लातेहार जिले के उदयपुरा थाना के पास एनएच 75 पर सड़क हादसा,10 से अधिक यात्री घायल
झारखंड डेस्क
लातेहार जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र के पास एनएच 75 पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. यहां यात्री बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में चार यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
लातेहार से हजारीबाग की ओर एक यात्री बस जा रही थी. इसी दौरान उदयपुरा से थोड़ी दूर पहले यात्री बस और कोयला से लदे ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार यात्रियों के अलावा बस और ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां सभी घायल यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में लातेहार निवासी नीतू कुमारी, ललिता मिंज, देवलाल राम, फैजान अंसारी, रीता देवी, निक्कू कुमार, बालूमाथ निवासी रितु कुमारी, परी कुमारी, लोहरदगा निवासी मेराज मियां आदि शामिल हैं।
Dec 20 2024, 16:23