श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति कल पहुंचेंगे बोधगया, महाबोधि मंदिर में करेंगे दर्शन
गया। बिहार के गया में श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके कल बोधगया आयेंगे।
श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का 17 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे बोधगया पहुंचेगे, जहां महाबोधि मंदिर में दर्शन करेंगे। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति को आगमन को लेकर महाबोधि मंदिर जाने वाले सभी श्रद्धालुओ से अपील किया है कि 17 दिसंबर को सुबह 08:40 से सुबह 10:15 तक महामहिम के प्रोटोकॉल के तहत आम श्रद्धालुओं के लिए महाबोधि मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उक्त अवधि के पहले एवं उक्त अवधि के बाद आप सभी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। महाबोधि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है।
Dec 16 2024, 16:19