महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी: सच्चाई जानने में जुटी बोधगया थाने की पुलिस, अंतर्राष्ट्रीय धरोहर की सुरक्षा व्यवस्था चौकस
गया. बिहार के बोधगया स्थित अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. इस बार धमकी के तार झारखंड के धनबाद से जुड़े हैं. धनबाद के प्रिंस खान नाम के कुख्यात अपराधी के द्वारा इस तरह का धमकी भरा पत्र भेजे जाने की बात सामने आ रही है. सोर्स के अनुसार आईएसआईएस के नाम से इस तरह का धमकी भरा पत्र भेजा गया है. हालांकि, गया के वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले पर खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है, की जांच की जा रही है.
महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद चौकसी
विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद बोधगया में चौकसी बढा दी गई है. धनबाद से इसका तार जुड़ा है. बताया जा रहा है, कि जिस अपराधी के द्वारा इस तरह की धमकी दी गई है, वह फिलहाल दुबई में छुपा हुआ है. झारखंड और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
झारखंड के धनबाद को पहुंची पुलिस
वही, इस तरह के मामले को लेकर झारखंड के धनबाद को बिहार से बोधगया पुलिस की टीम मंगलवार को पहुंची थी. बुधवार को भी टीम मामले में छानबीन कर रही है. झारखंड के धनबाद स्थित बैंक मोड़ बासेपुर में कुख्यात प्रिंस खान के घर पर गया पुलिस की टीम पहुंची. हालांकि पुलिस की टीम को जानकारी मिली है, कि कुख्यात प्रिंस खान दुबई में छुपा हुआ है. फिलहाल महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के पीछे प्रिंस खान है या नहीं, या किसी और की करतूत है, इस सच्चाई को खंगालने में दोनों राज्यों की टीम जुटी हुई है. बिहार और झारखंड की पुलिस प्रिंस खान के घर पहुंचकर मामले को खंगाल रही है और महाबोधि मंदिर के धमकी कनेक्शन की पड़ताल जारी है. आईएसआईएस का नाम जुड़ने से केंद्रीय एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं.
महाबोधि मंदिर पर दो बार हो चुका है आतंकी हमला
गंभीर बात यह है, कि महाबोधि मंदिर पर दो बार आतंकी हमला हो चुका है. वर्ष 2013 और 2018 में इस तरह की घटना सामने आई है. दोनों बार अलर्ट सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी प्रकार की बड़ी घटना को टाल दी गई थी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर लगातार आतंकियों के टारगेट पर रहा है. इस बार महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के पीछे क्या सत्यता है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं, इसके बीच महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अलर्ट कर दिया गया है.
इस तरह के मामले का सत्यापन किया जा रहा है: थानाध्यक्ष
इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के मामले की जांच हो रही है. पूरे मामले को सत्यापित किया जा रहा है. सत्यापन के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. फिलहाल इस मामले में क्या सच्चाई है उसकी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारी ही पूरी तरह से जानकारी दे सकते हैं।
Dec 12 2024, 17:27