सर्दियों में आंवले की रेसिपी बनाए,स्वाद के साथ सेहत का भी रखें ध्यान
सर्दियों का मौसम आते ही आंवले का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो जाता है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर को सर्दियों में बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं आंवले की कुछ टेस्टी और हेल्दी रेसिपी, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।
1. आंवले का मुरब्बा
सामग्री:
आंवला – 500 ग्राम
चीनी – 1 किलो
पानी – 1 लीटर
इलायची पाउडर – 1 चम्मच
केसर – 8-10 धागे
विधि:
आंवले को धोकर कांटे की मदद से हल्के छेद कर लें।
पानी में उबालकर आंवले को नरम कर लें।
चीनी और पानी मिलाकर चाशनी तैयार करें।
आंवले को चाशनी में डालें और धीमी आंच पर पकाएं।
इलायची पाउडर और केसर डालकर ठंडा करें।
तैयार मुरब्बे को स्टोर करें और रोजाना खाएं।
2. आंवले की चटनी
सामग्री:
आंवला – 6-8
धनिया पत्ती – 1 कप
हरी मिर्च – 2-3
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
नमक – स्वादानुसार
नींबू का रस – 1 चम्मच
विधि:
आंवले को उबालकर बीज निकाल दें।
धनिया, मिर्च, अदरक और नमक के साथ मिक्सर में पीस लें।
नींबू का रस मिलाएं।
यह चटनी पराठे, स्नैक्स या दाल-चावल के साथ खाएं।
3. आंवले का कैंडी
सामग्री:
आंवला – 500 ग्राम
चीनी – 300 ग्राम
काला नमक – 1 चम्मच
नींबू का रस – 2 चम्मच
विधि:
आंवले को उबालकर टुकड़ों में काट लें।
चीनी और नींबू का रस मिलाकर आंवले को रातभर छोड़ दें।
अगली सुबह आंवले को धूप में सुखाएं।
काला नमक मिलाएं और टाइट कंटेनर में स्टोर करें।
4. आंवले का जूस
सामग्री:
आंवला – 5-6
पानी – 2 कप
शहद – 1 चम्मच
काला नमक – चुटकीभर
विधि:
आंवले को उबालकर बीज निकाल दें।
मिक्सर में पानी के साथ पीसकर छान लें।
शहद और काला नमक मिलाएं।
ठंडा या गुनगुना जूस पिएं।
इन स्वादिष्ट और सेहतमंद रेसिपीज़ को घर पर बनाएं और सर्दियों में आंवले के फायदे उठाएं।
Dec 22 2024, 09:56