कोई बकायदार बचेंगे नहीं, सरकारी बैंकों द्वारा दो नोटिस के बावजूद भी नही उपस्थित होने पर होगी कठोर कार्रवाई
गया। अनुमण्डल पदाधिकारी सदर गया द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, गया के साथ निलाम पत्र वाद की विचार-विमर्श किया गया, जिसमें कई वादों में लेनदारों को नोटिस देने के पश्चात् भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
ऐसे में जिन लेनदारों के पास अनुमण्डल स्तर पर निलाम पत्र लंबित हैं, उन लेनदारों को दो नोटिस के बाद अनुमण्डलीय न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल के माध्यम से लेनदारों के पते पर पहुंच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे में नोटिस प्राप्ति के पश्चात् अविलम्ब संबंधित न्यायालय में निश्चित रूप उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे। *कोई बकायदार बचेंगे नहीं, सरकारी बैंकों द्वारा दो नोटिस के बावजूद भी नही उपस्थित होने पर वारंट चालान काट कर की जाएगी कठोर कार्रवाई।
Dec 14 2024, 21:59