परैया के रामडीह गांव में एकदिवसीय शिव चर्चा का हुआ आयोजन
गया/परैया। परैया प्रखंड के रामडीह गांव के नन्द किशोर शर्मा के आवास पर रविवार को एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया सैकड़ों महिला पुरुष शिव शिष्यों ने भाग लिया दर्जनों लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहोभाग्य माना।
इस एक दिवसीय शिव चर्चा में स्थानीय गुरू भाई बहनों ने अपने-अपने विचार व भजन प्रस्तुत कर लोगों को गुरू के प्रति समर्पित होना के लिए प्रेरित किया। मौके पर कोलकाता से आई शिव गुरु बहना आरती शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वरेण्य गुरू भ्राता साहब हरीन्द्रानंद जी ने हम लोगों को बताया है कि शिव जगत गुरू है अर्थात संसार के जितने भी लोग है सभी उनके शिष्य हैं।
हम सदियों से उनका भगवान भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। यदि हम उन्हें गुरू भाव से याचना पूर्वक दया मांगे तो हमारा कल्याण निश्चित होगा। यदि इस संसार के एक-एक लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दे तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जायेगा।
हमलोगों का पहला कार्य है। अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर उन्हें भी जागृत करना और शिव शिष्य परिवार का विस्तार करना है । इस मौके पर गुरू बहना रजनी,हीना,चंपा, संध्या, प्रियांशी, नेहा,सर्वेशा, पायल, नगीना, प्रतिमा, वीणा, सुप्रिया, साक्षी, आकांक्षी आदि मौजूद थे।
Dec 15 2024, 18:46