सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत बरकाकाना में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ फाइनल
रामगढ : हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का धूम है। लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंर्तगत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र स्थित पतरातु प्रखंड के बरकाकाना, नया नगर स्थित सीसीएल ग्राउंड में चल रहें नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन रविवार को हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला रंका टीम बनाम हेसला टीम के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में हेसला की टीम ने 2- 0 गोल से अजेय बढ़त बनाकर इस टूर्नामेंट का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।
फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि यहां सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए और रोमांचक फाइनल मुकाबले का आनंद लेने के उपरांत विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया और खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित किया। विजेता टीम को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 25 हज़ार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया गया ।मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा की साल 2016 से हजारीबाग सदर विधानसभा से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट वर्तमान साल संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों तक विस्तार हुआ। कुल 22 प्रखंडों में से कुल 17 प्रखंडों में या तो टूर्नामेंट का समापन हो गया या समापन की स्थिति में है और आने वाले 10 दिनों के अंदर खेल के इस महाकुंभ का सफल समापन कर लिया जायेगा। इस टूर्नामेंट के आयोजन के लक्ष्य के बाबत उन्होंने बताया की युवाओं को मैदान से जोड़कर उनके फीटनेश लेवल को बेहतर रखा जाय, खेल भावना से जोड़ा जाए और उनसे असामाजिक और अपराधिक कार्यों के साथ नशा से दूर रखने के साथ ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने हेतु एक बेहतर
प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाय ताकि जिला, राज्य और प्रदेश में वे अपनी प्रतिभा को उड़ान भर सके। उन्होंने कहा की साल
2024 का नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में 15 सौ टीमों के करीब 22 हज़ार खिलाड़ियों का समागन हुआ। भविष्य में हमारा कोशिश होगा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हरेक गांव से एक- एक टीम इस टूर्नामेंट में शामिल हो। उन्होंने खिलाडियों से भी कहा की खेल ना हारने के लिए होता है और ना जितने के लिए, खेल में अपनी प्रतिभा, जोश और जज्बा का प्रदर्शन हमेशा अनुशासित तरीके से करना चाहिए ताकि आपसी भाईचारगी का माहौल बना रहें।
Sep 30 2024, 20:49