बोकारो इस्पात संयंत्र में 41 ओ सी टी टी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्ज़न एवं विकास विभाग में 41 ओ सी टी टी प्रशिक्षुओं ने योगदान दिया तथा 16 अक्टूबर को प्रशिक्षुओं का छह सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन तथा सुरक्षा शपथ के साथ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एम आर डी एवं अतिरिक्त प्रभार एस एम एस-न्यू) राजीव धवन तथा मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा भी उपस्थित थे. छह सप्ताह के प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षुओं का पदस्थापन बोकारो स्टील प्लांट में किया जायेगा.


      कार्यक्रम के स्वागत अभिभाषण में उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) राजेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासन को अपनाते हुए प्लांट के निरंतर विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने प्रशिक्षुओं को इस्पात उद्योग में वर्तमान समय में व्याप्त प्रतिस्पर्धा और बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा उठाए गए प्रतिस्पर्धात्मक कदम पर भी प्रकाश डाला. अधिशासी निदेशक (माइंस) दासगुप्ता ने भी अपने उदबोधन में प्रशिक्षुओं को सुरक्षा और अनुशासन की अहमियत को रेखांकित करते हुए आगे बढ़ने तथा नए प्रशिक्षुओं से बोकारो स्टील प्लांट की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला.


         मुख्य महाप्रबंधक (एम आर डी एवं अतिरिक्त प्रभार एस एम एस-न्यू) राजीव धवन ने अपने अभिभाषण में प्रशिक्षुओं के अपेक्षित रोल पर प्रकाश डाला और कहा कि सभी प्रशिक्षुओं की भूमिका बोकारो स्टील प्लांट की प्रगति के लिए अपेक्षित है.कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एस. एन मिश्रा कनीय अधिकारी (ज्ञानर्ज़न एवं विकास) ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानर्ज़न एवं विकास विभाग के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के राजू रंजन प्रसाद, सुश्री अनीता तथा श्वेता कुमारी के साथ सभी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.
खनन विभाग ने आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापामारी कर अवैध कोयला सहित दो ट्रक जब्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने बोकारो जिला के पेक नारायणपुर थानांतर्गत बरई में अवस्थित आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में औचक निरीक्षण किया गया, जांच के क्रम में उक्त स्थल पर अवैध रूप से कच्चा कोयला खनिज लगभग 290 टन, पोडा कोयला लगभग 125 टन एवं कोयला डस्ट लगभग 10 टन भंडारित किया हुआ पाया गया, स्थल पर उपस्थित मुंशी से स्टॉक पंजी की मांग की गई, जिसे प्रस्तुत करने में वे असमर्थ रहे, आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड का अप्रैल माह में दाखिल मासिक विवरणी की जांच की गई, उक्त मासिक विवरणी में कच्चा कोयला 159 टन दर्शाया गया हैं।


       मासिक विवरणी एवं जांच के दौरान पाई गई खनिज की मात्रा में अंतर के कारण उपरोक्त खनिज को विधिवत जप्त करते हुए पेक नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया गया, उक्त स्थल पर अवैध रूप से खनिज को लोडिंग करते हुए 2 ट्रक को जब्त कर पेक नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया गया एवं थाना में प्लांट के संचालक , वाहन के मलिक, चालक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवम स्थानीय पुलिस बल मोजूद थे।
विभिन्न पूजा पंडालों का डीडीसी - एसी - एसडीओ चास ने किया निरीक्षण
By - मनोज गर्ग
बोकारो - डीडीसी ,एसी , एसडीओ ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 2 बी दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 09/09 डी वैशाली मोड़ दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 8 सी सिवान मोड़ दुर्गा पूजा समिति। चास प्रखंड के जोधाडीह शीतला मंदिर समीप दुर्गा पूजा समिति आदि द्वारा निर्मित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।


    निरीक्षण के दौरान डीडीसी एसी- एसडीओ ने पूजा समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने पूजा समिति सदस्यों से प्रतिमा विसर्जन,पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम,बिजली व्यवस्था वोलेंटियर स्वच्छता अग्निशमन यंत्र को लेकर जानकारी ली और जरूरी दिशा- निर्देश दिया। मौके पर डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार ,संबंधित थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।उधर, प्रखंडों में भी बीडीओ सीओ थाना प्रभारी ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने बीएस सिटी थाना क्षेत्र में चलाया छापेमारी अभियान
By - मनोज गर्ग


बोकारो -उपायुक्त विजया जाधव के निर्देसानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव एवं दुर्गा पूजा को देखते हुए जिला उत्पाद टीम ने बीएस सिटी थाना अंतर्गत जटान टोला में छापेमारी अभियान चलाकर विधिवत तलाशी के क्रम में 800 किलो जावा महुआ एवं अवैध चुलाई शराब 100 लीटर बरामद किया गया , छापेमारी के क्रम में फरार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर प्राथमिकी करवाया गया है।


       छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक विजय पाल, अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंद्रपुरा महेश दास सहित गृह रक्षक बल शामिल थे।
156 चौकीदारों को मंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र
By - मनोज गर्ग


बोकारो - समाहरणालय सभागार में बुधवार देर शाम चौकीदार संवर्ग की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे की महिला बाल विकास विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी शामिल हुई। उन्होंने अपने हाथों से चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया। मौके पर उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा शालिनी खालखो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे समेत अन्य उपस्थित थे।
       मौके पर अपने संबोधन में मंत्री बेबी देवी ने कहा कि अच्छा से सभी नवनियुक्त चौकीदार काम करें। उन्होंने स्थानीय भाषा में भी नव चयनित चौकीदारों का हौसला अफजाई किया। सफल बेटियों को अपने जिला झारखंड का नाम रौशन करने की बात कहीं। कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है, जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व के कारण रिकार्ड समय में शांतिपूर्ण पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को निष्पादित किया है। मंत्री ने जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। इससे पूर्व, उपायुक्त विजया जाधव ने अपने संबोधन में कहा कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 574 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें 174 अभ्यर्थी सफल रहें, चिकित्सा जांच और सभी परीक्षाओं में सफल कुल 156 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन किया गया। सभी चयनित 156 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।


          उन्होंने नव चयनित चौकीदारों को ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कहीं। इससे पूर्व, अपर समाहर्ता एवं जिला नजारत उप समाहर्ता ने सभी अभ्यर्थियों को उनके कार्य दायित्व के संबंध में विस्तार से बताया। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी विधि व्यवस्था संधारण में आप सबों की महत्ती भूमिका होगी। जिला सामान्य शाखा प्रभारी ने प्रशिक्षण, रिपोर्टिंग अंचल कार्यालय के संबंध में अभ्यर्थियों को बताया।
बोकारो सदर अस्पताल में जन्म लेनी वाली चार बेटियों का उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने किया स्वागत
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बिटिया हैं अनमोल रत्न, इसको तुम अपनाओं। बोझ नहीं होती है दुनिया को बतलाओं। बेटी को बचाएं, समाज को सशक्त बनाएं इसी उद्देश्य को लेकर उपायुक्त विजया जाधव के पहल पर जिला समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल बोकारो में बुधवार को जन्म लेने वाली चार बेटियों का जन्मोत्सव ढ़ोल नगारों, सोहर गान के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त बोकारो ने किया। इस मौके पर उपायुक्त ने बेटियों के अभिभावकों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं, उप विकास आयुक्त ने अभिभावकों को पगड़ी पहनाई। उन्होंने क्रमवार बेटियों के अभिभावकों का नाम जाना, बेटियों के नाम की जानकारी ली। उन्हें गिफ्ट हैंपर, बेबी किट, मां बेटी के लिए वस्त्र, मिठाई आदि भेंट किया।
     इस दौरान पारंपरिक तरीके से ढ़ोल नगाड़ा बजाया गया। ट्रांसजेंडर राजकुमारी देवी द्वारा सोहर गीत अरे बिटिया के बुरा नहीं मानों, खुशी खुशी पियरी पहनावों खुशी खुशी हसुली पहनावें । उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में सभी बेटियों को आर्शिवाद दिया। मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आपके घर बेटी आईं हैं, खुशियां मनाएं। पुरानी सोच को बदलें, अब स्थिति बदली है। आज आम और कामकाजी महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही है। अब बेटियां बोझ नहीं है। बेटी आई जिस घर में, हजारों खुशियां लाती है। उन्होंने अभिभावकों को बेटियों के जन्म होने पर गर्व करने एवं अपने आस - पास के लोगों को भी ऐसा सोचने के लिए प्रेरित करने को कहा।


        उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया है कि अगर कहीं कोई लिंग भेद का जांच कर रहा है, तो वह प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन सूचना देने वाले का नाम गुप्त रख कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि आपके घर बेटी जन्म ली है, उत्सव मनाएं। एक बेटी सात परिवारों को सवांर देती है। उन्होंने बेटा बेटी में भेद भाव नहीं करने की बात कहीं। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बेटी बचाओं का संकल्प दिलाया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद,सिविल सर्जन डा.ए बी प्रसाद,जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा.सुमन गुप्ता, अपस्ताल उपाधीक्षक डा. अरविंद कुमार, पीसीपीएनडीटी के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह,डीपीएम दीपक कुमार, डीडीएम कंचन कुमारी आदि मौजूद थे ।
सीबीआई ने क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल में सीबीआई धनबाद की टीम ने सीसीएल कथारा वाशरी में कार्यरत कार्मिक विभाग के क्लर्क सुरेश ठाकुर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सुरेश ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारी गोपीनाथ मांझी का पेय प्रोटेक्शन एरियर का भुगतान करने के बदले रिश्वत की मांग की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपीनाथ मांझी, जो पेटरवार प्रखंड के चापी अम्बा टोला के निवासी हैं, कई दिनों से अपने एरियर भुगतान के लिए प्रयासरत थे. हालांकि, रिश्वत न देने के कारण उनका भुगतान अटका हुआ था. अंततः, गोपीनाथ ने यूनियन नेता रामविलास रजवार की मदद से सीबीआई धनबाद में शिकायत दर्ज करवाई.

      गोपीनाथ मांझी और रामविलास रजवार के सहयोग से सीबीआई ने इस मामले में जाल बिछाया. टीम ने केमिकल युक्त 15,000 रुपये का नोट रामविलास रजवार को दिया, जिसे उन्होंने क्लर्क सुरेश ठाकुर को सौंपा. जैसे ही सुरेश ठाकुर ने वह पैसा लिया, सीबीआई की टीम ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सुरेश ठाकुर का हाथ धुलवाया गया जिससे केमिकल युक्त नोटों के जरिए रिश्वत की पुष्टि हुई. इसके बाद सीबीआई की टीम ने पीओ ऑफिस में घंटों पूछताछ के बाद सुरेश ठाकुर को अपने साथ धनबाद लेते गई. गोपीनाथ मांझी ने 16 दिसंबर 2022 को पीओ को आवेदन दिया था, लेकिन दो साल से उनका एरियर भुगतान नहीं किया गया.


     सुरेश ठाकुर ने एरियर भुगतान के लिए 25,000 रुपये की मांग की, जिसके बाद 15,000 रुपये रिश्वत लेने पर वह राजी हुए. रामविलास ने सीबीआई के धनबाद कार्यालय पहुंचकर क्लर्क की घूसखोरी की पूरी दास्तान सुनाई, जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई की है इसके बाद सीसीएल कर्मियों में डर का माहौल व्याप्त है.
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश
By - मनोज गर्ग


बोकारो - आगामी दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी एवं उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने की। मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता आदि उपस्थित थे।

         प्रभारी पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा, इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र स्थित *पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था हो, अलग अलग प्रवेश और निकास द्वार हो, पंडाल व आस पास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित और पंडाल में ही मीनी कंट्रोल रूम स्थापित हो। पंडाल के आस पास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति अपना वोलेंटियर लगाएं। विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा।


            वहीं, निर्धारित नदी या तालाब में ही प्रतिमा का विसर्जन करना होगा। तालाब नदी में प्रकाश की व्यवस्था नगर निगम नगर परिषद एवं स्थानीय बीडीओ-सीओ को करना सुनिश्चित करने को कहा। दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी पंडाल में तथा विसर्जन के समय डीजे बजाने एवं भड़काऊ गाने बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन होने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा, साथ ही संबंधित पूजा समिति का लाइसेंस भी रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीडीओ सीओ थाना प्रभारियों को डीजे संचालकों के साथ एक बैठक कर इस संबंध में उन्हें नोटिस उपलब्ध कराने को कहा। सभी पूजा समितियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा वॉलिंटियर्स को अलग पहचान देकर उनकी लिस्ट संबंधित थाना प्रभारी को प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पूजा समितियों को महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग प्रवेश व अलग निकास द्वार रखने का भी निर्देश दिया। सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक खबरे फैलाने वलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके लिए अलग सेल का भी गठन किया गया। अवैध शराब बेचने वाले या माहौल को खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।वहीं, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने थाना प्रभारी बीडीओ सीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया। आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने अतिसंवेदनशील संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराने को कहा। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।

        इससे पूर्व, डीपीएलआर एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास ने क्रमवार पूजा समितियों को सुनिश्चित करने वाली बातों से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। रूट का सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारीअंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। संदिग्ध गतिविधि की दें सूचना उपायुक्त 9470526005 पुलिस अधीक्षक 7667500969 उप विकास आयुक्त 8969744019 अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी - 9905158760 नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06542 247891, 06542 223475 एवं 06542 242402* है।
एसडीओ कोर्ट में अब सुचारू रूप से अधिवक्ता कार्य करेंगे
By - मनोज गर्ग


बोकारो: चास एसडीओ कोर्ट के अधिवक्ताओं को नए भवन में बैठने को लेकर तीन दिनों से गतिरोध चल रहा था, जिसका निराकरण हो गया। एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता और चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के मौजूदगी में अधिवक्ता प्रतिनिधियों से सकारात्मक बात हुइ।

       एसडीओ ने आश्वासन दिया की जल्द ही अधिवक्ताओं को नए परिसर में बैठने की व्यवस्था किया जायेगा ,ज्ञात हो कि तीन दिनों से अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्ता न्यायालय का बहिष्कार कर रहे थे ,जिस कारण न्यायिक कार्य सुचारू रूप से नही हो रहा था ,अब अधिवक्तागण सुचारू रूप से काम करेंगे ।
कोयला चोरी के खिलाफ छापेमारी, 12 टन कोयला और 20 वाहन जब्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो कोयलांचल के सीसीएल कथारा क्षेत्र में जीएम के निर्देश पर सोमवार सुबह जारंगडीह परियोजना में कोयला चोरी के खिलाफ बड़ा छापेमारी अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में बोकारो थर्मल थाना के सहयोग से क्षेत्रीय गश्ती दल एवं जारंगडीह गश्ती दल ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया। जैसे ही गश्ती दल ने जारंगडीह के क्वॉरी कोल स्टॉक और साइडिंग काँटा घर के पास छापेमारी के लिए पहुंचा, वैसे ही कोयला चोर वहां से भाग खड़े हुए।


       इस दौरान पांच मोटरसाइकिल और पंद्रह साइकिल को लावारिस हालत में जब्त किया गया और मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही, मांसनगर के विपरीत कोयला साइडिंग के पास जमा किया गया। लगभग 12 टन कोयला भी जब्त किया गया, जिसे पेलोडर द्वारा उठाकर सीसीएल ट्रक में लोड किया गया और क्वॉरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया। इस छापेमारी में प्रमुख रूप से बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह, एसआई अजित कुमार, एसआई, सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, एचएसजी मंटू सिंह, जमुना नोनिया, सुरक्षा प्रहरी भुनेश्वर, सुरेश राम, सुरक्षा प्रभारी, जारंगडीह कोलियरी, संतोष कुमार बांसफोरे एचएसजी शामिल थे। इस अभियान में होमगार्ड के जवानों का भी योगदान रहा. छापेमारी के दौरान कोयला चोरी पर सख्त कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।