प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अयोध्या में हुआ जोरदार स्वागत




अयोध्या।प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप शुक्ला का अयोध्या आगमन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला का जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष के के गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अनूप सागर जायसवाल, जिला सचिव बद्री प्रसाद त्रिपाठी ने जोरदार स्वागत किया ।

इस दौरान डॉ. अनूप शुक्ला ने कहा कि गाजीपुर में प्रादेशिक व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के व्यापारी नेता शामिल होंगे। इस महाकुंभ का उद्देश्य व्यापारियों के अधिकारों और समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है । उन्होंने कहा कि व्यापारियों की प्रमुख मांगों में व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन।मंडी शुल्क की समाप्ति ।ऑनलाइन शॉपिंग पर नियंत्रण।छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए बूस्टर पैकेज।व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस।

जीएसटी में सिर्फ दो स्लैब।व्यापारियों की राजनीतिक हिस्सेदारी।डॉ. अनूप शुक्ला ने कहा कि यह महाकुंभ व्यापारियों की आवाज को मजबूती देने और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील किया कि व्यापारियों को सुरक्षा और उनके अधिकार दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

बच्चों की जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान -पवन सिंह


अमानीगंज अयोध्या।बच्चों के जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है बच्चा जब पालने में अपने हाथ पावर खिला है तभी से उसकी खेल प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है खेल में जहां एक और सामूहिक नेतृत्व की भावना प्रकट होती है वहीं दूसरी ओर मानव जीवन के मूल्य के प्रति लोगों में विश्वास की भावना पैदा करने का खेल एक बेहतरीन माध्यम भी है,खेल हमें एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाता है।

हमें अपने जीवन में खेल को अपनाना चाहिए। छात्र-छात्राओं को भाईचारा व प्रेम की भावना से खेलना चाहिए।उक्त विचार आदर्श कान्वेंट पब्लिक स्कूल रामनगर अमावस सूची में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए अमानीगंज विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने व्यक्त किया, इससे पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप एवं माल्यार्पण से रंगारंग भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।

प्रतियोगिता के पहले दिन फ्रॉग रेस बिस्कुट विद वाटर रेस बैलून रेस चेयर रेस माला रेस समेत दर्जन भर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । खेल प्रतियोगिता के पहले दिन बिस्किट विद वाटर रेस, में अनय मिश्रा पार्टनर रेस में लाडली चौधरी व ईरमनिशा, वनलेग रेस में आरुषी फ्रॉग रेस में अनमोल तिवारी गेट रेडी रेस में शिवांग माला मेकिंग मार्बल इन स्पून में महिमा बैलून ब्लास्ट में बालकृष्ण म्यूजिकल चेयर में आयुष विजेता रहे। विद्यालय के प्रबंधक राजेश उपाध्याय आए हुए सभी तिथियां का आभार ज्ञापन किया तथा कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है और खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है इस अवसर पर वरिष्ठ कवि देवराज मिश्रा दल बहादुर पांडे क्रांतिकारी उमाशंकर तिवारी महेश कुमार तिवारी गिरिजा प्रसाद शुक्ला महेश मिस्त्री प्रधान संतोष कुमार मिश्रा प्रधान लवकुश मिश्रा गौरव कुमार अशोक कुमार पांडे विवेक गुप्ता जंग जीत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे समारोह का संचालन आदर्श शुक्ला तथा रेफरी की भूमिका में सौरभ उपाध्याय का कार्य सराहनीय रहा ।

विज्ञान के नवाचार से होगा देश का कल्याण: डॉ विजेंद्र सिंह



अयोध्या ।राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की ओर से जिले के एसएसवी इंटर कॉलेज में चल रही 52 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ. विजेन्द्र सिंह ने कहा कि बाल वैज्ञानिक देश के भविष्य हैं। अपने अंदर ललक पैदा करके ही बाल वैज्ञानिकों ने नवाचार के ऐसे प्रदर्श तैयार किए, जो आने वाले समय में भविष्य का प्रतिनिधित्व करेगा।

कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्रमबद्ध ज्ञान, समय प्रबंधन, समर्पण और अनुशासन देश के भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करता है। इनके सहारे किसी भी उदेश्य को प्राप्त किया जा सकता है। इनमें से किसी एक का भी साथ छूटने पर सफलता नहीं मिलती है। यह एक पैकेज है, जिसमें इच्छा शक्ति ऊर्जा का काम करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के कार्यों पर भी फोकस किया जाना चाहिए क्योंकि व्यक्तित्व विकास 90 फ़ीसदी सहायक होता है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे अपर आयुक्त प्रशासन अयोध्या अजयकांत सैनी ने कहा कि विज्ञान को जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा की धर्म के प्रति आस्था प्रकट करना श्रेष्ठ है। लेकिन अब विज्ञान की भी समाज को जरूरत है। उन्होंने कहा की परिकल्पना करें कि दुनिया में आबादी में सबसे ज्यादा रहने वाले देश भारत ने विज्ञान में कितना योगदान दिया है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सवाल करते हुए कहा कि विज्ञान वरदान है उसका कितना प्रयोग हमने किया। उन्होंने कहा की विज्ञान को धारण करें। जिससे देश का इतिहास स्वर्णिम हो सके। एनसीईआरटी नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर टीपी शर्मा ने कहा कि किसी को भी वैज्ञानिक सोच महान बनाती है। बाल वैज्ञानिकों ने बेहतरीन प्रदर्शन से यह साबित कर दिया की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल अयोध्या योगेंद्र कुमार सिंह ने विज्ञान को जीवन का अंग बनाने पर बल दिया। इसके पहले प्रधानाचार्य डॉक्टर मणि शंकर तिवारी ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी के सभी आयाम और व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन कुमार तिवारी और राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान की प्रोफेसर डॉ. ममता द्विवेदी ने किया। संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी का परिणाम राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान की प्रोफेसर मंजूषा गुप्ता ने प्रस्तुत किया। समारोह का आरंभ एसएसवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। इस दौरान छात्र रुद्रेश्वर गुप्ता ने संस्कृत काव्य पाठ प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओ के सामूहिक नृत्य ने सभी को विभोर कर दिया। प्रधानाचार्य डॉक्टर तिवारी और संस्थान की प्रोफेसर डॉक्टर द्विवेदी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके पहले प्रधानाचार्य डॉक्टर मणि शंकर तिवारी, राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान की प्रोफेसर डॉ ममता द्विवेदी, मंजूषा गुप्ता, प्रोफेसर अरविंद कुमार गौतम, सुदामा प्रसाद, प्रधानाचार्य जनता अवध इंटर कॉलेज वीर विक्रमादित्य सिंह, अंबेडकर नगर जनता जनार्दन विद्यालय के प्रबंधक त्रियुग नारायण तिवारी, रुदौली के प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य डॉक्टर राम सुरेश मिश्रा, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव, पूर्व अध्यक्ष रमाकांत पांडेय, राजकरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार मिश्र, पिठला के प्रधानाचार्य डॉ रमेश कुमार मिश्रा, बेसिक शिक्षा विभाग की शिवकरण सिंह, डॉक्टर उदयभान सिंह, शिक्षक कृष्ण कुमार तिवारी, सुरेंद्र देव तिवारी, डॉ देवेंद्र कुमार मिश्र, अरुण कुमार दुबे, अनिल कुमार मिश्र ने अतिथियों का बुके व माल्यार्पण से स्वागत किया। इस दौरान सभी 18 मंडलों के प्रभारी बाल वैज्ञानिक विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक और विद्यालय के छात्र छात्र मौजूद रहे।

"पढ़े विश्वाविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय" कार्यक्रम में छात्रों ने सीखे शिक्षा के गुण

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय व उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में "पढ़े विश्वाविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने किया। उन्होंने तकनीकी से अच्छादित जीवनशैली में पुस्तकों एवं स्वाध्याय के महत्व की जानकारी दी। बताया कि पुस्तकें छात्रों की कल्पना और रचनात्मकता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, को बढ़ाने में मदद करती हैं। इसका व्यक्ति के बेहतर विकास एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने ने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार है और आज के वर्तमान समय में सभी का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है। कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक बेहतर समाज के उत्थान के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को किताबें जरूर पढ़नी चाहिए। किताब पढ़ने से वयक्ति के अंतर बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इस मौके पर डा. भगवानदीन, डा. सीएन राम, डा. भानु प्रताप, डा. प्रीति सिंह, डॉ. अनीशा वर्मा, डॉ. बबीता वर्मा, डॉ. ममता आर्या, डॉ अंजना राय एवं डॉ. श्वेता सचान सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल ने किया अनावरण

अयोध्या।स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत चार दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप खो-खो प्रतियोगिता शनिवार से स्पोर्ट स्टेडियम व जीआईसी के मैदान में होगी ।


इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल व संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर ट्रॉफी का अनावरण किया । बताया जाता है कि देश के 29 राज्यों से 32 टीमें अयोध्या आई हैं । इसमें 768 खिलाड़ी भाग ले रहे है । सभी खिलाड़ियों के रहने खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है । बताया जाता है कि सभी खिलाड़ियों को होटल में ठहराया गया है । शनिवार को स्पोर्ट स्टेडियम में सहकारिता मंत्री जेपीएस सिंह राठौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे ।
सुशासन सेवा सप्ताह के अंतर्गत समाज सेवी ने किया राशन कार्ड व कंबल वितरण

अयोध्या।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है इस अवसर पर तहसील रुदौली के सभागार में विधायक पुत्र समाजसेवी आलोक चन्द्र यादव ने 23 पात्र व्यक्तियों को पात्र गृहस्ती का राशन कार्ड वितरण किया तथा गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया।


इस अवसर पर तहसीलदार रुदौली राजेश वर्मा, पूर्ति निरीक्षक रुदौली व मवई, कोटेदार संघ के अध्यक्ष दिलदार खान, महामंत्री राजेश बंसल, दिनेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बिना आग का उपयोग किए बच्चों ने बनाए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन

रुदौली अयोध्या।पीस कॉन्वेंट स्कूल में कुकिंग विथ आउट फायर एक्टिविटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


एक्टिविटी का शुभांरभ विद्यालय की प्रिंसिपल ओम लता सागर व वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। इस कार्यक्रम में कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। छोटे बच्चों ने बगैर आग का उपयोग किए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए कलर सैंडविच, मिल्क शेक, कोल्ड कॉफी,ओरियो केक,भेलपुरी, मूँगफली का सलाद, पापड़ी चाट, जैसी अनेक मजेदार और स्वस्थ खाने की वस्तुएँ तैयार की।

इस गतिविधि में बच्चों को न सिर्फ खाना बनाने के लिए प्रेरित किया गया। बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया गया। कार्यकम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रिंसिपल ओम लता सागर ने बच्चों को आयोजन के माध्यम से स्वच्छता,स्वस्थ आहार और टीमवर्क के महत्व को समझाया। वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी ने बच्चों द्वारा बनाएं गए व्यंजन को चखकर बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ किचन का तापमान भी बढ़ जाता है। यदि हमें देर तक किचन में रहना न पड़े तो हमें इस प्रकार की विधि का प्रयोग करना चाहिए।जिससे गैस चूल्हे व आग की गर्मी से राहत मिलेगी। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
दिव्यांग बच्चों की देखभाल हेतु अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

अयोध्या।खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुदौली में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की देखभाल व उनसे जुड़ी सुविधाओं के बारे में जागरूकता करने हेतु  अभिभावक परामर्श कार्यक्रम गोष्ठी का आयोजन किया गया।


आयोजित कार्यक्रम में दिव्याग बच्चों की देखभाल एवं उनके शिक्षण से जुड़ी एंव उनसे जुड़ी अन्य सुविधाओं के बारे में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय रूदौली में रमाकांत राम की प्रेरणा से आयोजित किया गया। आयोजित गोष्ठी में श्री रविन्द्र कुमार प्रजापति व अशोक कुमार व कार्यालय के स्टाफ ने अपने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर राम नरेश,वीरेन्द्र, राजेश व रामू सहित लगभग 50 की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वामी नाथ ने आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
स्व. प्रभात सिंह की पुण्यतिथि पर 'विशाल कंबल वितरण और प्रतिभा सम्मान समारोह' पांच को

अयोध्या।जिले के पूरा ब्लॉक की मड़ना ग्रामसभा में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी पांच जनवरी को "विशाल कंबल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन किया जाएगा।परंपरागत तरीके से होने वाला यह आयोजन इस बार भी  स्व. प्रभात सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित होगा।


इस विशाल कार्यक्रम में 20 हजार निराश्रितों, दिव्यांगो और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कंबल के साथ ही हाईस्कूल के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाएगी।शुक्रवार को ब्लॉक से जुड़े सभी ग्राम सभा प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के बाद स्व. प्रभात सिंह के पुत्र जिला ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष व पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता स्व. सिंह द्वारा अपने जीवन काल में प्रतिवर्ष निराश्रितों, दिव्यांगो और जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल वितरित किया जाता रहा है।

उन्हीं की प्रेरणा से इस आयोजन को जीवंत रखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई है श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार रामनगरी के पूज्य संतों, महंतों,धर्माचार्यो,प्रदेश के कई मंत्रियों तथा विभिन्न जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही दर्जनों की तादात में समाजसेवी शामिल होंगे।श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए वॉलिंटियर्स की टीम तैयार की गई है,जिन्हें पहले चरण में आमंत्रण पत्र वितरण तथा सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।यह कार्य पूरा हो जाने के बाद उन्हें अगले चरण का दायित्व दिया जाएगा।
चाणक्य परिषद के स्थापना दिवस की बैठक 22 को भरत कुंड में

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद जनपद अयोध्या की बैठक 22 दिसंबर 2024 रविवार दिन में 12:00 बजे श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर नंदीग्राम भारत कुंड पर 31वां स्थापना दिवस मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 की तैयारी व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उसकी जिम्मेदारी पदाधिकारियो में वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक आहूत की गई है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी होंगे। बैठक में जनपद अयोध्या के समस्त पदाधिकारी  कार्यकर्ताओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।  सभी से अनुरोध है की समय को ध्यान में रखते  हुए उक्त बैठक में पहुंचकर अपना विचार सुझाव देकर कार्यक्रम को सफल बनाने  मे सहयोग दे। यह जानकारी परिषद के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद मिश्र एडवोकेट ने दी है।