मध्य विद्यालय सहिया के प्रिंसिपल पर खतियानी जमीन में जबरन बाउंड्री करवाने का आरोप, पीड़िता ने जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
गया ज़िले के वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सहिया के प्रिंसिपल सत्येंद्र सिंह पर जबरन खतियानी जमीन में बाउंड्री करने का आरोप लग रहा है। गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की के दिघी तालाब की रहने वाली महिला रागिनी महथा पति महथा राजू शंकर प्रसाद ने यह आरोप लगाया है।
महिला रागिनी महथा ने बताया है, कि यह जहां स्कूल की बाउंड्री मारी जा रही है, वह जमीन हमलोगों की खतियानी ज़मीन है। हमलोग गया शहर में रहते हैं।पहले पति इस पर तीसी की खेती किया करते थे।अब बीमार रहते हैं, जिसके कारण खेती नहीं हो रही है। इस जमीन पर कोई स्कूल का बाउंड्री का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है, ताकि हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया जा सके। हम लोगों को गांव में न देखकर इस तरह के जबरन कब्जा कर बाउंड्री वॉल करने की मंशा साफ हो गई है। इसे लेकर काफी समय से गया न्यायालय में केस चल रहा है।कोर्ट में भी दिया हुआ है कि अवैध निर्माण हो रहा है, लेकिन अभी तक इस पर रोक नहीं लग सकी है।
कोर्ट में यह मामला चल रहा है। पीड़िता ने सीओ एसडीओ एवं डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए। बाउंड्री बाल को अभिलंब रुकवाने की मांग की है। इसके बावजूद मध्य विद्यालय सहिया के प्रिंसिपल के द्वारा निर्माण कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है। महिला रागिनी महथा ने बताया कि मेरे दादा ससुर ने काफी समय पहले जमीन को दान दिया था, कि सहिया ट्रेनिंग स्कूल काझा गांव में खुले, लेकिन कोई ट्रेनिंग स्कूल नहीं खुला। पेपर में यह भी लिखा था, कि यदि ट्रेनिंग स्कूल नहीं खुले, तो जमीन वापस हमारे परिवार की होगी। उसके आधार पर कोई ट्रेनिंग स्कूल नहीं खुला तो जमीन हमारी है, लेकिन अब मध्य विद्यालय सहिया के प्रिंसिपल सत्येंद्र सिंह के देख-देख में बड़ी तेजी से बाउंड्री देने का काम किया जा रहा है, जो कि गलत है।
यह जबरदस्ती हो रहा है। इस मामले को लेकर सीओ को आवेदन दिए तो उन्होंने कहा कि कोर्ट में केस चल रहा है।वहीं से स्टे लगा लिजिए।वहीं शिक्षा विभाग में गए।डीईओ से मिले तो उन्होंने आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हो पाया है।हम मांग करते हैं, कि पहले तत्काल इस निर्माण कार्य पर रोक लगाया जाए।वही, प्रिंसिपल से जब मिलते हैं, तो वह तेज आवाज में बात करते हैं और इस मामले पर कुछ भी नहीं बोलते हैं।
यह सरकारी जमीन में है
वही, इस संबंध में मध्य विद्यालय सहिया के प्रिंसिपल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सहिया मध्य विद्यालय उत्क्रमित हुआ है और अब यहां 9, 10, 11, 12 की कक्षा के लिए बिल्डिंग बनाई जानी है।हमारा मानना है, कि यह सरकारी जमीन हैऋयह पूछे जाने पर कि यह जमीन खतियानी है, तो प्रिंसिपल का कहना है, कि खतियानी हो भी सकता है, लेकिन हमारे हिसाब से यह जमीन सरकारी है।जो वरीय अधिकारी का आदेश आएगा, वही काम वह करेंगे। फिलहाल में इस पर बाउंड्री करने का आदेश आया है, तो बाउंड्री किया जा रहा है।
बता दें कि पीड़ित महिला के अलावे गांव से भी कुछ लोगों ने बताया कि यह जमीन महथा राजू शंकर प्रसाद की है, जिस पर अवैध रूप से विद्यालय का भवन बनाने के नाम पर बाउंड्री कराया जा रहा है।प्रिंसिपल की मंशा ठीक नहीं है और मनमानी कर रहे हैं।
Dec 19 2024, 21:56