आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की हड़ताल जारी रहेगी : सीटू कैबिनेट के द्वारा नियमावली में संशोधन सिर्फ लॉलीपॉप है : संजय पासवान
  8 सूत्री मांगों को लेकर 05 अक्टूबर से जारी सेविका सहायिका की बेमियादी हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया गया है. यह निर्णय बुधवार को ब्लॉक परिसर, झुमरीतिलैया में झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की जिला स्तरीय बैठक में लिया गया. मालूम हो कि मंगलवार देर रात को झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के नियमावली में संशोधन करने का प्रस्ताव लिया गया है. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि झारखंड सरकार की कैबिनेट ने नियमावली में संशोधन का जो प्रस्ताव पारित किया गया है. वह सेविका सहायिकाओं के लिए सिर्फ लॉलीपॉप है. हर साल मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया सरल करने और जुलाई 2023 से एरियर के साथ लागू करने और अनुकम्पा में बहुलता शब्द को हटा दिया गया है. जो कि नाकाफी है. सेविका सहायिकाओं की आठ सूत्री मांगों में वेतनमान देने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी देने, रिटायर्मेंट के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एकमुश्त राशि देने, वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन देने और मार्केट रेट पर पोषाहार राशि देने की प्रमुख मांग शामिल है. जिस पर कोई विचार नहीं किया गया है. जिससे सेविका सहायिका में काफी रोष है. इसलिए कैबिनेट का प्रस्ताव का विभाग द्वारा लिखित आदेश जारी होने और उसका अध्ययन करने के बाद ही दुर्गापूजा के बाद आगे की आंदोलन की घोषणा की जाएगी. तब तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि इस बार झारखंड सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. बैठक को जिला संयुक्त सचिव संतोषी कुमारी, कविता यादव, शकुन्तला मेहता, मंजू मेहता, बेबी देवी, गुंजा कुमारी, सुरेन्द्र पाण्डेय ने भी संबोधित किया. जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद ने की. बैठक में नीलम यादव, कुमारी अनामिका, विमला देवी, हीना, कंचन देवी, संध्या वर्णवाल, सुमैया जमीर, संतोषी देवी, रानी, संध्या, उमा मोदी, रामदुलारी, सरवरी खातुन, रेखा रजक, पिंकी, चमेली, मनीषा, नूतन सिहं, रेश्मा, फरीदा, फिरोजा, तर्रनुम, उषा, कोमन, जैनब, ललिता, मीना एक्का, संगीता, गीता, साजदा, मंजू, अनीता, सुमा बिरहोरनी, मालीन बिरहोरनी, गीता, आशा, अंजली, मुखर्जी, विभा, सुषमा, पुनम, निशा, गायत्री, प्रमीला, कुंती, बबीता, बसंती, सबिता, सुमा, रीता, मंजू बाला, कांति, सफीना, कुमारी दिप्ती, रिजवान, मुन्ना रजक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
भाजपाइयों ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाइयां
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत एवं जम्मू कश्मीर में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के आने के उपरांत झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर भाजपाइयों ने जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की तथा मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री जोशी ने कहा कि हरियाणा तो अभी झांकी है अगले विधानसभा चुनाव में झारखंड राज्य में भाजपा की सरकार बननी बाकी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा प्रत्येक राज्य में अपना परचम लहरा रहा है। देश ही नहीं विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ नेता के रूप में प्रधानमंत्री मोदी जी को लोग देख रहे हैं। विदेश में भी प्रधानमंत्री जी के कारण भारत का झंडा बुलंद हो रहा है तथा भारत का डंका बज रहा है। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश राम, महामंत्री शिवेंद्र नारायण, डॉक्टर रामसागर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, शशि भूषण प्रसाद, राजकुमार यादव, मंडल अध्यक्ष झुमरी तिलैया सुधीर सेठ, संजय शर्मा, डोमचांच नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश राम, डोमचांच ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा, चंद्रशेखर जोशी, ईश्वर मोदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की हड़ताल जारी, धरना में जमकर की नारेबाजी मांगें पूरी नही होने पर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी सेविका सहायिका : संजय
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 8 सूत्री मांगों को लेकर 5 अक्टूबर से जारी राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन भी झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) के बैनर तले सतगावां, जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच और कोडरमा प्रखंड कार्यालय के बाहर सेविका सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन जारी रखा और जमकर नारेबाजी किया. आईसीडीएस का निजीकरण बंद करो, देशभर में सेविका सहायिका को 26 हजार वेतन देना होगा, झारखंड में सेवाशर्त नियमावली में संशोधन करो, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी लागू करो, रिटायर्मेंट के बाद पेंशन देना होगा, पोषाहार राशि बाजार रेट पर देना होगा, हर साल मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया सरल करो, झारखंड सरकार होश में आओ आदि नारे लगाए जा रहे थे. आंदोलन का नेतृत्व आंगनबाड़ी यूनियन की जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद, जिला सचिव वर्षा रानी, संयुक्त सचिव संतोषी कुमारी, कविता यादव, उर्मिला देवी, मंजू मेहता, यशोदा देवी, कुमारी अनामिका, बेबी कुमारी, सरस्वती देवी, विमला देवी, नीलम यादव, सरिता रानी, पूजन देवी, ममता सिहं, सुरेन्द्र पांडेय, सोनी कुमारी, मीना देवी, लीला कुमारी आदि ने किया. धरना पर बैठी सेविका सहायिका को सम्बोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि सेविका सहायिका को अपने आंगनबाड़ी में बच्चों की देखभाल, नर्सरी शिक्षा, ताजा नाश्ता खाना देने के अलावा दर्जनों काम सरकार इनसे कराती है, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले योजना, मईयां सम्मान योजना, अनाथ बच्चों का सर्वे सहित कई काम अलग से कराया जाता है. जिसका कोई अलग से मेहनताना नहीं दिया जाता है. दूसरी तरफ निर्वाचन विभाग के द्वारा इनसे बीएलओ का काम सालों भर कराया जाता है, जिसके कारण सेविका बीमार होती है, डिप्रेशन में चली जाती है. सेविका सहायिका के मानदेय में हर साल 500 और 250 रूपये बढ़ाना है. जो लागू नहीं किया जा रहा है. मोदी सरकार पिछले 8 सालों में मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. दूसरी तरफ आईसीडीएस का निजीकरण कर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है. कुल मिलाकर केन्द्र व राज्य सरकारें सेविका सहायिका का शोषण कर रही है. अगर झारखंड सरकार ने इनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं किया तो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी. धरना को आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव शशि कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव दिनेश रविदास ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम में सुमैया जमीर, संध्या वर्णवाल, सरवरी खातुन, संतोषी कुमारी, देवंती, संगीता, संजू, मीना एक्का, सरिता सिन्हा, मीना कुमारी, रेखा, रूबी, नुशरत जहां, गजाला प्रवीण, पूनम, किरण, नीलम, मीना, आशा, सुनीता वर्णवाल, गजाला प्रवीण, हीना, रेहाना फातमा, रूपा, खूशबू, कविता, चिंता देवी, कंचन बाला, तर्रनुम, कोमन, दीपा, राखी, नाजरा, वसुंधरा, रिंकी, संगीता, स्वेता पांडेय, अनुभा, नीलिमा सहित दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद थी.
स्वास्थ्य कर्मियों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत रुग्णता प्रबंधन एवं रात्रि रक्त पट संग्रह से संबंधित जिले के सभी एमपीडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन, बीटीटी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। वहीं सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को रात्रि रक्त पट्ट संग्रह का कार्य संपादित करने हेतु कई आवश्यक निदेश दिये। वहीं उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाथीपांव रोगियो को सदर अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रेरित करेंगे। वहीं जिला भीबीडी पदाधिकारी डाॅ. मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया जिसे हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है मुख्य रूप से इस बीमारी की रोकथाम अत्यंत आवश्यक है। यह कुलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है इस प्रजाति के मच्छर जमे हुए गंदे पानी में पनपते हैं तथा संक्रमित कुलेक्स मच्छर के काटने से फाइलेरिया बीमारी होती है। वहीं उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मुख्यतः पैर में जिसे हाथी पांव भी कहते हैं और यह हाइड्रोसील में, हाथ में तथा महिलाओं के स्तन में भी होता है। इस बीमारी से बचाव के लिए चयनित क्षेत्रों में रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम में अपने खून की जांच अवश्य कराये तथा इस बीमारी के लक्षण की जानकारी प्राप्त करें। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित डीपीएम महेश कुमार के द्वारा जानकारी दी गई थी यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण किया जाना है, जिसमें जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों अंतर्गत रात्रि 8ः30 बजे से 12 बजे तक लोगों का रक्त पट्ट प्राप्त कर इसका जांच किया जाना है ताकि जांचोंप्रांत फाइलेरिया की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके एवं मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का कार्यक्रम निर्धारित किया जा सके। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में पिरामल फाऊंडेशन से प्रमोद कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को रात्रि रक्त पट संग्रह से संबंधित कार्य हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वहीं जिला भीबीडी कार्यालय के शंभू कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में जिले में फाइलेरिया यानी हाथीपांव के कुल 1001 रोगी हैं एवं हाइड्रोसील के कुल 807 रोगी है। वहीं उन्होंने कहा कि हाथीपांव रोगियों के बीच प्रतिवर्ष मोरबीडीटी मैनेजमेंट किट वितरण किया जाता है ताकि वैसे मरीज अपनी देखभाल कर सके। मौके पर एसीएमओ डाॅ रंजीत कुमार, डीआरसीएचओ डाॅ कुलदीप कुमार, डाॅ विकास चैधरी, पवन कुमार, विनीत अग्निहोत्री, पंकज कुमार, ललन कुमार राणा, मुकेश राणा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
दुर्गा पूजा के मद्देनजर कोडरमा पुलिस ने तैयारी पूरी की
दुर्गा पूजा के मद्देनजर कोडरमा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है। आज इस बाबत बागीतांड स्टेडियम में कोडरमा पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया, जहां विभिन्न टुकड़ियों में पुलिस के जवान ने दंगा से निबटने की तैयारी का अभ्यास किया। मौके पर अभ्यास के रूप में आंसू गैस के गोले छोड़े गए और दंगाइयों से निपटने के लिए फायरिंग की प्रैक्टिस भी की गई। मॉक ड्रिल के दौरान उपद्रवियों के वेश में कुछ पुलिस के जवान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अभ्यास स्वरूप उन उपद्रवियो को पहले कोडरमा पुलिस की ओर से रुकने की हिदायत दी गई और नहीं मानने के बाद अलग-अलग टुकड़ियों में शामिल जवानों ने उन्हें पकड़ कर हिरासत में लिया। मॉक ड्रिल की पूरी प्रक्रिया एसपी अनुदीप सिंह की मौजूदगी में आयोजित की गई और उन्होंने हर तरह की बारीकियां और दिशा निर्देश पुलिस जवानों को दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए कोडरमा पुलिस पूरी तरह से तैयार है और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए भी अलग सेल का गठन किया गया है। बाइट :- अनुदीप सिंह, एसपी, कोडरमा
शिक्षामित्र छात्रवृत्ति योजना के तहत दर्जनों जरूरतमंद लडकियां को छात्रवृत्ति प्रदान
हैंड इन हैंड इंडिया एवं विद्याशार्थी के द्वारा आयोजित शिक्षामित्र छात्रवृत्ति योजना के तहत करीबन दर्जनों जरूरतमंद लडकियां जो शिक्षा ग्रहण कर रही है उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की गई। हैंड इन हैंड इंडिया के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि लड़कियों को सशक्त एवं उच्च शिक्षा प्राप्ति के उद्देश्य से शिक्षामित्र छात्रवृत्ति योजना हैंड इन हैंड इंडिया की ओर से लाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों का उच्च शिक्षा प्राप्ती एवं अपने सपनों को साकार करना है । जिन लड़कियों को छात्रवृत्ति मिली उनका परामर्श करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रवृत्ति में मिली राशि को अपने शिक्षा ग्रहण करने में प्रयोग करें साथ ही साथ आप अपने गांव एवं समाज में एक अलग मिसाल कायम करें, जिससे कि और लड़कियां आपसे सीख कर उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित हो। प्रखंड प्रबंधक नीतीश पांडे हैंड इन हैंड इंडिया ने बताया कि पंचायत मधुबन से लवली कुमारी, सिमरन कुमारी, पार्वती कुमारी, कोमल कुमारी, सोनाली राय, प्रियंका कुमारी और रोशनी कुमारी बेहराडिह पंचायत से अंजू कुमारी मसनोडिह पंचायत से पल्लवी कुमारी एवं ममता कुमारी को छात्रवृत्ति के रूप में राशि प्रदान की गई जो उनके बैंक अकाउंट में दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जयललिता कुमारी डिजिटल सखी हैंड इन हैंड इंडिया के द्वारा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में हैंड इन इंडिया के डीजीएम रवि रंजन, दीपक कुमार, राजेश कुमार, तुलसी कुमार साव, सविता कुमारी, गुलाम जाकिर उल्ला तथा राजन विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा है।
6 लोगों की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की आदालत ने सुनाई सजा

10000 र जुर्माना भी लगाया कोडरमा-


अपने ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की अदालत ने मंगलवार को आरोपी गाँगो दास 30 वर्ष, पिता स्वर्गीय छोटन दास, मसमोहना, नवलशाही, जिला -, कोडरमा निवासी को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई। साथ ही ₹10000 जुर्माना लगाया। मामला वर्ष 26-11-2019 का है । इसे लेकर नवलशाही थाना में मदन दास, पिता- मनु दास मसमोहना, थाना- नवलशाही, जिला- कोडरमा निवासी ने मामला दर्ज कराया था अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी 10 गवाहों का परीक्षण कराया गया । कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए पीपी एंजेलिना वारला एवं एपीपी मनोज मौर्य ने न्यायालय से अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से डिप्टी चीफ एलएडीसी किरण कुमारी ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाया, साथ ही इस मामले को अति गंभीर , अति क्रूर एवं दुर्लभतम हत्या की श्रेणी में मानते हुए फांसी की सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया। क्या है मामला कोडरमा- इसे लेकर मदन दास ने थाना में मामला दर्ज कराया था। थाना को दिए आवेदन में श्री दास ने कहा था कि 26- 11- 2019 की रात्रि करीब वह खाना खाकर सो गया था । रात्रि करीब 9:45 बजे मेरा पड़ोसी गाँगो दास शराब के नशे में दूध होकर हाथ में बड़ा सा चाकू और रड लेकर आया और पत्नी शीला देवी से झगड़ा कर रहा था और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को चाकू और रड से मार दिया। वही अपनी पुत्री राधिका कुमारी 4 वर्ष एवं पुत्र पीयूष कुमार 2 वर्ष को भी चाकू और रड से मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही राधिका कुमारी एवं पीयूष कुमार की मौत हो गई। हल्ला सुनकर जब उसकी मां मसोमात शांति देवी बचाने आई तो उसे भी रड व चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं अपने भतीजी चांदनी कुमारी व नीतिका कुमारी को भी थगागो दास ने रड एवं चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हल्ला सुनकर जब आप-पास के लोग वहां जुटे तो वह एक रूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और खुलवाने का प्रयास करने पर लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा। तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां गाँगो दास की पत्नी शीला देवी एवं उसके गर्भ में में पल रहा 7 माह का बच्चा, मां, मसोमात शांति देवी, एवं भतीजी नीतिका कुमारी 7 वर्ष की मौत सदर अस्पताल में हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल चांदनी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया।

डांडिया व गरबा नृत्य मां दुर्गा को समर्पित होती है - निदेशक, अनिल कुमार
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में नवरात्र के शुभ अवसर पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमे सीनियर कक्षा की छात्राएं सहित सभी महिला शिक्षकों ने भी चढ़ पढ़ कर भाग लिया। सभी ने मिलकर डांडिया व गरबा नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। उपस्थिति सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों व बच्चों ने भी नृत्य पर खूब खुशियां मनाया। सभी भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा को याद किया। सभी ने हिंदी, गुजराती व मराठी संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि डांडिया व गरबा नृत्य मां दुर्गा को समर्पित होती है। नवरात्र के दौरान हम सभी मां का पूजा अर्चना कर मनोरंजन के लिए इस तरह के धार्मिक नृत्य का आयोजन करते हैं। उन्होंने नवरात्र व दशहरा के प्राचीन कथा व महत्व को समझाते हुए कहा कि हम सभी को त्यौहार के अवसर पर अच्छे विचारों को आत्मसात करनी चाहिए। बुरे विचारों का त्याग से ही समाज में अच्छाईयां आएगी। इस अवसर पर प्राचार्य राधेश्याम पंडित, सह निदेशिका खुशबू गुप्ता शिक्षक उत्तम कुमार, राहत अली, राजीव रंजन कुमार, चंदन कुमार चौधरी, मो शहाबुद्दीन, अशोक कुमार राणा, अनुपम कुमार दास शिक्षिका सुचित्रा सिन्हा, रिंकी देवी, रानी शर्मा, मनीषा प्रजापति, आरती गुप्ता, द्रक्षा प्रवीण इत्यादि उपस्थिति थे।
विहिप महिला इकाई के द्वारा दुर्गा अष्टमी एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन

मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के द्वारा झुमरी तिलैया नगर के कला मंदिर दुर्गा मंडप में दुर्गा अष्टमी एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका संध्या आंचल के द्वारा परंपरागत तरीके से होने के पश्चात राम दरबार और मां दुर्गा के चित्र पर पूजा अर्चन, मौके पर उपस्थित मातृशक्ति प्रांत सहसंयोजीका सुषमा सुमन के द्वारा उद्बोधन में कहां की आज के परिदृश्य में लव जिहाद जैसी षड्यंत्र के खिलाफ मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों को आगे आकर विधर्मियों के षड्यंत्र को नाकाम करना और आत्मरक्षा के लिए शस्त्र चलाने का ज्ञान होना अति आवश्यक है सनातन धर्म में जितने भी भगवान या देवी देवता है उन सभी के हाथों में एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र है इसीलिए शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्र को चलाने का भी ज्ञान जरूरी है। सभी बहनों से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ने का आवाहन किया,आगे उन्होंने कहा कि हम सभी सनातनी बहने संगठित होंगे तभी विधर्मियों से लड़ सकते हैं। तत्पश्चात सभी बहनों ने आत्म रक्षा का संकल्प लिया। उपस्थित बहनों के समूह ने दुर्गा चालीसा,दुर्गा आरती और अंत में विधिवत शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम में मातृशक्ति प्रांत सह प्रमुख सुषमा सुमन, दुर्गा वहिनी विभाग संयोजिका संध्या आंचल, विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय वर्मा, जिला मंत्री पंकज दुबे, मातृ शक्ति जिला प्रमुख पुष्पा देवी, दुर्गा वाहिनी जिला सहसंयोजीका सोनिका बरनवाल, मातृशक्ति जिला सह प्रमुख राखी सिन्हा, नगर मंत्री विनय सिन्हा, नगर बजरंग दल संयोजक रंजीत गुप्ता, प्रियंका बरनवाल झुमरी तिलैया नगर संयोजिका आकृति सिन्हा ,दुर्गा वाहिनी नगर सहसंयोजिका लक्ष्मी बरनवाल,मातृ शक्ति झुमरी तिलैया नगर प्रमुख प्रीति बरनवाल,रितु यादव, रीना देवी, नमिता बरनवाल, शीतल बरनवाल,बीना देवी, अंशु बरनवाल, रानी बरनवाल, कंचनवाला, गायत्री देवी, सरिता देवी, ऋषि कुमार सहित अनेको सनातनी उपस्थित रहे।
जैन विद्यालय के सभी बच्चों को गुरु महाराज के जन्मस्थली ले जाया गया
श्री दिगंबर जैन समाज झुमरी तिलैया कोडरमा के अंतर्गत चलने वाले श्री दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर प्रामाणिक पाठशाला के शिक्षिकाओं द्वारा रविवार को पाठशाला के सभी बच्चों को जैन गुरु पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी मुनिराज का दर्शन करने मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज की जन्मस्थली हजारीबाग ले जाया गया । जहां पर सभी शिक्षिकाओं और बच्चों ने पूज्य गुरुदेव के चरणों में श्रीफल के साथ अष्ठ द्रब्य से पूजन कर अर्घ समर्पण किया ओर सभी ने गुरुवर का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेट कर अपने जीवन को धन्य बनाया। गुरुदेव ने सभी बच्चों ओर पाठशाला के प्रति समर्पित सभी को दोनों हाथों से मंगल आशीर्वाद दिया ।संध्या में गुरुवर के द्वारा णमोकार चालीसा कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यासागर पाठशाला कोडरमा के बच्चों द्वारा मंगलाचरण किया गया उसके पश्चात हजारीबाग समाज के सभी पदाधिकारी के द्वारा सभी भक्तों को तिलक,माला, दुपट्टा पहनना का स्वागत किया स्वागत के पश्चात गुरुवर ने अपने मंगल आशीर्वाद में कहा भारत में अगर बच्चों में भक्ति देखनी है कोडरमा के बच्चों में देखो ,मेरे 2023 के चातुर्मास में कोडरमा में सभी बच्चों में संस्कार देखने को मिला सभी बच्चों को जब भी समय मिलता पूजा अभिषेक के साथ संध्या में णमोकार चालीसा में पूरा सरस्वती भवन भरा रहता था सभी बच्चों में भक्ति अपरंपार है कोडरमा की पाठशाला बहुत सुव्यवस्थित तरीके से बच्चों को संस्कारित कर रहा है । कोडरमा में धर्म का प्रभाव बच्चे ही नही सभी वर्गों में कूट कूट कर भरा है इस अवसर पर हजारीबाग समाज के कपूर चंद---जी प्रेमा जी राजेश जी लुहाड़िया ---परिवार के द्वारा सभी बच्चों को प्रभावना के रूप में गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।साथ ही कोडरमा समाज के बच्चों ने अपने आराध्य गुरु श्री 108 सुयश सागर मुनिराज से पुनः कोडरमा आगमन के लिए श्री फल भी समर्पित किया। पाठशाला की संयोजिका सुनीता सेठी ,रानी छाबड़ा, जूली लुहाड़िया मोना छाबड़ा नीलम सेठी, रेखा झांझरी , संगीता छाबड़ा, क्षमा सेठी, रिंकू गंगवाल, कल्पना सेठी, रेखा झांझरी, प्रियंका छाबड़ा , सीमा जैन समाज के एवम पाठशाला के प्रचार प्रसार मंत्री श्री राज कुमार जी अजमेरा एवम ईशान कासलीवाल सभी बच्चों के साथ गए,। इनके साथ ही समाज के पूर्व मंत्री श्री ललित जी भी उपस्थित रहे।