बी एस एल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में ईएसजी सिद्धांतों पर धृति नामक कार्यशाला का आयोजन
बोकारो


बोकारो - बी एस एल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के द्वारा धृति नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया. ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता के लिए कार्यशालाओं की एक श्रृंखला शुरू की गई है. कार्यशाला का उद्देश्य टिकाऊ और जिम्मेदार व्यवसाय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति बोकारो इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कार्यशाला में ब्लास्ट फर्नेस विभाग के 16 कर्मचारियों ने भाग लिया.


           अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने ईएसजी सिद्धांतों पर एक प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी तथा एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यशाला के आयोजन में शशिकांत सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) और ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के सिधो चरण मुर्मू, ओसीटी का महत्वपूर्ण योगदान था.
बी.एस.एल. से सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई निर
बोकारो


बोकारो - बोकारो स्टील प्लांट से नवम्बर माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) मनीष जलोटा के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा ) बी के सरतपे उपस्थित थे. समारोह के आरम्भ में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया.


          कार्यकारी अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) मनीष जलोटा तथा मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी के सरतपे ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किये. नवंबर 2024 में बी.एस.एल. से कुल 4 अधिशासी तथा 30 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हुए है , कार्यक्रम का संचालन कल्पना, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया.समारोह के अंत में कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा तथा अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों तथा उनके परिवारजनों से मुलाकात की तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की.
आठ दिसंबर से तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत
बोकारो



बोकारो - समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान) की दूसरी बैठक की। इसमें आगामी 8 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर डीपीएम दीपक कुमार ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी। बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लगभग प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो गया है शेष का जल्द ही पूरा हो जाएगा, जिले में 2005 पोलियो बूथ बनाया गया है। वैक्सीन का डिलीवरी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू कर दिया जाएगा। उपायुक्त विजया जाधव ने सभी प्रखंडों को प्रशिक्षण कार्य शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने अंतिम प्रशिक्षण टाउनहाल बोकारो सभागार में आयोजित करने, आसान प्रश्न उत्तर के माध्यम से पल्स पोलिया के संबंध में बताने को कहा। उन्होंने प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने को कहा।

       
         उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को टैग किया जाएगा। इस बाबत संबंधित पदाधिकारी को पत्र जारी करने को कहा। अभियान के तहत लगभग 3 लाख 53 हजार 551 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बूथ के बाहर बैनर पोस्टर आदि लगाने को कहा।बैठक में सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, नोडल पदाधिकारी एन. पी. सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
सेल और जॉन कॉकरिल इंडिया ने इनोवेशन और हरित इस्पात प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया
बोकारो


बोकारो -भारत की महारत्न और सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल ने वैश्विक जॉन कॉकरिल समूह की भारतीय शाखा जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के साथ 28 नवंबर, 2024 को मुंबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों, व्यापक उद्योग विशेषज्ञता और इनोवेशन एवं सस्टेनेबिलिटी के लिए साझा दृष्टिकोण सहित दोनों कंपनियों की संयुक्त क्षमताओं का लाभ उठाना है।


           सेल के निदेशक (वित्त) अनिल कुमार तुल्सीआनी और जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के मेटल्स डिवीजन के प्रबंध निदेशक माइकल कोटास ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस सहयोग के फोकस क्षेत्र कार्बन स्टील, ग्रीन स्टील और सिलिकॉन स्टील के लिए कोल्ड रोलिंग और प्रोसेसिंग होंगे, जिसमें विशेष रूप से कोल्ड रोल्ड ग्रेन ओरिएंटेड और कोल्ड रोल्ड नॉन-ओरिएंटेड स्टील्स शामिल रहेंगे। इसके अलावा, इस साझेदारी का उद्देश्य लौह और इस्पात उत्पादन प्रक्रियाओं में हरित प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करना और दक्षता एवं सस्टेनेबिलिटी को बढ़ाने के लिए उन्नत इस्पात उत्पादन प्रौद्योगिकियों को शामिल करना है।


          सेल उन्नत एवं सस्टेनेबल प्रौद्योगिकियों को अपनाकर पारंपरिक लौह एवं इस्पात उत्पादन प्रक्रियाओं को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने और संसाधन दक्षता को और अधिक बेहतर करने पर ज़ोर देते हुए, सेल अपने परिचालन को गतिशील बाजार की उभरती मांगों के साथ संरेखित कर रहा है। सेल इसके साथ ही हरित एवं और अधिक सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में अपना योगदान दे रहा है।
त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में डीएमएस ने कहा प्रबंधन शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को लेकर सुरक्षित उत्पादन करें
बोकारो


बोकारो - बेरमो कोयलांचल में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली स्थित आफीसर्स क्लब में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक जीएम के रामाकृष्ण के अध्यक्षता में हुई। संचालन सीएमओएआई एस के झा ने किया। कोडरमा रिजन के डीएमएस एन पी देवरी, डीडीएमएस तेजावत नरेश, डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल कोडरमा रीजन रूपेश मेहता, सीसीएल जीएम सेफ्टी एस के सिंह, आईएसओ माइनिंग सीसीएल आरके चौधरी और क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रामाकृष्ण ने दीप प्रज्जवलन कर बैठक की शुरूआत की। कोल इंडिया कार्पोरेट गीत के पश्चात क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार स्वागत भाषण दिया। साथ ही उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डाईवर,फोरमैन, माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और परिपालन की समीक्षा की गई।


           एरिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने खनन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डाईवर, फोरमैन, माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी है। इसके बावजूद यहां दुर्घटना की दर काफी कम है, यह यहां की सतर्कता का ही परिणाम है, इसे बरकरार रखने की जरुरत है। खान में सुरक्षा के लिए कामगारों को लगातार जानकारी दी जाए। खदानों में सुरक्षा, घर में सुरक्षा, रास्ते में सुरक्षा सहित हाईवाल की समस्या का निदान करने, प्रत्येक परियोजना में हॉल रोड बनाने, लाइट व्यवस्था करने, पेयजल और प्रदूषण की दुरुस्त व्यवस्था करने सहित कार्य के दौरान मोबाइल के जगह।वॉकी टॉकी का उपयोग आदि मांगें विस्तार पूर्वक रखीं गई। डीएमएस एन पी देवरी ने खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित खान सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन और परिपालन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को लेकर सुरक्षित उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को नजरअंदाज कर कोयला उत्पादन कामगार की मौत का कारण बन सकता है। प्रबंधन सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोल उत्पादन करें ताकि कोई भी कामगार मौत का शिकार न हो। क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रामाकृष्ण ने डायरेक्टर माईन्स सेफ्टी को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोयला उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में सुरक्षा को लेकर जो सुझाव सामने आए हैं, उन पर अमल करते हुए शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के साथ सुरक्षित उत्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


           इस अवसर पर एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, बोकारो कोलियरी पीओ एन के सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, स्टाफ ऑफिसर मनोज कुमार, एसओ पीएंडए विनय रंजन टुडू, एसओ एमएम अरहम अंसारी, एसओ सिविल सतीश कुमार सिन्हा, सीएमओ संजय कुमार सिन्हा, एसओ ईएंडटी प्रवीण कुमार सिंह, मैनेजर सुमेधा नंदन, चिंतामन मांझी तथा संजय कुमार सिंह, एटीओ भविष्य भारती, एकेकेओसीपी सेफ्टी ऑफिसर विजय कुमार सहित एरिया सेफ्टी सदस्य डीपी मौर्या, आभाष चंद गांगुली, ओमप्रकाश सिंह, सुशील सिंह, मनोज पासवान, विनय कुमार पाठक, सुरेश प्रसाद शर्मा, बिंदेश्वर रविदास, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी से दिनेश दता, सुरेश रजक व विजय कुमार संजय उद्योग से नामित जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
भाकपा माओवादियों ने पीएलजीए के स्थापना सप्ताह को लेकर की पोस्टरबाजी, लोगों में दहशत
बोकारो


बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों द्वारा पीएलजीए के 2 दिसंबर से 8 तक स्थापना सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया भाकपा माओवादियों द्वारा स्थापना सप्ताह को व्यापक पैमाने पर मनाने की तैयारी की जा रही है। भाकपा माओवादियों द्वारा व्यापक पैमाने पर पोस्टर चिपका कर एवं विभिन्न जगहों पर परचा फेक कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। इससे पहले नक्सली संगठनों द्वारा चुनाव बहिष्कार को लेकर भी पर्चा चिपकाए गया था हालांकि इस पर्चा का कोई असर चुनाव में नहीं देखने को मिला। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट में अपनी पोस्टर बाजी के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं स्पीक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पीलोपीलो स्थित उच्च विद्यालय के समीप फुटबॉल ग्राउंड के दीवार एवं लगे बोर्ड पर पोस्टर चिपकाया एवं हरलाडीह नारायणपुर, कंजकिरो, काछो टेहरावासीरी गोबरडीह, गोनियाटो, ध्वईया आदि जगह पर पोस्टर चिपकाए एवं फेंकते हुए बाइक सवार दो युवक वहां से निकल गए।


            माओवादियों ने पोस्टर में लिखा था कि "पार्टी पीएलजीए संयुक्त मोर्चा को गांव-गांव के इलाके में व्यापक पैमाने पर निर्माण व मजबूत करने के काम को तेज करें, दंडकारन्य में ड्रोन हमलों, बिहार व झारखंड में मोटर और रॉकेट लॉन्चरों से अंधाधुंध गोलीबारी का विरोध करें, वर्ग संघर्ष एवं छापामार युद्ध को तेज हुआ व्यापक करें, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी" भाजपा माओवादी लिखा था। पुलिस द्वारा साटे गए के पोस्टरों को उखाड़ लिया गया हालांकि इस संबंध में पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने कहा कि उन्हें पोस्टर बाजी की कोई सूचना नहीं है जानकारी होने पर कार्रवाई की जाएगी। जिस वक्त थाना प्रभारी ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है उसे समय तक भी कई स्थानों पर पोस्टर चिपके हुए थे और फेके हुए थे।
सीसीएल ढ़ोरी एवं जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू
बोकारो


बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव की उपस्थिति में बुधवार को जिला प्रशासन बोकारो की ओर से शक्ति कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सी.एस.आर. एवं महाप्रबंधक, ढ़ोरी क्षेत्र,सीसीएल रंजय सिन्हा के बीच क्षतिपूर्ति निवारण योजना (डैमेज रेमेडीशन प्लान) - प्राकृतिक एवं सामुदायिक संसाधन संवर्धन योजना (नेचुरल एंड कम्युनिटी रिसोर्स ऑग्मेंटेशन प्लान) के अंतर्गत उपलब्ध राशि कुल 111.00 करोड़ रुपये का मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग किया गया।


    इस राशि का इस्तेमाल विभिन्न सामुदायिक कल्याणकारी योजनाओं में किया जाएगा। मौके पर सीसीएल की ओर से शैलेश प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी, एस.डी.ओ.सी. एम. एवं नोडल पदाधिकारी (वन एवं पर्यावरण), एस.डी.ओ.सी. एम., अच्युतानंद कुमार आदि उपस्थित थे।उपर्युक्त एमओयू सीसीएल के सलेक्टेड ढ़ोरी ओपनकास्ट परियोजना, ढ़ोरी क्षेत्र से संबंधित है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने अवैध परिवहन करते हुए एक हाइवा को किया जब्त
बोकारो


बोकारो -उपायुक्त विजया जाधव के द्वारा गठित टीम द्वारा जिला खनन पदाधिकारी, बोकारो के नेतृत्व में बीते दिन पिंडराजोरा थानांतर्गत जाला बस्ती इजरी नदी घाट क्षेत्र का निरीक्षण उपरांत सेक्टर 12 थानान्तर्गत पुराना थाना के समीप अवैध रुप से स्टोन चिप्स का परिवहन करते हुए 1 हाइवा को जब्त कर सेक्टर 12 थाना को सुपुर्द किया गया। जिसकी अग्रेत्तर करवाई विभाग द्वारा की जाएगी।उक्त अभियान में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार , खान निरीक्षक, सीताराम टुडू, पिंडराजोरा थाना प्रभारी सहित स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
बीएसएल में रुबरु कार्यक्रम का आयोजन
बोकारो


बोकारो - बीएसएल के अधिशासियों का निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में रुबरु नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीएसएल के 58 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे.संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली. सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) कुमार रजनीश ने सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन तथा आगे का रास्ता की थीम पर एक प्रस्तुतीकरण किया. प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सुरक्षा और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना तथा सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने, संभावित खतरों की पहचान करने और प्रभावी सुरक्षा उपायों को लागू करने के बारे में बताया गया.


       निदेशक प्रभारी ने बताया कि कैसे दैनिक जीवन में सुरक्षा व्यवहार को शामिल करने से एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है. उन्होंने कहाकि सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन के लिए यह आवश्यक है कि कार्यस्थल पर आपके पास सुरक्षा जांच सूची होनी चाहिए और उसके पालन की समीक्षा करनी चाहिए. कार्यक्रम का सञ्चालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वरीय प्रबंधक प्रीति कुमारी ने किया.
मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में “सिनेमिक्स एस 120 बेसिक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बोकारो


बोकारो -मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में " सिनेमिक्स एस 120 बेसिक पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 26 -30 नवंबर तक के लिए सीमेंस के विशेषज्ञ और अनुभवी फ़ैकल्टी अभिषेक कुमार के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 15 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए हैं. कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) डी सरकार तथा ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की महा प्रबन्धक डी आर टोप्पो उपस्थित थे. सर्वप्रथम एस के डी भौमिक, कनीय प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.


      मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) डी सरकार ने सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) एस के डी भौमिक ने किया. कार्यक्रम के आयोजन मे ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ओपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का योगदान सराहनीय रहा.