औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर राजस्व मंत्री ने डीएम को प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश
औरंगाबाद : लोक आस्था, लोक उपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर भगवान भास्कर की नगरी देव में लगने वाले कार्तिक छठ मेला का मंगलवार को सूबे के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद राजस्व मंत्री ने देव के विकास के साथ साथ जिले के विकास को लेकर भी कई चर्चाएं एवं घोषणाएं की। इन चर्चाओं में सबसे महत्वपूर्ण चर्चा देव में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की रही। मेडिकल कॉलेज की चर्चा करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि बिहार के प्रत्येक जिलों में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाना है। देव में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर पातालगंगा में 30 से 35 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही इसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजे ताकि वे इस संदर्भ में 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स के शिलान्यास समारोह में आ रहे प्रधानमंत्री से इसकी चर्चा कर मेडिकल कॉलेज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर सकें।
अपने उद्बोधन के दौरान खुद को काफी सौभाग्यशाली बताया और कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि आज भगवान भास्कर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि छठ और देव के विकास के लिए जो राशि आ रही है उसके अलावी भी यदि राशि खर्च करने की जरूरत पड़े खर्च करें राजस्व विभाग खर्च किए राशि भेजेगी। इस दौरान मंत्री ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी के कार्यों की भी सराहना की और कहा कि डीएम एक कुशल प्रशासक के साथ साथ अभियंत्रण क्षेत्र के वृहद जानकर भी हैं। सदर विधायक आनंद शंकर की मांग पर राजसी मंत्री ने कहा कि सरकार ने देव कंचनपुर रोड निर्माण को अपनी योजना में शामिल कर लिया है। शीघ्र ही उसके निर्माण की कारवाही प्रारंभ की जाएगी।
राजस्व मंत्री ने छठ मेले में स्काउट गाइड एवं एनसीसी के बच्चों द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनके खाते में एक एक हजार रुपए भेजने की घोषणा की ताकि वे उक्त राशि को अपनी पढ़ाई पर खर्च कर सके। इसके अलावे उन्होंने डीएम से यह भी कहा कि इन बच्चों के विद्यालय का नाम भी राजस्व विभाग को भेजे ताकि राजसी विभाग उन्हें भी प्रशस्ति पत्र दे सके।
मंत्री ने बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और कहा पहले बिहार में पुल और सड़क के नाम पर कुछ ही पुल और सड़क थे मगर आज की स्थिति यह है कि बक्सर से लेकर भागलपुर एवं अन्य जिलों के गंगा नदी के साथ साथ अन्य नदियों पर पुल ही पुल है और सड़के चकाचक दिख रही है। कर एनएच का निर्माण कार्य चलब्रहा है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि बिहार के विकास में ईर्ष्या, द्वेष और आलोचना की भावना से ऊपर उठकर सहयोग करें। सरकार के बेहतर कार्य की चर्चा करें और कमी पर आईना भी दिखाएं।
देव सूर्य मंदिर की महत्ता की चर्चा करते हुए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि देव श्रद्धालुओं के लिए आस्था एवं विश्वास का केंद है और इसकी धार्मिक तथा पौराणिक महत्ता भी है। यहां बिहार के अलावे देश के कई राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर लगभग ढाई लाख वर्ष पुराना है और यहां का सूर्य कुंड भी काफी प्रसिद्ध है। डीएम ने कहा कि इस वर्ष छठ मेला में 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में बिहार सरकार से अच्छी राशि प्राप्त हुई है जिससे हर तरह के विकास कार्य यहां कराए गए हैं। श्रद्धालुओं के 10 हजारों वाहनों के लिए पार्किंग, महिला, पुरुष के लिए अलग–अलग शौचालय की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए कुंड में एनडीआरफ की टीम, एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चे तैनात, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
वहीं अर्घ्य देने के लिए दूध और घी की व्यवस्था, 100 जगहों पर सीसीटीवी और तीन ड्रोन कैमरा, कुंड के पास दस बेड के साथ एक अस्थायी अस्पताल, नौ जगहों पर आवासन स्थलों को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर है। ऐसे में सभी लोग शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 07 2024, 20:31