रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती क्षेत्र सयाल चेकपोस्ट का निरिक्षण किया

रामगढ : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार देर शाम भुरकुंडा ओपी के सीमावर्ती क्षेत्र सयाल स्थित भानू कॉलोनी में नव निर्मित चेकनाका का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने उरीमारी पुल एवं दामोदर नदी व सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र के सभी चिन्हित जगहों का मुवायना किया। एवं ओपी प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए। वहीं इस निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक के साथ भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता एवं जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

आगामी दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

रामगढ़: आगामी दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने प्रखंडवार पूजा समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने सभी समिति के सदस्यों को रोड से जगह छोड़कर पंडाल बनाने का निर्देश दिया। वही उन्होंने सभी पूजा समितियों को अपने अपने वोलेंटियर चिन्हित कर अपने थाना को सूचित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूजा समिति के सदस्यों को आगजनी की समस्याओं से निपटने हेतु पूजा पंडाल के पास उचित मात्रा में बालू, पानी इत्यादि का प्रबंध रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं अतिरिक्त जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मेले के दौरान भीड़-भाड़ पर कब रखने हेतु सभी पूजा समितियों को पंडाल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश भी दिया। साथ ही पंडाल में प्रवेश एवं निकासी हेतु महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी द्वारा बनाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने हाई कोर्ट के निर्देश पर डीजे बैन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में भड़काऊ अथवा अश्लील गाने न बजाने हेतु शख्त निर्देश दिए।सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी पूजा समिति सदस्यों से पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया एवं किसी भी समय अनियमितता या परेशानी आने के क्रम में यथाशीघ्र जिला कंट्रोल रूम फोन संख्या - 06553 222005 में अथवा नजदीकी पुलिस प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जाने की बात कही। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सभी सदस्यों एवं विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों से सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर प्रथम दृष्टया किसी भी हाल में उस पर विश्वास नहीं करने एवं तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी थाना व जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों को पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने एवं किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पर्व के दौरान भीड़ भाड़ की स्थिति में बच्चों के भटकने के मद्देनजर सभी पूजा समिति के सदस्यों को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का अच्छी तरह से इस्तेमाल करने एवं आने वाले लोगों को उनके बच्चों के पॉकेट में अभिभावक के संबंधित पते व फोन नंबर डालने के प्रति जागरूक करने सहित अन्य उपायों की जानकारी दी।

 बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिशानिर्देशों को पहुंचाने की अपील की वही उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी हालत में आपत्तिजनक गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया। साथी उन्होंने विसर्जन विजया दशमी के दिन दिए गए समय पर ही करने का निर्देश दिया।

कोई भी भ्रस्ट पदाधिकारी गलत करने पर बक्से नहीं जाएंगे, नियम कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए : टाइगर जयराम महतो

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के मांडू प्रखंड अंतर्गत दुनी गाँव एवम सोनडीहा गाँव मे बदलाव संकल्प महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि इस बार मांडू विधानसभा में बदलाव निश्चित तौर पर करना है, क्योंकि सरकार ने ठगने का काम किया है। यहां के नौकरिया को बाहरियो के हाथों बेचने का काम किया है।अभी फिलहाल जेएसएससी, सीजीएल के अभ्यर्थी पेपर लीक के मामले को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय नामकुम, रांची के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार मौन है। यहां के हक अधिकार नौकरियों पर अन्य राज्यों के लोगों का कब्जा है। गलत करने वाले, भ्रष्ट पदाधिकारी, अफसर कितना बड़ा पद में क्यों न हो सबका हिसाब किया जायेगा। नियम कानून सब सिर्फ गरीब के लिए बना है। मांडू विधानसभा के जनता से अपील किए हैं कि इस बार हम लोगों का चुनाव चिन्ह कैंची छाप है। इस बार गड़बड़ी नहीं होगा, क्योंकि हमलोगों का पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जहां से भी चुनाव लड़ेगी पार्टी सभी का कैंची छाप ही रहेगा। ईमानदार पदाधिकारी को श्री, श्रीमान, तथा बेईमानों को रे बोला जाएगा। हमारी सरकार बनने पर यहां के स्थानीय लोगों को 75% रोजगार दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय पदाधिकारी, जिला कोर कमेटी सदस्य, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, प्रखण्ड कोर कमेटी सदस्य, पंचायत पदाधिकारी,सक्रिय सदस्य के अलावा हजारों हज़ारों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

माननीय सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में दिशा की बैठक का हुआ आयोजन।

रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी डीडीसीएमसी/दिशा की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी, उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार, अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती सुधा देवी सहित अन्य उपस्थित हुए।

इस दौरान सर्वप्रथम बैठक में पूर्व में हुई दिशा की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की सभी को विस्तार से जानकारी दी गई जिसकी क्रमवार समीक्षा करते हुए पोटो हो खेल विकास योजना के तहत संचालित खेल मैदानों की सूची को लेकर माननीय सांसद के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में संचालित पोटो हो खेल मैदान की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया साथ ही उनके द्वारा खेल मैदान का उपयोग कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद द्वारा वर्तमान में जिले में संचालित सखी मंडलों एवं उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी ली गई मौके पर विभिन्न उपायों से जेएसएलपीएस के संगठनों को मजबूत करने, रोजगार से अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विद्युत संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद के द्वारा वर्तमान में विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की मररम्मति आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने नए कनेक्शन हेतु प्राप्त आवेदनों को भी त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया।

सामाजिक सुरक्षा शाखा अंतर्गत संचालित विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य पेंशन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सभी योग्य लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे कार्यों को लेकर जानकारी लेते हुए माननीय सांसद के द्वारा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क समस्याओं पर विशेष ध्यान देने, सड़क की स्थिति को देखते हुए सर्वे करने तथा सड़क निर्माण से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सांसद के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट इंपैक्ट, पाठ्यपुस्तक वितरण, पोशाक डीबीटी आदि की जानकारी लेते हुए ससमय कार्यों को संचालित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने मध्यान भोजन को लेकर विद्यालयों में निर्धारित रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करने, सभी विद्यालयों की दीवारों पर मध्यायन भोजन का रोस्टर अंकित होना सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उनके द्वारा सेंट्रलाइज्ड किचन निर्माण की स्थिति की भी जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। समेकित बाल विकास योजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने वर्तमान में सरकारी भवनों तथा निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी ली एवं योजनाबद्ध तरीके से आने वाले समय में निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सरकारी भवनों में संचालित करने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद के द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। मौके पर उन्होंने सामान्य डिलीवरी आदि का प्रचार प्रसार करने, नियमित टीकाकरण अभियान, ट्रॉमा सेंटर आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ से वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली गई। मौके पर उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में खराब पड़ी जलापूर्ति योजनाओं अथवा अन्य समस्याओं से बंद पड़े जलापूर्ति योजनाओं को लेकर बृहद रूप से सर्वे करने तथा योजनाबद्ध तरीके से जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मती सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों से चूट्टूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में एलाइनमेंट तथा लाइट का नियमित रूप से कार्य नहीं करने को लेकर सांसद द्वारा कार्यों को गंभीरता से लेने तथा तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान गोला मार्केटिंग परिसर के सफल संचालन, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट निर्गत किए जाने, आदि को लेकर बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान समिति के सदस्यों के द्वारा स्थानीय समस्याओं को सभी के समक्ष रखा गया जिसके निराकरण को लेकर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक के दौरान जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़ थाना परिसर में दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

रामगढ़। रामगढ़ थाना परिसर में सोमवार को दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। बैठक में रामगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार महिला थाना प्रभारी मुख्य रूप से शामिल थे। शांति समिति की बैठक में सभी पूजा समिति के सदस्यों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया ।रामगढ़ इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा की सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाए जिससे शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखा जाय उन्होंने उपस्थित लोगों से पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्देश दिया। रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने शांति समिति की बैठक में रामगढ़ सुभाष चौक से लेकर रांची रोड पूजा पंडाल तक यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन से आह्वान किया। कहां की पूजा के समय लोगों का आवागमन होता है इसलिए जरूरी है यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए। इस पर रामगढ़ इंस्पेक्टर ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का बात कही। इस मौके पर प्रशांत बेलथारिया धनंजय कुमार पुटूस समाजसेवी कमल बगड़िया प्रवीण कुमार सोनू ग्यास खान आरिफ कुरैशी मुमताज अंसारी दिनेश सिंह सहित समाज के गण मान्य लोग मुख्य रूप से शामिल थे।

व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में पारा लिगल वोलेंटियर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

रामगढ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 26/09/2024 से 30/09/2024 तक नवनियुक्त पारा लीगल वॉलंटियरयों का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के सचिव श्री अनिल कुमार, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार चौरसिया, स्थाई लोक अदालत के सदस्य श्री देवनाथ बैठा तथा अरुण कुमार गुप्ता, मेडिएटर सीमा चौधरी एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं ने पारा लीगल वॉलंटिरयो को प्रशिक्षण दिया। डालसा के सचिव महोदय ने बताया कि सभी पारा लीगल वॉलंटियरस रामगढ़ के विभिन्न पंचायतों में नियुक्त किए जायेंगे पारा लीगल वॉलंटियर का काम समाज में कानून के प्रति जागरूकता फैलाना है और उन्होंने बताया कि पीएलवी को विभिन्न कानूनों की मूल बातें सिखाई गईं, जो उनके दैनिक जीवन के संदर्भ में जमीनी स्तर पर लागू होंगी, न्यायिक प्रणाली के कामकाज में इस्तेमाल की जाने वाली सूक्ष्म बारीकियाँ और पुलिस, समाज कल्याण विभाग, महिला और बाल कल्याण विभाग के अधिकारी और केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से निपटने वाले अन्य विभागों जैसे घरेलू हिंसा और किशोर न्याय अधिनियमों से जुड़े संरक्षण अधिकारियों के कामकाज के बारे में प्रशिक्षित किया गया। पीएलवी से न केवल कानूनों और कानूनी प्रणाली के बारे में जागरूकता फैलाने की अपेक्षा की जाती है, बल्कि उन्हें स्रोत पर ही पक्षों के बीच सरल विवादों को परामर्श देने और सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए भी प्रशिक्षित गया है। जिससे प्रभावित व्यक्ति को कानूनी सेवा प्राधिकरण तक जाने की परेशानी से बचाया जा सके। यदि विवाद इस तरह का है, जिसे पीएलवी की सहायता से हल नहीं किया जा सकता है, तो वे ऐसे पक्षों को डालसा में ला सकते हैं, जहां सचिव की सहायता से या तो इसे लोक अदालत या मध्यस्थता केंद्र में भेजा जा सकता है या समस्या की प्रकृति के आधार पर अदालत में कानूनी सहायता प्रदान किया जा सकता है। सभी 43 पी0 एल0 वी0 ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा किया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति रामगढ़ की आवश्यक बैठक हुई।

रामगढ : झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति रामगढ़ की आवश्यक बैठक राधा गोविंद यूनिवर्सिटी गडके में आहूत की गई है।इस बैठक की अध्यक्षता युवा सम्राट जिला अध्यक्ष श

बिनोद किस्कू एवं संचालन जिला सचिव बिनोद कुमार महतो ने किया। इस बैठक में विचारणीय विषय बिन्दु निम्न पर चर्चा हुई। (1) सम्भावित आगामी दिनांक 14/10/2024 को मईया सम्मान यात्रा की शुरूवात रजरप्पा के पावन धरती से मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन एवं बबीता देवी माँ छिन्नमस्तीके की पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरूवात करेंगी।।

(2) आगामी 27/11/2024 को शहीद सोबरन सोरेन जी के शहादत दिवस की तैयारी के संदर्भ में विचार-विमर्श।(3) पंचायत एवं बूथ कमिटी को सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श।।

(4) महिला मोर्चा जिला समिति एवं महिला मोर्चा प्रखंड समिति का विस्तार।(5) अन्यान्य अध्यक्ष के अनुमती पर।इस मौके पर उपस्थित भुवनेश्वरी प्रसाद उर्फ़ भुन्नु महतो,मधु साव,महेश ठाकुर,चित्रगुप्त महतो, आज़ाद अंसारी,संतोष कुमार,बरतू करमाली,विजय किस्कू,महेंद्र मुंडा,रामकिशुन गिरी,इश्वर उपस्थित हुए।

सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत बरकाकाना में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ फाइनल

रामगढ : हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का धूम है। लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंर्तगत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र स्थित पतरातु प्रखंड के बरकाकाना, नया नगर स्थित सीसीएल ग्राउंड में चल रहें नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन रविवार को हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला रंका टीम बनाम हेसला टीम के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में हेसला की टीम ने 2- 0 गोल से अजेय बढ़त बनाकर इस टूर्नामेंट का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।

फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि यहां सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए और रोमांचक फाइनल मुकाबले का आनंद लेने के उपरांत विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया और खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित किया। विजेता टीम को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 25 हज़ार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया गया ।मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा की साल 2016 से हजारीबाग सदर विधानसभा से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट वर्तमान साल संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों तक विस्तार हुआ। कुल 22 प्रखंडों में से कुल 17 प्रखंडों में या तो टूर्नामेंट का समापन हो गया या समापन की स्थिति में है और आने वाले 10 दिनों के अंदर खेल के इस महाकुंभ का सफल समापन कर लिया जायेगा। इस टूर्नामेंट के आयोजन के लक्ष्य के बाबत उन्होंने बताया की युवाओं को मैदान से जोड़कर उनके फीटनेश लेवल को बेहतर रखा जाय, खेल भावना से जोड़ा जाए और उनसे असामाजिक और अपराधिक कार्यों के साथ नशा से दूर रखने के साथ ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने हेतु एक बेहतर 

प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाय ताकि जिला, राज्य और प्रदेश में वे अपनी प्रतिभा को उड़ान भर सके। उन्होंने कहा की साल 

2024 का नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में 15 सौ टीमों के करीब 22 हज़ार खिलाड़ियों का समागन हुआ। भविष्य में हमारा कोशिश होगा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हरेक गांव से एक- एक टीम इस टूर्नामेंट में शामिल हो। उन्होंने खिलाडियों से भी कहा की खेल ना हारने के लिए होता है और ना जितने के लिए, खेल में अपनी प्रतिभा, जोश और जज्बा का प्रदर्शन हमेशा अनुशासित तरीके से करना चाहिए ताकि आपसी भाईचारगी का माहौल बना रहें।

पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा का रामगढ़ ब्लॉक चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया

रामगढ : हजारीबाग से जमशेदपुर जाने के क्रम में अटल विचार मंच के संस्थापक भारत सरकार के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री रहे मान्यवर यशवंत सिन्हा का रामगढ़ ब्लॉक चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में ने भव्य स्वागत किया । इसमें मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह रविंद्र प्रसाद शर्मा सुमन सिंह भोला कुशवाहा वीरेंद्रसिन्हाजगतार सिंह दिलीप सिंह मनोज सिंह मुकेश झा रवि कुमार राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।

जेएलकेएम छात्रों के आंदोलन को पूर्ण रूप से समर्थन करता है और सभी कार्यकर्त्ता से अनुरोध है छात्रों के इस आंदोलन में सभी सहयोग करें: टाइगर जयराम

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के गोला प्रखंड के बरलंगा थाना अंतर्गत लुकयाटांड़ में बदलाव संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो उपस्थित हुए। तथा केन्द्रीय पदाधिकारी, जिला कार्यकारणी समिति, प्रखंड कोर कमेटी सदस्य, पंचायत पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि झारखंड अलग हुए 24 साल हो गये, लेकिन आज तक झारखंड परिभाषित नहीं हो पाया है कि झारखंडी कौन है। लोगों को आज इतना मजबूर किया गया है कि जमीन भी दो और हक अधिकार के लिए भीख मांगना पड़े। टाइगर जयराम महतो ने कहा कि जेएसएससी , सीजीएल और सरकार आख़िर कब तक करेगी छात्रों के जीवन से खिलवाड़। छात्रों के द्वारा दिनांक 30.9.2024 को आंदोलन महाजुटान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पूर्ण समर्थन करती है । रांची एवं रामगढ़ तथा आसपास के सक्रिय सदस्यों से अपील कि गयी है कि इस महाजुटानआंदोलन में शामिल होकर सरकार को बैक फुट पर लाये तथा छात्रों के साथ निष्पक्ष कार्य हो ।ग्रामीण क्षेत्रों में टाइगर जयराम महतो के प्रति लोगों का विश्वास जगा हुआ है। आज उनके विचारधारा से लोग प्रभावित होकर सभी संप्रदाय के लोग इसमें शामिल हो रहे है। मुख्य रूप से पवन महतो,सहदेव महतो , देवानंद महतो, डा. राजेश महतो, कुशवाहा पंकज महतो, नितीश महतो, पंकज महतो, पवन कु महतो, कामदेव महतो, पांडव महतो उपस्थित थे