बाढ़ आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्द्धन में सम्मानित हुए जल पुलिस प्रभारी

अयोध्या- क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, अयोध्या (ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) के तत्वावधान में महानिदेशक, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब लखनऊ के निर्देशानुसार 03 दिवसीय बाढ़ आपदा प्रबन्धन (नाव दुर्घटना, सर्पदंश एवं प्राथमिक चिकित्सा) " विषयक आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 34 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण सत्र में आयोजित बाढ आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्द्धन के क्रम में रूबे प्रताप मौर्या प्रभारी जल पुलिस नयाघाट जनपद अयोध्या ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अयोध्या में दिनांक 18 दिसंबर 24 से 20 दिसंबर 24 तक आयोजित बाढ आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्द्धन विषयक 03 दिवसीय जनपद स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। रूबे प्रताप मौर्या प्रभारी जल पुलिस अयोध्या को धीरेंद्र कुमार उपनिदेशक क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, डाभासेमर, अयोध्या द्वारा  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर  धीरेंद्र कुमार निदेशक क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान ने कहा कि जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य जी द्वारा हजारों लोगों की जान अयोध्या में सरयू नदी में अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया गया है, यही नही बहुत से लोगों को इनके द्वारा स्नान करते समय नदी में फिसल कर गिर जाने या चोटिल हो जाने पर लोगों अस्पताल पहुचाना व इलाज कराने का कार्य किया गया है l यह हम सबके लिए बड़े ही गौरव की बात है, जो हम आज इनको अपने हाथों से जल पुलिस प्रभारी को सम्मानित कर रहे है।
अवैध मदरसा संचालन पर समाजसेवी ने उठाए सवाल

अयोध्या- धार्मिक नगरी अयोध्या के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा में बिना भूमि स्वामित्व और मानकों के अवैध मदरसा अहले सुन्नत मिराजुल उलूम संचालित होने का मामला सामने आया है। समाजसेवी जाहिद खां वारसी ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक विभाग की मिलीभगत से यह मदरसा केवल कागजों पर चल रहा है, जिसमें कोई छात्र नहीं है, लेकिन अध्यापकों का वेतन नियमित रूप से जारी हो रहा है।

वारसी ने इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए 22 बिंदुओं पर जांच की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मदरसा प्रबंधन ने नजूल अभिलेखों में हेरफेर कर सरकारी विभागों को गुमराह किया है। इसके बावजूद संबंधित विभाग कार्रवाई करने में उदासीन बने हुए हैं। उन्होंने दोषी अधिकारियों और प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

अयोध्या- कांग्रेस अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष रामसागर रावत के नेतृत्व में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन से संबंधित है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान के विरोध में कचहरी तक मार्च किया। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग की गई है।

इस अवसर पर रामसागर रावत ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर देश के दिलों में बसे हैं, और उनका अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के बारे में भी अनाप-शनाप बोलते हैं। उन्होंने कहा कि अब बाबा साहब के अपमान से भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है, और इसकी सजा देश की जनता देगी।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने की आर्थिक सहायता

अयोध्या-उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या के जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव की अध्यक्षता में विकासखंड मया बाजार के अनंतराम वर्मा की मृत्यु के बाद इकट्ठा की गई धनराशि 30900 रुपए उनके आवास देवगढ़ के मजरे धारुपुर में पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा व कमला प्रसाद यादव जिला मंत्री  पहुंच कर नम् आंखों से सहायता राशि प्रदान की।

इस मौके पर  ब्लॉक मंत्री श्री राम मौर्य वरिष्ठ कर्मचारी नेता राम सुधार यादव अनिल कुमार पाण्डेय विधिक सलाहकार मंत्री  कोषाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर सालिक राम यादव अजय प्रताप चौरसियाअर्जुन कुमार वर्मा नन्हेंलाल राजभर रामबली विश्वकर्मा जय गोविंद यादव आदि भाइयों ने शोक संवेदना व्यक्त की। विकासखंड मया बाजार के कर्मचारी साथियों का सहयोग करने के लिए कमला प्रसाद यादव जिला मंत्री  ने आभार व्यक्त कियाl
रासलीला का भावपूर्ण वर्णन सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

अयोध्या- शिवनगर कालोनी कसौधन परिवार द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भगावत कथा का आयोजन वाद्ययंत्रो के साथ किया जा रहा है। भागवत कथा में अयोध्या धाम से पधारे  राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पूज्य श्याम सारथी जी महाराज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं और रास लीला का भावपूर्ण वर्णन किया गया। जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।

कथा व्यास ने श्रीकृष्ण जन्म कथा के बाद कथा को आगे बढाते हुए पूतना वध, यशोदा माँ के साथ बालपन की शरारतें, भगवान श्रीकृष्ण का गौ प्रेम, कालिया नाग का मान मर्दन, माखन चोरी, गोपियों का प्रसंग सहित अन्य कई प्रसंगों का कथा के दौरान वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आमंत्रण मिलने के बाद भगवान श्रीकृष्ण के बडे भाई बलराम जी के साथ मथुरा को प्रस्थान करते है। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा व्यास जी के द्वारा बीच-बीच में सुनाई गई भजनों से श्रोतागण भावविभोर हो रहे है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा विचार, वैराग्य ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है।

कलियुग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलियुग में मानस पुण्य सिद्ध होते है परंतु मानस पात्र नहीं होते कलियुग में हरिनाम से ही जीव का कल्याण हो जाता है। इसके लिए कठिन तपस्या और यज्ञ आदि करने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर कथा के आयोजक  सीतापति कसौधन एवं बाबूलाल कसौधन,नीलम,अनिल कुमार कसौधन, सत्यप्रकाश कसौधन, प्रदीप कुमार कसौधन, ज्ञानप्रकाश कसौधन सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश

अयोध्या- संपूर्ण समाधान दिवस में 13 अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस बात से नाराज डीएम चंद्र विजय सिंह ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया और कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभागीय वन अधिकारी, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सेवा योजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी, एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करने के कड़े निर्देश दिए।
चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों के आपसी विवाद की कराई जांच, कहा- असामाजिक तत्वो ने घटना को अंजाम दिया

अयोध्या-चीनी मिल प्रबंधन ने विभागीय जांच के बाद बताया कि, किसानों की आपसी कहासुनी और झूठी अफवाह से उत्पन्न विवाद ने अकारण मारपीट का रूप ले लिया। जब तक दोनो पक्ष सच्चाई समझ पाते अचानक बाहरी अराजक तत्वो के पहुंचने से मामूली कहा-सुनी की घटना हल्की मारपीट मे बदल गयी। उदण्ड असमाजिक लोग अपने गलत मंसूबे मे सफल हो गये। उत्पन्न विवाद को मौके पर मौजूद चीनी मिल यार्ड पर तैनात ड्यूटी कर्मियों ने शातं कराने का भरसक प्रयास किया और गलतफ़हमी दूर करने मे लगे रहे। समस्त मिल स्टाफ धीरज बनाए रखने की अपील करते दिखायी दे रहे थे। सभी किसान भाई और चीनी मिल स्टाफ एक दूसरे से परिचित  है और बंधुत्व का रिश्ता सदैव बनाए रहते है। किंतु उत्पन्न भ्रम की स्थित मे स्थल पर पहुचे सुरक्षा अधिकारी ऋषी सिह को किसानो द्वारा चोटे पहुंचाई गयी। जो कि चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे थे।

चीनी मिल के प्रबंधतंत्र ने बताया कि किसानों ने आपस में मारपीट भ्रमवश की है। मारपीट होते देख मिलकर्मी बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। उनके अनुसार अगोला पत्ती व सूखे गन्ने की दो ट्रैक्टर ट्राली को मिल कर्मियों ने किनारे लगाने को कहा था। इसके बाद दोनों किसानो ने कुछ किसानों के कहने पर खाली ट्राली निकलने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। मिल कर्मियों के समझाने पर एक किसान ने जाम हटाने के लिए अपनी ट्रैक्टर ट्राली आगे बढ़ा दी तो दूसरे किसानों ने उस किसान को भ्रमवश मिल का चालक समझकर उसके साथ अकारण मारपीट करनी शुरू कर दी। भ्रमवश वंहा मौजूद साथ मे आये अन्य किसानों ने भी बिना सच्चाई जाने-समझे  मारपीट करना शुरू कर दिया। मिल कर्मी केवल बचाव की मुद्रा मे रहे। किसी भी किसान से मिल कर्मचारियों द्वारा मारपीट व कोई अभद्र व्यवहार नही किया गया। प्रचारित भारी विवाद का रूप देना निराधार और अफवाह मात्र है।
घायल किसान को चीनी मिल की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जो की ठीक एवं स्वस्थ है और अपने घर पर है। किसानों के हित मे चीनी मिल रौजागांव लगातार कदम से कदम मिला कर खडी है और किसानो को दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाने मे लगी है। चीनी मिल उन्नतिशील कृषि यन्त्र, शुध्द गन्ना प्रजाति,  बुवाई विधि,  कीटनाशी रसायन, फसल की देखरेख,  स्थलीय निरीक्षण, गन्ना गिरने से बचाने का प्रयास,  सिचाई गुड़ाई, अनुदानित राशि पर जैविक पोटाश, मार्गदर्शन उपलब्ध कराने मे अग्रणी भूमिका निभा रही है। मौजूदा गन्ना खरीद सत्र 2024-25 मे इस सलाह के साथ कि चीनी मिल को साफ-सथरा हरा अगोला बंधन का ध्यान रखते हुए निश्चिंत होकर किसान भाई गन्ना आपूर्ति करे। चीनी मिल नियमित रूप मे यथाशीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है।चीनी मिल और किसान एक दूसरे के पूरक और सहयोगी रहे है। सहभागिता अन्तर्गत चीनी मिल आपकी ही है। हम दोनो का परस्पर हित सहयोग मे निहित है।
बंदोबस्त अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण

अयोध्या- बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अयोध्या का कार्यभार मनोज कुमार सिंह ने ग्रहण किया। इस दौरान जिले में  मनोज कुमार सिंह बंदोबस्त अधिकारी का स्वागत प्रमोद कुमार सिंह चकबंदी अधिकारी सदर,  मेडीलाल चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर ,  आशुतोष उपाध्याय पेशकार ,  दीपक शुक्ला पेशकार ,  बृज भूषण तिवारी ,  जितेंद्र , श्री विपिन पाठक ,  शुभम् सिंह ,  अशोक जायसवाल ,  राकेश पांडेय एवं अन्य कर्मियों ने किया ।
बाबा साहब अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

अयोध्या- अयोध्या में भी समाजवादी पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन देखा गया। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पवन पांडे, आनंद सेन यादव, हाजी फिरोज़ खान गब्बर, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद के नेतृत्व में सपाईयों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कचहरी गेट पर की धक्कामुक्की, संसद में गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप, गृहमंत्री से माफी मांगने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सपाईयों ने ज्ञापन सौंपा।

पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि संसद में गृहमंत्री ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गलत टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री माफी मांगे। भाजपा के नारे सबका विकास सबका साथ पर पवन पांडे ने कहा भाजपा केवल अपना विकास कर रही है,बाकी सभी का सर्वनाश कर रही है। बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदर्शन में सपा महिला विंग की कार्यकर्ता भी मौजूद रही।
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएंः प्रो. नरेंद्र कुमार


अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में शुक्रवार को इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रो. नरेंद्र कुमार रुस्तगी, हावर्ड विश्वविद्यालय, वाशिंगटन डी.सी. रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रभु श्रीराम की नगरी में शोध की अपार संभावनाएं है। इस पावन नगरी में आने वाले समय में काफी विदेशी पर्यटक आएंगे। कार्यक्रम में प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत में पर्यटन की की दिशा में काफी काम हो रहा है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन की जानकारी रखनी होगी। इसके अलावा पर्यटक के आने की संभावनाओं पर शोध करना होगा।


कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथि का स्वागत किया। कहा कि अयोध्या में पर्यटन के छात्रों के लिए अपार अवसर है। इस दिशा में छात्रों को आगे आना होगा। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आशीष पटेल डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. अनिता मिश्रा, डॉ. कपिल देव, डॉ. प्रवीन राय, डॉ. संजीत पाण्डे, डॉ. शिवम श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।