छात्राओं को नामांकन पर लिए गए पैसों को अभिलंब वापस करना होगा: उत्तम कुशवाहा

गया/बोधगया: मगध विश्वविद्यालय बोधगया में एसबीएन कॉलेज लारी के प्राचार्य डा मेघन प्रसाद प्रसाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं एवं उनका पुतला दहन मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के द्वारा किया गया।

इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कुलपति एवं प्रो कुलपति को ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के नियमानुसार सभी सरकारी महाविद्यालय में एससी-एसटी छात्र एवं समस्त वर्ग की छात्राओं क्या नामांकन शुल्क नहीं लेना है। जबकि मगध विश्वविद्यालय के अंदर जितने भी महाविद्यालय हैं सभी महाविद्यालय में शुल्क माफ है परंतु एसबीएएन कॉलेज लारी के प्राचार्य ने बिहार सरकार की गाइडलाइन एवं मगध विश्वविद्यालय के आदेश का अवहेलना करते हुए एससी-एसटी के छात्र एवं समस्त वर्ग की छात्राओं से नामांकन के नाम पर 3000 से 3400 तक की राशि वसूल रहे हैं।

इन तमाम मुद्दों से अवगत कराते हुए श्री कुशवाहा ने एसबीएन कालेज के प्राचार्य को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की। जितने लोगों से नामांकन के नाम पर ठगी की गई है। उन लोगों का पैसा अविलंब वापस हो। इस मामले में संलिप्त सारे लोगों पर अविलम्ब कार्रवाई की मांग करते हुए उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम छात्रों के साथ किसी भी कीमत पर खड़े हैं। इसके लिए हमें जितनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम उसके लिए तैयार है।

अगले दो दिनों के अन्दर हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो हम आगे मगध विश्वविद्यालय को बंद करेंगे और छात्र जदयू बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश: होंगे। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालयों उपाध्यक्ष रोशन कुशवाहा, शिव शक्ति सिंह, प्रीति यादव, अनिल यादव, कुंदन दांगी, प्रेम कुमार, सत्य मौर्या, प्रिंस कुमार, राहुल पंडित, चंद्रगुप्त, सौरभ, अमित, राहुल प्रजापति एवं कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

गया में अपर पुलिस अधीक्षक का लगा जनता दरबार, 25 आमजनों की सुनी गई समस्या

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में बुधवार को दोपहर 3 बजे अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर-दराज से 25 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

गया में पुलिस कप्तान आशीष भारती ने पुलिस अधिकारियों को बुलाकर की समीक्षात्मक बैठक, लंबित कांडों में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने का निर्देश

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में बुधवार को मिशन अनुसंधान के तहत पुलिस कप्तान आशीष भारती के द्वारा एक समीक्षात्मक बैठक की गई।

इस बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान पुलिस कप्तान आशीष भारती ने लूट, हत्या, Sc-St एवं अन्य महत्वपूर्ण लंबित कांडो की समीक्षा की गई।

कांडो में सत्य पाए गए एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी, वारंट एवं कुर्की की कारवाई सुनिश्चित करने तथा लंबित सभी बिन्दुओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया और जल्द से जल्द कांड का निष्पादन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पर पुलिस अधिकारियों कार्रवाई की जाएगी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा।

गया में कन्या विवाह सोसाइटी ने मनाया अपना केक काटकर 14वां वर्षगांठ, बिहार-झारखंड में अब तक 13 हजार कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया

गया। बाल विवाह दहेज प्रथा भ्रूण हत्या पर रोक लगाने एवं सामूहिक विवाह का प्रोत्साहन करने वाली बैरागी स्थित समाज सेवी संस्था कन्या विवाह एंड विकास समिति के 14 साल पूरे होने पर बड़े ही हर्षोल्लास वातावरण में 14 में वर्षगांठ पर केक काटकर मनाया गया।

संस्था के संरक्षक उमर नूरानी सहायक, सचिव राजेश कुमार सिन्हा, हसीबुल्ला अंसारी, प्रभारी कोषाध्यक्ष संजय सिंह महिला पदाधिकारी महजबीन साहिब ने संयुक्त रूप से केक काटा और एक दूसरों को के खिलाकर खुशी मनाया। इस मौके पर संस्था के सहायक सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आज के ही दिन नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने संस्था का उद्घाटन किया था। उन्होंने संस्था के उपलब्धियां बताते हुए कहा कि आज तक बिहार झारखंड में लगभग 13000 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराकर संस्था मुहिम जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने बताया संस्था आगामी वर्ष फरवरी माह 2025 में गढ़वा जिले में दानरों नदी छठ घाट पर 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन करेगी साथ ही कन्याओं के वर को रोजगार हेतु टोटो टेंपो देकर रोजगार मुहैया कराने जा रही है।

उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सामाजिक तत्व के लोग संस्था के गरिमा को ठेस पहुंचाने में लगे हैं उससे सावधान रहने की सलाह लोगों को दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी राजा कुमार, मुस्तकीम कौशल निशा,कुमारी सादिया, हलीमा, हिमांशु,मोहित, मोहम्मद शमी, झुन्नी विश्वकर्मा मंटू प्रसाद राजकुमारी सिंह मालती देवी दीपक पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

गया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 02 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारक को सौंपा गया: एसएसपी

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गया पुलिस के द्वारा गया जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम-चोरी हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उसके वास्तविक धारक को सौंपा जा रहा है।

इसी क्रम में आज कुल 02 मोबाईल बरामद कर उनके वास्तविक धारक को सौंपा गया है। एसएसपी ने बताया कि जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2024 तक कुल 752 मोबाईल एक करोड़ पच्चास लाख चालीस हजार का बरामद कर वितरण किया जा चुका है।

दहेज़ हत्या मामले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,विधि विरुद्ध बालक को किया निरुद्ध, अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी ज़ारी

गया। गया पुलिस ने दहेज हत्याकांड के एक मामले आरोपी को गिरफ़्तार किया है,इस दौरान एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध भी किया गया।

इसका खुलासा एएसपी ने मंगलवार को बजे प्रेस किया है। एएसपी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, वादी के द्वारा 6 दिसंबर को मऊ थाने में लिखित आवेदन दिया गया था‌ कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों के द्वारा दहेज़ को लेकर बराबर मारपीट की घटना की जाती है।

लिखित आवेदन के आधार पर मऊ थाना में कांड संख्या 102/24 दर्ज कर मामले में अनुसंधान प्रारंभ किया गया।एएसपी ने बताया इस घटना को काफ़ी गंभीरता से लेते हुए टिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें मऊ थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी व पदाधिकारियों को शामिल किया गया। इसी दौरान विशेष गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान किया गया, इसी क्रम में सूचना मिली कि इस कांड के आरोपी सरजू यादव मऊ थाना क्षेत्र के बरहतरवा में छिपा है।

सूचना के बाद पुलिस वहां छापेमारी करने के लिए पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा,जिसे पुलिस कर्मियों के सहयोग से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सरजू यादव, पिता रामचंद्र यादव बताया। जिसे थाने पर लाकर घटना से संबंधित पूछताछ की गई, तो इसने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इसी दौरान सरजू यादव के निशानदेही पर एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

अनुकंपा नियुक्ति के तहत चयनित अभ्यार्थियों का एसएसपी ने किया दस्तावेज सत्यापन

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा अपने कार्यालय में मंगलवार को दोपहर 4 बजे अनुकंपा नियुक्ति के तहत चल रही भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन किया गया। 

इस अवसर पर एसएसपी आशीष भारतो ने 03 अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस कांस्टेबल और 02 अभ्यर्थियों को बाल आरक्षी के पद पर सीधी नियुक्ति दी। इस भर्ती प्रक्रिया में उन सभी प्रत्याशियों को शामिल किया गया है।

जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य को पुलिस विभाग की सेवा में खो दिया है। गया पुलिस इस प्रक्रिया के माध्यम से उनके प्रति समर्थन और संवेदना प्रकट करता है।

गया में इनर व्हील क्लब की ओर से बनाया गया आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट, एसएसपी ने किया उद्घाटन

गया। गया शहर के समाहरणालय चौक के पास इनर व्हील क्लब की ओर से आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया जिसका एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे विधिवत उद्घाटन किया गया।

इससे यहां पर तैनात पुलिस पुलिस कर्मियों को ठंड से राहत मिलेगी। समाहरणालय चौक शहर का सबसे मुख्य मार्ग है और व्यस्ततम इलाका है, जहां 24 घंटे भारी ट्रैफिक का दबाव रहता है। यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ठंड, धूप और बारिश में ड्यूटी करनी पड़ती थी, लेकिन उनके लिए कोई ठहरने या बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इसी समस्या को देखते हुए इनर व्हील क्लब ने आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट बनाया है। 

इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने इनर व्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान काफी राहत देगा। आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण इस तरह किया गया है कि यह ठंड, धूप और बारिश से पूरी सुरक्षा देगा। 

इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष दीप्ति गुप्ता ने बताया कि क्लब काफी समय से पुलिसकर्मियों की परेशानियों को देख रहा था। उन्होंने कहा, यह बूथ पूरी तरह सुविधाजनक है। इसके अंदर तीन तरफ से खिड़कियां बनाई गई हैं ताकि पुलिसकर्मी अंदर बैठकर भी सड़क की निगरानी कर सकें। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को देखते हुए क्लब ने यह जिम्मेदारी उठाई।

दीप्ति गुप्ता ने आगे कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य समाज की जरूरतों को समझते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह ट्रैफिक पोस्ट पुलिसकर्मियों के काम को न केवल आसान बनाएगा, बल्कि शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी बेहतर करेगा।

तीन-दिवसीय भारत दौरे पर आये श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके, आज पहुंचे बोधगया, सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था, बुद्ध भगवान का किए दर्शन

गया। बिहार के गया में मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति पहुंचे हैं। तीन-दिवसीय भारत दौरे पर आये श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंगलवार को परिभ्रमण के लिए बोधगया पहुंचे। जहां महाबोधि सोसायटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गया के डीएम और एसएसपी समेत कई आलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत के बाद राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और भगवान बुद्ध की दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना किया। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

हालांकि श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर है। एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

वहीं, इस संबंध में गया के डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि मंगलवार की सुबह श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के आगमन को लेकर साढ़े दस बजे तक आम श्रद्धालुओं को महाबोधि मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। श्रीलंका के राष्ट्रपति के जाने के बाद आम श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। मालूम हो कि दिसंबर माह में विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचते हैं और भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करते हैं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भारत की तीन दिनों की अधिकारिक यात्रा पर हैं। सितंबर माह में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है। बोधगया आने से पहले दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

चोरी के बाइक के साथ पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, थाने पर लाकर पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर को चोरी के दुपहिया वाहन के साथ रगें हाथ गिरफ्तार की है।शेरघाटी थाना के मुताबिक आज स्थानीय शहर के गोलाबाजार से कमलेश चौधरी नामक दुपहिया वाहन चोर को चुराई गई दुपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी वाहन धारक की निशानदेही से सम्भव हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वाहन धारक किसी काम से शेरघाटी शहर में आया था। उक्त दौरान एक शख्स को अपनी चोरी गई वाहन के पास दिखा। जिसने उसका पीछा करते हुए बीच बाजार में धरदवोचा और आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पर पुलिस ने वाहन धारक की निशानदेही पर वाहन चोर को गिरफ्तार कर थाना ले गयी और वाहन धारक की लिखित शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कर जिसे जेल भेजा दिया गया। पकड़ा गया शख्स हंटरगंज थाना क्षेत्र के गांव मायापुर ऊर्दू का रहने वाला है। शिकायतकर्ता ने आवेदन में जिक्र की है कि कुछ दिन पूर्व डिहरी से चोरी कर ली गयी थी।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।