आज खुलेगा पट, होगी कालरात्रि की पूजा
हाजीपुर । शहर में जगह-जगह दुर्गा पूजा की तैयारी में पूजा समितियों के सदस्य और भक्तजन पूरे मनोयोग से मंगलवार की देर रात तक जुटे रहे । बुधवार को सप्तमी पूजन और देवी प्रतिमाओं में नेत्र संस्कार के बाद कर पूजा-पंडालों में मां दुर्गे का पट खुलेगा. इसी के साथ दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। दुर्गापूजा उत्सव की परवान चढ़ती तैयारियों के बीच मंगलवार को दुर्गा सप्तशती के श्लोकों, वैदिक मंत्रों और शंख ध्वनियों से शहर के चौक- चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक गुंजायमान रहे. शारदीय नवरात्र के छठे दिन माता भगवती के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की उपासना की गयी. शहर के कौनहारा घाट, नखास चौक, मस्जिद चौक, थाना चौक, रामजीवन चौक, हथसारगंज, बागमती, स्टेशन चौक, पासवान चौक, जडुआ, चौहट्टा समेत अन्य जगहों पर पूजा-पंडालों, मठ-मंदिरों, जगदंबा स्थानों और आवासीय परिसरों में भक्तों ने शुद्धता और श्रद्धा के साथ मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की. शास्त्रों के अनुसार जो भक्त मां कात्यायनी की आराधना करते हैं, उन पर मां की कृपा सदैव बनी रहती है।
छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की मैया की मनोरम झांकी
देसरी प्रखंड हरक्षेत्र की रसलपुर हवीव चांदपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वर्ग दो एवं तीन के छात्र-छात्राओं ने मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंद माता की मनोरम झाकी प्रस्तुत की. मां दुर्गा की भूमिका वर्ग तीन की छात्रा वर्षा कुमार और बाघ की भूमिका वर्ग दो के छात्र श्याम कुमार तथा महिषासुर की भूमिका वर्ग तीन के छात्र आदित्य कुमार ने शानदार प्रस्तुति दी। शिक्षक विनोंद कुमार राय ने छात्र- छात्राओं को रूप सज्जा के माध्यम से मां दुर्गा एवं महिषासुर तथा बाघ का रूप दिया.
दुर्गापूजा को लेकर लोगों में उल्लास और उत्साह
दुर्गापूजा को लेकर लोगों में उल्लास और उत्साह बना हुआ है। लोग शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां की उपासना-आराधना में पूरे मनोयोग से लगे हुए है। शहर के मस्जिद चौक पर छोटी दुर्गापूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां 4.30 बजे शाम को सप्तमी पूजन होगा और नेत्र संस्कार के बाद माता का पट खोल दिया जायेगा। मस्जिद चौक पर 101 वर्षों से दुर्गापूजा की परंपरा चली आ रही हैं। वहां की पूजा संस्था छोटी दुर्गापूजा समिति के नाम से जानी जाती है। शहर में सबसे पहले कौनहारा घाट पर 1835 में दुर्गा पूजा शुरू होने के बाद मस्जिद चौक पर ही 1923 से दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई ।बताते हैं कि स्थानीय व्यवसायी स्व महावीर चौधरी ने यहां पूजा की शुरुआत कर इसे छोटी दुर्गापूजा का नाम दिया। तब से आज तक परपरागत तरीके से हर साल पूजा होती है।
शहर की मुख्य सड़कों पर आज से नहीं चलेंगे वाहन
हाजीपुर। दुर्गापूजा के दौरान शहर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था नौ से 12 अक्तूबर तक बदली-बदली सी दिखेगी. शाम 4 बजे से रात 12 बजे शहर की नौ सड़कों पर दोपहिया, तीन पहिया व चारपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. हालांकि स्कूली वाहन, एंबुलेंस, अत्यावश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को इससे छूट दी गयी है. इस दौरान वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में हाजीपुर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश व ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह ने संयुक्त आदेश जारी किया है । साथ ही ट्रैफिक इंचार्ज को प्रमुख चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है. वहीं हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दुर्गापूजा के दौरान की गयी ट्रैफिक व्यवस्था का पालन कराने के लिए चिह्नित नौ स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाने का निर्देश दिया गया है.
वैकल्पिक यातायात व्यवस्था
जिन चारपहिया, तीनपहिया एवं इससे ऊपर पहिया वाहनों को रामाशीष चौक से गांधी चौक जाना है, वे बीएसएनएल गोलंबर से अंजानपीर, रंगोली होते हुए एसडीओ रोड के तरफ से जायेंगें। जिन चारपहिया, तीन पहिया एवं इससे ऊपर पहिया वाहनों को मड़ई चौक से गांधी चौक जाना है, वे चौहट्टा चौक से सीधे दक्षिण की ओर कोनहारा रोड से होकर जायेंगें। जिन चारपहिया, तीन पहिया एवं इससे ऊपर पहिया वाहनों को अनवरपुर चौक से रामाशीष जाना है, वे गांधी चौक, लालगंज अंडरपास-अंजानपीर बीएसएनएल गोलंबर से जायेंगें।
इन सड़कों पर नोइंट्री
रामाशीष चौक पटना स्वीट्स के सामने शहर की ओर जाने वाला मार्ग
अंजानपीर से शहर हाजीपुर की ओर जाने वाले मार्ग
मड़ई चौक से सुभाष चौक जाने कले मार्ग पर
सुभाष चौक से राजेंद्र चौक जाने वाले मार्ग पर
, राजेंद्र चौक से गुदरी बजार और कचहरी रोड जाने वाले मार्ग पर
चौहट्टा से मस्जिद चौक जाने काले मार्ग पर
नसाख से मस्जिद चौक जाने वाले मार्ग पर
गांधी चौक से कचहरी रोड और अस्पताल रोड जाने वाले मार्ग पर
यादव चौक से राजेंद्र चौक से जाने वाले मार्ग पर.
कारगिल चौक से यादव चौक जाने वाले मार्ग पर
Oct 09 2024, 15:18