धनबाद से नासिक रोड के लिए सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन
धनबाद : ठंड की छुट्टियों में ओंकारेश्वर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने धनबाद डिवीजन के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए धनबाद से नासिक रोड के बीच चार ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है।
धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल की रेक से यह ट्रेन चलाई जाएगी। धनबाद डिवीजन ने 26 नवंबर को ही धनबाद से इगतपुरी के लिए स्पेशल ट्रेन मांगी थी। ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। 03397 धनबाद-नासिक रोड गरीब रथ स्पेशल 20 से 31 दिसंबर के बीच सप्ताह में हर मंगलवार और शुक्रवार को यानी 20, 24, 27 और 31 दिसंबर को धनबाद से चलेगी।
ट्रेन धनबाद स्टेशन से रात 11 बजे खुलेगी। कतरास, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, गोमिया, बरकाकाना, पतरातू, टोरी, चोपन, सिंगरौली होते हुए अगले दिन शाम 4.20 बजे जबलपुर, रात 8.50 बजे इटारसी, रात एक बजे खंडवा, जलगांव, मनमाड़ होते हुए तीसरे दिन सुबह नौ बजे नासिक रोड पहुंचेगी। वापसी में 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल दो जनवरी तक हर गुरुवार और रविवार को यानी 22, 26 और 29 दिसंबर तथा दो जनवरी को नासिक रोड से चलेगी। ट्रेन नासिक रोड से सुबह 11 बजे खुलेगी और अगले दिन रात नौ बजे धनबाद लौट आएगी।
नासिक रोड से बस या ऑटो से जा सकते हैं त्र्यंबकेश्वर: नासिक रोड से त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी महज मात्र 44 किलोमीटर है। वहीं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग खंडवा जिले में ही है। ट्रेन खंडवा होते हुए ही नासिक रोड जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन मुंबई जाने वालों के लिए भी विकल्प बनेगी। नासिक रोड से मुंबई की दूरी करीब 185 किलोमीटर है। स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। गरीब रथ स्पेशल होने के कारण धनबाद से नासिक रोड का किराया मुंबई मेल की अपेक्षा थर्ड एसी में 285 रुपए कम लगेगा।
Dec 19 2024, 16:11