विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन


अयोध्या। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या रणंजय कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर अनिल कुमार वर्मा (अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या) की अध्यक्षता में ब्लाक मया थाना महाराजगंज पर महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में भारती सिंह अध्यक्ष ग्रीन फाउंडेशन, पी०एल०वी० प्रियंका त्रिपाठी डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम, अयोध्या  कुलशेखर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अनुराग सिंह, सहायक विकास अधिकारी श्री रामविचार वर्मा ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं के हितार्थ निम्न बिंदुओ पर कार्य करते हुए महिलाओं को उससे संबंधित जानकारी दी गयी।

महिलाओं को कर्मकार अधिनियम  1948 व समान कार्य के लिए समान वेतन, मानव तस्करी व घरेलू हिंसा से संबंन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गयी।  भारती सिंह द्वारा सरकार द्वारा महिलाओं के लाभ हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी। डॉ० प्रियंका त्रिपाठी द्वारा महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी विषय पर जानकारी दी गयी।

महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न व निवारण तथा लिंग चयन व लिंग निर्धारण के विषय में जानकारी दी गयी। थर्ड जेंडर के मौलिक अधिकार तथा आपदा (भूकंप, बाढ़, सूखा) से पीड़ित असहाय लोगों के हितार्थ विभिन्न विषयों की जानकारी दी गयी। समान पारिश्रमिक अधिनियम, महिला सुरक्षा व कल्याण के विषय में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम, अयोध्या श्री कुलशेखर सिंह द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यौन शोषण, पाक्सो एक्ट, बलात्कार, दहेज और हत्या आदि के बारे में जानकारी दी गयी। महिलाओं को उनकी शिकायतों के निवारण के लिए उपलब्ध विभिन्न चैनलों जैसे एन०सी०डब्ल्यू०, नालसा, पुलिस, कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं गैर सरकारी संगठनों से संपर्क करने एवं उनका उपयोग करने की प्रक्रिया में विभिन्न जानकारियां दी गयी। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गयी।  

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध  जैसे एसिड अटैक, बलात्कार, अपहरण आदि के विषय में जानकारी दी गयी। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में महिलाओं के अधिकार, कर्तव्य के विषय में जानकारी दी गयी। उनके द्वारा यह कहा गया कि "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता" नारियों के सम्मान से घर, समाज, देश की उन्नति होती है। पढ़ी-लिखी नारी घर की उजियारी विषय  पर बताते हुए कहा गया कि शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति अपने विकास को आगे बढ़ा सकता है। दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, लिंग  चयन प्रतिषेध अधिनियम, 1994 के विषय में भी जानकारी दी गयी। दहेज लेना और देना दोनों अधिनियम के अंतर्गत अपराध है। कार्यक्रम में मिशन शक्ति, मिशन मोड के विषय में भी बताया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री रामलला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन-पूजन



अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या में आगमन हुआ।


मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन पर रामकथा पार्क हेलीपैड पर जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, खाद्य रसद मंत्री सतीश शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री  अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी श्रीरामलला के दरबार में पहुंचकर आरती की और मंदिर परिसर की परिक्रमा कर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं से अवगत कराया । इस दौरान मुख्यमंत्री जी हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन करने के बाद अशर्फी भवन के समीप पंच नारायण महायज्ञ में शामिल हुये, जहां उन्होंने महायज्ञ में पूज्य जगतगुरू रामानुजचार्य स्वामी श्रीधराचार्य सहित अन्य संत धर्माचार्यो के साथ महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए आहुतियां अर्पित की।

तत्पश्चात अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर उपस्थित साधु संतों व पदाधिकारियों ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री जी ने मंच से सम्बोधन देते हुये संत महंतों एवं जनप्रतिनिधियों सहित इस आयोजन के अवसर पर देश भर से पधारे सभी लोगों का हृदय से अभिनन्दन करता हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सनातन धर्म की हमारी मान्यता है कि सम्पूर्ण सृष्टि के जो संचालक है गौरक्षक है और जो पालक है वह श्रीमन नारायण साक्षात सूर्यदेव है उन्हीं की कृपा से सब कुछ संचालित होता है उनकी कृपा के बिना कुछ भी सम्भव नही है और आज सब यहां अयोध्या धाम में आये है पंच नारायण महायज्ञ से जुड़ने का उत्तर एवं दक्षिण के विद्वानों के संयुक्त प्रयासों से चल रहे आत्मशुद्वि का, इस भूमि की शुद्वि का, पर्यावरण की शुद्वि का, इस पवित्र महायज्ञ के साथ जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है और यह भी रामकोट में, श्री हरि विष्णु के ही एक पवित्र अवतार मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर उनके पावन धाम पर, तो स्वाभाविक रूप से यज्ञ की सफलता अवश्य है।


उन्होंने कहा कि 05 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी जी के कर कमलों से 500 वर्षो के संघर्ष के पश्चात अयोध्या में रामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ और 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीरामलला फिर से विराजमान हुये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में निरन्तर हो रहे विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने संतों के मार्गदर्शन में अयोध्या के वैभव को पुनः स्थापित करने का कार्य किया है। रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण और अयोध्या धाम का विकास इसका जीवंत उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यज्ञ न केवल आत्मशुद्धि और पर्यावरण शुद्धि का माध्यम है, बल्कि यह सनातन धर्म की रक्षा और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार भी करता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मां सरयू के पवित्र अंचल और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर हो रहा है, जो इस यज्ञ को और भी विशेष बनाता है।


पंच नारायण महायज्ञ इसी भाव के साथ, पर्यावरण की भी शुद्वि हो, भारत की रक्षा हो, सनातन धर्म फिर से हम सबके संरक्षण का आधार बने और हम अपने धर्म की सुरक्षा का आधार बने इस भाव के साथ आज यहां पर पवित्र अयोध्या श्रीरामलला के पावन धरा पर मां सरयू की इस आंचल में आज यहां पर आयोजित हो रहा है इसके लिए पूज्य जगतगुरू रामानुजचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज और उनकी पूरी टीम को जो इस पूरे आयोजन से जुड़े हुये सभी का हृदय से अभिनन्दन करता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं कि यज्ञ का पुण्य पूरे भारतवासियों को सनातन धर्मावलम्बी को प्राप्त हो आप सबके के प्रति मेरी शुभकामनाएं है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशर्फी भवन में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सरयू अतिथि गृह रामकथा पार्क में पहुंचे जहां उन्होंने  जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह,  जेपीएस राठौर, सतीश शर्मा,  मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश चन्द्र यादव, विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, डा0 हरिओम पांडेय, अवनीश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, डा0 अमित सिंह चौहान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण  अश्विनी कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सरकार की मंशा के अनुरूप अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: पीयूष पाल

अयोध्या। पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल बीकापुर ने एक भेंट वार्ता के दौरान कहा कीआगामी समय में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी असामाजिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए तारुन, हैदरगंज और बीकापुर तीनों जगह की प्रभारी अधिकारियों को बुलाकर बैठक की गई। बैठक में उन्हें बताया गया कि सरकार की मंशा के अनुरूप अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्राधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी अपराधी और अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास में कोई कमी न आए। पुलिस की चौकसी क्षेत्र में बनी रहेगी, और चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ग्राम सुरक्षा समिति और चौकीदारों को भी इन मुद्दों पर समझाया गया है, ताकि यदि असामाजिक तत्व कहीं भी दिखाई दें या वे कानून के खिलाफ काम करने की योजना बना रहे हों, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाई जाए।

गवान ने विभिन्न अवतार लेकर किया उद्धार - देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य

अयोध्या धाम lसात दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सहदतागंज में प्रसिद्ध कथा वाचक श्री देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज के मुखारविंदु आज के प्रसंग अजामिल कथा, वामन अवतार में देवेंद्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि अजामिल, कान्यकुब्ज(आधुनिक कन्नौज) में रहने वाला एक ब्राह्मण था. वह शास्त्रज्ञ था और अपने सौम्य चरित्र के लिए जाना जाता था l एक दिन, अजामिल जंगल से फल, फूल, हवन की लकड़ियां और कुशा घास इकट्ठा करने के लिए गया था l लौटते समय, उसे एक नशे में धुत्त वेश्या मिली वह उसे अपने घर ले आया और अपने नौ बच्चों के साथ रहने लगे l एक दिन, पच्चीस संतों का काफ़िला अजामिल के गांव से गुज़र रहा था. शाम हो जाने पर, संतों ने अजामिल के घर के सामने डेरा जमा दिया रात में जब अजामिल आया, तो उसने साधुओं को अपने घर के सामने देखा और उनसे भला-बुरा कहने लगा अगले दिन, साधुओं ने अजामिल से दक्षिणा मांगी. अजामिल बौखला गया और साधुओं को मारने के लिए दौड़ पड़ा. तब उसकी पत्नी ने उसे रोक दिया l साधुओं ने कहा कि उन्हें पैसे नहीं चाहिए अजामिल ने हां कह दी साधुओं ने कहा कि वह अपने होने वाले बच्चे का नाम नारायण रख ले l

इसी कथा के क्रम में वामन अवतार का जिक्र किया गया जिसमें राजा बलि ने अपने पराक्रम और बल से स्वर्ग पर अधिकार कर लिया था जिस कारण से सभी देवी-देवताओं में हडकंप मच गया था। तब राजा बलि से रक्षा के लिए सभी देवता भगवान विष्णु की शरण में गए। भगवान विष्णु ने सभी देवी-देवताओं की रक्षा का वचन देते हुए कहा कि मैं देवमाता अदिति के यहां वामन देव के रूप में जन्म लूंगा। मुख्य यजमान पप्पू मोदनवाल और उनके परिवार के सत्यम सहित सम्पूर्ण परिवार के लोग कथा श्रवण कर धन्य हो रहे है l कथा में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे l

608वें उर्स में अंतिम दिन खिरके झुबबे शरीफ की जियारत (दर्शन) के साथ उर्स सम्पन्न

रुदौली अयोध्या ।मखदूम साहब के उर्स के औसर पर मखदूम साहब और बुजुर्गों के तबर्रुकात की जियारत करने के लिए देश भर से आए अनुयाई इकठ्ठा थे। मखदूम साहब के सैकड़ों वर्ष पूर्व के पवित्र वस्त्र की जियारत सज्जादा नशीन मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां ने कराई इस इस मौके पर अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन सैयद अली हमजा, खानकाह कादरिया बदायूं शरीफ़ के मौलाना अज़्ज़ाम मियां कादरी, खानकाह ए कालिमिया कटरा के सज्जादा नशीन अदील मियां कलीमी,खानकाह सफी पूर के अफजाल साफवी,अमरोहा के सज्जादा नशीन हादी मियां, खानकाह ए तसल्लिया भिवंडी मुंबई के सूफियान बाबा, मुरादाबाद के शिबली मियां, शाह वसीम मियां, सहित तमाम दरगाहों के सज्जादा नशीन मौजूद थे। आज खिरके झुबबे शरीफ की जियारत के मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस औसर पर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, चेयरमैन जब्बार अली मौजूद रहे, खिरके झुबबे शरीफ की जियारत से पूर्व महफिल ए समा कव्वाली में कव्वालों ने कलाम पेश किया।

खेल महोत्सव का आयोजन: बच्चों में जोश और उत्साह, भविष्य के निर्माण की प्रेरणा

अयोध्या। ओ एन अकादमी में आज खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के जोश और उत्साह ने माहौल को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार दूबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "खेलकूद केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास का आधार है। यह बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देता है। विद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है, जो शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व को भी बढ़ावा दे रहा है।"

विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडेय ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, "बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, और खेल उनके शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। हमारे प्रशिक्षक, जो स्वयं राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं, अपनी मेहनत और अनुभव से बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। उनका यह योगदान अत्यंत प्रेरणादायक है।"

कार्यक्रम में खेल संयोजक रविंद्र कुमार पांडेय, पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा, खेल प्रशिक्षक बृजेश कुमार मिश्रा और अमित कुमार यादव के समर्पण और प्रबंधन कौशल की सराहना की गई। उनके प्रयासों ने बच्चों के हुनर को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।खेल महोत्सव में बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही, और उनकी कोऑर्डिनेटर किरण ओझा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा। विद्यालय के इस आयोजन की सराहना सभी अतिथियों और अभिभावकों ने की और ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

WHO के सात सूत्रों के पालन करने से रहते है स्वस्थ - राम गोविंद मौर्य

अयोध्या धाम l जागरण पहल के प्रोग्राम डायरिया नेट जीरो की तरफ से अंबेडकर नगर के बसखारी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरा में जिंक ओ.आर.एस कार्नर लगवाया गया जिसका शुभारंभ डॉ0 हुबा अख्तर चीफ फॉर्म शिष्ट देवेंद्र प्रसाद एल0टी0 रंजीत कुमार स्टॉफ नर्स शालिनी वर्मा कंचन लता ओम प्रकाश वार्ड बॉय नूरुद्दीन कौशलेश ,सन्तोष लीलावती आशा इंद्र मति और और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में जी डी विमला, जी डी नीरज का सहयोग रहा डॉ हुबा अख्तर के द्वारा रेबिन काट कर और दीप प्रज्वलित करके कॉर्नर की स्थापना किया गया जिसमें ए एन एम दीदी और आशा दीदी नर्सिंग स्टाॅप मौजूद रही वहां उपस्थित सभी को बी.सी. राम गोविंद मौर्य ने बताया कि ओ.आर.एस जिंक कार्नर का महत्व क्या है और ओ.आर.एस घोल और इसकी विधि क्या है जिंक का डोज और विस्तार पूर्वक बताया डायरिया से रोकथाम और उपचार के सात सूत्र जैसे- 1 साबुन से हांथ धोना,2- साफ सुरक्षित पानी पीना, 3- साफ सफाई के साथ मां को अपने बच्चे को दूध पिलाना 4- साफ सुरक्षित शौचालय का उपयोग करना, 5- रोटावायरस वैक्सीन जरुर पिलाना, 6 -जिंक बहुत जरुरी 7-ओ0आर0एस0 घोल अवश्य पिलाएं डेटॉल डायरिया नेट जीरो काअभियान जागरुकता अभियान गांव गांव और घर घर जाकर डि.एन.जेड की टीम कर रही है जो कि जागरण पहल के ब्लॉक समन्वयक राम गोविंद मौर्य के देख रेख में चलाया जा रहा है जीडी विमला और जीडी नीरज का सहयोग रहा।

सेना के वीर सपूत रामदेव दुबे का निधन, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई

अयोध्या।भारतीय सेना के वीर जवान और देशभक्त रामदेव दुबे का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। किला कपासी निवासी दुबे ने 1963 में भारतीय सेना में अपना करियर शुरू किया और 1965 व 1971 की ऐतिहासिक लड़ाइयों में अपनी वीरता का लोहा मनवाया। उन्होंने 1980 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली।

उनके निधन की खबर सुनते ही सेना की डोगरा रेजीमेंट के जवान और अधिकारी उनके पैतृक निवास पर पहुंचे। सेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान स्थानीय लोग और परिजन भावुक हो उठे। रामदेव दुबे ने अपने सैन्य जीवन में कई महत्वपूर्ण मोर्चों पर भारत की सेवा की। 1965 और 1971 की लड़ाइयों में दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उन्होंने अपनी बहादुरी का परिचय दिया। सेना में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

उनकी अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके देशभक्ति और वीरता की प्रशंसा की। रामदेव दुबे अपने जीवन के हर कदम पर देश सेवा के लिए समर्पित रहे। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस पर हुई बैठक

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार तीसरे बुधवार को होने वाला किसान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सिंह द्वारा किया गया किसान दिवस में किसान समस्याओं पर विंदवार चर्चा हुई और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुणवत्ता पूर्वक समाधान का निर्देश दिया गया चेतावनी भी दिया कि यदि किसी अधिकारी द्वारा गलत आख्या दी जाएगी तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । किसान दिवस में किसानों की तरफ से धारा 24 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (हदबरारी) का समयबद्ध तरीके से निस्तारित न होने की शिकायत की गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जितने भी धारा 24 के मामले हैं संकलित करके विभागीय अधिकारियों को भेजने का कार्य करे और यह भी आश्वस्त किया कि संबंधित उप जिलाधिकारी गण से बात करके समय बाद तरीके से निस्तारित कराए जाएंगे, किसान दिवस में गन्ना पर्ची न मिलने और कांटा बाबुओं द्वारा उतरवायी तथा तौलवाइ के नाम पर एक कुंतल प्रति गाड़ी लेने का विरोध किया गया तथा अभी तक तौले गए गन्ने के किसानों को एक कुंतल गन्ने का अतिरिक्त दाम दिलाए जाने की मांग की गई।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा में छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने हेतु गौशालाओं में जमा करने, और बीकापुर अवर अभियंता द्वारा बिना रिश्वत के विद्युत कनेक्शन न देने की शिकायत की गई तथा किसान दिवस की व्यवस्था पर भी काफी देर तक चर्चा हुई और मांग किया गया की जितनी भी समस्याएं किसानों या किसान संगठनों से उठायी जाय प्रत्येक को लिपिबद्ध करके चर्चा कराया जाए तथा निस्तारित कराया जाए जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को आदेशित किया। जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्षता न करने तथा किसान दिवस में उप जिलाधिकारी गणों की उपस्थिति न रहने से भारतीय किसान यूनियन के नेताओं व किसानों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा,शंकरपाल पांडे,भागीरथी वर्मा,संतोष वर्मा, विकास वर्मा, मोहम्मद अली, जगदीश यादव,तिलक राम गुप्ता आदि समेत अन्य दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखी।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान शैक्षिक भ्रमण का हुआ आयोजन

अयोध्या ।शिक्षा क्षेत्र तारुन परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों कक्षा के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक सोच का विकास करने, प्रयोग के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की व्यवहारिक समझ विकसित किए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 100 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करने का अवसर दिया गया। शैक्षिक भ्रमण दल को बीआरसी तारुन से संयुक्त खंड विकास अधिकारी उमेश कुमार कौशल और विज्ञान एआरपी डॉ रजनी रंजन जायसवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। शासन के निर्देशानुसार बच्चों का शैक्षिक भ्रमण आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में कराया गया ।विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशक के मार्गदर्शन में बच्चों ने बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। बायोटेक्नोलॉजी विभाग में बच्चों को टिशू कल्चर, स्पेक्ट्रोफोटोमीटर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, पीएच मीटर, हाइड्रोपोनिक्स संबंधी विषय वस्तु एवं प्रयोग तथा लैब को दिखाया। जैव उर्वरक और जैव कीटनाशक तथा मशरूम फार्मिंग की जानकारी दी गई। मत्स्य पालन विभाग में बच्चों ने कच्चा तालाब ,पक्का तालाब एवं मछलियों की अनेक प्रजातियों को देखा। वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की मशीनों को देखा एवं उनसे परिचित हुए। हॉर्टिकल्चर विभाग में फल प्रसंस्करण, सब्जी विभाग के अनेक प्रयोग एवं खेत को दिखाया गया लौकी, आंवला, ड्रैगन फ्रूट आदि की विभिन्न प्रजातियों को देखकर बच्चे अचंभित रह गए। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार के निर्देशन, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ रजनीरंजन जायसवाल, संतोष कुमार के संयोजन तथा डॉ आदित्य प्रकाश दुबे, अंकित प्रभाकर, लालबहादुर वर्मा, श्रीमती सौम्या गुप्ता, कोमल यादव, सरिता आदि शिक्षक एवं कार्यालय के लेखाकार राजेश यादव तथा अनुचर साथियों का सहयोग मिला।