32 हजार नकद समेत छह लाख की संपत्ति की चोरी
लालगंज।

करताहां थाना क्षेत्र की घटारो मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 13 में मंगलवार की देर रात एक घर में चोरों ने चोरी कर ली। चोरों ने एक बंद घर का ताला काट कर 32 हजार रुपये नकद समेत करीब छह लाख रुपये के कीमती सामान चोरी कर ली।

          जिनमें कपड़े, आभूषण, लैपटॉप, टीवी आदि शामिल हैं कि चोरी कर ली। बताया जाता है कि गृहस्वामी अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए सपरिवार पटना गये हुए थे।

       घटारो ब्राह्मण टोला में मंगलवार की रात चोर पूर्णानंद पांडे के घर के अलग-अलग कमरों का ताला काटकर कीमती कपड़े, आभूषण, कागजात, चांदी व अन्य धातु के बर्तन, टीवी, लैपटॉप और नकद 32 हजार रुपये की चोरी कर ली।

    गृहस्वामी पूर्णानंद पांडे ने बताया कि वे सपरिवार पटना में रहकर अपने पिता का इलाज करा रहे हैं. बुधवार की सुबह गांव से पड़ोसी ने सूचना दी कि घर के मेन गेट का ताला कटा हुआ है, आकर देख लें. जब घर पर आकर देखा तो मेन गेट का ताला कटा हुआ था और घर के अंदर से सारे कीमती सामान गायब थे. इसकी सूचना स्थानीय करताहां थाना की पुलिस को दी.

       सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद काफी देर तक वहां जांच की.
पानी का छिड़काव और ग्रीन कपड़ा लगाने के बाद ही होगा निर्माण कार्य
      
       हाजीपुर शहर की खराब होती हवा की सेहत को सुधारने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में दिख रहा है। वायु प्रदूषण के निवारण और नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कार्य योजना बनायी है।

    वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ ठोस कदम भी उठाये हैं।
    
                      इसका सख्ती से पालन कराने के लिए गुरुवार से हाजीपुर शहर के 14 स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सड़क पर एक्शन मोड में तैनात रहेंगे। उनके साथ नगर पालिका के पदाधिकारी, अग्निशमन वाहन तथा ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन भी रहेगी।

       इस संबंध में बुधवार को डीएम यशपाल मीणा और एसपी हर किशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किया।

    वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उपचारात्मक

      आग पर खाना न बनाकर गैस चूल्हे पर भोजन बनाने की अपील की गयी है। जिला प्रशासन ने कूड़ा कचरा रोड किनारे फेंकने तथा जलाने पर भी किया दंडित करने का प्रावधान किया गया है।
   
       खनन पदाधिकारी को ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई ढक कर कराने का निर्देश दिया गया है। ढेर सारे निजी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज सामग्री और कूड़ा कचरा से फैलने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी  निर्देश दिया गया है।

       


      
दूरदर्शन नेशनल पर धारावाहिक में दिखेगा हाजीपुर का गौतम
    
           गौतम को बचपन से ही कुछ  अलग करने की इच्छा थी। अपनी प्राथमिक शिक्षा के दौरान विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटकों में भाग लेते थे। कलाकारों की गतिविधियों में भाग लेने में गहरी दिलचस्पी रही।

           अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात गौतम अभिनय प्रशिक्षण के लिए अपने ही शहर के एक संस्था निर्माण रंगमंच पहुंचे और वरिष्ठ कलाकार व नाट्य निर्देशक क्षितिज प्रकाश के सानिध्य में निरन्तर नाटक किया।

      अभिनय प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात अपने गुरु और माता पिता, का आशीर्वाद लेकर अभिनय का लोहा मनवाने इसी वर्ष 2024 में माया नगरी मुंबई की ओर रवाना हो गए। अथक परिश्रम व अभिनय प्रतिभा को देख कर धारावाहिक में गौतम को अभिनय का मौका मिला।

      प्रतिभा और समर्पण से कोई भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है वैशाली जिला के मिट्टी में पले बढ़े गौतम ने महज़ 25 वर्ष उम्र, परिश्रम और हुनर के दम पर एक मुक़ाम हासिल किया है।

      हाजीपुर प्रखण्ड के गौसपुर इजरा से निकलकर माया नगरी मुंबई में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है रविन्द्र राय का पुत्र व अर्जुन राय के पौत्र गौतम कुमार ने। गौतम दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित धारावाहिक सीरियल "झुनकी का ससुराल " में महत्वपूर्ण मुख्य भूमिका निभाया है।

         यह सीरियल मंगलवार के दूरदर्शन नेशनल पर रिलीज किया गया। प्रतिदिन संध्या 8:30 बजे प्रसारित होगा। इस धारावाहिक में गौतम बहुत ही अहम व मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
लालगंज थाना का चौकीदार शराब के नशे में गिरफ्तार
 
        मंगलवार को लालगंज थाना क्षेत्र के एक चौकीदार का शराब पीते हुए वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

       चौकीदार 3/4 नरेश राम का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर उसे थाना पर लाया गया। थाना पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जब उसकी जांच की गयी, तो उसके शरीर में एल्कोहल की मात्रा की पुष्टी हुई।

          इसके बाद  लालगंज थाना की पुलिस ने चौकीदार के विरुद्ध प्राथमिकी  दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चौकीदार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

कई पुलिसकर्मी खा चुके हैं जेल की हवा

          मालूम हो कि सोमवार को महुआ थाना के एएलटीएफ तीन के एएसआइ समेत सात पुलिसकर्मियों को देसी- विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. इन सभी पर जब्त शराब में से कुछ शराब की चोरी खुद के पीने के लिए तथा बेचने के लिए आरोप लगा है।

        इसके पूर्व बीते 27 जुलाई को जब्त की गयी शराब की चोरी व उसे बेचने के आरोप में भगवानपुर थाना के तीन चौकीदार, एक होमगार्ड व पुलिस वैन के चालक समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

      वहीं, पिछले वर्ष 16 सितंबरको सराय थाना की पुलिस द्वारा जब्त शराब को थाना के मालखाना से वैन पर लोड कर धंधेबाजों के हाथों बेचने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष विदुर कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा गया था। सभी को जेल भी भेजा गया था।

सोना लूटने के लिए रेकी कर रहे दो बदमाश किए गए गिरफ्तार
 
            बिदुपुर थाने की पुलिस ने दर्जनों कांडों में शामिल दो पेशेवर बदमाशों को देशी कट्टा एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशो सोना लूटकांड की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। दोनों बदमाशों के मोबाइल फोन से सारण और सिवान जिले में खुले तनिष्क शो-रूम सहित कई ज्वेलर्स की रेकी का वीडियो बरामद किया गया है।

          यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी।        
        उन्होंने बताया कि बिदुपुर थाने की पुलिस को सोमवार की देर रात्रि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चकसिकन्दर से मायाराम पेठिया की तरफ जाने वाले मार्ग में कुछ बदमाश अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकठ्ठे हैं।
         सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस ने विशुनपुर स्थित चकसिकन्दर से मायाराम पेठिया के तरफ जाने वाले सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने देखा कि   बाइक सवार दो युवक चकसिकन्दर बाजार से मायाराम पेठिया की तरफ आ रहा है। पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया तो दोनों युवक बाइक घुमाकर तेजी से भागने लगे।  

       दोनों को पुलिस बल सहयोग से पकड़ा गया।

            पकड़े गए युवक नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र चाई टोला निवासी बृजनंदन महती का पुत्र  राजा कुमार एवं बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी सुरेश मिश्रा का पुत्र रविशंकर मिश्रा बताया गया है।
     बरामद हुआ रेकी का वीडियो   

         पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। इस क्रम में रविशंकर मिश्रा के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। मोबाइल जांच के क्रम में रविशंकर मिश्रा के मोबाइल में से पुलिस ने सारण एवं सिवान जिला के तनिष्क ज्वेलर्स सहित कई ज्वेलरी दुकानों की रेकी का वीडियों मिला।

   धर्मेंद्र के इशारे पर रविशंकर कर रहा था काम

          पुलिस ने दोनों बदमाशों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि वे लोग लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रात्रि 12:50 घूम रहे थे। इस दौरान बिदुपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविशंकर मिश्रा पर दर्जनों मामले दर्ज हैं, जबकि राजा कुमार पर पांच मामले दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि सोना लूटकांड के मामले में जेल में बंद धर्मेंद्र गोप के इशारे पर रविशंकर मिश्रा रेकी कर काम करता था।
मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच के आदेश

हाजीपुर

         पटना उच्च न्यायालय ने मंगलवार को महुआ प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के पैक्स चुनाव की तैयार मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही जांच जिला मजिस्ट्रेट सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जांच पूरी करने और निर्वाचन पदाधिकरण को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ही निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

        गोविंदपुर पंचायत पैक्स के अध्यक्ष द्वारा नियम के विरुद्ध एवं दूसरे पंचायत के लोगों को सदस्य बनाए जाने के मामले में पटना उच्च न्यायालय द्वारा आज चुनाव पर रोक लगाते हुए दो सप्ताह में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगा गया हैं। इस मामले में  महुआ प्रखंड के पौरामल शाहमोहम्मदपुर निवासी विवेक चौहान द्वारा याचिका दायर की गई थी।

          याचिका में आरोप था कि गोविंदपुर पंचायत के पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बनाई गई मतदाता सूची में दूसरे पंचायत के लोगों को वोटर बना दिया गया है।

           सोमवार को अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए डीएम से जांच की  रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने डीएम से दो सप्ताह के अंदर मतदाता सूची में बरती गई अनियमिताओं की जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट निर्वाचन प्राधिकार को सौंपे जाने के बाद इस पैक्स की चुनाव पूरी कराई जाएगी।

         याचिका में सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव, बिहार सहकारिता के रजिस्ट्रार, वैशाली के डीएम, वैशाली के सहकारिता पदाधिकारी, महुआ प्रखंड के बीडीओ सह रिटर्निंग अफसर, गोविंदपुर प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष के अलावा राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और सचिव को याचिका कर्ता ने पार्टी बनाया है।

       
सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4.14 लाख की लूट

          मंगलवार की शाम मालपुर स्थित एसबीआई से निकासी कर चला था युवक

सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4.14 लाख की लूट

हाजीपुर

       यह घटना वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के बस्ती चौक के पास की हैं। जहां मंगलवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 4.14 लाख रूपये लूट ली हैं। बाइक सवार सभी अपराधी हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिए।
      
          लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बालीगांव थाने की पुलिस को दी।
लूट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ाल में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश भी की।

        घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक बलिगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी तुरंतलाल राय उर्फ भीखर राय के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को मालपुर ब्रांच से 4 लाख 14 हजार रुपए की निकासी की और पातेपुर के गनौर चौक स्थित सीएसपी पर बाइक से आ रहा था।

         इसी दौरान बहुआरा-पातेपुर मार्ग स्थित बस्ती चौक से पहले ही सुनसान स्थान पर पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवाई और उत्तरते ही पिस्टल तान दिया। इसके बाद बाइक की चाबी निकाली और डिग्गी में रखा रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले।



वार्ड पार्षद हत्याकांड में एक अन्य अपराधी धराया
हाजीपुर               जिले के अलग-अलग तीन मामलों का खुलासा सोमवार की शाम वैशाली एसपी हर किशोर  राय ने की।        उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कान्फ्रेंस कर महुआ थानान्तर्गत एएलटीएफ -3 के सात पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कार्रवाई की जानकारी दी।           पहले वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या में शामिल एक अन्य मास्टरमाइंड अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के संबंध में बताया।        वैशाली एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 20 अगस्त 2024 को बाइक सवार अपराधियों ने वार्ड पार्षद पंकज राय की उस समय हत्या कर दी थी। जब वह अपनी दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे।  एसपी ने उक्त मामले में एक टीम का गठन किया था।       गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आदर्श राज, अंकित कुमार, रोहित कुमार, दीपक कुमार एवं मयंक उर्फ अंगू को पूर्व में ही गिरफ्तार पर जेल भेज दिया था। जबकि पुलिस दबिश के कारण अपराधी बादल कुमार, नवीन उर्फ बिल्ला एवं मुन्ना कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।          घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में सदर थाने की पुलिस ने घटना में शामिल सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कला पश्चिमी निवासी हरिनारायण राय के पुत्र प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।             दूसरा मामला सदर थाने की पुलिस ने दो कांडों के वांछित अपराधी को एक लोडेड देशी कट्टा एवं चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।          प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान करीब 12:35 बजे अंबेदकर छात्रावास स्थित दिग्यी पूर्वी की ओर एक बाइक सवार युवक पुलिस वाहन को देख तेजी से बाइक घुमाकर भागा।
            
            जिसे सशस्त्र बलों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी खुर्द निवासी सुनील राय का पुत्र बंटी कुमार उर्फ आर्यन राज उर्फ हंटर यादव बताया गया है।           तलाशी के क्रम में हंटर यादव की कमर से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बरामद क‌ट्टा एवं मोटर साइकिल के संबंध में वैध कागजात की मांग की तो कागजात नहीं दिया गया और न ही संतोषजनक जवाब दिया गया। कड़ाई से पूछताछ के क्रम में इंटर यादव ने बताया कि राहगीरों से छिनतई करने के उद्देश्य से वह घूम रहा था।  वह दो कांड में फरार चल रहा है। एसपी ने कहा कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत कोलनी में बीते दिन गोलीबारी कांड में हंटर यादव शामिल था।    तीसरा मामला फरार एक गृह रक्षक बिदुपुर से गिरफ्तार किया          महुआ थानान्तर्गत एएलटीएफ 3 के सात पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में महुआ पुलिस जब छापेमारी करने के लिए पहुंची तो उस दौरान गृहरक्षक रत्नेश कुमार पुलिस की नजरों से बचते हुए वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। 
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि, एसडीपीओ और महुआ थाने की पुलिस ने गृहरक्षक रत्नेश कुमार को बिदुपुर से गिरफ्तार किया।
  आइएएस डॉ एन विजयलक्ष्मी ने अपने नृत्य से बांधा समां
सोनपुर/हाजीपुर

        हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में महिला आइएएस ने अपने नृत्य से समां बांध दिया, जिसकी  हजारों लोगों ने तारीफ की. रविवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने अपनी भरतनाट्टयम की प्रस्तुति दी। इस दौरान उनकी प्रस्तुति देखने के लिए उनके पति व शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ व मंत्री रेणु देवी भी मौजूद रहीं।

      सोनपुर मेले के मुख्य मंच से हर दिन कलाकारों द्वारा नयी-नयी प्रस्तुति दी जा रही है।

        जहां शनिवार को मैथिली ठाकुर ने अपने लोकगीतों से मेले को नयी ऊर्जा प्रदान की थी।   वहीं, रविवार को बिहार की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी डॉ एन विजयलक्ष्मी ने सोनपुर मेले के मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

         उनकी प्रस्तुति देखने के लिए उनके पति एस सिद्धार्थ सोनपुर मेले में पहुंचे थे, जहां पर कला एवं संस्कृति विभाग के मंच पर डॉ एन विजयलक्ष्मी ने नृत्य प्रस्तुत किया, तो बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने जमकर तारीफ की.

        डॉ एन विजयलक्ष्मी बिहार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. आइएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी ने दो गानों पर धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं.

             
         विजय लक्ष्मी ने बताया कि आज से 24 साल पहले, 2000 में सारण की डीएम बनी थी व मेले के समय डीएम के लिए बनाये गये कैंप में ही पहुंचकर चार्ज लिया था.

     आंध्र प्रदेश के होने के कारण शास्त्रीय संगीत से है लगाव :

         1995 बैच बिहार कैडर की आइएएस अधिकारी एन विजय लक्ष्मी मूल रूप से आंध्र प्रदेश की हैं. उन्हें बचपन से ही शास्त्रीय संगीत व नृत्य से प्यार था. अपने पिता की नौकरी के कारण परिवार को अक्सर बाहर जाना पड़ता था, वह शास्त्रीय नृत्य ठीक से नहीं सीख पायीं.
    

आइएएस बनने के बाद विजयलक्ष्मी ने सीखा भरतनाट्यम

2008 में बिहार लौटने के बाद उन्होंने तय किया कि मैं किसी भी कीमत पर भरतनाट्यम सीखूंगी. इसके बाद पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में दाखिला लिया. उस समय इनकी उम्र 40 साल थी. उन्होंने करीब एक साल तक नृत्य सीखा और राजगीर महोत्सव में प्रस्तुति दी।

     अब वह किसी भी अवसर पर प्रदर्शन करने का मौका नहीं छोड़तीं। हालांकि उसके लिए अभी भी समय निकालना मुश्किल है। इसमें इनके पति जो बिहार के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी हैं डॉ एस सिद्धार्थ का भरपूर सहयोग रहता है । डॉ सिद्दार्थ भी दक्षिण भारत तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

शराब का शौक व इसके धंधे में शामिल होने के आरोप से खराब हो रही पुलिस की छवि

      सराय व भगवानपुर थाना की पुलिस के बाद अब महुआ में एएलटीएफ पर कार्रवाई

     जिनके कंधों पर नशाबंदी को लागू कराने की जिम्मेदारी हैं वही कर रहे गलत काम

     हाजीपुर

                     नशाबंदी को सख्ती से लागू कराने के 'लिए एक ओर जहां पुलिस लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चला रही है।
वहीं, दूसरी ओर इसके कारोबार से होने वाली काली कमाई की चमक की वजह से समय समय पर खाकी भी दागदार होती दिख रही है। यूं तो वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर दिन देसी-विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है। शराब के धंधेबाज भी पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इस धंधे पर पूरी तरह से रोक नहीं लग सका है।
      
          समय-समय पर पुलिस पर शराब धंधेबाजों को शह देने के भी आरोप लगते रहते हैं। पिछले एक वर्ष के दौरान शराब के काले कारोबार की वजह से कई पुलिसकर्मियों को जेल की हवा भी खानी पड़ी है।   
     
           ताजा मामला महुआ थाना क्षेत्र का है। यहां सोमवार की सुबह एएलटीएफ-3 के एएसआइ समेत सात पुलिसकर्मियों को बरामद शराब की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर बरामद शराब की चोरी खुद के पीने के लिए व उसे बेचने का आरोप लगा है।

        तीन महीने पहले भगवानपुर थाना के पकड़े गये थे चौकीदार, होमगार्ड जवान व चालक

       करीब तीन माह पूर्व 27 जुलाई को जब्त की गयी शराब की चोरी व उसे बेचने के आरोप में भगवानपुर थाना के तीन चौकीदार, एक होमगार्ड व पुलिस वैन के चालक समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

            भगवानपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सठिऔता गांव से बीते एक जून को छापेमारी कर एक शराब धंधेबाज के घर से 322.36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था। इन सभी पर आरोप था कि बरामद शराब को जब थाना लाया गया, तो तीन चौकीदार, एक होमगार्ड के जवान तथा संविदा पर बहाल वैन चालक ने लगभग आधी शराब को थाना के मालखाना में रखने के दौरान कचरे में फेंक कर चोरी कर ली थी। इस मामले में एएसआई प्रवेश पासवान के बयान पर चार धंधेबाजों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।     
        
         थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज से इस मामले का खुलासा हुआ था। जांच के बाद पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

           शराब के काले कारोबार की वजह जिले में कई बार खाकी दागदार हुई है। यह मामला  सराय थाना का हैं। पिछले वर्ष थाना में जब्त शराब की बिक्री करने के मामले में तत्कालीन सराय थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को जेल की हवा खानी पड़ी थी। बाद में इनके विरुद्ध बर्खास्तगी की भी कार्रवाई हुई थी।

             16 सितंबर 2023 को सराय थाना की पुलिस द्वारा जब्त शराब को थाना के मालखाना से वैन पर लोड कर धंधेबाजों के हाथों बेचने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष विदुर कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा गया था । सभी को जेल भी भेजा गया था।