नवरात्रि में समाज सेवा के नौ दिन: प्रेरणा शाखा का अनूठा पहल बेटी के जन्म को लेकर नवरात्र में माता-पिता को किया सम्मानित
नवरात्रि के शुभ अवसर पर जहाँ पूरा देश माँ दुर्गा की आराधना में मग्न है, वहीं मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा ने नवरात्र के नौ दिनों में समाज सेवा का अनूठा पहल उठाया है। मारवाड़ी युवा मंच प्रांत एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया,शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा और सचिव शीतल पोद्दार के नेतृत्व में यह शाखा समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम देने के लिए प्रतिबद्ध है। इनका मुख्य उद्देश्य बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना, पर्यावरण संरक्षण करना, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का सम्मान करना और अन्य सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के हर तबके तक सहायता पहुंचाना है। प्रेरणा शाखा की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा, "समाज सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है और नवरात्रि जैसे विशेष पर्व पर यह कार्य और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। हमारे सभी सदस्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचाने के लिए पूरी सहभागिता से लगे हुए हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ: कन्या भ्रूण संरक्षण पर जोर प्रेरणा शाखा का सबसे प्रमुख उद्देश्य 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाना है। शाखा कन्या भ्रूण संरक्षण को अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखती है। "बेटी नहीं तो बहू कहाँ से लाओगे, और कलाई पर राखी किससे बंधवाओगे?" तथा बेटी नहीं तो नवरात्र में 9 कन्या का पूजन कैसे कर पाओगे। यह विचार शाखा के सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। वे समाज को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं कि बेटियाँ हमारे समाज की नींव हैं और उन्हें बचाने एवं पढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। नौ दिन, नौ कन्याएँ, नौ कार्यक्रम प्रेरणा शाखा ने नवरात्रि के नौ दिनों में नौ अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सिर्फ पूजा-अर्चना नहीं, बल्कि समाज के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाना भी है। शाखा ने निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए हैं: 1. पोस्टर द्वारा जागरूकता अभियान: पूजा पंडालों में पोस्टरों के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाएगी । इसमें माँ दुर्गा की पूजा के साथ-साथ बेटियों की रक्षा करने का संदेश दिया जाएगा. 2. हस्ताक्षर अभियान: पूजा पंडालों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा , जिसमें स्थानीय लोगों नसे कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अपने समर्थन की मांग कि जाएगी 3. बेबी किट वितरण: जरूरतमंद नवजात कन्याओं के परिवारों को बेबी किट वितरित की गई, जिससे उनकी प्रारंभिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। 4. नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता: नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज को कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया जाएगा । 5. स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता: समाज के युवाओं के बीच स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' से जुड़े संदेशों को खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत करेंगे 6. जरूरतमंद कन्याओं को सहयोग: प्रेरणा शाखा ने जरूरतमंद कन्याओं को उनकी शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं के लिए सहायता प्रदान की। इससे उन परिवारों को राहत मिली जो अपनी बेटियों की देखभाल और शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे थे। 7. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: नवरात्रि के अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चे माता दुर्गा और अन्य पौराणिक पात्रों के रूप में सज-धज कर आए। यह प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने का एक माध्यम बनी। 8. स्टेशनरी वितरण: प्रेरणा शाखा ने जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल और अन्य स्टेशनरी सामग्री वितरित की, जिससे उनकी पढ़ाई में मदद मिल सके। 9. गौशाला में गौ आहार वितरण: पर्यावरण संरक्षण और पशु कल्याण को ध्यान में रखते हुए शाखा ने गौशाला में गौ आहार वितरित किया और पशुओं की देखभाल का जिम्मा उठाया। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का सम्मान नवरात्रि के इन नौ दिनों के दौरान प्रेरणा शाखा ने वृद्धाश्रम का दौरा किया और वहां रहने वाले बुजुर्गों का सम्मान किया। शाखा के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उनकी बातें सुनीं और उन्हें सम्मानित किया। "बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है," सचिव शीतल पोद्दार ने कहा। पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष अभियान प्रेरणा शाखा ने पर्यावरण संरक्षण को भी अपने कार्यक्रमों का हिस्सा बनाया है। अमृतधारा योजना के तहत उन्होंने पीने के साफ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने का बीड़ा उठाया है। इसके अलावा, उन्होंने पौधारोपण और साफ-सफाई अभियान भी चलाए हैं, ताकि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।माड़वाड़ी युवा मंच कि राष्ट्रीय रक्त संयोजीका नेहा पटवारी को एल लाख यूनिट पुरे देश भर मे संग्रह करने के लिए स्थानीय प्रेरणा शाखा द्वारा सम्मानित किया.प्रेरणा शाखा की यह पहल न केवल नवरात्रि के धार्मिक महत्व को बल देती है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा भी दिखाती है। समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाने और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का यह प्रयास सराहनीय है।
वीबीडीए कोडरमा एवं के एस एच यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ थैलेसीमिया जागरूकता अभियान
वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन कोडरमा एवं के एस एच यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के सभागार में थैलेसीमिया जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील मुखर्जी जी,सचिव कमल घोष जी, एवं पूर्व सचिव प्रदीप घोषाल जी टाटा जमशेदपुर से चल कर कोडरमा पहुंचें एवं कार्यक्रम में थैलेसीमिया से सम्बन्धित कई प्रकार की जानकारियां साझा किया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन कर के किया गया। एवं उक्त कार्यक्रम में आकाश योग केंद्र के बच्चों द्वारा योग नृत्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन आकाश कुमार द्वारा किया जा रहा था। उक्त कार्यक्रम में लायंस क्लब की ओर से लायंस क्लब का कोडरमा डॉ.सुनील अंबस्था, रोटरी क्लब की ओर से सचिव प्रवीण बर्णवाल एवं जनसंपर्क निदेशक नवीन जैन, बाल कल्याण से अनिल सिंह जी, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा मंडल 1 प्रांतीय सहायक मंत्री श्रेया केडिया,प्रेरणा शाखा अध्यक्ष सारिका लट्ठा, सचिव शीतल पोद्दार,ज्ञान बुद्धि इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका बिना पटेल,टीम जीरो से अली हैदर बंटी,रक्त सेवा संघ की ओर से पिंटू कुमार गुप्ता, जीत कुमार,आरिफ अंसारी समेत सभी अतिथियों को ग्रीन कोडरमा,क्लीन कोडरमा के उद्देश्य के साथ पौधा दे कर सभी का स्वागत किया गया। के एस एच यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह,उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन,वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन कोडरमा के अध्यक्ष रितेश माधव ने सभी अतिथियों का स्वागत संबोधन किया। थालासेमिया जागरूकता अभियान में टाटा जमशेदपुर से वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील मुखर्जी जी,सचिव कमल घोष जी,एवं पूर्व सचिव प्रदीप घोषाल जी ने जागरूकता अभियान सुरु करते हुए कहा की
थैलेसीमिया की जानकारी से थम सकती है थैलेसीमिया बीमारी:- सुनील मुखर्जी

वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील मुखर्जी जी ने बताया की थैलेसीमिया की जानकारी के अभाव से आज समाज में थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अगर लोगों में थैलेसीमिया के बारे में जानकारी हो तो यह बीमारी नहीं फैलेगी। उन्होंने यह भी बताया की हर एक व्यक्ति को विवाह से पहले अपना थैलेसीमिया माइनर का जांच अवश्य करवानी चाहिए। एवं अपने विवाह से पहले होने वाले वर वधु में से दोनों थैलेसीमिया माइनर ना हो या दोनों में से कोई एक थैलेसीमिया माइनर हो तो हीं एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंधना चाहिए। यदि वर वधु दोनो थैलेसीमिया माइनर होते हैं और दोनों एक दूसरे से विवाह करते हैं तो उनके द्वारा होने वाला संतान थैलेसीमिया मरीज होने की संभावनाएं ज्यादा होती है। *नवजात छोटे नन्हें मासूम बच्चे जन्म से हीं होते हैं थैलेसीमिया मरीज:- प्रदीप घोषाल* वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रदीप घोषाल ने बताया कि इस बीमारी से जूझ रहे मरीज जन्म से थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित होते हैं। यह बीमारी में मरीज के खून की कोशिकाएं टूट जाती हैं एवं ने रक्त कोशिकाएं नहीं बन पाती। जिसके वजह से मरीज को हर महीने या 15 दिन में उन्हें रक्त चढ़ाना होता है। हमारे देश विदेश के डॉक्टरों की टीम इस बीमारी के ठोस इलाज के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में के एस एच यूथ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं राष्ट्रीय गान हा कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम से प्रभावित हो कर मौके पर मौजूद कई लोगों ने के एस एच यूथ फाउंडेशन संस्था का सदस्यता भी ग्रहण किया। उक्त कार्यक्रम में के एस एच यूथ फाउंडेशन के निर्देशक रोहित कुमार बरनवाल, सह सचिव राहुल कुमार गुप्ता, सदस्य संदीप कुमार सिन्हा, पियूष कुमार पारस, अरुण कुमार बौद्ध,धर्मेंद्र कुमार पण्डित,आदर्श कुमार, रामू कुमार,समेत जिले के कई खिलाड़ी,समाज सेवी,आमजन भी शामिल हो कर थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में कई संस्था के पदाधिकारी, निदेशक,प्राचार्य,शिक्षक,शिक्षिका एवं बच्चें उपस्थित हुए!
नवरात्रि के तीसरे दिन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्लोगन एवं चौथे दिन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा द्वारा नवरात्रि के तीसरे एवं चौथे दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘9 दिन 9 कन्या 9 कार्यक्रम’ के तहत शारदंबा विद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मकता का विकास और समाज में बेटियों के महत्व को बढ़ावा देना था। अवसर पर 10वीं कक्षा के बच्चों के बीच 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने समाज में बेटियों के महत्व और उनके अधिकारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं, जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने विभिन्न पोशाकों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र: इस प्रतियोगिता में पांचवीं कक्षा की आकृति रे ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर आराध्या रहीं, जबकि तीसरा स्थान रिया को मिला, जो सभी कक्षा पाँचवीं की छात्राएं हैं। बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता: स्लोगन प्रतियोगिता में 10वीं कक्षा के अर्मान राज ने पहला स्थान हासिल किया, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा। दूसरे स्थान पर नौवीं कक्षा के दीपक कुमार रहे, जबकि तीसरा स्थान कृतिका, कक्षा नौवीं की छात्रा को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शारदंबा विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन बाला रहीं, जिन्होंने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की परियोजना निदेशक श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया एवं सरिता अग्रवाल ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
नवरात्रि के पावन अवसर पर विद्यालय में कन्या पूजन
स्थानीय महात्मा गांधी नगर में स्थित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां दुर्गा के चित्र के समक्ष आगंतुक अतिथि वृद्ध द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।मां दुर्गा के पूजा अर्चना के पश्चात शिशु वाटिका खंड के बहनों को मां भगवती स्वरूपा मानकर श्रृंगार कराया गया तत्पश्चात उन्हें भोग लगाया गया। भोग लगाने के उपरांत सभी भैया बहनों को प्रसाद पान कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्या भारती विद्यालयों में हमारे आराध्य भैया बहन ही होते हैं ,नवरात्रि के पावन अवसर पर इनकी पूजा अर्चना कर आज विद्यालय परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह ने कहा कि नवरात्रि शक्ति सृजन का त्यौहार है इस अवसर पर हमें अपने अंदर छिपी हुई आसुरी शक्तियों का त्याग कर देव शक्ति को आत्मसात करना चाहिए ,मां दुर्गा संपूर्ण विद्यालय परिवार का कल्याण करें ।कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहन और दीदी जी सभी ने डांडिया नृत्य का आनंद लिया। अंत में सभी भैया बहनों को उपहार स्वरूप विभिन्न सामग्री के साथ विदाई दी गई। मौके पर विद्यालय प्रबंध करणी समिति के कोषाध्यक्ष नवल कुमार एवं सदस्य मुंशी यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में रिमझिम सिंह,मोनिका कुमारी, सोनिया कुमारी,रानी कुमारी ,रानी प्रसाद ,सोनी कुमारी ,अर्चना सिंहा, चंद्र कावेरी निहाल, श्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा शाहा, नीरज सिंह ,दीपक विश्वकर्मा ,प्रदीप पांडे ,विक्रम कुमार, मनोज सिंह ,रामानुज पांडेय ,वीरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार ,संजय कुमार, संजय महतो, उमाशंकर कुमार, दीपक विश्वकर्मा, अशोक यादव,श्याम देव यादव, विजय तिवारी ,विजय मिश्रा , वीरेंद्र प्रसाद, पवन शर्मा ,प्रभात सौरभ ,प्रणव प्रभाश,आदि सभी का सक्रिय सहयोग रहा।
सत्ताधारी दल के नेता बैठे प्रखंड विकास पदाअधिकारी व अंचल अधिकारी के खिलाफ धरने पर
कोडरमा सत्ताधारी दल के विधायक उमाशंकर अकेला बैठ देर रात तक चंदवारा प्रखंड कार्यालय के सामने धरने पर सत्ताधारी दल के विधायक उमाशंकर यादव अकेला ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ उसे वक्त मोर्चा खोल दिया, जब वे कोडरमा के चंदवारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। प्रखंड के बीडीओ, सीओ और कल्याण पदाधिकारी की मनमानी और प्रखंड में वयाप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बरही से कांग्रेस के विधायक उमाशंकर अकेला का धरना प्रदर्शन दोपहर बाद से शुरू होकर आधी रात तक जारी रहा। दोपहर बाद विधायक उमाशंकर अकेला अपने समर्थको के साथ प्रखंड के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए थे। देर शाम तक जब कोई अधिकारी उनसे वार्ता करने नही आया तो वे और भी नाराज हो गए और रात धरना स्थल पर ही बिताने का निर्णय लिया। विधायक अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के मुख्य द्वार पर ही सोए रहे। इससे पहले उन्होंने धरना स्थल पर ही भोजन भी किया। जब इसकी सूचना ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी को मिली तो उन्होंने विधायक उमाशंकर अकेला को फोन भी किया और समझाने बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उनकी बात भी विधायक नहीं माने और भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे। बहरहाल मंत्री इरफान अंसारी की पहल पर जिला प्रशासन की ओर से अपर समहर्ता पूनम कुजूर और परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी देर रात चंदवारा प्रखंड पहुंचे और विधायक उमाशंकर अकेला की बात सुनने के बाद उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास भी किया। विधायक उमाशंकर अकेला ने सीधे तौर पर प्रखंड के बीडीओ, सीओ और कल्याण पदाधिकारी पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक मद की योजनाओं के भुगतान में बीडीओ टाल मटोल करती है। इसके अलावा उन्होंने बीडीओ कनक पर राज्य सरकार की योजनाओं के संचालन में अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार उनकी है, लेकिन लोकतंत्र में कोई भी धरना दे सकता है। इंसाफ मिलने तक वे बिना सरकारी काम बड़ा डालें धरने पर बैठे रहेंगे। इधर, विधायक को समझाने बुझाने पहुंची अपर समाहर्ता पूनम कुजूर ने कहा कि प्रखंड और अंचल की समस्याओं को लेकर विधायक की कुछ डिमांड है, जिसपर बात की जाएगी। साथ ही विधायक के द्वारा भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के लगाए जा रहे आरोपों की जांच भी डीसी के निर्देश पर किया जाएगा। काफी मान मनौव्वल के बाद कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर रात साढ़े 12 बजे विधायक मान गए और धरना खत्म किया। बाइट :- उमाशंकर यादव अकेला, बरही विधायक। बाइट :- पूनम कुजूर, अपर समाहर्ता, कोडरमा।
कैपिटल विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न कैपिटल
कैपिटल विश्वविद्यालय बौथे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री और कोडरमा विधायक, डॉ. नीरा यादव उपस्थित रहीं। उनके साथ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य, प्रोफेसर और छात्रों के परिवारों ने भी समारोह की शोभा बढाई। विशिष्ट अतिथि के रूम में डॉ० ऐके राव, सिनियर साइंटिस्ट और हेड कृषि विज्ञान केंद्र, कोडरमा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिधि को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. नीरा यादव ने अपने संबोधन में छात्रों को बधाई देते हुए शिक्षा के महत्व और समाज में इसके योगदान पर बल दिया। उन्होंने कहा, "आज का दिन सिर्फ डिग्रियां हासिल करने का नहीं, बल्कि समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की शुरुआत करने का दिन है।" उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी से अपने लक्ष्यों की प्रापित करने का आल्यान किया। इस विशेष अवसर पर पीएचडी, स्नातकोत्तर (पीजी) और स्नातक (पूजी) पातयक्रमों के सफल छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई। विद्यार्थियों के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ दिखाई दे रही थी. जबकि अभिभावकों ने इस खास मौके पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। समारोह में कई प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रभानाचार्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के माध्यम से छात्र न केवल अपनी बल्कि समाज की भी प्रगति में योगदान दें। विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हे जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, "यह विश्वविद्यालय का गौरवशाली क्षण है. जब हम अपने छात्रों को सफलतापूर्वक शिक्षा की मुख्य धारा में प्रवेश कराते हैं।" कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. अजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. नीरा यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आपकी उपस्थिति ने इस समारोह की गरिमा को और बढ़ाया है। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रधानाचार्यों, प्रोफेसरों और अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी सहभागिता ने इस समारोह की सफल बनाया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों और आयोजन समिति के सदस्यों का भी धन्यवाद किया, जिनके समर्पण और मेहनत से यह समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
पारा लीगल वोलेनटियर्स के साथ एक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन कोडरमा सभागार में झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले में कार्यरत सभी पारा लीगल वोलेनटियर्स के साथ एक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया l यह कार्यक्रम कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश के आलोक में किया गया l इस बैठक सह कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने उपस्थित पारा लीगल वोलेनटियर्स को कई प्रकार की क़ानूनी प्रावधानों एवं प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी l बैठक में पारा लीगल वोलेनटियर्स को निर्देश दिया गया कि आगामी 14 दिसंबर 2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार अपने अपने क्षेत्र में करें तथा पक्षकारों को समझा बुझाकर अपने अपने मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित कराने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके l श्री कुमार ने पारा लीगल वोलेनटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में  पारा लीगल वोलेनटियर्स की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है l पारा लीगल वोलेनटियर्स प्राधिकार एवं आम जनता के बीच सेतु का काम करता है l उन्होंने पारा लीगल वोलेनटियर्स के दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सके यह जिम्मेवारी सभी पारा लीगल वोलेनटियर्स के कंधो पर है l अपने अपने क्षेत्र में नि:शुल्क विधिक सहायता चाहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों की तलाश करें तथा उसे प्राधिकार तक पहुँचाने में अपनी अहम् भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि वैसे जरुरतमंद लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके l उन्होंने पारा लीगल वोलेनटियर्स को झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वार्तमान समय में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि झालसा के कार्यक्रमों को पूरे कर्तव्य निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ अपने अपने क्षेत्र में संचालित करें ताकि सभी को शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त हो सके l मौके पर न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार पारा लीगल वोलेनटियर्स रविन्द्र कुमार यादव, पाण्डेय शेखर प्रसाद, नेहा सिन्हा, कंचन कपूर, मोनिका कुमारी, मनोज कुमार, विकास रजक, राजेश पासवान, सुब्रत कुमार मुख़र्जी, सुरेश प्रसाद यादव, कमलेश प्रसाद यादव, मनोज कुमार, शिव कुमार मोदी, अर्जुन रविदास, महेश्वरी कुशवाहा, मुकेश प्रसाद, सहित अन्य लोग मौजूद थे l

अधिकारी संग नीरा यादव ने झुमरी तिलैया में डेंगू से प्रभावित इलाकों का दौरा किया
शनिवार को डेंगू बिमारी से प्रभावित झुमरी तिलैया नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता के साथ विद्यापुरी सहित कई वार्डों का कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने दौरा किया । उन्होंने दौरा सह निरीक्षण के क्रम में प्रशासक एवं नगर प्रबंधक को आवश्यक दिशा में दिया। ज्ञात हो कि डेंगू से विद्यापुरी में विगत दिनों दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कई इस बिमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने स्थिति का जायज़ा लेने के क्रम में कोडरमा नगर पंचायत सह डोमचांच नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा एवं झुमरी तिलैया नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता को निर्देश में कहा कि युद्ध स्तर पर नगर के सारे वार्डों में तुरंत मच्छर नाशक फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, आवश्यक स्थानों पर नियमित ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव करें एवं इसका इस्तेमाल नियमित करें, आस पास जल जमाव को हटाएं, गंदगी को न रहने दें, जमा कचरा को नियमित असमय उठाएं और जाम नाली को साफ करें । नीरा यादव ने विद्यापुरी में डेंगू बिमारी से दो व्यक्तियों की हो चुकी मृत्यु के उपरांत में घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिली शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्हें उन्होंने स्थानियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि इसमें आपकी भी सहभागिता होनी चाहिए आप भी गंदगी न फैलाएं, कचरा के अंबार को तुरंत प्रशासक को सूचित करें अपने घरों में सोने वक्त बराबर मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी । साथ में मौके पर सिटी मैनेजर सतीश कुमार के अलावे अजय झा, विशाल सिंह, रितेश लोहानी, नरेंद्र सिंह, सचिन यादव, सुदीप्तो घोष आदि लोग उपस्थित थे।
चोरी-छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाए पुलिस प्रशासन :सईद नसीम
कोडरमा जिले के अंतर्गत नगरपरिषद झुमरीतिलैया समेत अन्य थाना क्षेत्र में चोरी-छिनतई की बढ़ रही घटनाओं पर कांग्रेस नेता सईद नसीम ने पुलिस अधीक्षक से अविलंब रोकथाम की मांग करते हुवे कहा कि शहर इन दिनों चोरी, छिनतई, लूट आदि घटना को लेकर काफी सुर्खियों में है और प्रशासन असंवेदनशील बनी हुई है। पिछले सोमवार को भी थाना क्षेत्र के सामान्तो पेट्रोल पंप के निकट से एक महिला के गले से सोने की चैन छिनकर बाइक सवार स्नैचर फरार हो गए थे वहीं कल शुक्रवार को ट्रेन से सफर कर स्टेशन परिसर से बाहर आते ही तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार झंडा चौक के निकट से एक व्यक्ति की रुपयों से भरा बैग छीनकर दो बाइक सवार फरार हो गए। कुछ दिनों पूर्व थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े घर मे लूट हो गई अन्य मामलों में अड्ड़ी बंगला में माँ वैष्णवी ट्रेडर्स का चोरी का मामला हो या जून महीने में दर्जनों घरों में चोरी का मामला हो जो पुलिस की निष्क्रियता पर बड़े प्रश्न खड़े कर रही हैं। चोरी छिनतई और लूट समेत अन्य घटना घटित होने में कोई कमी नहीं आ रही है। अपराधी लगतार घटनाओं को अंजाम देकर अपने बुलंद हौसले का परिचय दे रहे है। जंहा आमजन दहशत में जीने को मजबूर है जंहा पुलिस को इन मामलों में संवेदनशील होना चाहिये था वंही पुलिस प्रशासन बेफिक्र बनी हुई है। कब किसके यंहा लूट या चोरी हो जाए और कब कोई अन्य घटना का शिकार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा में लाखों लोगों का आवागमन नगर में होता हैं ऐसे में भले ही पुलिस की सक्रियता बढ़ी हो लेकिन अपराधियों की सक्रियता उस पर भारी दिख रही है। सवाल उठता है कि जिस जनता के सुरक्षा की गारंटी पुलिस-प्रशासन पर है और वहीं पुलिस प्रशासन बेफिक्र रहे तो जनता की सुरक्षा कितनी और कैसे होगी..? सईद नसीम ने उम्मीद जताई हैं कि प्रशासन आम जनता की भरोसा पर खरी उतरेगी और बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ी कदम उठाएगी। ताकि कोडरमा वासी आमजीवन के साथ त्योहार का भी भय मुक्त होकर आनन्द ले सके
कैलाश राय विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षाफल वितरण

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया में अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा फल का वितरण कार्यक्रम वंदना सभा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू और कोषाध्यक्ष नवल कुमार के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर हुआ। वर्ग अरुण से लेकर द्वादश तक के भैया बहनों को उनका प्रगति पत्र उन्हें दिया गया। वर्ग उदय की बहन आराध्या सिंह 99. 83 प्रतिशत के साथ विद्यालय में शीर्ष स्थान पर रही। वर्ग द्वादश में कृष्ण शंकर मिश्रा 94.8 प्रतिशत प्राप्त करने में सफल रहे वहीं वर्ग दशम में अमर कुमार यादव 94.8 फीसदी अंक प्राप्त किय। भैया बहनों को संबोधित करते हुए प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा कि इस सत्र की पहली सीढ़ी आप ने पार कर ली है और एक बार और आप परीक्षा देंगे और नई कक्षा में चले जाएंगे। जैसा शानदार परीक्षा फल आपका आया है इसी क्रम को बनाए रखेंगे। यही मेरा आपसे आग्रह भी है और आदेश भी। परीक्षा फल की घोषणा प्रभारी मनोज कुमार सिंह के द्वारा की गई और मंच संचालन प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया। संपूर्ण व्यवस्था का चिंतन नीरज कुमार के हाथों में था उन्होंने इसे संपन्न करवाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य जी और दीदी जी सक्रिय थे।