*औरंगाबाद अपराधियों द्वारा लूट की घटना को पुलिस ने छह घंटे के अंदर लूट कांड का किया उद्वेदन*
दाउदनगर । उपहारा थाना की पुलिस ने लूट की घटना घटित होने के छह घंटे के भीतर लूट कांड का उद्वेदन कर लिया है।पुलिस ने इस मामले में तीन किशोर समेत चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एक युवक पंकज कुमार गोह थानाक्षेत्र के सरेया गांव का रहनेवाला है उसे तेयाप बिगहा से गिरफ्तार किया गया है जहां वह अपने फुफा के घर रहता था। तीन विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध किए गए हैं।एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई मोड़ के पास शनिवार की रात पिस्तौल का भय दिखाकर अपराधियों द्वारा एक बाइक को छीन लिया गया। बाइक मालिक देवकुंड थाना क्षेत्र के आंधी बिगहा निवासी राहुल कुमार द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें कहा गया कि गोह से अपनी बाइक से आने के क्रम में बुधई मोड़ के पास तीन व्यक्ति बाइक से आए और पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक को छीनकर भाग गए हैं।उक्त सूचना के आधार पर उपहारा थाना कांड संख्या 124/24 के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड के सफल उद्वेदन हेतु थानाध्यक्ष मनेश कुमार अपने अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी करने लगे छापेमारी के क्रम में विश्वसनीय गुप्तचरों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को दो बाइक के साथ एवं तीन अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। पंकज की निशानदेही पर लूटी गई बाइक के साथ-साथ पुलिस ने दो बाइक बरामद किया है साथ ही एक देसी कट्टा बरामद किया गया है एक मोबाइल को भी जब्त किया गया है।





गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
*औरंगाबाद जदयु जिला अध्यक्ष का दावा 1 दिसंबर को ऐतिहासिक होगा जदयू का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन*
औरंगाबाद 1दिसंबर को आयोजित होने वाले जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी औरंगाबाद में जोरो से चल रही है. जदयु के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिला सम्मेलन संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. जो एक दिसम्बर को शहर के नगर भवन में होने वाले जदयु के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एक अहम बैठक किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले माननीय मंत्री बिहार सरकार सह राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक चौधरी, माननीय मंत्री बिहार सरकार सुमित कुमार, माननीय सांसद नालंदा कौशलेंद्र कुमार, माननीय विधान परिषद सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह, माननीय विधान परिषद बिहार श्री भगवान सिंह कुशवाहा, माननीय विधान पार्षद जनाब खाली जानवर, माननीय विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत चौधरी, पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह आदि भाग लेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के कोने कोने से पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों की चर्चा की. उन्होंने राज्य में विकास और सामाजिक कल्याण के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. वही औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व बिधायक बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए आरक्षण, शिक्षा में सुधार, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया. बैठक में जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष संजय पटेल, जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जिला सचिव रितेश कुमार सिंह, महावीर कुशवाहा,प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सुनील वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष देव बृजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बरुण उपेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर कमलेश कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष औरंगाबाद मुजफ्फर कादरी , प्रखंड अध्यक्ष हसपुरा चंद्रेश पटेल, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष शमशेर सिंह , प्रखंड अध्यक्ष गोह गुंजन कुमार सिंह ,रामनिवास शर्मा, विजय कुशवाहा, अप्पू कुमार सिंह, इंदु देवी, प्रवीण शर्मा, सुरेंद्र कुमार सिंह, आति पिछला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, किसान प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बृजमोहन मेहता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुमताज अहमद जुगनू, औरंगाबाद विधानसभा प्रभारी रिंकू सिंह, नबीनगर विधानसभा प्रभारी बिंदा चंद्रवंशी, कुटुंब विधानसभा प्रभारी प्रमिला सिंह, रफीगंज विधानसभा प्रभारी अमरेश चौधरी, ओबरा विधानसभा प्रभारी आनंद कुमार रजक, गोह विधानसभा प्रभारी पूनम कुशवाहा , संजय अंबेडकर, मोहम्मद का ख्वाजा, भोले शंकर, मोहम्मद इरशाद आलम एवं सभी कार्यकर्ता गण।आदि नेताओं ने सम्मेलन को लेकर विचार साझा किया.


औरंगाबाद से धिरेन्द्र पाण्डेय
*अवैध खनन करने वाले हो जाए सावधान बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे औरंगाबाद,अवैध खनन को लेकर की प्रेसवार्ता पढ़िए रिपोर्ट*
औरंगाबाद शनिवार की शाम तीन बजे औरंगाबाद के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अवैध खनन को लेकर प्रेसवार्ता की और एनडीए गठबंधन के खनन नीतियों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति अवैध खनन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी सही बंदोबस्तधारी उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। क्योंकि बालू अभिशाप नहीं उसे वरदान बनाने की कोशिश में सरकार लगी हुई है। बालू के व्यवसाय को रोजगार के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज बालू घाटों का हवाई सर्वेक्षण कर उसकी स्थिति का अवलोकन किया गया।



यही नहीं बालू को लेकर कही भी सड़क जाम न हो उसको लेकर पथ निर्माण एवं खनन विभाग के सचिव तथा जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की गई और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ओवर लोडिंग और जाम सरकार कत्तई बर्दास्त नहीं करेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के कुछ बालू घाटों की शिकायत मिली है। उसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 113 घाट चिन्हित है और ज्यादा से ज्यादा घाटों के बंदोबस्ती की तैयारी की जा रही है। साथ में बीजेपी नेता गोपाल शरण सिंह एवं जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित थे
*औरंगाबाद हत्या के फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार*
गोह(औरंगाबाद) शुक्रवार को गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुल्ला विगहा में हत्या मामले फरार अभियुक्त के घर डुगडुगी बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया है। गौरतलब हो कि 8 सितंबर को एक विवाहिता की हत्या संतान न होने व दहेज को लेकर कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं उक्त गांव निवासी महेश शर्मा व कमलेश शर्मा घटना के बाद से लगातार फरार रह रहा था, जिसे लेकर इश्तेहार चिपकाया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर व आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।


गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
*हाईकोर्ट के आदेश से पचरुखिया बाजार में हटाया गया अतिक्रमण*
औरंगाबाद(बिहार) हसपुरा प्रखंड के पचरूखिया बाजार में हाईकोर्ट के आदेश से गुरूवार को अतिक्रमण हटाया गया। जैसे ही हसपुरा सीओ कौशल्या कुमारी, थानाध्यक्ष नरोत्तम कुमार दर्जनों पुलिस बल व जेसीबी के साथ पचरूखिया बाजार पहुंचे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। सीओ कौशल्या कुमारी ने कहा 45 लोगों के खिलाफ अतिक्रमण करने को लेकर हाईकोर्ट से अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश आया था। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कारवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया है। हाईकोर्ट में नारायण शर्मा ने अतिक्रमण याचिका दायर की थी। श्याम नारायण साव, रामनारायण साव, नाथुन साव, तिलेश्वर साव, चंदन कुमार, दीपा चौधरी, चन्दर चौधरी, लक्षमन पासवान, सूर्यदेव पासवान, रामेश्वर साव सहित अन्य लोगों का अतिक्रमण कर बनाया गया मकान मापी के बाद तोड़ दिया गया। यह सभी मकान पचरूखिया बाजार के देवहरा रोड़ में अवस्थित था। इन मकानों में फ्रौन्ट पर कुंदन इलेक्ट्रीक, गोविंदा ट्रेभल्स, अंकित कम्प्यूटर, महेंद्र गैस वेल्डिंग, सतेन्द्र हार्डवेयर, प्रताप वस्त्रालय, मनोज किराना स्टोर, गुडु इलेक्ट्रॉनिक, भाकपा माले कार्यालय मकान के अलावा अन्य अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। सीओ कौशल्या कुमारी बताते हैं कि पिछले काफी दिनों से हाईकोर्ट में नारायण शर्मा बनाम श्याम नारायण साव, रामनारायण साव सहित 45 लोगों के खिलाफ अतिक्रमण का मामला चल रहा था। अतिक्रमण हटाने का फैसला के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जाने के बाद कारवाई की गई।


गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
*गोह गांव के समीप आहार में एक युवक का मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप*
गोह । गोह थाना छेत्र में मंगलवार की सुबह गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के कैथी-बेनी गांव के पश्चिम दिशा स्थित आहर से बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में एक शव को बरामद किया है।यह घटना सोमवार की देर रात की है।वहीं लोगों की मानें तो हत्या की आशंका जताई जा रही है। बरामद शव की पहचान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी महेंद्र पासवान के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। मामले में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह ग्रामीण शौच करने आहर की तरफ गए तो देखा कि एक बुलेट बाइक के साथ एक युवक का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सुचना पर दल-बल के साथ पहुंची गोह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजकर परिजनों को सौंप दी है। वहीं घटनास्थल स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जायजा लिया। घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं मृतक की पत्नी कृंता देवी व दो पुत्र, एक पुत्री का रो रोकर बूरा हाल है। मृतक के पिता बाहर में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। राजेश भी बाहर में रहकर गाड़ी चलाकर जीवन यापन कर रहा था। कुछ दिन पहले युवक घर आया था और वह अपनी पत्नी से बोला कि मैं घर पर ही रहकर गाड़ी चलाकर जीवन यापन करुंगा हालांकि होनी को यह मंजूर नहीं हुआ।




गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
*गोह में नदी में डूबने से अधेड़ की मौत*
देवकुंड थाना क्षेत्र के बिलारू मठिया गांव स्थित पुनपुन नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव निवासी 45 वर्षीय जितू दास के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया कि रविवार की शाम अधेड़ शौच के लिए नदी किनारे गए थे जहां पैर फिसलने से नदी के गहराई में समां गए। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष मायाशंकर सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता कर शक के आधार पर गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन कराया, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल सका। इसके उपरांत मंगलवार को जाल लगाकर खोजबीन किया गया जहां नदी से शव को बरामद कर लिया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।


गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
*गोह में रवि महा अभियान कार्यशाला में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*
गोह । प्रखण्ड कृषि कार्यालय परिसर में बुधवार को कृषि प्रावैधिकी के द्वारा रवि महा अभियान 2024 के अंतर्गत प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, आत्मा उपनिदेशक शालिग्राम सिंह, आशुतोष कुमार वैज्ञानिक कृषि वितरण केंद्र सीरीस ,आशीष प्रसाद पौधा संरक्षण औरंगाबाद, विनय कुमार आत्मा अध्यक्ष गोह, सुनील शर्मा भाजपा जिला प्रवक्ता ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार विद्यार्थी तथा संचालन विक्रांत कुमार ने किया। उपस्थित लोगों ने रवि महा अभियान पीको लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया जल संरक्षण ,जैविक खाद ,किसानों को किस मौसम में कौन सी फसल लगानी चाहिए, बीज से संबंधित अनेक प्रकार के उपयोग करने के बारे में जानकारी दिया गया ।डॉक्टर आशुतोष कुमार ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय बिहार के किसान हेल्प संख्या 180034567004 5 18893 पर कृषि से जुड़ी समस्या का समाधान की जानकारी प्राप्त कर करते हैं । इस मौके पर कृषि समन्वयक में विपिन कुमार पाठक, विनोद कुमार, राजेश कुमार विक्रांत कुमार ,अमरेंद्र कुमार गुप्ता ,मनीष कुमार ,सहायक तकनिकी प्रबंधक विवेक कुमार, अंशु राज, किसान सलाहकार जगदंबा राम ,अंशुमन कुमार ,अजय पासवान, निखिल सिंह, आशुतोष कुमार ,किसन रामजन्म सिंह, मधुसूदन शर्मा, प्रमोद शर्मा ,पप्पू चंद्रवंशी ,श्याम कांत शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा ,सोनी देवी ,अवंती देवी, रेखा कुमारी, स्वाति कुमारी ,राधिका देवी के अलावा सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
*अंतिम चरण के नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए 38 व सदस्य पद के लिए 161 ने किया नामांकन*
गोह (औरंगाबाद) सोमवार को पंचायत के पैक्स चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन लेकर विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 38 उम्मीदवारों ने व सदस्य पद के लिए 161 ने नामांकन पर्चा भरा है। गोह पैक्स से मुकेश पांडेय, सुरेश सिंह चंद्रवंशी, हथियारा से उमाशंकर यादव, बेरका से विक्रम प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, मीरपुर से मनोज कुमार, नागेश्वर यादव, कृष्णा राम, भुरकुंडा से जयंत सिंह, धीरज कुमार, दधपी से ईश्वर दयाल सिंह, सतीश शर्मा, देवहरा से प्रिती कुमारी, बर्मा खुर्द दीलीप कुमार सिंह, सविंदर कुमार, डिहुरी कुंदन शर्मा, बक्सर से अरविंद सिंह, कुमार दीपक सिंह, सिंधु देवी, मलहद से सुजीत कुमार, नीरज कुमार, अमारी अजय कुमार, विनोद कुमार, कृष्णा कुमार, बाजार बर्मा नरेश सिंह, उपहारा से विपिन कुमार रौतम, श्रीनिवास शर्मा, गौतम कुणाल, अभिषेक कुमार, हसामपुर से राजीव कुमार विद्यार्थी, सुधीर सिंह, झिकटिया से तारकेश्वर यादव, सुषमा कुमारी, तेयाप से वेंकटेश द्विवेदी, उदय सिंह, निलम देवी, रामजी शर्मा ,चापुक से लक्ष्मीकांत सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा भरा है।


गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
*बंदेया पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तिहार*
गोह (औरंगाबाद): बंदेया थाना पुलिस ने सोमवार को कांड संख्या 78/24 के अभियुक्त के घर पर इश्तिहार चिपकाया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कांड के आरोपित जैतिया गांव के समीप कसमा थाना क्षेत्र के नराइच गांव निवासी कपिल देव भगत का पच्चीस वर्षीय पुत्र पिकअप चालक चितरंजन कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर रफीगंज थाना क्षेत्र के काजीचक गांव से एक आरोपी सोहेल अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीन अप्राथमिकी अभियुक्त घर छोड़कर फरार है। जिसमें रफीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी मोहम्मद कोलेन मोहम्मद मिस्टर उर्फ कमाल मुस्तफा एवं मोहम्मद अफरोज के घर पर पुलिस इश्तिहार चिपकाया है।



गोह प्रखंड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट