नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक की सभी छात्राओं को अच्छा टच और बुरा टच के प्रति किया जागरूक
संभल । एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में गुड टच तथा बेड टच के बारे में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजित किया गया। जिसमें नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक की सभी छात्राओं को अच्छा टच और बुरा टच के बारे समझाया गया । संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बताया हमारे स्कूलों में गुड टच और बैड टच के बारे में पढ़ाया जाता है ताकि बच्चे सुरक्षित रहें और गलत मानसिकता का शिकार न बनें । उन्होंने बच्चो को बताया कि अगर कोई आपको स्पर्श करता है और आपको अच्छा लगता है, तो यह गुड टच है और अगर कोई आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है, तो यह बैड टच है।
इसके अलावा चंदौसी की पहली महिला इंस्पेक्टर रेनू सिंह ने भी बताया कि अगर कोई भी आपके साथ छेड़खानी करता है तो उसके लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी बताएं । और उन्होंने बहुत ही प्यार से समझाया कि अगर कोई आपको गलत तरीके से छुए,आपके हाथ हटाने के बाद भी वह व्यक्ति आपको छूता रहता है, तो विनम्रता दिखाने की चिंता न करें। ज़ोर से कहें, “मुझे छूना बंद करो!” ताकि आपके आस-पास के दूसरे लोग सुन सकें। शर्मिंदा न हों। आपको छूने वाले व्यक्ति को ही शर्मिंदा होना चाहिए ।इसके अलावा गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार से समझाया ।
स्कूल अध्यापिका सिद्धदी ने बताया कि अगर कोई उनके साथ कुछ गलत करता है, तो उन्हें अपने पेरेंट्स से तुरंत इसकी शिकायत करनी है ।इसके अलावा बताया गया कि अच्छा स्पर्श देखभाल करने जैसा लगता है, जैसे सिर, पीठ पर थपकी देना या गले लगाना । इसकी तुलना में, बुरा स्पर्श आपके शरीर या भावनाओं को चोट पहुँचा सकता है, जैसे चुटकी काटना, मारना या किसी निजी क्षेत्र को छूना। अगर कोई ऐसा करे तो उसको नहीं कहना में बिल्कुल न हिचकिचाए।और उसका विरोध करे । इस सेमिनार में नेहा दिव्या शालू इशिता प्रिया निशा सरिता मीनू रूपाली संतोष दीक्षा सिल्की लक्षिता श्वेता हुमा काजल आदि अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।
Oct 16 2024, 16:48