दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का हुआ समापन, प्रतिभागियों के बाद हुआ पुरस्कार वितरण
आपको बता दें कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से प्रत्येक वर्ष जिला युवा महोत्सव का आयोजन कराया जाता हैं। युवा महोत्सव में विविध विधाओं में प्रतियोगिता कराया जाता हैं वहीं जिले के अभ्यर्थी फॉर्म भरकर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता हैं और वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए जाते हैं।हाजीपुर ।कला संस्कृति, युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 28वां जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 गुरुवार को संपन्न हो गया. अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया. कार्यकम में अतिथियों का स्वागत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी शालिनी ने किया. दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन कथक नृत्य में खुशबू कुमारी प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय तथा राखी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं भारत नाट्यम में अंशिका कुमारी ने प्रथम तथा सृष्टि कुमारी ने द्वितीय किया. समूह गायन में मिथिलेश कुमार, हाजीपुर ग्रुप को प्रथम, सलोनी कुमारी ग्रुप को द्वितीय तथा सुष्मिता भारती, हाजीपुर ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. शास्त्रीय गायन एकल में मिथिलेश कुमार को प्रथम, दिलीप कुमार को द्वितीय तथा ओम कुमार एवं शशांक कुमार को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. लघु नाटक में मिंटू कुमार के नेतृत्व में प्रथम तथा मिहिर राज के नेतृत्व में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं लोक नृत्य में जूटी साक्षी ग्रुप राज नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल वादन दिलरुबा में धर्मवीर कुमार शर्मा को प्रथम, गिटार में गुलशन सिंह चौहान को प्रथम, मयंक राज को द्वितीय, तबला वादन में विशेश्वर आनंद आर्य को प्रथम, अनंत आर्या को द्वितीय, मिथिलेश कुमार को तृतीय, हारमोनियम बादन में मिथिलेश कुमार को प्रथम, गौतम कुमार को द्वितीय, अनीष कुमार को तृतीय वक्तृता हिंदी में कविता कुमारी को प्रथम, परमेश्वर मालवीय को द्वितीय तथा अंशु प्रकाश को तृतीय, हस्तशिल्प कला में धर्मवीर कुमार शर्मा को प्रथम, प्रीतम राजलक्ष्मी को देते द्वितीय अंशु कुमारी को तृतीय, चित्रकला में सांस्कृतिक पुरुषोत्तम को प्रथम, महिमा रानी को द्वितीय तथा नेहा कुमारी एवं विक्की कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कविता में प्रथम अंजू प्रकाश, रवि यादव द्वितीय, कविता कुमारी को तृतीय, कहानी लेखन में अंजू प्रकाश प्रथम, भानु प्रकाश द्वितीय तथा मंगलम भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
Oct 02 2024, 13:32