व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में पारा लिगल वोलेंटियर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
रामगढ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 26/09/2024 से 30/09/2024 तक नवनियुक्त पारा लीगल वॉलंटियरयों का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के सचिव श्री अनिल कुमार, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार चौरसिया, स्थाई लोक अदालत के सदस्य श्री देवनाथ बैठा तथा अरुण कुमार गुप्ता, मेडिएटर सीमा चौधरी एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं ने पारा लीगल वॉलंटिरयो को प्रशिक्षण दिया। डालसा के सचिव महोदय ने बताया कि सभी पारा लीगल वॉलंटियरस रामगढ़ के विभिन्न पंचायतों में नियुक्त किए जायेंगे पारा लीगल वॉलंटियर का काम समाज में कानून के प्रति जागरूकता फैलाना है और उन्होंने बताया कि पीएलवी को विभिन्न कानूनों की मूल बातें सिखाई गईं, जो उनके दैनिक जीवन के संदर्भ में जमीनी स्तर पर लागू होंगी, न्यायिक प्रणाली के कामकाज में इस्तेमाल की जाने वाली सूक्ष्म बारीकियाँ और पुलिस, समाज कल्याण विभाग, महिला और बाल कल्याण विभाग के अधिकारी और केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से निपटने वाले अन्य विभागों जैसे घरेलू हिंसा और किशोर न्याय अधिनियमों से जुड़े संरक्षण अधिकारियों के कामकाज के बारे में प्रशिक्षित किया गया। पीएलवी से न केवल कानूनों और कानूनी प्रणाली के बारे में जागरूकता फैलाने की अपेक्षा की जाती है, बल्कि उन्हें स्रोत पर ही पक्षों के बीच सरल विवादों को परामर्श देने और सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए भी प्रशिक्षित गया है। जिससे प्रभावित व्यक्ति को कानूनी सेवा प्राधिकरण तक जाने की परेशानी से बचाया जा सके। यदि विवाद इस तरह का है, जिसे पीएलवी की सहायता से हल नहीं किया जा सकता है, तो वे ऐसे पक्षों को डालसा में ला सकते हैं, जहां सचिव की सहायता से या तो इसे लोक अदालत या मध्यस्थता केंद्र में भेजा जा सकता है या समस्या की प्रकृति के आधार पर अदालत में कानूनी सहायता प्रदान किया जा सकता है। सभी 43 पी0 एल0 वी0 ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा किया।
Sep 30 2024, 20:52