जिले में मत्स्य जीवी सहकारी समिति का होगा गठन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मछुआ समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मत्स्य जीवी सहकारी समिति के गठन का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल फिशरीज़यूपी डाट जीओवी डाट इन की शुरूआत की गई है। समिति हेतु पात्रता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से आनलाइन अथवा सहायक निदेशक मत्स्य, बहराइच के कार्यालय में उपस्थित होकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। समिति गठन हेतु दिशा निर्देशित तथा आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट/पोर्टल पर उपलब्ध है।

डॉ. कुमार ने बताया कि महुआरों/मछुआ समुदाय के लिए रोज़गार के नये अवसर पैदा करने के उद्देश्य से गठित होने वाली 27 सदस्यीय समिति में 06 महिला सदस्य तथा 03 सदस्य अनुसूचित जाति के होंगे। समिति के कार्य क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे व्यक्ति जो मछली पालने, पकड़ने एवं विपणन कार्य कर रहे हैं, आवेदन के लिए अर्ह होंगे। आवेदन करते समय इच्छुक व्यक्ति के पास आधार कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति एवं निवास प्रामण-पत्र होना अनिवार्य होगा। मत्स्य जीवी सहकारी समिति में एक परिवार से एक ही व्यक्ति को शामिल किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मत्स्य विभाग बहराइच में किसी भी कार्य दिवस में आकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

21 अक्टूबर तक हज यात्रियों को जमा करनी होगी प्रथम किश्त

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि हज-2025 के लिए चयनित यात्रियों के लिए प्रथम किश्त की धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है। श्री मिश्र ने बताया कि चयनित हज यात्री अपनी सुविधा के अनुसार प्रथम किश्त की धनराशि रू. 1,30,300=00 आनलाइन वेबसाइट हजकमेटी डाट जीओवी डाट इन अथवा हज सुविधा एप पर क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

श्री मिश्र ने बताया कि प्रथम किश्त की धनराशि हज कमेटी ऑफ इण्डिया के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में भी जमा की जा सकती है। चयनित यात्रियों को वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में प्रत्येक कवर नम्बर के सामने अंिकत बैंक रेफरेंस नम्बर की पे-इन-स्लिप को डाउनलोड कर उस पर अंकित धनराशि जमा करनी होगी। श्री मिश्र ने हज यात्रियों को सुझाव दिया है कि धनराशि को जमा कर पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म, घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट निर्धारित प्रारूप पर स्वःहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति उ.प्र. राज्य हज समिति को 23 अक्टूबर 2024 से पूर्व डाक अथवा दस्ती रूप से उपलब्ध कराना होगा।

श्री मिश्र ने बताया कि कवर हेड पर उपलब्ध मोबाईल नम्बर के माध्यम से चयनित यात्रियों को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना भेजी गई है। हवाई जहाज का किराया व अन्य व्ययों के निर्धारित हो जाने पर अग्रिम किश्त की सूचना अलग से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रदत्त मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट ही मान्य होगा।

जनपद में धारा 163 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कराते हुए श्री दुर्गा पूजा (नवरात्रि)/श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन/दशहरा, महर्षि बाल्मिकी जंयंती, दीपावली, छठपूजा पर्व आदि आगामी त्यौहारों तथा विभिन्न परीक्षाओं को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनज़र जनपद बहराइच के समस्त सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्टेªट गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा भा.ना.सु.संहिता 2023 की धारा-163 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।

अपर जिला मजिस्टेªट श्री रंजन द्वारा जारी आदेश के समस्त 27 प्रस्तर 12 अक्टूबर 2024 से 08 दिसम्बर 2024 तक जनपद बहराइच के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले तथा जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर प्रभावी रहेगा। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

थाना समाधान दिवसों के लिए नामित किये गये राजपत्रित अधिकारी व पर्यवेक्षणीय अधिकारी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक थानों पर आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों को प्रभावी, सार्थक एवं जनोपयोगी बनाये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के संयुक्त हस्ताक्षर से थानावार राजपत्रित अधिकारी नामित किये गये है।

जारी रोस्टर के अनुसार नामित राजपत्रित अधिकारी माह अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2024 के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों में राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व नगर निकाय के क्षेत्रान्तर्गत थानांे में सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान पंचायती तरीके से कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार तहसील सदर अन्तर्गत कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार सदर बहराइच, कोतवाली देहात के लिए चकबन्दी अधिकारी सदर, थाना दरगाह शरीफ के लिए तहसीलदार न्यायिक सदर व रानीपुर के लिए नायब तहसीलदार सदर व रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया को राजपत्रित अधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है। तहसील पयागपुर अन्तर्गत थाना पयागपुर के लिए तहसीलदार पयागपुर, विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज, हुज़ूरपुर के लिए बीडीओ हुजूरपुर को राजपत्रित अधिकारी तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बहराइच को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है।

तहसील कैसरगंज अन्तर्गत फखरपुर के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज, कैसरगंज के लिए तहसीलदार कैसरगंज, जरवलरोड के लिए बीडीओ जरवल व तहसील महसी अन्तर्गत रामगॉव के लिए बी.डी.ओ. शिवपुर, हरदी के लिए बीडीओ तेजवापुर, बौण्डी के लिए तहसीलदार महसी राजपत्रित अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है।

तहसील नानपारा अन्तर्गत खैरीघाट के लिए नायब तहसीलदार महसी, कोतवाली नानपारा के लिए तहसीलदार नानपारा, रूपईडीहा के लिए नायब तहसीलदार नानपारा, नवाबगंज के लिए बी़.डी.ओ. बलहा, मटेरा के लिए बीडीओ नबाबगंज व तहसील मिहींपुरवा अन्तर्गत कोतवाली मूर्तिहा के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा, सुजौली के लिए बीडीओ मिहींपुरवा तथा मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) को थाना समाधान दिवस के लिए राजपत्रित अधिकारी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है।

गुण्डा एक्ट के तहत 6 अपराधी हुए जिला बदर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा 06 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम परशुरामपुर नि. अखलद बेग पुत्र असलम बेग, थाना मोतीपुर के ग्राम टाड़पुरवा दा. राजापुर कतर्निया नि. गुड्डू पुत्र राम कृपाल, थाना रिसिया के ग्राम इटिहा दा. चफरिया नि. कृपाराम पुत्र चिरईलाल व निवास उर्फ राम निवास पुत्र चिरईलाल, थाना रामगांव के ग्राम निबुआरी दा. झिंगहा नि. करताराम पुत्र सीताराम व थाना कैसरगंज के ग्राम छोटीपुरवा दा. कड़सर बिटौरा नि. मनोज कुमार पुत्र अवधराम को 06 माह के जिला बदर कर दिया गया है।

17 व्यक्तियों के बैंक खातों में भेजी गई रू. 7.84 लाख की सहायता राशि

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि विभिन्न आपदाओं अन्तर्गत जिले के 17 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 07 लाख 84 हज़ार की धनराशि सम्बन्धित के बैंक खातों में 05 अक्टूबर 2024 को हस्तान्तरित की गई है। तहसील महसी अन्तर्गत नदी की कटान से हुई क्षति के दृष्टिगत 17 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान/अहैतुक सहायता के रूप में रू. 07 लाख 84 हज़ार की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।

टीडीएस कटौती के सम्बन्ध में आयोजित होगी सेमिनार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में 08 अक्टूबर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे एक सेमिनार/कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें आयकर विभाग द्वारा जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों को टी.डी.एस. की प्रक्रिया/नियम/सुधार के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ससमय उपस्थित हो कार्यशाला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

टीडीएस कटौती के सम्बन्ध में आयोजित होगी सेमिनार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में 08 अक्टूबर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे एक सेमिनार/कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें आयकर विभाग द्वारा जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों को टी.डी.एस. की प्रक्रिया/नियम/सुधार के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ससमय उपस्थित हो कार्यशाला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

सांसद बहराइच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विद्युत समन्वय समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विद्युत समन्वय समिति की बैठक का संचालन करते हुए विद्युत वितरण मण्डल बहराइच के अधीक्षण अभियन्ता सत्य प्रकाश यादव द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर.डी.एस.एस. (रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के अन्तर्गत जनपद में 124.82 करोड़ की लागत से 385 कि.मी. 11 केवी एवं 53 कि.मी. एचटी/एलटी जर्जर तारों को बदलने, अतिभारित विद्युत पोषकों के विभाजन, लो-वोल्टेज समस्या वाले क्षेत्रों में एबी केबिल लगाने तथा जिले के विभिन्न उपकेन्द्रों पर 99 अदद कैपिसिटर बैंक स्थापना का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्था मेसर्स एन.सी.सी. प्रा.लि. द्वारा सर्वे का कार्य प्रगति पर है।

श्री यादव ने बताया कि रू. 379.79 करोड़ की लागत से जिले में विद्युत आपूर्ति के आधुनीकरण अन्तर्गत उपकेन्द्रों पर लगे पावर परिवर्तकों के क्षमतावृद्धि, 12 अदद नवीन उपकेन्द्रों के निर्माण, 23 अदद उपकेन्द्रों के पावर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 16 अदद विद्युत उपकेन्द्रों पर अतिरिक्त पावर परिवर्तक स्थापना, 659 अदद वितरण परिवर्तकों की स्थापना एवं 2561 अदद वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि कार्य भी प्रस्तावित है। सांसद डॉ. गोंड ने अधी.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि रोड साईड के पोलों की शिििफ्टंग के कार्य का विवरण उपलब्ध कराएं जाने तथा उर्रा में प्रस्तावित सब-स्टेशन के लिए प्रस्तावित भूमि के स्थान पर कोई दूसरी उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया जाय।

सांसद डॉ. गोंड ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य कराये जाएं। कार्यों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय ताकि आमजन की विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याओं का निवारण हो सके। डॉ. गोंड ने यह भी निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाय। विद्युत आपूर्ति सम्बन्ध में आमजन की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण कराएं। लोकल फाल्ट, विद्युत बिल से सम्बन्धित समस्याओं तथा खराब ट्रांसफार्मर्स को समयावधि में बदला जाय। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं उनके प्रतिनिधियों की ओर से विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फोन न उठाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी उपभोक्ताओं के फोन को रिसीव कर उन्हें सम्मानजनक ढंग से संतोषजनक जवाब देते हुए समस्याओं का निस्तारण भी कराया जाय।

इस अवसर पर विधायक बलहा के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, चेयरमैन न.पा.परि. बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल, एम.एल.सी. देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विनय, सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व उनके प्रतिनिधि, जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, अधि.अभि. विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा के रंजीत कुमार, कैसरगंज के सत्य नारायण, अधि.अभि. टेस्ट प्रवीण कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद में श्री मां दुर्गा पूजा (नवरात्रि) में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन तथा विजयदशमी (दशहरा) पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्टेज्ट तैनात किये गये है।

आसान्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बहराइच नगर को 05 जोन व 13 सेक्टर में विभाजित कर जोन व सेक्टरवार जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इसके अलावा विसर्जन स्थलों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। नगर मजिस्ट्रेट को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का ओवर आल प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर को सह पुलिस प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गयी है। आसन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद स्तर आपदा कार्यालय में कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 है।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित श्री मॉ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली प्रतिमाओं के साथ व विसर्जन स्थलों के लिए भी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को तहसील क्षेत्र का प्रभारी तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को सह पुलिस प्रभारी नामित किया गया है। तैनात किये गये सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें। तैनात किये गये अधिकारी अपने जोन व सेक्टर में भ्रमणशील रहकर श्री मां दुर्गा पूजा (नवरात्रि) स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न करायेगें।