*औरंगाबाद जदयु जिला अध्यक्ष का दावा 1 दिसंबर को ऐतिहासिक होगा जदयू का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन*
औरंगाबाद 1दिसंबर को आयोजित होने वाले जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी औरंगाबाद में जोरो से चल रही है. जदयु के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिला सम्मेलन संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. जो एक दिसम्बर को शहर के नगर भवन में होने वाले जदयु के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एक अहम बैठक किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले माननीय मंत्री बिहार सरकार सह राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक चौधरी, माननीय मंत्री बिहार सरकार सुमित कुमार, माननीय सांसद नालंदा कौशलेंद्र कुमार, माननीय विधान परिषद सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह, माननीय विधान परिषद बिहार श्री भगवान सिंह कुशवाहा, माननीय विधान पार्षद जनाब खाली जानवर, माननीय विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत चौधरी, पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह आदि भाग लेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के कोने कोने से पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों की चर्चा की. उन्होंने राज्य में विकास और सामाजिक कल्याण के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. वही औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व बिधायक बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए आरक्षण, शिक्षा में सुधार, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया. बैठक में जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष संजय पटेल, जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जिला सचिव रितेश कुमार सिंह, महावीर कुशवाहा,प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सुनील वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष देव बृजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बरुण उपेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर कमलेश कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष औरंगाबाद मुजफ्फर कादरी , प्रखंड अध्यक्ष हसपुरा चंद्रेश पटेल, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष शमशेर सिंह , प्रखंड अध्यक्ष गोह गुंजन कुमार सिंह ,रामनिवास शर्मा, विजय कुशवाहा, अप्पू कुमार सिंह, इंदु देवी, प्रवीण शर्मा, सुरेंद्र कुमार सिंह, आति पिछला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, किसान प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बृजमोहन मेहता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुमताज अहमद जुगनू, औरंगाबाद विधानसभा प्रभारी रिंकू सिंह, नबीनगर विधानसभा प्रभारी बिंदा चंद्रवंशी, कुटुंब विधानसभा प्रभारी प्रमिला सिंह, रफीगंज विधानसभा प्रभारी अमरेश चौधरी, ओबरा विधानसभा प्रभारी आनंद कुमार रजक, गोह विधानसभा प्रभारी पूनम कुशवाहा , संजय अंबेडकर, मोहम्मद का ख्वाजा, भोले शंकर, मोहम्मद इरशाद आलम एवं सभी कार्यकर्ता गण।आदि नेताओं ने सम्मेलन को लेकर विचार साझा किया.
![]()
औरंगाबाद से धिरेन्द्र पाण्डेय



शनिवार की शाम तीन बजे औरंगाबाद के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अवैध खनन को लेकर प्रेसवार्ता की और एनडीए गठबंधन के खनन नीतियों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति अवैध खनन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी सही बंदोबस्तधारी उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। क्योंकि बालू अभिशाप नहीं उसे वरदान बनाने की कोशिश में सरकार लगी हुई है। बालू के व्यवसाय को रोजगार के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज बालू घाटों का हवाई सर्वेक्षण कर उसकी स्थिति का अवलोकन किया गया।
गोह (औरंगाबाद) सोमवार को पंचायत के पैक्स चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन लेकर विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 38 उम्मीदवारों ने व सदस्य पद के लिए 161 ने नामांकन पर्चा भरा है। गोह पैक्स से मुकेश पांडेय, सुरेश सिंह चंद्रवंशी, हथियारा से उमाशंकर यादव, बेरका से विक्रम प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, मीरपुर से मनोज कुमार, नागेश्वर यादव, कृष्णा राम, भुरकुंडा से जयंत सिंह, धीरज कुमार, दधपी से ईश्वर दयाल सिंह, सतीश शर्मा, देवहरा से प्रिती कुमारी, बर्मा खुर्द दीलीप कुमार सिंह, सविंदर कुमार, डिहुरी कुंदन शर्मा, बक्सर से अरविंद सिंह, कुमार दीपक सिंह, सिंधु देवी, मलहद से सुजीत कुमार, नीरज कुमार, अमारी अजय कुमार, विनोद कुमार, कृष्णा कुमार, बाजार बर्मा नरेश सिंह, उपहारा से विपिन कुमार रौतम, श्रीनिवास शर्मा, गौतम कुणाल, अभिषेक कुमार, हसामपुर से राजीव कुमार विद्यार्थी, सुधीर सिंह, झिकटिया से तारकेश्वर यादव, सुषमा कुमारी, तेयाप से वेंकटेश द्विवेदी, उदय सिंह, निलम देवी, रामजी शर्मा ,चापुक से लक्ष्मीकांत सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा भरा है।
Nov 25 2024, 07:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.4k