सप्तमी से खुला मां दुर्गा का पट
सप्तमी से खुला मां दुर्गा का पट
दो माह के अंदर आंगनबाड़ी केंद्रों में सुनिश्चित करें शौचालय-पेयजल

हाजीपुर । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को धरातल पर उतारने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जायेगा। अपर मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की है।  इस योजना का उद्देश्य लैंगिक अनुपात बेहतर करना तथा जो बच्चियां स्कूल से बाहर रह गयी हैं, उन्हें स्कूल पहुंचाना है। उन्होंने इस योजना के प्रभारी पदाधिकारी को योजना का प्रचार प्रसार सरकारी संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों से बाहर आम जनता के बीच कराने का निर्देश दिया।



इस संबंध में डीएम यशपाल मीणा ने आइसीडीएस की डीपीओ को निर्देश दिया है। वे दो माह के भीतर सभी आंगनबाड़ी  केंद्रों पर पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण अच्छी तरह से करने की आवश्यकता पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। केंद्र की स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सीडीपीओ को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

बहाली के लिए रोस्टर करें क्लीयर :

बताया गया कि बीते 24 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया था । बैठक में निर्देश दिया गया लेडी सुपरवाइजर, लिपिक, कार्यालय परिचारी, प्रखंड समन्वयक के पद पर बहाली के लिए रोस्टर क्लीयरेंस की कार्रवाई करें।

     सहायक निर्देशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया कि दिव्यांगजनों के लिए यूडीआइडी परियोजना में गति लाएं, जिला कल्याण पदाधिकारी को कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने तथा विकास रजिस्टर को भी अपडेट रखने का निर्देश  दिया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों को  निर्माणाधीन, योजनाओं का नियमित  निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया ताकि कार्य में गुणवत्ता बनी रहे।

      अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की आवासीय विद्यालय योजना बालक एवं बालिका छात्रावास समीक्षा की गयी । मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना में संबित आवेदनों को भी शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

       बैठक में डीपीओ आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
पट खुलते ही , या देवी सर्वभूतेषु संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: से वातावरण गुंजायमान
हाजीपुर

पूजा पंडालों में बुधवार को देवी मां का पट खुलते ही चार दिवसीय दशहरा मेले का शुभारंभ हो गया. रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा शहर जगमग हो गया है. बुधवार की सुबह से देर शाम तक शहर के पूजा पंडालों में मां दुर्गा एवं अन्य देवी- देवताओं की मूर्तियों में नेत्र संस्कार का अनुष्ठान हुआ. अलग-अलग समय पर हुई नेत्र पूजा के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए माता रानी के पट खोल दिये गये. सभी पूजा स्थलों पर महासप्तमी विधि-विधान के साथ मां कालरात्रि को की उपासना की गयी. महानिशा पूजन के साथ सप्तमी का अनुष्ठान संपन्न हुआ. माता का पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. या देवी सर्वभूतेषु, शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः जैसे देवी मंत्रों से पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठा है. फिजा में दुर्गा दुर्गा सप्तशती के श्लोक, शंखध्वनि और जयकारे  गूंज रहे हैं.

       सभी पूजा पंडालों में शाम 5.30 से रात आठ के बजे बीच नेत्र पूजन के बाद देवी मां के पट खोले गये. आज से महाअष्टमी, नवमी और विजयदशमी तक पंडालों में पूजन और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर सभी पंडालों में जगमग रोशनी के लाइटिंग और कितने प्रकार के दुकान वाले
पूजा सामान आदि बेचने लगे हैं। जिले के सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालु और घूमने वाले लोगों का आना-जाना भी  रहेगा।

   शहर के राजेंद्र चौक स्थित जन जागरण दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में बुधवार की शाम से ढाक की आवाज गूंजने लगी है.  कौनहारा घाट स्थित बड़ी दुर्गा पूजा समिति ने रोशनी की आकर्षक सजावट की है. दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां की आरती विशेष महत्व रखती है.


                 मेले में बच्चों की मस्ती के लिए कई तरह के झूले वगैरह लगाये गये हैं. महाअष्टमी तथा महानवमी की पूजा को लेकर शहर में पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी है, जहां खरीदारों की भीड़ है. शहर के राजेंद्र चौक से गुदरी रोड होते थाना चौक से मस्जिद चौक तक और उधर सिनेमा रोड से अनवरपुर चौक, स्टेशन रोड से लेकर रामअशीष चौक तक, सड़क के किनारे लाल चुनरी, देवी मां के आसन, लाल फूल, नारियल-फल और नैवेद्य की दुकानें सजी हुई हैं.

.
दुर्गा पूजा में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च

        बुधवार से पूरे जिले में छह सौ स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तीन हजार से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी व सिपाही की तैनाती की गयी है। जिला कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ-साथ सीसीटीवी से नजर रखी जा रही हैं । पूजा पंडालों के पास सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं । वहीं डीएम-एसपी दुर्गा पूजा को लेकर जिले में की गयी प्रशासनिक तैयारियों की लगातार मॉनीटरिंग के लिए फ्लैग मार्च  कर रहे हैं।

           बुधवार को शाम डीएम यशपाल मीणा व एसपी हरकिशोर राय ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ हाजीपुर, महनार व महुआ में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान दुर्गापूजा को लेकर शहर में की गयी सुरक्षा व्यवस्था व विधि- व्यवस्था का जायजा लिया गया. जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील की।डीएम-एसपी विभिन्न मार्गों व पूजा पंडालों के समीप से होकर गुजरे. फ्लैग मार्च के दौरान पूजा समिति के सदस्यों, आमलोगों व दुकानदारों से भी फीडबैक लिया गया।

      उधर, राजापाकर में सर्किल इंस्पेक्टर महुआ सत्येंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष बीणा कुमारी ने पुलिस टीम के साथ भुवनेश्वर चौक, हाई स्कूल चौक, पुरानी बाजार चौक, बाबा गणिनाथ चौक होते हुए शनिचर हाट चौक, कुशवाहा चौक तक फ्लैग मार्च किया.

   
तुम द्रौपदी नहीं, जिसे कोई कृष्ण आकर बचाएगा... खुद करो रक्षा
हाजीपुर के आरएन कॉलेज में नारी शक्ति विषयक रचनात्मक सत्र का हुआ आयोजन

हाजीपुर। नूतन पहल के अंतर्गत राज नारायण कॉलेज, हाजीपुर में एनएसएस इकाई ने मंगलवार को आईक्यूएसी के सहयोग से नारी शक्ति विषयक रचनात्मक सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने भारतीय परिधान में सजी मां दुर्गा के नौ अवतारों के स्वरूप को मंच पर साकार किया। वहीं छात्राओं ने नारी शक्ति को केन्द्रित करते हुए कविताओं व गीतों की प्रस्तुति की। छात्राओं ने कविता पाठ से नारी शक्ति, महिलाओं की वर्तमान सामाजिक स्थिति और नारी की व्यापक होती हुई भूमिका पर बल दिया।

    सलोनी कुमारी ने दुर्ग-सप्तशति के मंत्रो की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही 6 गीतांजलि की कविता हा तुम कोई द्रौपदी नहीं, जिसे कोई कृष्ण आकार बचाएगा.... अंजू प्रकाश ने कमजोर, बेचारी अबला नारी, तुमको जाकर नाम दिया, क्यों भूल गई कि तुमने अपने घर के लोगों को जन्म दिया.... आयुषी ने गुड़िया जैसी शौक तुम्हारी, गुड़िया ही बन जाती हो, तुम स्वयं कल पे भारी हो... रितेश कुमार ने मानवता को राह बताने ही, नारी का अवतार हुआ.. रानी प्रिया ने हा जीवन का स्रोत हूं मैं, घर की देहलीज के अंदर ममता की पूरी काया मैं..., मंगलम भारती ने एक महिला स्वावलंबी बने, यही समय की है पुकार... दिव्या सिंह ने एक नारी तुम हो जग की सूजन कर्ता, उठो अब दुश्मनों का सम्मान करो... की प्रस्तुति ने नारी शक्ति को रेखांकित किया।

       प्राचार्य डॉ. रवि कुमार सिन्हा ने छात्रों से दुर्गा के नौ अवतारों के प्रतीक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने उनसे लैंगिक भेदभाव को दूर कर महिलाओं के खिलाफ क्रूरता पर रोक लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन हर्ष कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्याम किशोर ने किया।


मातृ अराधना से शक्ति का आह्वान करते हैं श्रद्धालु

एनएसएस समन्वयक डॉ. अर्चना कुमारी ने एनएसएस स्वयंसेवकों की रचनात्मकता की सराहना की। कहा कि कार्यक्रम नवरात्रि के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है जब मां दुर्गा की उनके नौ अवतारों में पूजा की जाती है और विभिन्न धर्मों के लोग उपवास और अराधना से शक्ति का आह्वान करते हैं। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने नारी शक्ति विषय पर पेंटिंग और पोस्टर भी बनाए, जिन्हें संकाय सदस्यों और दर्शकों ने सराहा। मौके पर सभी शिक्षक और बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।



आज खुलेगा पट, होगी कालरात्रि की पूजा
हाजीपुर  । शहर में जगह-जगह दुर्गा पूजा की तैयारी  में पूजा समितियों के सदस्य और भक्तजन पूरे मनोयोग से मंगलवार की देर रात तक जुटे रहे । बुधवार को सप्तमी पूजन और  देवी प्रतिमाओं में नेत्र संस्कार के बाद कर पूजा-पंडालों में मां दुर्गे का पट खुलेगा.  इसी के साथ दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। दुर्गापूजा उत्सव की परवान चढ़ती तैयारियों के बीच मंगलवार को दुर्गा सप्तशती के श्लोकों, वैदिक मंत्रों और शंख ध्वनियों से शहर के चौक- चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक गुंजायमान रहे. शारदीय नवरात्र के छठे दिन माता भगवती के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की उपासना की गयी. शहर के कौनहारा घाट, नखास चौक, मस्जिद चौक, थाना चौक, रामजीवन चौक, हथसारगंज, बागमती, स्टेशन चौक, पासवान चौक, जडुआ, चौहट्टा समेत अन्य जगहों पर पूजा-पंडालों, मठ-मंदिरों, जगदंबा स्थानों और आवासीय परिसरों में भक्तों ने शुद्धता और श्रद्धा  के साथ मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की. शास्त्रों के अनुसार जो भक्त मां कात्यायनी की आराधना करते हैं, उन पर मां की कृपा सदैव बनी रहती है।

छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की मैया की मनोरम झांकी

देसरी प्रखंड हरक्षेत्र की रसलपुर हवीव चांदपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वर्ग दो एवं तीन के छात्र-छात्राओं ने मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंद माता की मनोरम झाकी प्रस्तुत की. मां दुर्गा की भूमिका वर्ग तीन की छात्रा वर्षा कुमार और बाघ की भूमिका वर्ग दो के छात्र श्याम कुमार तथा महिषासुर  की भूमिका वर्ग तीन के छात्र आदित्य कुमार ने शानदार प्रस्तुति दी। शिक्षक विनोंद कुमार राय ने छात्र- छात्राओं को रूप सज्जा के माध्यम से मां दुर्गा एवं महिषासुर तथा बाघ का रूप दिया.

दुर्गापूजा को लेकर लोगों में उल्लास और उत्साह

    दुर्गापूजा को लेकर  लोगों में उल्लास और उत्साह बना हुआ है। लोग शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां की उपासना-आराधना में पूरे मनोयोग से लगे हुए है। शहर के मस्जिद चौक पर छोटी दुर्गापूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां 4.30 बजे शाम को सप्तमी पूजन होगा और नेत्र संस्कार के बाद माता का पट खोल दिया जायेगा। मस्जिद चौक पर 101 वर्षों से दुर्गापूजा की परंपरा चली आ रही हैं। वहां की पूजा संस्था छोटी दुर्गापूजा समिति के नाम से जानी जाती है। शहर में सबसे पहले कौनहारा घाट पर 1835 में दुर्गा पूजा शुरू होने के बाद मस्जिद चौक पर ही 1923 से दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई ।बताते हैं कि स्थानीय व्यवसायी स्व महावीर चौधरी ने यहां पूजा की शुरुआत कर इसे छोटी दुर्गापूजा का नाम दिया। तब से आज तक परपरागत तरीके से हर साल पूजा होती है।

शहर की मुख्य सड़कों पर आज से नहीं चलेंगे वाहन
  
   हाजीपुर।  दुर्गापूजा के दौरान शहर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था नौ से 12 अक्तूबर तक बदली-बदली सी दिखेगी. शाम 4 बजे से रात 12 बजे शहर की नौ सड़कों पर दोपहिया, तीन पहिया व चारपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. हालांकि स्कूली वाहन, एंबुलेंस, अत्यावश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को इससे छूट दी गयी है. इस दौरान वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में हाजीपुर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश व ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह ने संयुक्त आदेश जारी किया है । साथ ही ट्रैफिक इंचार्ज को प्रमुख चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है. वहीं हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को  दुर्गापूजा के दौरान की गयी ट्रैफिक व्यवस्था का पालन कराने के लिए चिह्नित नौ स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाने का निर्देश दिया गया है.

वैकल्पिक यातायात व्यवस्था 

  जिन चारपहिया, तीनपहिया एवं इससे ऊपर पहिया वाहनों को रामाशीष चौक से गांधी चौक जाना है, वे बीएसएनएल गोलंबर से अंजानपीर, रंगोली होते हुए एसडीओ रोड के तरफ से जायेंगें। जिन चारपहिया, तीन पहिया एवं इससे ऊपर पहिया वाहनों को मड़ई चौक से गांधी चौक जाना है, वे चौहट्टा चौक से सीधे दक्षिण की ओर कोनहारा रोड से होकर जायेंगें। जिन चारपहिया, तीन पहिया एवं इससे ऊपर पहिया वाहनों को अनवरपुर चौक से रामाशीष जाना है, वे गांधी चौक, लालगंज अंडरपास-अंजानपीर बीएसएनएल गोलंबर से जायेंगें।

इन सड़कों पर नोइंट्री

रामाशीष चौक पटना स्वीट्स के सामने शहर की ओर जाने वाला मार्ग

अंजानपीर से शहर हाजीपुर की ओर जाने वाले मार्ग

मड़ई चौक से सुभाष चौक जाने कले मार्ग पर

सुभाष चौक से राजेंद्र चौक जाने वाले मार्ग पर

, राजेंद्र चौक से गुदरी बजार और कचहरी रोड जाने वाले मार्ग पर

चौहट्टा से मस्जिद चौक जाने काले मार्ग पर

नसाख से मस्जिद चौक जाने वाले मार्ग पर

गांधी चौक से कचहरी रोड और अस्पताल रोड जाने वाले मार्ग पर

यादव चौक से राजेंद्र चौक से जाने वाले मार्ग पर.

कारगिल चौक से यादव चौक जाने वाले मार्ग पर
बकाया राशि नहीं देने पर होगी गिरफ्तारी

       
       हाजीपुर। जिला प्रशासन ने सरकारी राशि एवं बैंकों के बकायादारों से वसूली के सख्ती के साथ विशेष अभियान चलाएगा। अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन कार्रवाई करते हुए बकायदारों से अधिक -से- अधिक लोन की वसूली कराया जाय। बकाया राशि नहीं देने पर चिन्हित बड़े वारंटी बकायदारों की गिरफ्तारी की जाएगी।

        दस बड़े बकायदारों को चिन्हित कर वारंट जारी किया गया हैं। मंगलवार को समाहरणालय में डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से नीलम पत्रवाद के लंबित मामलों की समीक्षा की। नीलाम पत्र अधिकारी और बैंक मैनेजर को अभियान चलाकर लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।पदाधिकारियों को अपने अधीन प्राप्त आवेदन एवं अभिलेख का रजिस्टर 9 एवं 10 से मिलान कराना सुनिश्चित करने को कहा गया हैं।

    जिला पदाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा सभी बैंकों के मैनेजर को निर्देश दिया कि इस कार्य को गंभीरता से लें। बैंक वाले इस कार्य में नोडल ऑफिसर को लगाएं। एडीएम ने बताया कि इस मामले में बकाएदारों को वारंट जारी किया गया है।  बैठक में डीएसपी तथा संबंधित थाना प्रभारी इस कार्य में तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया।बैंक वाले भी रुचि लें। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य कर नीलम पत्र मामलों को निष्पादित कराया जाए।

      एसपी ने कहा कि ज्यादा राशि वाले मामले को पहले निष्पादित कराया जाये। प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलम पत्र शाखा के कुमार अनुज ने बताया कि  नीलाम पत्र अधिकारी और उनके साथ में संलग्न कर्मियों के लिए समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण तरीके से वादों का त्वरित निष्पादन कर सकें। इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है।

    बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, एडीएम (आपदा), डीएसपी (मुख्यालय), प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा, डीपीआरओ एसडीएम, हाजीपुर, एसडीएम महनार, सभी नीलम पत्र पदाधिकारी तथा बैंकों के प्रतिनिधि का मौजूद थे।




         
खतियान की प्रतिलिपि के लिए विशेष काउंटर बना
हाजीपुर। ।   जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में खतियान की सच्ची प्रतिलिपि के आवेदनों के निष्पादन हेतु एक सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। समाहरणालय परिसर में जिला राजस्व अभिलेखागार कार्यालय द्वारा एक विशेष शिविर का संचालन विगत एक महीने से किया जा रहा है, जिसमे आवेदक अपना खतियान निकलवाने हेतु आवेदन राजस्व टिकट के साथ जमा करा सकते हैं। तैयार किए गए खतियान की सच्ची प्रतिलिपि के हर पन्ने पर राजस्व टिकट आवेदक द्वारा देय है जिसके उपरांत ही अभिलेख की प्रतिलिपि को तैयार करके आवेदक को वितरित किया जाता है। इसी शिविर में आवेदक द्वारा राजस्व टिकट जमा करा देने के उपरांत तैयार हुए अभिलेख को वितरण करने की व्यवस्था की गई है। जिला राजस्व अभिलेखागार प्रभारी ह पदाधिकारी श्री प्रशांत रमानिया द्वारा इस बाबत आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि पूर्ण विवरणी के साथ ही आवेदन करें। विभाग के रमानिया द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि आवेदकों को घर बैठे ही खतियान की प्रतिलिपि पाने की सुविधा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल- bhuabhilekh.bihar.gov.in की भी व्यवस्था की गई है जिस पर आवेदक जन्म/जाति प्रमाण पत्र की ही भांति अपने खतियान की स्कैन की हुई अभिलेख का अवलोकन कर उसकी डिजिटल प्रमाण पत्र निर्धारित शुल्क ऑनलाइन भुगतान करके डाउनलोड कर सकते हैं जिससे सुदूर आवासित रैयतों को कार्यालय आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
वैशाली पहुंची पहले दिन पूजा विशेष ट्रेन
वैशाली। वैशाली पहुंची पहले दिन पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या-03306 दानापुर वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल सोमवार को दानापुर से 10.15 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो हाल्ट, लालगंज होते हुए पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 13.00 बजे वैशाली पहुंची।

     वही वापसी में गाड़ी संख्या 03305 वैशाली दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 13.15 बजे वैशाली से - खुलकर लालगंज, घटारो हाल्ट, हरौली फतेहपुर, घोसवर, हाजीपुर, सोनपुर, भरपुरा पहलेजा घाट, दीघाब्रिज हाल्ट, पाटलिपुत्रा रुकते हुए 16.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। सोमवार को सोनपुर वैशाली रेल मार्ग 'पर पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दानापुर वैशाली मेमू पैसेंजर चली।

      लोको पायलट पैसेंजर मंजूर आलम तथा सहायक लोको पायलट मोहमद अदनान सोनपुर मंडल गार्ड (ट्रेन मैनेजर) दानापुर डिविजन नितेश कुमार को वैशाली स्टेशन पहुंचने पर वैशाली स्टेशन मास्टर धर्मेन्द्र शर्मा, पुरुषोतम कुमार, भैरव कुमार ने बुके देकर स्वागत किया।
गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
इसके लिए डीएम-एसपी ने जारी किया ज्वाइंट ऑर्डर, सादे लिबास में भी तैनात रहेगी पुलिस

हाजीपुर। दुर्गा पूजा को लेकर 9 से 13 अक्टूबर तक सुरक्षा के चाक- चौबंद व्यवस्था की गई हैं।सुरक्षा डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किया है.समाहरणालय में नौ से 13 अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 426 स्थलों पर मजिस्ट्रेट
एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस में हर्ष फायरिंग रोकने तथा हथियार के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए  सभी थानाध्यक्षों को आर्म्स सत्यापन का निर्देश दिया गया था. जिसने आर्म्स सत्यापन नहीं करवाया हैं उनका लाईसेंस रद्य किया जायगा।
  

दुर्गापूजा के दौरान प्रशासनिक स्तर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था पर की गयी. विभिन्न चौक-चौराहा व पूजा पंडाल के पास श्रद्धालुओं की सुरक्षा भीड़ नियंत्रण के मजिस्ट्रेट के नेतृत्व  में पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.  गुरुवार सप्तमी को संध्या समय सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां दुर्गा के पट खुल जायेंगे. वहीं, 11 अक्तूबर शुक्रवार को महाअष्टमी एवं महानवमी तथा 12 अक्तूबर शनिवार को विजयादशमी है.

   इसलिए उक्त पर्व की शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विशेष चौकसी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. दुर्गापूजा के अवसर पर जिला में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 426 स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दुर्गापूजा के अवसर पर समाहरणालय में नौ से 13 अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.



    असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

दुर्गापूजा के दौरान असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया गया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने व नफरत फैलाने की कोशिश करते पाये जाने आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम और एसपी ने पदाधिकारियों को अपने आसूचना तंत्र को सुदृढ़ करने व उचित समय पर उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ग्रामीण क्षेत्र में मुखिया, सरपंच आदि की भी सहायता लेने को कहा गया है.



   सदर थाने में 130 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन
         
       दुर्गापूजा को लेकर सदर थाने में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया है. थाना क्षेत्र में कुल 165 लाइसेंसी हथियार धारकों में से कुल 130 हथियार धारकों ने अपने आर्म्स का सत्यापन कराया है. जिन हथियार धारकों ने अपने लाइसेंसी हथियार का सत्यापन नहीं कराया है उन्हें लाइसेंस रद्द करने के लिए पुलिस ने अनुशंसा रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेज दी है. पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस में हर्ष फायरिंग रोकने तथा हथियार के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए डीएम एसपी के निर्देश पर सभी थानाध्यक्षों को आर्म्स सत्यापन का निर्देश दिया गया था. पुलिस ने सभी लाइसेंसी हथियार धारकों को नोटिस देकर सत्यापन कराने का निर्देश दिया था. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि 30 आर्म्स धारकों ने सत्यापन नहीं कराया है इसके लिए लाइसेंस रद्द करने के लिए अनुशंसा पत्र तैयार कराया जा रहा है.

       कंट्रोल रूम से ली जायेगी पल-पल की जानकारी

               डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था  के वरीय प्रभार में होंगे। दुर्गापूजा के अवसर पर हाजीपुर, समाहरणालय में नौ से 13  अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका लैंडलाइन नंबर 06224-260220 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला पीजीआरओ राखी केसरी रहेंगे। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक को जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में  पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है । सभी  अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल मुख्यालय में एक-एक नियंत्रण कक्ष खोलकर उसमें दंडाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन दस्ता की एक यूनिट की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में नौ से 13 अक्तूबर तक करने का निर्देश दिया गया है।