शादी से आठ दिन पहले महुआ की रहने वाली सिपाही ने फंदे से लटक कर दी जान
        
        
        समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने में पुलिस के डायल 112 वाहन ईवीआर छह में कार्यरत एक महिला सिपाही ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। बुधवार दोपहर बाद थाना भवन के द्वितीय तल पर महिला बैरक में बाथरूम के अंदर फंदे से झूलता उसका शव मिला । सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी पहुंची।

        पुलिस पदाधिकारियों ने बैरक में सहकर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस की एफएसल की टीम ने साक्ष्य एकत्र किये हैं। मृतक के परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी गयी। देर शाम पुलिस मृतका की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची।

             मृतक महिला पुलिसकर्मी की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मकसूदपुर ताज गांव के सुरेश पंडित की 23 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। वह बिहार पुलिस में 2023 बैच की सिपाही थी। समस्तीपुर जिला बल में सिपाही संख्या 768 पर चांदनी का नाम अंकित है। थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि करीब छह माह से सिपाही संख्या 768 चांदनी कुमारी मुसरीघरारी थाने में ईवीआर पदस्थापित थी और वह मुसरीघरारी थाना भवन में ही महिला बैरक में रहती थी।

       बुधवार शाम करीब तीन बजे महिला बैरक में उसकी एक सहकर्मी महिला सिपाही शौच के लिए बाथरूम में गयी. दरवाजा खोलते ही देखा कि अंदर लोहे के हैंगर में दुपट्टे से शव झूल रहा था. शोर मचाकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

        एएसपी संजय पांडेय ने घटना के बाद पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल व महिला बैरक की जांच की ।  इस क्रम में महिला बैरक में मृतका चांदनी कुमारी के बिछावन में सिरहाने के अंदर एक प्लास्टिक का फंदा व 15 कॉपी बरामद हुआ हैं।  बरामद कॉपी में मृतका खुद को मोटिवेट करने के लिए  अंतद्वंद की बात लिखी है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हैं। परिजनों  को घटना की जानकारी दी गयी। वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर आगे  कार्रवाई की जाएगी।
    
     22 नवंबर को तय थी शादी

             चांदनी कुमारी की आगामी 22 नवंबर को शादी तय हुई थी। घर परिवार में हंसी - खुशी का माहौल था। इधर, बुधवार को उसकी मौत के सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिछले छह माह से चांदनी मुसरीघरारी थाने में ईवीआर छह पर कार्यरत थी।

15 दिनों के अंतराल में दूसरी घटना:

        जिले में 15 दिनों के अंतराल में दो महिला पुलिसकर्मियों ने खुदकुशी कर ली। 31 अक्टूबर को महिला पुलिस केंद्र स्थित महिला बैरक में बाथरूम के अंदर सिपाही वंदना कुमारी ने गले में प फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसके बाद बुधवार को मुसरीघरारी है थाना भवन में महिला बैरक में बाथरूम के अंदर महिला सिपाही चांदनी कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पूर्व 2023 में नगर थाना परिसर स्थित वायरलेस भवन में संचालित कंट्रोल रूम के अंदर महिला सिपाही अर्चना कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।पुलिस अनुसंधान में खुदकुशी के मामलों में महिलाओं पुलिसकर्मियों के मानसिक अवसाद या पारिवारिक कलह की बात सामने आयी है।
   
गंगा स्नान को लेकर घाटों पर तैयारी पूरी सुरक्षा के लिए नदी में की गयी बैरिकेडिंग
हाजीपुर

       
           कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर नदी घाटों पर तैयारी पूरी हो चुकी है।  कल शुक्रवार को गंगा स्नान होगा, जिसमें गंगा और गंडक के संगम में लाखों लोग डुबकी लगायेंगे। 

     नगर के कोनहारा घाट समेत अन्य स्नान घाटों पर आवश्यक इंतजाम किये गये हैं।
       
         कोनहारा घाट पर अस्थायी अस्पताल में छह बेड की व्यवस्था के साथ जीवनरक्षक उपकरण और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने और अस्पताल संचालन के लिए सदर हॉस्पिटल के अधीक्षक और  प्रबंधक को जिम्मेदारी दी गयी है। अस्पताल में तीन चिकित्सक और पांच स्वास्थ्यकर्मी समेत आठ सदस्यीय मेडिकल टीम हर शिफ्ट में अपनी सेवाएं देंगे।

        सिविल सर्जन  डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खाद्य-पेय पदार्थों की दुकानों में खाद्य-पेय पदार्थो की दुकानों में खाने-पीने वाली चीजों की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया हैं।

        कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान जिन छह स्थानों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उनमें नगर के कोनहारा घाट पर अस्थायी अस्पताल के अलावा सीढ़ी घाट, पुराना गंडकपुल घाट, कदम घाट, बालादास घाट और रामअशीष चौक पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा।  

        सभी शिविरों के लिए डॉक्टर समेत मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तीनों पालियों के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है।
        
    सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि सभी चिकित्सा  शिविरों के लिए प्रतिनियुक्त किये गये डॉक्टरों और कर्मियों को अगली टीम के पहुंच जाने पर ही शिविर छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

भारी तादाद में होता है श्रद्धालुओं का आगमन

      इस अवसर पर हरिहर क्षेत्र में नदी घाटों पर भारी तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। श्रद्धालुओं की सेवा सुविधा के लिए आवश्यक तैयारी की गयी है। नगर परिषद की ओर से कौनहारा घाट समेत अन्य घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय, रोशनी आदि की व्यवस्था की गयी है। सुरक्षित स्नान के लिए नदी में बैरिकेडिंग की गयी है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए स्थानीय कौनहारा घाट पर सबसे अधिक भीड़ जुटती है।

           मेडिकल कैंप में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी चिकित्सा सेवा

      इस अवसर पर श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक तैयारी की गयी है। वहीं 14 से 16 नवंबर तक के लिए नगर के कोनहारा घाट पर छह बेड का अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। साथ ही साथ अन्य स्नान घाटों पर लोगों के लिए चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे। गौरतलब हो कि आज गुरुवार की सुबह सात बजे से शनिवार को दो बजे दिन तक अस्थायी अस्पताल और मेडिकल कैंपों में चौबीस घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए तीन पालियों में डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगायी गयी है।

      
अंतरजिला गिरोह का कुख्यात बदमाश अपने साथी के साथ गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद
हाजीपुर

         
        प्रिवेटिव पुलिसिंग के तहत काजीपुर थाने की पुलिस ने कुतुबपुर एकारा गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के पास से कार सवार अंतरजिला गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कट्टा तथा एक कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं समस्तीपुर जिले के कई थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं‌।यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को दी।
    
         वहीं एक बदमाश के विरुद्ध नक्सली संगठन से जुडे होने की जानकारी मिली हैं। हालांकि पुलिस के  पहुंचते ही एक बदमाश भागने में सफल हो गया। इस मामले में काजीपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

    दोनों अपराधी की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के सोरहत्था गांव निवासी हरेंद्र सहनी के पुत्र धीरज सहनी तथा पातेपुर थाना क्षेत्र के  अवाबकरपुर कोआही गांव निवासी  सुक्कल सहनी के पुत्र मुन्ना राज ने सहनी के रूप में हुई है‌। फरार बदमाश की पहचान कर ली गयी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा‌।

            एसपी ने बताया कि कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं। इसी दौरान सोमवार की देर रात दो बजे के करीब काजीपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुतुबपुर एकारा गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के पास सड़क पर कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कार से आये हैं । सूचना मिलते ही काजीपुर थाने की  पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी। टीम में डीआइयू भी शामिल थी।

         पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी। बताया गया कि एक कार के पास दो लोग खड़े थे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों भागने लगे।‌  पुलिस के सहयोग से भाग रहे एक बदमाश तथा एक कार में बैठे बदमाश को पकड़ लिया गया। वहीं एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया।
         
       गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास पर एक नजर

   एसपी ने  बताया कि गिरफ्तार बदमाश धीरज सहनी के विरुद्ध वैशाली थाने में मारपीट एवं एससी/एसटी एक्ट तथा उत्पाद अधिनियम के तहत दो, बेलसर थाने में उत्पाद अधिनियम के एक, भगवानपुर थाने में मारपीट एवं उत्पाद अधिनियम के एक, मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाने में आर्म्स एक्ट, छिनतई एवं यूएपी एक्ट तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने मामले समेत तीन, सकरा थाने में आर्म्स एक्ट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के दो, बरुराज थाने में आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के एक, मोतीपुर थाने में आर्म्स एक्ट एवं यूएपी एक्ट के दो, समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाने में लूट छिनतई समेत अन्य मामले में कुल पांच तथा उजियारपुर थाने में लूट के दो  मामले समेत कुल 19 कांड दर्ज होने की जानकारी मिली है। वह वैशाली, बेलसर, भगवानपुर, सरायरंजन, उजियारपुर तथा सकरा थाने की पुलिस का एक दर्जन मामले में वांछित था।

      तीन जिलों की पुलिस को थी गिरफ्तार
धीरज की तलाश

       एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश धीरज सहनी अंतरजिला लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, यूएपी एक्ट का कुख्यात अपराधी है। उस पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस पहुंच गयी तथा दोनों पकड़े गये. उसने पूर्व में भी कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। वहीं दूसरा बदमाश मुन्ना राज सहनी के विरुद्ध भी जिले के कई थानों में मद्य निषेध अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के लगभग एक दर्जन मामला दर्ज पाया गया है।

       
किसी नक्सली संगठन का भी सदस्य रहा है धीरज

      एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश धीरज लोगों में वर्चस्व कायम करने के लिए लोकल स्तर पर अपनी राजनीतिक पार्टी बना रखी है‌। वह पूर्व में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि भी रह चुका हैं।राजनीतिक दबाव की आर में लगभग तीन साल से वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। वह किसी नक्सली संगठन का भी सदस्य रहा है।उसके विरुद्ध यूपीए एक्ट के तहत भी मामला दर्ज पाया गया है। उसकी गिरफ्तारी से वैशाली, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली है। धीरज की गिरफ्तारी से पुलिस को उसके गैंग को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी।

     
चार दिनों से लापता युवक का चंवर में मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

       चार दिनों से लापता युवक का चंवर में मिला शव, हत्या की आशंका

    पातेपुर थाना क्षेत्र के असमा चंवर से बरामद हुआ युवक का शव, मृतक की पहचान बाजितपुर कैंजू गांव निवासी चुल्हाई राय के 45 वर्षीय पुत्र प्रविंद कुमार के रूप में हुई‌।

        पातेपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर नरसंडा पंचायत के असमा चंवर मे़ युवक का शव मिला।

                  चार दिनों से गायब युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग  वहां जुट गए।

      मृतक बाजितपुर कैंजू गांव निवासी चुल्हाई राय के 45 वर्षीय पुत्र प्रविंद कुमार उर्फ मीन  है। लोगों ने शव मिलने की सूचना पातेपुर थाना की पुलिस को दी।  वहां पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गयी। घटना की सूचना पर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन भी पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच करने के निर्देश थानाध्यक्ष को  दिए।

             शनिवार की सुबह असमा गांव के किसान खेत देखने चंवर की ओर गए थे। इसी दौरान लोगों की नजर चंवर में पड़े एक युवक के शव पर पड़ी। शव से दुर्गंध आ रही थी। चंवर में शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर थाना की पुलिस को दी‌।


         पुलिस पर आरोप, आवेदन के बाद भी नहीं की कार्रवाई : परिजनों ने बताया कि युवक मंगलवार की शाम कोई काम से मुसापुर चौक की तरफ गया था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सगे संबंधियों एवं आसपास के गांव में काफी खोजबीन की थी, लेकिन पता नहीं चलने पर बुधवार को पातेपुर थाना में लिखित आवेदन देकर युवक के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि आवेदन देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. स्थानीय लोगों ने बताया कि चंवर में मिले शव को देखने से पता चलता है कि अन्यत्र हत्या करने के बाद शव को चंवर में लाकर फेंका गया है.

            आशंका जताई जा रही है कि शव पर एसिड डाल कर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया है. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम भी शव के पास पहुंच कर जांच की तथा आवश्यक सैंपल इकट्ठा किया है. चल रहा था जमीन विवाद मृतक की पत्नी किरण देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसके पति प्रविंद राय

        मंगलवार को अपने चचेरे भाई राजेश के घर ठहरे थे। दिन में भी उसी के साथ थे. बताया गया कि गांव के ही वैद्यनाथ राय के साथ जमीन संबंधित विवाद चल रहा था। आरोप है कि वैद्यनाथ राय ने जान से मारने की धमकी भी पूर्व में दे चुका था।


आशा को कल तक एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन 20 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट करनी होगी अपलोड
    डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिया निर्देश

हाजीपुर

    शनिवार को डीडीसी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।

        डीडीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को 11 नवंबर तक डिजिटल इंडिया के तहत सभी आशा कार्यकर्ताओं को बनाये गये एप पर निबंधन कराने का निर्देश दिया।

       इसमें 20 नवंबर तक सभी आशा कार्यकर्ताओं को पंचायत के सभी हाउस होल्ड का सर्वे कराकर एप पर अपलोड करना है। हाउस होल्ड सर्वे हो जाने से नियमित टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना काफी आसान हो जायेगा।

        11 नवंबर से 30 नवंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर लेने तथा लाभार्थी की सूची फोन नंबर के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

     बैठक से अनुपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटेढी बेलसर एवं अनुपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से स्पष्टीकरण मांगा गया एवं एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

          17 नवंबर से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा

        समीक्षा में कहा गया कि 17 नवंबर से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना हैं। इस संबंध में सभी को निर्देश दिया गया कि अभियान शुरू होने से पूर्व प्रखंड स्तर पर समन्वयक बैठक निश्चित रूप से करा ले। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि पोलियो अभियान के दिन सुबह में सभी जगह दवा ससमय पहुंच जाये, यह सुनिश्चित कराना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक का दायित्व होगा।

      साथ ही साथ अभियान के प्रत्येक दिन संध्या में 'इवनिंग ब्रीफिंग निश्चित रूप से कराने, उस ब्रीफिंग में बीडीओ, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं डब्लूएचओ तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधि निश्चित रूप से रहे। टीकाकरण को 90 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य बैठक में बताया गया कि नॉन कॉम्युनिकेबल डिजिज का फैलाव बहुत तेजी से हो रहा है। इसे रोकना अतिआवश्यक है।

       स्वास्थ्य उपकेंद्र तक इसके इलाज एवं जांच की व्यवस्था की गयी है, लेकिन पोर्टल पर इसे नहीं अंकित कराया जा रहा है, जिसके कारण इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है या नहीं, यह पता नहीं चल पा रहा है। इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

    बैठक में बताया गया कि नियमित टीकाकरण में जिले की उपलब्धि 85 प्रतिशत है, जिसे अगले दो महीने में 90 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया। बताया गया कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जांच के लिए टूनेट मशीन लगाये गये हैं।

     यहां प्रत्येक दिन कम से कम 20 रोगियों की जांच करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पैथोलॉजिकल जांच, एक्स-रे, सीजिरियन ऑपरेशन आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद, डीपीएम डॉ कुमार मनोज, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, वैशाली, डॉ राज किशोर साहु, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, वैशाली, डॉ सीताराम प्रसाद आदि मौजूद रहे।
जुआ अड्डे पर दो पक्षों के विवाद में चली गोली, एक युवक हुआ घायल
        गोरौल थाना क्षेत्र के ठीकहा बहादुरपुर पंचायत
    
         स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए गोरौल स्थित एक नर्सिंग होम लेकर गए जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

       इस संबंध में बताया गया कि बहादुरपुर चौक पर जुआ का अड्डा चलता है। जुआ के अड्डा पर हीं गुरुवार की देर रात ग्यारह बजे के करीब बहादुरपुर गांव निवासी अरविंद महतों के पुत्र विक्की कुमार अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था। इसी दौरान उसके दोस्तों के साथ ही कहासुनी हो गयी। बताया गया कि विवाद के दौरान ही एक युवक ने अपने पास से पिस्टल निकाल कर विक्की को गोली मार दी। युवक के पेट में एक गोली लगने की जानकारी मिली है।  गोली मारने का आरोप गांव के ही सुरेश साह के पुत्र राहुल कुमार पर लगाया गया है।

          घायल युवक को इलाज के लिए गोरौल के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। इधर मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना गोरौल थाना की पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

             सूचना मिलते ही गोरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार पुलिस के टीम के साथ मौके पर पहुंच कर  मामले की जांच में जुट गए है। बताया गया कि घटना की जानकारी मिलने पर महुआ एसडीपीओ सौरभ सुमन भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की  छानबीन की वहीं थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिए‌।

           इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बहादुरपुर चौक के पास आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है‌ गोली मारने वाले युवक की पहचान कर ली गयी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइक व हथियार के साथ पकड़ाया 25 हजार का इनामी बदमाश
             
            महिसौर थाना की पुलिस ने किया इनामी बदमाश को गिरफ्तार

        समस्तीपुर एवं वैशाली पुलिस के लिए सिरदर्द बना था बदमाश संजय सहनी

  गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर जिले की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी।

हाजीपुर

                 गुरूवार को महिसौर थाना की पुलिस गोविंदपुर से ईंट भट्ठा की ओर जाने वाली मार्ग पर  वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश संजय सहनी को हथियार एवं चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को मीडिया को दी।

       बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव निवासी बिंदा सहनी का पुत्र संजय सहनी के रूप में हुई है।     

       वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देख एक बाइक सवार युवक तेजी से बाइक घुमा कर भागने लगा युवक को भागते देख मौके पर तैनात पुलिस के सहयोग से युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया।  पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

        बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश से बाइक एवं बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ की गयी तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

    गिरफ्तार बदमाश कई कांडों में है पुलिस का था वांछित :
      
        गिरफ्तार बदमाश महिसौर थाना में दर्ज एक हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस का वांछित था‌। वहीं समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना में दर्ज एक लूट मामले तथा विद्यापतिनगर थाना में दर्ज लूट एवं आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वह काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
छठव्रतियों ने उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर की सुख-समृद्धि की कामना
छठव्रतियों ने उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर की सुख-समृद्धि की कामना     शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय पर्व संपन्न हो गया। महापर्व के दौरान चार दिनों तक श्रद्धा-भक्ति का माहौल बना रहा। फिजाओं में छठी मईया के गीत गूंजते रहे।छठ पूजा के अवसर पर भगवान भास्कर की उपासना के लिए नदी घाटी, तालाबों और विभिन्न जलाशयों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लोक मंगल और सुख समृद्धि की कामना के साथ छठ पर्व का समापन हुआ।     घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सभी घाटों पर प्रशासन की चाक- चौबंद व्यवस्था के बीच व्रतियों ने गुरुवार की अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया‌। भगवान भास्कर की आराधना कर व्रतियों ने सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की। स्थानीय नदी घाटों, तालाबों और जलाशयों पर छठ व्रतियों और उनके परिजनों ने पूरी शुद्धता और पवित्रता के साथ सूर्य  उपासना का पर्व मनाया।   केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने विधायक घाट पर दिया अर्घ्य
     यह छठ की महिमा है कि सूर्य की अराधना सूर्य की आराधना के लिए राजा से रंक तक, सभी एकही कतार में खड़े नजर आये। आम और खास के बीच कोई दूरी नहीं रही। शहर के कोनहारा घाट के समीप विधायक घाट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। उधर, महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन के आवासीय परिसर में छठ पूजा हुई लोक जीवन में छठ पर्व को इतनी महत्ता है कि इस अवसर पर ऊंच-नीच, बड़े-छोटे, अमीर-गरीब, सबका भेद मिट जाता है.   नदी घाटी पर प्रशासन रहा चौकस     छठ पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से  शहर के नदी घाटों पर आवश्यक इंतजाम किये गये थे। घाटों की साज- राजा के साथ रंग-बिरंगी लाइट से रोशन किया गया था। प्रमुख घाटों पर स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाये गये थे। छठ व्रतियों के सुरक्षित स्नान के लिए नदी में बैरिकेडिंग की गई थी। प्रसिद्ध कोनहारा घाट पर सुरक्षा और निगरानी के लिए वाच टावर बनाये गये थे।
दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवान विभिन्न घाटों पर मुस्तैद थे। वहीं, मोटरबोट से लगातार गश्त लगा रही थी। घाटों पर गोताखोर भी तैनात किए गए थे। सुरक्षा में जगह-जगह एसएसबी के जवानों की तैनाती थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की व्यवस्था सभी घाटों पर की गयी थी।
छठ घाट पर गंदगी को लेकर इओ के साथ लोगों की हुई नोकझोक।
                      नप की सभापति की पहल पर घाट को कराया गया दुरूस्त

    

     नगर परिषद के वार्ड संख्या एक के इमली घाट की सफाई को लेकर लोग थे नाराज

हाजीपुर

     
                   महापर्व छठ के मौके पर घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के इमली घाट पर ग्रामीणों के नोंक-झोंक एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ ग्रामीणों की नोकझोक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्थानीय निवासी कार्यपालक पदाधिकारी से बहस कर रहे हैं। हालांकि, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए नगर परिषद ने घाट की सफाई कराने के साथ ही दलदल पर बालू डलवा दिया।

          ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद ने ढाब में जमा पानी में ही छठ घाट बना दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गड्ढे में बाढ़ का पानी जमा होने के कारण काफी दुर्गंध आ रही है। नगर परिषद क्षेत्र के इमली घाट के पास ही पशु का शव पड़ा होने के कारण व्रतियों को अर्ध्य देने में काफी परेशानी होगी।

       लोगों ने बताया कि पानी सड़ने के कारण उसमें काफी कीड़े पड़े है। लोगों ने इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी से की थी, जिसके बाद स्थिति का जायजा लेने घाट पर पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी ने उसी गड्ढे में पर्व करने के लिए लोगों को कहा, जिससे लोग आक्रोशित हो गये‌।

            इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या एक स्थित इमली घाट के पास के लोग नदी के मुख्य धारा में छठ घाट बनाने को लेकर बहस कर रहे थे।

         एसडीओ के निर्देश पर मुख्य धारा में अधिक पानी होने तथा सारण जिले के क्षेत्र में होने के कारण व्यवस्था कराने  में परेशानी थी। इसको लेकर स्थानीय लोगों को समझा कर शांत करा दिया गया है। गड्ढे में जोक एवं कीड़े को लेकर ब्लीचिंग पाउडर, नमक आदि का छिड़काव कराने के साथ ही बालू डलवा कर में घाट को दुरुस्त कराया जा रहा है।

     पहुंच पथ की स्थिति खराब

     ग्रामीणों  ने आरोप लगाया कि छठ घाट जाने  वाली मार्ग की स्थिति भी काफी बदतर  है। जर्जर सड़क से छठ घाट जाने में  व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी हैं।

                 बताया गया कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सभापति संगीता कुमारी से की, जिसके बाद सभापति के निर्देश घाट पर नगर परिषद ने बालू आदि डलवाया और घाट को बेहतर बनाने में जुटी हैं।
        
       इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या एक स्थित इमली घाट के पास के लोग नदी के मुख्य धारा में छठ घाट बनाने को लेकर बहस कर रहे थे।एसडीओ के निर्देश पर मुख्य धारा में अधिक पानी होने तथा सारण जिले के क्षेत्र में होने के कारण व्यवस्था कराने  में परेशानी थी। इसको लेकर स्थानीय लोगों को समझा कर शांत करा दिया गया है। गड्ढे में जोक एवं कीड़े को लेकर ब्लीचिंग पाउडर, नमक आदि का छिड़काव कराने के साथ ही बालू डलवा कर में घाट को दुरुस्त कराया जा रहा है।






304 प्वाइंट पर तैनात किये गये 600 से अधिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी

304 प्वाइंट पर तैनात किये गये 600 से अधिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी

    तैयारी

      सभी घाटों पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
           डीएम-एसपी ने की प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग
                     

        लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. एक ओर जहां छठ घाटों पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। वहीं दूसरी ओर छठ घाटों व शहर के विभिन्न मार्गों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की गयी है.

         मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय ने ज्वाइंट ब्रीफिंग की।छठ पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक की गई। बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में 304 प्वाइंटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एसडीओ को निर्देश दिया गया कि इसके अलावा कोई स्थान उनकी नजर में बच रहा हैं तो वहां पुलिस पदाधिकारी नियुक्त करेंगें।
   
       डीएम ने कहा कि जितने भी वॉच टावर बने हैं, उस पर भी प्रतिनियुक्ति जरूरी है. एसडीआरएफ के जीतने बोट हैं, वे मूवमेंट में रहेंगे. पांच नवंबर से आठ नवंबर तक निजी नाव का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. एसडीओ एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और धानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे.

                    साथ ही मिशन मोड में छठ घाट पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, घाट निर्माण, पेयजल आदि की व्यवस्था समय सीमा के अंदर कराने का निर्देश दिया. सभी कार्यपालक पदाधिकारी को सभी घाटों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी जीपीएस टैग फोटो जिला के विधि व्यवस्था व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करेंगे. ज्वाइंट ब्रीफिंग में एसपी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय पर ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाएं,