माह हर सप्ताह नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करें।

निर्धारित मात्रा के कम अनाज या अधिक शुल्क लेना या हर माह अनाज न वितरण करना, अनाज का स्टॉक एंट्री के साथ साथ प्रदर्शित न करने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई करे।  नए राशन कार्ड के समीक्षा में डीएम ने कहा कि जो राशन कार्ड बन गए हैं उन कार्डो को विकास मित्र के माध्यम से डोर टू डोर वितरित करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिस पंचायत में अधिक संख्या में राशन कार्ड हैं उसे स्थिति में उस पंचायत में कैंप लगाकर राशन कार्ड का वितरण करवाये साथ ही यह सुनिश्चित करवाये की राशन कार्ड वितरण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता रहे।

डीएम ने अभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव एमओ को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के अनुसूचित टोलो में विशेष रूप से कैम्प लगाकर राशन कार्ड निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त करें। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आपके क्षेत्र के वैसे सलम एरिया जहां राशन कार्ड नहीं बना है उन क्षेत्र को चिन्हित कर इस क्षेत्र में कैंप लगाकर उन्हें राशन कार्ड जोड़ने की कार्रवाई करें। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में एसएसपी का लगा जनता दरबार: 40 आम जनों की सुनी गई समस्या

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में सोमवार को दोपहर 3 बजे एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 40 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। इस दौरान एसएसपी ने सभी मामले को गंभीरता पूर्वक सुने और संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिए।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय में भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती समारोह मनाया गया

गया। गया शहर के नूतन नगर स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती समारोह मनाया गया।

सर्वप्रथम उनके चित्र पर माला पुष्प चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज उर्फ पंकज मिश्रा ने नमन करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के एक ऐसे व्यक्तित्व थे। जिन्होंने किसानों और ग्रामीण भारत की आवाज को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

23 दिसंबर 1902 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में जन्मे चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके संघर्षशील और सादगीपूर्ण जीवन ने उन्हें किसानों का मसीहा बना दिया।चौधरी चरण सिंह ने 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने गरीब किसानों के कर्ज़ माफी और भूमि सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए।

उनकी नीतियां कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए जानी जाती हैं।चौधरी चरण सिंह ने आर्थिक नीतियों में संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच आर्थिक असमानता को कम करना उनका प्रमुख लक्ष्य था। उन्होंने 'अंत्योदय' का नारा देकर समाज के सबसे गरीब वर्ग के उत्थान पर जोर दिया। उनकी "जमींदारी उन्मूलन अधिनियम और भूमि सुधार के प्रयासों ने भारतीय किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान करने के लिए हृदय से आभार। यह निर्णय देश के किसानों और गरीबों के प्रति उनकी सेवा और योगदान की सच्ची श्रद्धांजलि है। एक छोटे से कस्बा से आकर देश के प्रधानमंत्री पद का गौरव प्राप्त किया किसानों के उत्थान के लिए संघर्षील करते रहे जयंती पर उन्हें कहा कि उनकी नीतियां और दृष्टिकोण आज भी प्रासंगिक हैं।

उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने और न्यायपूर्ण व्यवस्था स्थापित करने के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की, ताकि समाज में समानता और विकास का संदेश फैलाया जा सके। नमन करने वालों में राणा रणजीत सिंह, संतोष ठाकुर, दीपक पांडेय, अनिल यादव, अजय भट्टाचार्य, ललन कुमार प्रसादी कुमार, नीरज सिंह, धर्मेंद्र पांडे, हीरा यादव, महेश यादव, मंटू कुमार बबलू गुप्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दुपहिया वाहन के साथ एक शख्स गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दुपहिया वाहन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। चेकिंग थाना क्षेत्र के गांव कठार के समीप की गई थी।

उक्त दौरान पुलिस ने फेक नम्बर वाली अपाची नामक दुपहिया वाहन समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया था। जिसके निशानदेही पर एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गये रमेश कुमार नामक बदमाश गुरूआ प्रखंड के झरहा गांव जबकी दुसरे ने अपनी पहचान रवि कुमार श्रीवास्तव निवासी विष्णुपद थाना के तौर पर उजागर की है। संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों लोगों को जेल भेजा गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी निवारण कार्यालय में परिवाद के बाद बिजली विभाग ने ग्रामीणों को नई विद्युत ट्रांसफर की मांग पूरा किया

गया/शेरघाटी। परिवादी द्वारा निवारण कार्यालय शेरघाटी में दायर कराये गए परिवाद के बाद बिजली विभाग ने लम्बे समय से ग्रामीणों को नई विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग पूरा यसंभव हो सका।

जिसको लेकर इमामगंज प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के गांव टकंवार निवासी मुनमुन कुमार सिंह परिवादी ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय शेरघाटी में परिवाद दर्ज कराये थे। 

परिवादी ने आवेदन में जिक्र की थी की ग्रामिणों द्वारा गांव में नये बिजली की ट्रांसफार्मर इंस्टॉल करने के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल शाख इमामगंज को आवेदन दिए गए। जिसको लेकर कार्यालय में जाकर अपनी मांग लेकर सम्पर्क भी की। उसके बाद भी विभाग द्वारा ग्रामीणों की मांग की अनदेखी की जाती रही। आखिरकार तंग आकर परिवाद दर्ज कराने पड़े। 

विदित हो कि गत नवम्बर माह के 15 तारीख को परिवादी ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय शेरघाटी में परिदवाद दर्ज कराये थे। जिसको लेकर लेकर निवारण पदाधिकारी शेरघाटी ने लोक पदाधिकारी सह कनीय अभियन्ता विद्युत आपूर्ति अवर प्रण्डल इमामगंज को परिवाद को लेकर प्रतिवेदन की मांग की गई थी। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल इमामगंज ने ग्रामीणों की मांग के मद्देनजर नये विद्युत ट्रांसफार्मर इंस्टॉल कर दिया गया। जिसको लेकर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेरघाटी प्रभाकर कुमार ने बताया की इमामगंज इलाके के टकवार गांव के रहने वाले मुनमुन कुमार सिंह परिवादी ने गांव में नये विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर परिवाद दर्ज कराये थें। जिसका निवारण कर दी गई और परिवादी की मांग महज एक माह के अन्दर पूरी करा दी गई।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

पति ने अपने पत्नी को गोली मारकर मौत का घाट उतारा, पति-पत्नी में किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी पंचायत अंतर्गत गुलजारबीघा गांव में पति संतोष चौधरी ने अपनी पत्नी पुनम देवी को गोली मारकर हत्या कर दिया। पति एवं पत्नी के बीच बीते रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

तभी पति गुस्से में आकर गोली मारकर हत्या कर दी। घर के परिवार महिला को चिकित्सा के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले गया। सिर से अधिक खून बह जाने से चिकित्सा के क्रम में मौत हो गई। पुलिस सूचना पाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज गया भेज दिया। 

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया है। मृतक के मायके वालों के द्वारा लिखित आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस आने से पहले गिरफ्तारी की डर से पति एवं परिजन घर छोड़कर भाग गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

वहीं, गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि फतेहपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम गुलजारबिघा में एक व्यक्ति के द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल को संरक्षित करते हुए FSL, डॉग स्क्वाड और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर गए हुए है। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान कर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में फतेहपुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

घर का खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला को विष्णुपद पुलिस ने पकड़ा, दोस्तों के साथ मिलकर दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी नमन कुमार उर्फ सुमन, पिता विजय मालाकार विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर मुहल्ले का रहने वाला है। 

इसकी खुलासा रविवार को गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी ने बताया कि विष्णुपद थाना में वादी ने लिखित आवेदन दिया था कि रात्रि में घर का खिड़की का ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने की घटना को अंजाम दिया था।

लिखित आवेदन के आधार पर थाना में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और पुलिस के द्वारा छापेमारी कर इस कांड में घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि दो और दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। जिनकी भी तलाश पुलिस कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पिता को एससी-एसटी झूठा केस में फंसाने पर बेटी ने पुलिस कप्तान से मिलकर लगाई गुहार, जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग

गया। गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम तेतरिया की रहने वाली प्रीति कुमारी ने शनिवार को एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर एससी-एसटी के झूठा केस में पिता जगदीश यादव को फंसाने को लेकर आवेदन देकर गुहार लगाई है। 

प्रीति कुमारी ने आवेदन में लिखी है कि मेरे पिता जगदीश यादव बाराचट्टी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। बाराचट्टी प्रखंड प्रमुख कविता देवी के निर्वाचित होने के बाद रूटीन जांच में यह पता चला कि मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी बाराचट्टी मिथिलेश कुमार के द्वारा मनरेगा में बिना काम किए ही लाखों रुपए की निकासी कर गबन किया गया है।

इस संबंध में अनेक स्तर पर प्रखंड प्रमुख कविता देवी के द्वारा योजनाओं की जांच की मांग करते हुए आवेदन दी गई थी। आवेदन देने के बाद इससे मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार नाराज होकर प्रखंड प्रमुख कविता देवी के साथ दोनों में झड़प की घटना हुई थी। इस दौरान प्रखंड प्रमुख कविता देवी और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ दोनों में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और गाली-गलौज भी हुई थी। लेकिन इस घटना में हमारे पिता जगदीश यादव को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने झूठा एससी-एसटी केस कर फंसाने का साजिश रचा गया है।

प्रीति कुमारी ने एसएसपी से मांग की है कि मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झूठा केस कर तंग करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका उच्च स्तरीय जांच कराकर हमें न्याय दिलाया जाए। जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक गिरफ्तारी पर भी रोक लगाया जाए।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

उत्पाद विभाग के वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल, हाल-चाल लेने पहुंची तो लोगों ने किया विरोध

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में उत्पाद विभाग के वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेखपुरा मुहल्ला में हुई। घायल युवक को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया। 

गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान सुरेन्द्र यादव के रूप पर हुआ है जो सब्जी बाजार मुहल्ला के रहने वाला है। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल युवक शहर की ओर दुपहिया वाहन से शहर की ओर जा रहा था। उक्त दौरान उत्पाद विभाग कार्यालय शेरघाटी की वाहन ने जिसे जोरदार टक्कर मार दी।

आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती करा दी। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों नें बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मेंडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर किया गया।

वही बताया जाता है कि शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में उत्पाद विभाग के कर्मियों जब पहुंचे तो वहां पर पुरजोर तरीके से लोगों ने विरोध किया। इसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मी वहां से निकल गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी अनुमंडल में पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष वाहन चेकिंग अभियान, 1 लाख से अधिक वसूला गया जुर्माना

गया/शेरघाटी। गया पुलिस के द्वारा गया जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान शेरघाटी अनुमंडल इलाके में पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया।

वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की वाहन के साथ एक शख्स को पकड़ा गया। एएसपी शेरघाटी शैलेन्द्र सिह ने बताया कि शेरघाटी अनुमंडल इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्र में जगह-जगह तकरीबन एक दर्जन से अधिक जगहों पर विशेष वाहन चेकिंग के दौरान दोषी पाए गए वाहनों से एक लाख अठारह हजार पांच सौ रुपया जुर्माना वसूला गया। उसी क्रम में स्थानीय थाना अंतर्गत कठार गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक शख्स चोरी की गई। वाहन के साथ पकड़ा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।