ऑनलाइन गेम में हार के बाद बेटा ने बनाया खुद का अपहरण का प्लानिंग, दोस्तों के साथ मिलकर पिता से मांगे थे फिरौती, पुलिस ने किया खुलासा
गया। बिहार के गया में एक बेटा ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद का अपहरण का नाटक कर पिता से लाखों की फिरौती के मांग करने का मामला सामने आया है। दोस्तों से कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम खेला और हार होने के बाद कर्ज हुआ तो बेटा ने खुद को अपहरण का प्लानिंग बनाया।
दरअसल, विष्णुपद थाना क्षेत्र में पिता ने अपने पुत्र के अपहरण कर फिरौती की मांग करने का लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया तो अपहरण के जगह उल्टा ही निकला।
बता दे कि बेटा ऑनलाइन गेम खेलता था और वह दोस्तों से कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम में हार गया जिसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर खुद को अपहरण का साजिश रचा और पिता से ही फिरौती की मांग करने लगा। बेटा ने अपने अकाउंट पर पिता से 95 हजार मंगवा लिए जिसमें 50 हजार एटीएम से निकासी कर अपने दोस्तों को रखने के लिए दे दिया।
इसकी खुलासा शुक्रवार को गया के एएसपी पीएन साहू ने की है। गया के एएसपी पीएन साहू ने बताया कि अपहरण के मामले में अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया गय। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के V2 माॅल के पास से बरामद किया है। 3 दिसंबर को विष्णुपद थाने में पिता ने लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके पुत्र को माड़नपुर पेट्रोल पंप से कुछ अज्ञात के लोगों के द्वारा अपहरण कर 1 लाख 5 हजार फिरौती की मांग किया जा रहा है।
फिरौती की रकम नहीं दिए जाने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। लिखित आवेदन के आधार पर विष्णुपद थाना में मामला को दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ की गई और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। इसी दौरान गठित टीम के द्वारा 36 घंटे के अंदर अपहरण के मामले में अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया गया। अपहृत युवक ने पूछताछ में पूरी प्लानिंग की बताया है। अपहृत युवक अपने दोस्तों के साथ पंतनगर स्थित किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता हैं। अपहृत युवक की निशानदेही पर पंतनगर स्थित एक मकान में छापेमारी कर एक विधि विरुद्ध बालक को निरूदृ किया गया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Dec 06 2024, 19:32