स्वच्छता में अग्रणी पंडाल किये जाएंगे पुरस्कृत
       हाजीपुर। राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने दुर्गापूजा के अवसर पर नगर और शहरी क्षेत्र को साफ- सुथरा बनाए रखने और पूजा के अवसर पर स्वच्छता के लिए सराहनीय पहल की है। इसकी शुरूआत दुर्गापूजा पर हुई है। छठ पर्व तक नगर विकास विभाग का यह अभियान हाजीपुर सहित राज्य के सभी शहरों में चलेगा। स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा पंडालों को पुरस्कृत भी किया जायगा।

    नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार पंडालों में मानक के अनुरूप साफ-सफाई स्वच्छता की जानकारी रखने और पुरस्कार के लिए चयन के लिए प्रत्येक निकाय की ओर से एक कमेटी गठित होगी। कमेटी की रिपोर्ट पर बेहतर चयनित पूजा पंडालों को यह नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्य के लिए एक नगर निकाय को 18 हजार रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है।

       स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंडालों को पुरस्कृत किए जाएंगेः स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा पंडालों प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5000 और तृतीय पुरस्कार 3000 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

    इतना ही नहीं पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने की योजना पहली बार शुरू की है। जिसे पूजा पंडाल के लोगों और नागरिकों ने भी सराहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान नगरीय क्षेत्र में अब 08 नवंबर छठ महापर्व तक चलेगा। राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का समय विस्तार करते हुए सभी नगर निकायों को आवश्यक निर्देश जारी किया हैं। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नगर निकायों के अन्तर्गत पूजा पंडालों में साफ-सफाई और स्वच्छता को आवश्यक निर्देश दिए गए है। 

       पंडालों के लिए जारी निर्देश ■ 1. पूजा पंडालों की सम्पूर्ण स्वच्छता एवं साफ सफाई रखनी है। • 2. महिला एवं पुरुष शौचालय की उपलब्धता। • 3. डस्टबीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने। ■4. दर्शनार्थी महिला एवं पुरुष के लिप अलग-अलग लाइन की व्यवस्था करने। 5. अपशिष्ट का उचित प्रबंधन की व्यवस्था। • 6. सुरक्षा एवं लाइट की पर्यात व्यवस्था। को आवश्यक निर्देश जारी किया है। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नगर निकायों के • 7. स्वच्छ स्थान पर फूड स्टॉल और पीने की पानी की उपलब्धता। 8. गंदे पानी की निकास की व्यवस्था करना। 9. मेला स्थान पर सेनेटरी नैपकीन एवं हैड सेनेटाइजर की व्यवस्था करना। ■ 10. स्थानीय नागरिकों के साथ मिल कर स्वछता के लिए रचनात्मक कार्य करना एवं स्लोगन, पोस्टर आदि मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने। ■ 11. नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना।

देर रात प्रवासियों को सुरक्षित घर पहुंचाएगी वैशाली पुलिस
गुरुवार की रात 11 बजे पुलिस बस सेवा की हुई शुरुआत, एसपी हरकिशोर राय ने दिखाई हरी झंडी


गुरुवार की देर रात को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए हाजीपुर जंक्शन से बस सेवा की शुरूआत की।
पहली बस रेलवे स्टेशन हाजीपुर से रामाशीष चौक, पासवान चौक, बिदुपुर, गाजीपुर चौक, जन्दाहा, कुशहर चौक, महुआ गांधी चौक, बेलकुंडा, महुआ मोड़ होते हुए हाजीपुर स्टेशन तक। दूसरी बस रेलवे स्टेशन हाजीपुर से करताहां, लालगंज, वैशाली, बेलसर, मौना चौक, गोरौल, भगवानपुर, पुलिस केन्द्र हाजीपुर होते हुए स्टेशन तक आयेगी। उक्त वाहन प्रत्येक दिन 10: 30 बजे रात्रि को हाजीपुर रेलवे स्टेशन से खुलेगी।

 
हाजीपुर।      पर्व त्योहार में प्रवासी दूसरे प्रदेश से कमाकर ट्रेन या फिर बस से अब घर लौट रहे हैं। ऐसे में वे सुरक्षित घर पहुंच जाएं और त्योहार में अपने परिवार के साथ खुशी  मना सके इसकी वैशाली पुलिस ने तैयारी कर ली है। देर रात जंक्शन पर उतरने के बाद उन्हें घर जाने के लिए मशक्कत न करनी पड़े। इसलिए पुलिस ने निःशुल्क बस सेवा शुरू की है।यह सेवा छठ त्योहार तक चलाया जाएगा। घर पहुंचने से लेकर सामान लूटपाट का डर अब नहीं रहेगा। खासकर प्रदेश से आने वाले लोग नशा खुरानी गिरोह का भी शिकार हो जाते थे। एसी घटना पर भी अंकुश लगेगा।


  पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने गुरुवार की देर रात को बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हालांकि पहले दिन कम यात्री बस में सवार हुए। यात्रियों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा जीआरपीएफ के माध्यम से बार-बार अनाउंस करावाया गया। ताकि देर सवेर आने वाले यात्री भी बस में चढ़कर सुरक्षित घर पहुंच  सके।


   लोग बोले, बेहतर कदम उठाया गया:

हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद बस में बैठने के बाद लालगंज निवासी अर्जुन पांडेय ने बताया कि पुलिस के द्वारा बेहतर कदम उठाया गया है। इससे लोगों और पुलिस के बीच सकारात्मक संदेश आएगा। सबसे बड़ी बात कि हमलोग बिना किसी परेशानी के घर पहुंच जाएंगे। पहले जो रास्ते में लूटपाट का भय बना रहता था, अब  वो भी नहीं है।

       लालगंज निवासी धीरज पांडेय ने बताया कि ट्रेन से उतरने बाद सोचने लगे कि आटो रिजर्व कर जाए कि कल सुबह जाए अचानक प्लेटफॉर्म पर बस खुलने की अनाउंसमेंट हुआ। हमलोग बस में बैठ गए अब बिना भय के घर सुरक्षित पहुंच जाएगे। लालगंज निवासी किरण देवी ने बताया कि बच्चे के साथ घर जा रहे हैं, देर रात हो गई तो भय सताने लगा। जंक्शन से बाहर निकले तो देखा कि पुलिस के द्वारा दो बस लगाया गया है। पुलिस सुरक्षित घर पहुंचा देंगे। मौके पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश, हेड क्वार्टर डीएसपी अबू जफर, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य थे।


महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था  और यह बस सेवा नि: शुल्क हैं

   पर्व त्यौहार में लोगों का घर लौटना का सिलसिला शुरू हो गया है। इसमें युवा दंपति, महिला बुजुर्ग सभी शामिल है। एकेली महिला को घर जाने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।पुलिस बस सेवा से स्टॉप पर उतरने के बाद देर रात में घर जाने में किसी प्रकार की परेशानी होती है, वे डायल 112 पर कॉल कर इस सेवा का लाभ से सकते हैं। बस से उतरने के बाद कॉल करने पर डायल 112 की वाहन उस स्थान पर पहुंचकर महिला को घर तक छोड़ देगी। वहीं नहीं महिला जबतक सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाती है, तबतक डायल 112 के मुख्यालय से संपर्क में रहेगी।


निशुल्क है सेवा

नि:शुल्क रात्रि बस सेवा के साथ-साथ बस पर सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया हैं जो काफी सराहनीय हैं। वैशाली पुलिस इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। लोगों ने जमकर तारीफ की हैं।


      वैशाली के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि त्योहार में प्रवासी कमाकर घर लौट रहे हैं। अपराधियों की नजर इन पर रहती है। कई बार यात्रियों से लूटपाट भी हो जाती है। इस पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस बस सेवा की शुरूआत की गई है। ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंचकर अपने परिवार के साथ खुशियां मना सके। हमलोगों का यही प्रयास है। बस में एक सेक्सन फोर्स भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा के साथ नाइट पेट्रोलिंग भी हो जाएगी। यह सेवा पूरी तरीके से निशुल्क है।

छोटन शुक्ला और देवेंद्र दुबे की हत्या के प्रतिशोध में की गयी पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या
पटना/ हाजीपुर : पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भाई छोटन शुक्ला व देवेंद्र दूबे की हत्या के प्रतिशोध के कारण की गयी थी. इसमें बिहार व यूपी के गैंगस्टर ने अपने आपको एक साथ संगठित किया और आइजीआइएमएस में टहल रहे पूर्व मंत्री, बृजबिहारी प्रसाद को एके 47 से गोली मारकर हत्या कर दी.

      वैश्य समुदाय से आने वाले बृजबिहारी प्रसाद उस समय बिहार के दबंग नेता थे और उनका नाम मुन्ना शुक्ला के भाई छोटन शुक्ला और देवेंद्र दुबे की हत्या में सामने आया था. छोटन शुक्ला की हत्या चार दिसंबर, 1994 को कर दी गयी थी. छोटन की हत्या के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान गुस्सायी भीड़ ने गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की मुजफ्फरपुर में हत्या कर दी थी.

      इस केस में निचली अदालत से आनंद मोहन व मुन्ना शुक्ला दोषी करार दिये गये थे. लेकिन , ऊपरी अदालत में मुन्ना शुक्ला बरी हो गये, जबकि आनंद मोहन ने सजा काटी. इसके बाद वह जेल मैन्युअल में बदलाव के बाद फिलहाल जेल से बाहर हैं.

          मोतिहारी के दबंग देवेंद्र दुबे की हत्या 22 फरवरी, 1998 को कर दी गयी थी. पहले छोटन शुक्ला और उसके बाद देवेंद्र दुबे की हत्या के बाद बृजबिहारी प्रसाद की हत्या करने की योजना यूपी व बिहार के गैंगस्टर ने एक साथ बनायी. इसमें यूपी के गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला को साथ लिया गया, जो उस समय पूर्व सांसद सूरजभान सिंह का शूटर माना जाता था. श्रीप्रकाश शुक्ला पटना आया और बिहार के गैंगस्टर के सहयोग से बृजबिहारी प्रसाद की हत्या कर दी.


जेल में रह कर मुन्ना शुक्ला बने थे विधायक

पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने वर्ष 2000 में पहली बार जेल में रहते हुए लालगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय निर्वाचित हुए थे. उसके बाद लोजपा व जदयू के टिकट पर उन्होंने यहां वर्ष 2005 में चुनाव जीता. वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी अन्नु शुक्ला को जदयू के टिकट लालगंज सीट से चुनाव लड़ाया. उस वक्त जेल में रहते हुए मुन्ना शुक्ला ने इस सीट से अपनी पत्नी को विधायक बनाया था. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर वह खुद चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2020 के चुनाव में लालगंज से उन्होंने निर्दलीय भाग्य आजमाया, लेकिन इस बार भी उन्हें शिकस्त मिली. दो बार वैशाली लोकसभा लोकसभा क्षेत्र से भी ताल ठोकी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजद के टिकट पर वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. मुन्ना शुक्ला मूलरूप से लालगंज के खंजाहाचक के रहने वाले हैं।

               
शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं दुर्गापूजा : जिला एसपी
दुर्गापूजा को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन, पालन नहीं करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई   शारदीय नवरात्र के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में दशहरा पर्व संपन्न कराने की के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। एसपी हरकिशोर राय ने पुलिस पदाधिकारियों तथा आम लोगों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइन में खास कर पूजा समिति के सदस्यों को भी कई दिशा निर्देश दिया गया है। निर्देश का पालन नहीं करने पर एसपी ने सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दी है । एसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की है।

        इस संबंध में एसपी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के जुलूस निकालना कानून का उल्लंघन माना जायेगा एवं उक्त जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्ति, विशेषकर आयोजक पर कार्रवाई होगी ।

    
   जुलूस के लाईसेंस के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। बताया गया कि लाइसेंस के लिए आवेदन में आयोजकों का नाम, पता, फोन नंबर व फोटो युक्त आईडी कार्ड संलग्न करना अनिवार्य है ।  इसके अलावा प्रत्येक जुलूस में कम से कम 10 प्रतिशत व्यक्ति को जुलूस नियंत्रण हेतु वॉलेन्टियर के रूप में लगाना होगा, जिनका नाम लाइसेंस के आवेदन के साथ लगानी होगी । बिना दस्तावेज के साथ दिये आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे। जुलूस के साथ लाईसेंस धारी स्वयं उपस्थित रहकर लाइसेंस साथ रखेंगे।

      
     जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अनुज्ञप्ति धारी एवं उसके सहयोगी मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगें। निर्धारित तिथि व  समय के अंदर ही जुलूस प्रारंभ व समापन कर लेंगे। लाइसेंस में चिन्हित रूट से ही जुलूस निकालेंगे. जुलूस के दौरान जुलूस में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है । डीजे बजाते पकड़े जाने पर संचालक एवं झांकी समिति पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । इस दौरान किसी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन गैरकानूनी है ।  असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रखी जा रही है । किसी भी तरह की भड़काउ गतिविधि एवं जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले भाषण पर सख्त मनाही है। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । जुलूस के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  
   बताया गया कि सभी जुलूस वीडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे ।  पुलिस सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी में क्रियाशील है । सोशल मीडिया पर किसी की भावना में प्राथमिकी पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी । एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा पर्व मनाएं, अफवाहों से दूर रहे एवं किसी भी 'प्रकार की सूचना के लिए डायल-112 एवं मोबाइल नंबर 9262395031 पर संपर्क करें

आज और कल किया जायेगा आर्म्स का सत्यापन


   दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार और शनिवार को विशेष अभियान चलाकर सभी थानों में आर्म्स का सत्यापन किया जायेगा। इस संबंध में डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित थाना में जाकर संयुक्त रूप से शस्त्र का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त आदेश में कहा गया है कि यदि एक प्रखंड क्षेत्र में कई थाना आता है, तो एक थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी, दूसरे में अंचलाधिकारी एवं तीसरे में राजस्व पदाधिकारी स्वयं जाकर सत्यापन का कार्य, थाना ओडी पंजी का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।

 
     सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया दिया गया है कि निर्धारित तिथि को अपने थाना क्षेत्र के सभी अनुज्ञप्तिधारी को शस्त्र सत्यापन करने के लिए चौकीदार के माध्यम से निश्चित रूप से सूचना देंगे, जिन लाइसेंसधारी द्वारा निर्धारित तिथि तक शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया जाता है, उनके शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर, महुआ एवं महनार को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत शस्त्र सत्यापन अभियान की अपने स्तर से मॉनीटरिंग करेंगे।
जो सरकार वादा पूरा नहीं करती, उसे सत्ता से ऊखाड़ फेंकना है : सुरेंद्र

हाजीपुर: हक दो वादा निभाओ अभियान के दूसरे चरण में भाकपा माले के प्रखंड इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आक्रोश पूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। घरना सभा की अध्यक्षता संगठन के प्रखंड सचिव उमेश राय ने की। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

  धरना प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला स्थाई समिति के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जो सरकार अपने वादे को पूरा नहीं करेगी, उसे सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
सरकार जनता से किया अपना वादा तत्काल पूरा करें। भाकपा माले ने धरना प्रदर्शन में कहा कि सरकारी खजाना गरीबों के टैक्स से बना है, इसे पूंजीपतियों के विकास तथा उनके कर्ज माफ करने पर खर्च करने के लिए नहीं होता है।सरकारी खजाना को गरीबों के विकास पर खर्च करना होगा। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव ने कहा कि चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार ने 72 हजार रुपये सालाना से कम आय वाले गरीबों का आय प्रमाण पत्र बनाकर लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपया देने, सभी भूमिहीन गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने का वादा किया था।चुनाव बीतने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. इसके लिए माले पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है।

धरना के बाद नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड के अधिकारी को सौंप दिया। सभा को लालबाबू मंडल, हरि कुमार राय, सुरेंद्र कुमार सुमन, राम वृक्ष सराय, मोहम्मद आसिफ इकबाल, देव कुमार सहनी आदि दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।
              भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने की मांग:

महुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हक दो, वादा निभाओ अभियान के तहत गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अंचल, प्रखंड, मनरेगा, आंगनबाड़ी कार्यालयों में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

अध्यक्षता राजू वारसी ने की एवं संचालन दिनदयाल राय ने किया। इस दौरान जिला कमेटी सदस्य योगेंद्र राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार गरीबों को 2- 2 लाख रुपए देने का वादा कर मुकर रही है।आंदोलन के माध्यम से गरीबों को 72000 सालाना से कम का आय प्रमाण पत्र, लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपया देने, पशुपालन को लघु उद्यमी योजना में शामिल करने, भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने, दलित महादलित टोलों को संपर्क पथ से जोड़ने, गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने सहित अन्य मागों का आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सौंपा गया।

सभा को सुमन कुमार, जगन्नाथ चंद्रवंशी, भुर्जुगी राम, विरचंद्र कुमार, प्रमोद मांझी, अरूण राम, गीता देवी, रिंकी देवी, बुधराम कुमार, सुरेश देवी, रिंकी राम, महेश्वर राम, जगदीश राम, राजेश्वर साह, नंदनी कुमारी, चंदन कुमार, परमजीत कुमार, संजीव मांझी, शोभा देवी, विष्णु राम, परमेश्वर राम, रंजीत मांझी, सुरिला देवी, चंदन पासवान, अर्जुन महतो, महेश राय, देवेंद्र दास, अमरजीत दास, प्रमीला देवी आदि उपस्थित थे.
गांधी और शास्त्री के योगदानों को कभी भूल नहीं सकते देशवासी
         हाजीपुर दिग्धी स्थित जिला जदयू के प्रधान कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा और लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती मनायी गयी. दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा से याद किया गया. जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के नायक महात्मा गांधी की जयंती का प्रतीक है. उनके अहिंसक प्रतिरोध ने भारत में ब्रिटिश शासन को समाप्त करने में मदद की और दुनिया भर में आधुनिक सविनय अवज्ञा आंदोलनों को प्रभावित किया.      सविनय अवज्ञा आंदोलन को नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता हैं। सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत 12 मार्च, 1930 को दांडी मार्च के साथ हुई। यह आंदोलन अहिंसक था। उस समय नमक पर ब्रिटिश सरकार एकाधिकार था, जिसे गांधी जी ने नमक बनाकर तोड़ा था। इस आंदोलन में विरोध प्रदर्शन, हड़ताल और ब्रिटिश वस्तुओं का बहिष्कार था। तुरंत ही यह आंदोलन राष्ट्रीय आंदोलन में बदल गया।              वहीं लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा गया कि शास्त्रीजी बहुत कम साधनों में अपना जीवन व्यतीत करते थे. वे अपनी पत्नी को फटे हुए कुर्ते दे दिया करते थे. उन्हीं पुराने कुर्तों से रुमाल बनाकर उनकी पत्नी उन्हें प्रयोग के लिए देती थीं. अकाल के  दिनों में जब देश में भुखमरी की विपत्ति आई तो शास्त्रीजी ने कहा कि देश का हर नागरिक एक दिन का व्रत करे, तो भुखमरी खत्म हो जाएगी. उन्होंने केंद्रीय योजना के साथ नेहरू की समाजवादी आर्थिक नीतियों को जारी रखा. उन्होंने गुजरात के आणंद की अमूल दुग्ध सहकारी समिति का समर्थन करके और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड बनाकर दूध के उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान श्वेत क्रांति को बढ़ावा दिया।कार्यक्रम में मुख्यं रूप से प्रदेश महासचिव रोबिन कुमार सिन्हा, डॉ आसमा परवीन, महेंद्र राम, मिडिया प्रभारी नीरज कुमार, प्रिंस शर्मा, अविनाश कुमार लड्डू, त्रिविक्रम प्रसाद, संजय सुमन, मनोज कुमार, राम सिंह, सुनील ठाकुर, अजय भूषण दिवाकर, राहुल सिन्हा, सोनू चौरसिया, दीपक कुमार दीपू, सुजीत श्रीवास्तव, मदन राय, अमरनाथ चौधरी, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे,
कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को खूब गुदगुदाया
हाजीपुर। नगर परिषद कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन सभागार में कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कल 2 oct को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के समापन के बाद सामुदायिक भवन में लोगों को जागरूक करने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।     
     नगर परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के समापन समारोह पर कवि  सम्मेलन में आए कलाकारों को सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में नामचीन कवियों ने अपनी कविता से लोगों को खूब गुदगुदाया। इस दौरान लोगों ने जमकर तालियां बजायी।और कविता के माध्यम से स्वच्छता, साफ- सफाई के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।   कार्यक्रम में उपस्थित सभापति संगीता कुमारी, भाजपा विधायक अवधेश सिंह कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।    
     इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रिंकी कुमारी को दिया गया।  निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुहानी प्रिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभा कुमारी तथा प्रेमजीत कुमार को दिया गया। इसके साथ ही अमिषा कुमारी, डॉली कुमारी, खुशी आफरीन , ऋषभ राज, केशव कुमार, आयुष राज, आदित्य राज, राज नारायण महतो एवं रवि गुप्ता को भी पुरस्कृत किया गया।    प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हाजीपुर जलापूर्ति योजना फेज- दो का उद्‌घाटन किया गया।
कवि सम्मेलन में वर्ष रानी, कुंदन सिंह क्रांति, रश्मि गुप्ता, अमृतेश मिश्रा, धर्मराज ठाकूर आदि ने अपनी कविता से लोगों का खूब मनोरंजन किया । कार्यक्रम के अंत में एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम के बाद नगर परिषद प्रशासन की ओर से सभी सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला, स्वचाला पदाधिकारी माहित अभिषेक, टाउन प्लानर निशा भारती, सहायक अभियंत कृष्ण चंद्र, विनीत वर्धन समेत कार्यालया के सभी कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे.
दुर्गा पूजा में पांच सौ प्वाइंट पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी
     
      दुर्गा पूजा और विजयादशमी में विधि व्यवस्था को    लेकर डीएम यशपाल मीणा  और एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में संयुक्त स रूप से सभी अधिकारियों और पुलिस की पदाधिकारियों की जॉइंट ब्रीफिंग की।  जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक भी हुई । इसमें जिला के सभी अंचलों से के पूजा पंडाल के अध्यक्ष, सचिव एवं पूजा समिति के प्रतिनिधि शामिल हुए।

       ज्वाइंट ब्रीफिंग में डीएम ने कहा  कि जिला में 500 से ज्यादा प्वाइंट पर पदाधिकारी और फोर्स को तैनात किया पर जा रहा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस,  सीसीटीवी और ड्रोन की नजर रहेगी। पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विसर्जन के दौरान पूरी वीडियोग्राफी अवश्य कराएं, डीएम ने कहा कि अनुमंडलवार एसडीओ, बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है । कितनी जगह पर पंडाल बन रहा है, मूर्ति स्थापित हो रही है और कितने जगह पर विजयादशमी के दिन रावण वध का कार्यक्रम है, इसकी पूरी सूची तैयार की जा रही है ।

     उन्होंने बताया कि वे सीसीए मामले में 6 और 7 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे । उन्होंने निर्देश दिया कि पदाधिकारी 107 और 126 के तहत बंध पत्र का प्रस्ताव भेजे । डीएम ने दुर्गा पूजा में ट्रैफिक प्लानिंग करने को कहा । बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारी कलश स्थापना के दिन से एक साथ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और स्थानीय लोगों से फीडबैक लेंगे उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे लॉज, होटल आदि पर अभी से नजर रखें और यहां अचानक रेड करें । प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के गैर हाजिर पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।  प्रतिदिन करें पूजा पंडाल का निरीक्षण बैठक में एसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अभी से प्रतिदिन हरेक पंडाल में नियमित रूप से विजिट करें और 8 से 10 पंडाल पर एक पुलिस पदाधिकारी को डिप्यूट किया जा रहा है। पंडाल के पास भीड़ प्रबंधन की भी व्यवस्था करें। आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्रवाई भी करें।

       3 अक्टूबर तक सभी पूजा पंडाल को लाइसेंस निर्गत कर देने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि हथियार का प्रदर्शन न हो । इस आशय का लिखित शपथ पत्र आयोजक से लेना है. शराबबंदी को लेकर सख्ती रहनी चाहिए।
प्रत्येक पंचायत में मनरेगा के माध्यम से बनेगा खेल का मैदान
  हाजीपुर मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए समीक्षा बैठक के बाद डीएम यशपाल मीणा ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही मिशन मोड में कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत सरकार  भवन के लिए भूमि शीघ्र चिन्हित  करने का निर्देश दिया गया. जिले में  जो 44 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है. यह भी देखे कि उसमें खराब मटेरियल तो नहीं लगा  है. इसकी मॉनीटरिंग करें.

  
     वैशाली जिले में 278 पंचायत सरकार भवन  हैं। जिसमें से 44 पंचायत सरकार भवन पूर्ण हो चुका हैं। 11 पंचायत भवन निर्माणाधीन हैं। इसमें से 79 पंचायत सरकार भवन का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन तथा 85 पंचायत सरकार भवन का निर्माण भवन निर्माण प्रमंडल, वैशाली द्वारा किया जाना हैं । बाकी बचे 59 पंचायत सरकार भवन में 9 के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई हैं।


    सभी आरटीपीएस काउंटर को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया. जिला प्रबंधक, एसएफसी को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न का गुणवत्ता के साथ ससमय वितरण करायें तथा - महीने की 20 तारीख तक इसका वितरण सुनिश्चित करें. जितने भी लाभार्थी हैं उनका ई केवाईसी कर लें.इसका लाभ है कि लाभार्थी देश में कहीं भी हो, किसी भी दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.


        बताया गया कि वैशाली जिला में 70% लाभार्थियों का ई केवाईसी हो चुका है. जन वितरण प्रणाली दुकानों का डीएम नियमित रूप से निरीक्षण करने, सभी पदाधिकारी को दुकानों की जांच तीन महीने में एक बार जरूर करने को कहा गया. सभी एसडीएम को लगातार कैंप लगाकार राशन कार्ड का वितरण का निर्देश दिया हैं। इसी वर्ष 24192 नया राशन कार्ड बनाया गया हैं।वैशाली जिले में 5 लाख 81 हजार 94 उपभोक्ता हैं। वैशाली में 80.35 प्रतिशत आधार कार्ड का सीडिंग हुआ हैं।

         
      डीएम ने कृषि विभाग की सात निश्चय की योजना हर खेत तक का सिंचाई का पानी के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लंबित ई केवाईसी को तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया.

 
      मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में 15 अक्टूबर तक आवेदन देना है. आवेदन केवल उन्हीं जगहों के लिए होंगें जहां रिक्ति हैं । साथ ही जिस कोटि की रिक्ति हैं, उसी कोटि के लिए आवेदन लिया जाएगा।डीटीओ को निर्देश दिया गया कि इसकी प्रगति के बारे में वे प्रतिदिन रिपोर्ट देंगे. उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री  आवास योजना ग्रामीण में शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराएं.  वैशाली जिला को 4004 आवास का लक्ष्य मिला हैं। जिसमें 3718 लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी जा चुकी हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवासों को मिशन 100 डेज के तहत दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और आवास सहायकों को दिया गया.


     प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के  माध्यम से खेल का मैदान बनना है, राज्य सरकार ने खेल विकास के लिए सभी नगर और ग्राम पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया हैं। जिसके अंतर्गत अलग- अलग खेलों की सुविधाएं और अलग- अलग खेलों  के लिए खेल का मैदान बनाया जायगा। इसकी भी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया हैं।
फूड प्रोसेसिंग में संभावनाओं और सिपेट भूमिका पर कॉन्क्लेव में की गयी चर्चा
केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), हाजीपुर में सोमवार को फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के सह अध्यक्ष विकास और इसमें सिपेट के योगदान पर चर्चा की.

      
     कार्यक्रम की शुरुआत बिहार पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सह अध्यक्ष कुमोद कुमार के स्वागत संबोधन से हुई. उन्होंने फूड प्रोसेसिंग उद्योग की संभावनाओं और सिपेट की भूमिका पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के आनंद झा ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के मौजूदा परिदृश्य और इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस क्षेत्र में रोजगार, निर्यात और उत्पादकता बढ़ाने की आवश्यकता पर चर्चा की।


         बताया गया कि फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में अपार संभावनाएं हैं। फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री समग्र खाद्य आपूर्ति श्रृंखला का महत्वपूर्ण घटक हैं। इस इंडस्ट्री में कच्चे कृषीय और पशुधन उत्पादों को उपभोग के लिए उपयुक्त प्रसंस्कृत मूल्यवर्धित खाद्य उत्पादों में परिवर्तित किया जाता हैं। फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का उद्देश्य खाद्य पदार्थों को सुरक्षित, अधिक सुविधाजनक और लंबे समय तक टिकाऊ बनाने के साथ-साथ उनके स्वाद एवं पोषण मूल्य में वृद्धि करना हैं।

         
      अर्थव्यवस्था की दृष्टि से इसका निर्यात में 13% और औद्योगिक निवेश में 6% का योगदान हैं। इस इंडस्ट्री में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वर्ष 2014 से 2020 तक 4.18 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश हुआ हैं। जो इस क्षेत्र की आगामी संभावनाओं का संकेत हैं।
          
    
      वर्ष 2024 तक 9 मिलियन रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद हैं। इसके अलावा भारत 2030 तक भारत विश्व का पांचवां सबसे बड़ा खाद्य प्रौद्योगिकी उत्पाद बनने के लिए तैयार हैं। यह इस क्षेत्र की अपार विकास क्षमता को रेखांकित करता हैं।

     
         सिपेट हाजीपुर के निदेशक एवं प्रमुख संजय कुमार चौधरी ने सिपेट - में चल रहे तकनीकी पाठ्यक्रमों और ट्रेनिंग कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिपेट ने किस प्रकार फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. विशेष रूप से प्लास्टिक पैकेजिंग सामग्री के डिजाइन और निर्माण के माध्यम से, जो कि फूड उद्योग के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि सिपेट ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा वितरित अनाज की पैकेजिंग सामग्री का निरीक्षण भी किया है.

     
      सिपेट एक स्वायत्त संस्थान है, जिसे सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत वर्ष 1968 में स्थापित किया गया था। सिपेट का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षा एवं अनुसंधान जैसे संयुक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्लास्टिक उद्योग के विकास में योगदान देना हैं। यह संस्थान देश में पेट्रोरसायनों और संबंध उद्योगों  के विकास के लिए कौशल विकास, प्रौद्योगिकी सहायता, शैक्षणिक और अनुसंधान ( एसवीएआर) गतिविधियों के लिए समर्पित हैं। सिपेट में एकेडेमिक्स, स्किलिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट एवं रिसर्च आदि क्षेत्रो पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

   
       सिपेट मुख्यालय से आलोक कुमार साहू, आरएन तिवारी एवं जीवन राम मैनेजर कौशल विकास ने कॉन्क्लेव में भाग लिया. इस दौरान  बताया गया कि सिपेट केंद्रीय पेट्रो  रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी  संस्थान (सिपेट), हाजीपुर भारत  सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय  के तहत काम करने वाला एक प्रमुख  संस्थान है, जो पेट्रो केमिकल्स और  उससे संबंधित क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान सेवाएं प्रदान करती है.