बीड़ी के नाम पर मारा चाकू, पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपियों को किया गिरफ्तार…
राजनांदगांव- बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहारा ऑक्सीजोन में चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है. मामूली विवाद पर हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी.
शिव कुमार ढीमर ने 11 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उसके दोस्त ऑक्सीजोन घूमने गए थे. शाम करीब 5:30 बजे गौरी नगर निवासी विक्की यादव अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और शिव कुमार के दोस्त नरसिंग ढीमर से बीड़ी मांगने लगा. बीड़ी नहीं होने की बात कहने पर विक्की और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.
आरोपियों ने नरसिंग ढीमर पर चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गया. शिव कुमार ढीमर बीच-बचाव करने गया तो उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 501/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी राहुल देव शर्मा और सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने टीम गठित की. टीम ने आरोपियों का पता लगाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों गिरफ्तार करने के अलावा एक नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में 19 वर्षीय शुभम सौदागर, 20 वर्षीय विक्की नेवारे, 20 वर्षीय रोहित देवांगन, 22 वर्षीय हिरेन्द्र यादव और 19 वर्षीय चेतन कश्यप शामिल हैं. इसके अलावा एक नाबालिग आरोपी को कानून के अनुरूप अभिरक्षा में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन चाकू और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया.

राजनांदगांव- बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहारा ऑक्सीजोन में चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है. मामूली विवाद पर हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. 
रायपुर- रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर के बीच ट्रेन चलने का आज ट्रायल होगा. यात्रियों लंबे इंतजार के बाद यह सुविधा मिलने जा रही है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक बुधवार को पहली ट्रेन चलेगी. ट्रेन में रेलवे के सभी विभागों के सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे.
जगदलपुर- पूरे प्रदेश के साथ जिले में 14 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी से पहले बड़ा हादसा हो गया है. जगदलपुर से सटी अड़ावाल इलाके में देर रात बारदाने के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा सारा बारदाना जलकर खाक हो गया.
रायपुर- छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा और झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है. इसके अलावा उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए कहा कि हमारे (भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी जीत रहे हैं.
रायपुर - रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में मतदान किया. इसके पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था.
गरियाबंद- जिला प्रशासन अवैध धान खरीदी-बिक्री और भंडारण पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज तहसीलदार रमेश मेहता के नेतृत्व में सहकारिता एवं मंडी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम रसेला स्थित साहनी सामुदायिक भवन में छापामार कार्रवाई की, इस दौरान मौके से 750 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है।
बिलासपुर- हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ी में बच्चों को फल, दूध आदि नहीं दिए जाने पर स्वतः संज्ञान लिया है. मामले की जनहित याचिका के रूप में सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने कोर्ट कमिश्नरों की रिपोर्ट से सचिव महिला बाल विकास विभाग के शपथ पत्र का तुलनात्मक मिलान करने को कहा है. मामले में अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध की 13 नवम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हिन्दी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर और इस युग के महान कवि गजानन माधव मुक्तिबोध जी की कर्मभूमि छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव रही है। कवि, आलोचक, निबंधकार, कहानीकार तथा उपन्यासकार के रूप में उन्होंने अमूल्य साहित्य की रचना की है। उन्हें आधुनिक हिंदी कविता के अग्रदूतों में से एक माना जाता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजानन माधव मुक्तिबोध को स्मरण करते हुए कहा है कि मुक्तिबोध जी ने साहित्य की अनेक विधाओं में अपनी लेखनी से अमिट छाप छोड़ी है।
रायपुर- जनभागीदारी से जल संचय में छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहले स्थान पर है। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल पर उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में जल संचय, जनभागीदारी पहल के तहत जल संचय के एक लाख 53 हजार 533 कार्य पूर्ण किए गए हैं तथा 10 हजार 872 कार्य प्रगतिरत हैं। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में देश के पहले 10 जिलों में छत्तीसगढ़ के 8 जिलों ने अपना स्थान बनाया है।
Nov 13 2024, 13:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1