खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव और जिलाधिकारी ने प्लस टू जनता उच्च विद्यालय करपी में मनरेगा से नवनिर्मित खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण
गया। संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय भारत सरकार सुचेता चतुर्वेदी एवं जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा खिजरसराय प्रखंड के जमुआ पंचायत के करपी ग्राम में प्लस टू जनता उच्च विद्यालय करपी में मनरेगा से नवनिर्मित खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर गया जिले के पूर्व उप विकास आयुक्त विनोद दूहन उपस्थित थे। श्रीमती सुचेता चतुर्वेदी द्वारा खेल स्टेडियम को काफी सराहा गया और उनके द्वारा बताया गया कि इस मॉडल के संबंध में वे भारत सरकार को अवगत करवाएंगी और अन्य राज्यों में भी लागू कराने की बात भारत सरकार से करेंगी। संयुक्त सचिव द्वारा उपस्थित मुखिया, प्रमुख अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण जनता, खिलाड़ियों, स्कूल प्रबंधन एवं स्कूल के बच्चों आदि से खेल और स्टेडियम के संबंध में बातें की एवं जानकारियां प्राप्त किया।
उपस्थित स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों एवं स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ियों द्वारा बताया गया के स्टेडियम बन जाने से उनको खेलने में सुविधा हो गई है। संयुक्त सचिव द्वारा आशा व्यक्त किया गया कि इस स्टेडियम से खेल कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी उभरेंगे और इस स्टेडियम का नाम रोशन करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा खिजरसराय मॉडल को अपनाते हुए राज्य के सभी पंचायत में एक-एक खेल स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया है और इस पर कार्रवाई काफी तेज गति से हो रही है । गया जिला में भी 200 से अधिक खेल स्थलों का चयन किया गया है जहां नरेगा से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
इसके पश्चात डीएम ने उन्हें मानपुर ओवरब्रिज से गया जी डैम को दिखाया और डैम की विशेषताओं को बताया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 के पहले तीर्थ यात्री नदी में अर्थात बालू पर बैठकर पिंडदान करते थे, चुकी फल्गु नदी पितृपक्ष मेला अवधि में ज्यादातर सूखी रहती थी, परंतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2022 में गया जी डैम का निर्माण कराया और व्यवस्था की गई कि सालों भर इस नदी में पानी रहे। इस भगीरथ प्रयास से सभी तीर्थयात्री काफी प्रसन्न दिखे हैं, जो उन्हें अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु फल्गु का पानी मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों को देवघाट से सीता कुंड जाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता था इसे देखते हुए उन्होंने गया जी डैम को पूल से जोड़ते हुए सीतापथ का निर्माण करवाया जहां लोग अब आसानी से देवघाट से सीता कुंड जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि साल दर साल तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष नए-नए व्यवस्थाओं का आयाम लाया जा रहा है। इस वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विष्णुपद का लोकार्पण किया इस पथ के निर्माण होने से तीर्थयात्री जाम की समस्या से बचते हुए बाईपास पुल से सीधे घाट पर आ रहे और मंदिर दर्शन भी कर रहे। मुख्यमंत्री के भगीरथ प्रयास के कारण गया एवं बोधगया के हर घरों तक एवं सभी पिंड वेदी स्थल पर गंगाजल पहुंचाया गया है, जिससे लोग काफी प्रसन्न है। संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती सुचेता चतुर्वेदी ने इन सभी कार्यो को देख कर माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।
Nov 12 2024, 19:30