सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत बरकाकाना में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ फाइनल

रामगढ : हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का धूम है। लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंर्तगत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र स्थित पतरातु प्रखंड के बरकाकाना, नया नगर स्थित सीसीएल ग्राउंड में चल रहें नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन रविवार को हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला रंका टीम बनाम हेसला टीम के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में हेसला की टीम ने 2- 0 गोल से अजेय बढ़त बनाकर इस टूर्नामेंट का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।

फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि यहां सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए और रोमांचक फाइनल मुकाबले का आनंद लेने के उपरांत विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया और खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित किया। विजेता टीम को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 25 हज़ार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया गया ।मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा की साल 2016 से हजारीबाग सदर विधानसभा से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट वर्तमान साल संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों तक विस्तार हुआ। कुल 22 प्रखंडों में से कुल 17 प्रखंडों में या तो टूर्नामेंट का समापन हो गया या समापन की स्थिति में है और आने वाले 10 दिनों के अंदर खेल के इस महाकुंभ का सफल समापन कर लिया जायेगा। इस टूर्नामेंट के आयोजन के लक्ष्य के बाबत उन्होंने बताया की युवाओं को मैदान से जोड़कर उनके फीटनेश लेवल को बेहतर रखा जाय, खेल भावना से जोड़ा जाए और उनसे असामाजिक और अपराधिक कार्यों के साथ नशा से दूर रखने के साथ ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने हेतु एक बेहतर 

प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाय ताकि जिला, राज्य और प्रदेश में वे अपनी प्रतिभा को उड़ान भर सके। उन्होंने कहा की साल 

2024 का नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में 15 सौ टीमों के करीब 22 हज़ार खिलाड़ियों का समागन हुआ। भविष्य में हमारा कोशिश होगा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हरेक गांव से एक- एक टीम इस टूर्नामेंट में शामिल हो। उन्होंने खिलाडियों से भी कहा की खेल ना हारने के लिए होता है और ना जितने के लिए, खेल में अपनी प्रतिभा, जोश और जज्बा का प्रदर्शन हमेशा अनुशासित तरीके से करना चाहिए ताकि आपसी भाईचारगी का माहौल बना रहें।

पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा का रामगढ़ ब्लॉक चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया

रामगढ : हजारीबाग से जमशेदपुर जाने के क्रम में अटल विचार मंच के संस्थापक भारत सरकार के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री रहे मान्यवर यशवंत सिन्हा का रामगढ़ ब्लॉक चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में ने भव्य स्वागत किया । इसमें मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह रविंद्र प्रसाद शर्मा सुमन सिंह भोला कुशवाहा वीरेंद्रसिन्हाजगतार सिंह दिलीप सिंह मनोज सिंह मुकेश झा रवि कुमार राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।

जेएलकेएम छात्रों के आंदोलन को पूर्ण रूप से समर्थन करता है और सभी कार्यकर्त्ता से अनुरोध है छात्रों के इस आंदोलन में सभी सहयोग करें: टाइगर जयराम

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के गोला प्रखंड के बरलंगा थाना अंतर्गत लुकयाटांड़ में बदलाव संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो उपस्थित हुए। तथा केन्द्रीय पदाधिकारी, जिला कार्यकारणी समिति, प्रखंड कोर कमेटी सदस्य, पंचायत पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि झारखंड अलग हुए 24 साल हो गये, लेकिन आज तक झारखंड परिभाषित नहीं हो पाया है कि झारखंडी कौन है। लोगों को आज इतना मजबूर किया गया है कि जमीन भी दो और हक अधिकार के लिए भीख मांगना पड़े। टाइगर जयराम महतो ने कहा कि जेएसएससी , सीजीएल और सरकार आख़िर कब तक करेगी छात्रों के जीवन से खिलवाड़। छात्रों के द्वारा दिनांक 30.9.2024 को आंदोलन महाजुटान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पूर्ण समर्थन करती है । रांची एवं रामगढ़ तथा आसपास के सक्रिय सदस्यों से अपील कि गयी है कि इस महाजुटानआंदोलन में शामिल होकर सरकार को बैक फुट पर लाये तथा छात्रों के साथ निष्पक्ष कार्य हो ।ग्रामीण क्षेत्रों में टाइगर जयराम महतो के प्रति लोगों का विश्वास जगा हुआ है। आज उनके विचारधारा से लोग प्रभावित होकर सभी संप्रदाय के लोग इसमें शामिल हो रहे है। मुख्य रूप से पवन महतो,सहदेव महतो , देवानंद महतो, डा. राजेश महतो, कुशवाहा पंकज महतो, नितीश महतो, पंकज महतो, पवन कु महतो, कामदेव महतो, पांडव महतो उपस्थित थे

रामगढ़ थाना क्षेत्र के कहुवाबेडा में तीन बच्चियों की दामोदर नदी में डूबने से मौत

रामगढ : रामगढ़ थाना के नगर परिषद वार्ड नंबर 17 कहुवाबेडा में रविवार को लगभग सुबह 11:00 बजे एक ही परिवार के तीन बच्चियों नदी में नहाने के क्रम में मौत हो गई । जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के कहुवाबेडा के दामोदर नदी में नहाने गए तीन बच्चियों छाया कुमारी पिता बबलू प्रजापति उम्र 15 वर्ष, सिमरन कुमारी पिता अनिल प्रजापति उम्र 10 साल , संध्या कुमारी पिता अनिल प्रजापति उम्र 8 वर्ष की नहाने के क्रम में इन तीनों बच्चियों की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार सुबह 11:00 बजे नदी नहाने गई थी तीनों बच्चियों इस दौरान नदी में चल रही भवर में एक बच्ची डूबने लगी तो दूसरा बच्ची और तीसरे बच्ची ने बचाने के क्रम में भंवर में डूब गई। तकरीबन एक घंटे 1 बाद गांव वालों को इसकी जानकारी मिली तब तक बच्चियां नदी में डूब गई थी । फिर गांव वालों के सहयोग से नदी से तीनों को निकाला गया गांव वालों ने इस दुखद घटना की जानकारी रामगढ़ थाना प्रभारी को दी सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना मौके पर पहुंची और तीनों बच्चियों को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा तैयार किया गया । लेकिन गांव के और परिवार के सदस्यों के लिखित आवेदन दिया गया कि पोस्टमार्टम ना किया जाए और पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए इसके लिए रामगढ़ थाना सब इंस्पेक्टर को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया की पोस्टमार्टम नहीं किया जाए पुलिस ने भी लिखित आवेदन मिलने मिलने के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया गया। इस घटना से कहुवाबेडा गांव में हर परिवार में मातम छाया हुआ है परिजन का भी रो रो का बुरा हाल है

शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा अमर शहीद भगत सिंह की 177वीं जयंती ग्राम मरार के इफको ग्राउंड में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता अमित कुशवाहा और संचालन दीपू ने किया मोके पर आनन्द केटियार,बेरोजगार पनेश्वर, रामगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ नेता कुशवाहा पंकज महतो ने उनके क्रांतिकारी विचारों का समर्थन करते हुए समाजवाद, न्याय और विकास की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर भगत सिंह की छाया चित्र पर कुशवाहा पंकज महतो ने माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने उनके वक्त्तिव पर चर्चा करते हुए कहा कि वीर सपूत भगत सिंह का देश की आज़ादी में बहुत बड़ा योगदान रहा। वे अपने जीवन की चिंता किए बिना ऐसे साहसिक कार्यों को अंजाम दिये जिसका आज पूरा देश कृतज्ञ है। सन 1925 में ही भगत सिंह ने देश के युवाओं को एकत्रित कर आजादी की अलख जगाई थी। उन्होंने देश की माटी से अंग्रेजों को भागने का संकल्प लिया था। मातृ भूमि को अपना मानकर सब कुछ उस पर न्योछावर कर दिया था। आज के युवा को भगत सिंह के विचारों को जीवन का मूल मंत्र बनाना चाहिए । इस मौके पर पर उपस्थित विजय दुबे ,अमित महतो ,रोशन तिवारी ,दीपक राय ,अमित गुप्ता ,राहुल थापा ,राजा सिंह ,दीपक यादव ,गोपी कुमार,चिकी कुमार ,कमल महतो ,रितेश कुमार,भोला मुंडा , साहिल करमाली ,विक्की सिंह ,रोहित सिंह ,पवन कुमार ,चंदन कुमार ,अमरदीप कुमार ,सचिन कुमार ,अजय महतो ,चितेश महतो ,शिव करमाली,कालीचरण कुशवाहा,रिजाउल अंसारी एवं कोलेश्चर कुशवाहा उपस्थित थे।

राहुल गांधी द्वारा विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान दिया जाना दलित विरोधी मानसिकता दर्शाता है। -- जीतू राम (राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा)

रामगढ : शनिवार संध्या अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस रामगढ़ स्थित भाजपा नेता कुंटू बाबू के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह पूर्व विधायक कांके विधानसभा जीतू राम एवं अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्री बिनोद राम उपस्थित हुए।प्रेस को संबोधित करते हुए जीतू राम ने कहा की सदन के विपक्षी नेता राहुल गांधी ने अपनी हालिया अमेरिकी दौरे पर कहा की वह आरक्षण हटा देंगे,ये वही धुन है जो राहुल गांधी के पूर्वज जमाने से गाते आ रहा है और ऐसे बयान हीं उनका दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है।

उन्हीने कहा की कांग्रेस शुरू से हीं दलित विरोधी रही है और संविधान को कुचलने का काम किया है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है।उन्होंने कहा नेहरू सरकार ने 1956 में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने वाली काका कालेलकर रिपोर्ट को भी मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने तो 1961 में सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर ये भी कहा था की आरक्षण से अक्षमता और दोयम दर्जे का मानक पैदा होता है। उन्होंने ये भी याद दिलाया की 1952 और 1954 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर अंबेडकर को हराकर अपनी दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर कर दिया था।वहीं कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तो आपातकाल लगाकर संविधान कुचलने का काम किया था।इससे एक कदम आगे चलकर राजीव गांधी ने 3 मार्च 1985 को एससी आरक्षण पर टिप्पणी करते हुए कहा था की आरक्षण के माध्यम से हमे बुद्धुओं को बढ़ावा नही देना चाहिए।

डॉ.अंबेडकर की अध्यक्षता में बने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध किया बावजूद इसके कांग्रेसी सरकार ने ओबीसी कोटा से आंध्र प्रदेश में 4%,केरल में 8%,और तमिलनाडु 3.5% आरक्षण मुस्लिमों को देकर दलितों का हक छीन गलत परम्परा की शुरुआत किया।

उन्होंने बताया की 1947 में देश आजाद हुआ और 57 वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने कभी संविधान दिवस नही मनाया लेकिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते हीं 2015 से शासकीय स्तर पर संविधान दिवस मनाने की शुरुआत किया।

प्रेस कांफ्रेंस में अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय रजक,अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेश महामंत्री मुन्ना खटीक,भाजपा नेता सत्यजीत चौधरी इत्यादि नेता शामिल थे।

व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

रामगढ : झालसा के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ आलोक कुमार दुबे की अध्यक्षता में शनिवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे वादो के निस्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए एवं पक्षकारों के सुविधा के लिए कुल छह बैंचों का गठन किया गया। जिसमें सभी क्रिमीनल सुलहनीय बाद, भूमि संबंधित वाद कॅन्टोनमेंट बोर्ड संबंधित वाद, बिजली अधिनियम वाद, क्रिमीनल रिविजन एवं अपिल, मोटर व्हीकल क्लेम वाद, सर्टिफिकेट वाद, फोरेस्ट एवं एक्साइज वाद, एन आइ एक्ट वाद, पारिवारिक, आय, इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन वाद जैसे बैंक, दुरभाष संबंधित वाद, कज्युमर फोरम वाद अनुण्डलीय कोर्ट से संबंधित वाद आदि का दोनों पक्षों की आपसी सहमती के आधार पर वादों का निस्पादन हुआ।

इस लोक अदालत की शुरुआत आलोक कुमार दुबे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष, डालसा, रामगढ़ के द्वारा दीप प्रज्वलित समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित प्रतिनिधि अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, व्यव्हार न्यायालय, रामगढ़ के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, जिला बार एसोसिएशन रामगढ़ के अध्यक्ष एवं सचिव स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं विभिन्न सरकारी विभाग तथा बैंक के अधिकारीगण एवं सभी पक्षकार उपस्थित थे। तत्पश्चात डालसा अध्यक्ष ने इसे कैसे सफल बनाया जाए एवं इसकी क्या उपयोगिता है उसकी जानकारी संक्षेप में दी ताकि लोग जागरूक हों एवं इसका अधिकाधिक लाभ उठा सकें।

प्रथम बेंच के सदस्य 1. संजय कुमार, कुटुंब न्यायाधीश रामगढ़, 2. प्रतिमा उरांव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं 3. सतीश कुमार पाठक, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

द्वितीय बेंच के सदस्य 1. कुसुम कुमारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, रामगढ़, 2. संजीविता गुइन सीनियर सिविल जज एवं 3. सतीश कुमार पाठक, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

तृतीय बेंच के सदस्य 1. मनोज कुमार राम, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, 2. आलोक सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं 3. अमरनाथ बंका, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

चतुर्थ बेंच के सदस्य 1.संदीप कुमार बरतम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, 2. आयशा सिंह सरदार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं 3. विघ्नेश दुबे, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

पंचम बेंच के सदस्य के सदस्य 1. प्रदीप कुमार चौरसिया, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत 2. देवथन बैठा, सदस्य, स्थायी लोक अदालत और 3. अरुण कुमार गुप्ता, सदस्य, स्थायी लोक अदालत, रामगढ़।

षष्ठ बेंच के 1. शिव कुमार शुक्ला, अध्यक्ष कज्यूमर फोरम 2. कुमारी मीना सिंह, सदम्य कज्यूमर फोरम एवं 3. जितेन्द्र कुमार, पैनल अधिवक्त्ता, डालसा, रामगढ़।

इस लोक अदालत में कोर्ट में लंबित मामलो का निस्पादन 2002, समझौता राशि रू० 4,64,36,372 , प्री लिटिगेशन एवं बैंको का कुल निस्पादन 6569 , समझौता राशि रू० 35638487 , कुल वादों का निस्पादन 8571, कुल समझौता राशि रू० 8,20,74,859 का निस्पादन हुआ।

परिवर्तन राज्य में भय , भ्रष्टाचार रोजगार और महिला के सम्मान के सुरक्ष के लिए* - संजय सेठ

रामगढ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई "परिर्वतन यात्रा" शुक्रवार को रामगढ़ जिले से अपनी यात्रा का शुभारंभ पतरातु लेक रिसोर्ट सें सुबह 9:00 शुरु होते हुए गोला, चितरपुर के विभिन्न मण्ङलों में सड़क मार्ग से यात्रा तय करते हुए,सभी सम्भावित सभाओं को पूर्ण कर संध्या 6:00 बजे रामगढ़ छावनी फुटबाल मैदान में जनसभा में तब्दील हो गया । इस जनसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने तथा संचालन पूर्व जिला महामंत्री रंजीत पांडेय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि भारत सरकार केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ , कार्यक्रम प्रमण्डलीय प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय उपस्थित हुए। 

इस सभा को सम्बोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्य में सत्ता परिवर्तन क्यों जरूरी है पर बोलते हुए कहा परिवर्तन इसलिए कि महिला के मान सम्मान की सुरक्षा के लिए , युवाओं के भविष्य के लिए, अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए , बिजली , पानी,सड़क सहित बुनियादी सुविधाएं के लिए। झारखंड पहला राज्य है जहां ट्रान्सफर उद्धघाटन भी एमएलए करते हैं। भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था बहाल के लिए यह परिवर्तन, बालू, खनन माफिया से छुटकारा के लिए । उन्होंने हेमन्त सोरेन के वक्तव पर तंज कसते हुए कहा कि वे झारखण्ड में बदलते डेमोग्राफी को मानते नहीं और कहते हैं कि बदलते डेमोग्राफी को देखना है तो बंगाल में जा कर देखे। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा सनातन धर्म को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन जब तक नरेन्द्र मोदी हैं तब तक सनातनी धर्म को कोई नष्ट नहीं कर सकता। उन्होंने मोदी सरकार के उपलब्धि के साथ साथ नितिन गडकरी के काम का भी उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही हेमन्त सरकार पुनः जनता को ठगने वाली योजना की लालीपोप थमा रही है। चितरपुर में गौरक्षक पर हुए हमले और पुलिस प्रशासन के अगर मगर पर निंदा की। मोदी के नए भारत के गौरवान्वित पल को सबके सामने रखा। आज कैसे भारत की बोली विश्व में सुनी जा रही है। आपका संकल्प आपका विश्वास झारखंड में परिवर्तन के साथ झारखंड के विकास के लिए आपसे अनुरोध करने आए हैं।

 

उपस्थित सभी वक्ताओं ने संबोधन में हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी ! सभी ने झारखंड में घुसपैठियों के बढ़ते आबादी वर्तमान राज्य सरकार द्वारा बसाने पर और वोटर के रूप मे इस्तेमाल करने और आदिवासियों के घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसपर तुरन्त करवाई करने की बात कही गई।परिवर्तन जनसभा में रामगढ़ विधान सभा प्रभारी अनिल कुमार टाईगर, रामगढ़ विधान सभा प्रभारी सुभाव कश्यप, रामगढ़ विधान सभा विस्तारक अरूण कुमार मण्डल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ संजय कुमार सिंह, इला रानी पाठक, रंजन सिंह फ़ौजी,महेन्द्र प्रजापति,राजू चर्तुवेदी, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह , किरण देवी, लक्ष्मी देवी, स्नेह लता चौधरी,शीतल सिंह, रूपा देवी, अमिता सोनी, स्नेहा गुप्ता पिंकी कुमारी, रीति श्रीवास्तव सहित जिला, मण्डल के पदाधिकारी प्रदेश,जिला और मंडल के मोर्चा के पदाधिकारी सहित भरी संख्या में महिलाएं और जनता जनार्दन की उपस्तिथि रही ।

रामगढ़ कॉलेज की जमीन रामगढ़ का धरोहर है -- राजेश ठाकुर

रामगढ : रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के परिसर में रामगढ़ कॉलेज बचाओ समिति के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता शशि करमाली ने किया बैठक मे रामगढ़ कॉलेज में विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया बैठक में मुख्य विषय रामगढ़ कॉलेज जमीन की चार दिवारी एवं माफी रामगढ़ कॉलेज के मुख्य द्वार के निर्माण एवं कॉलेज कैंपस आसामाजिक को रोकने को लेकर चर्चा किया गया इस बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएफडी पूर्व प्रदेश संयोजक छात्र नेता राजेश ठाकुर उपस्थित राजेश ठाकुर ने बताया कि इन सभी विषयों को लेकर रामगढ़ कॉलेज बचाव समिति बैनर तले पूर्व में जिला प्रशासन कॉलेज प्रशासन को लिखित शिकायत एवं मांग किया गया था साथ ही साथ आंदोलन भी किया गया काफी लंबे समय भी जाने के बाद भी ना तो कॉलेज प्रशासन नाही जिला प्रशासन के द्वारा इन सभी विषयों को गंभीरता से नहीं लिया गया अंत में हम लोगों ने आज इन सभी विषयों को लेकर तीन सूत्री मांग रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के प्राचार्य डॉक्टर रत्न पांडे को ज्ञापन सोफा गया। इन सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए यदि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाला समय में एक बहुत बड़ा छात्र आंदोलन किया जाएगा चुकी रामगढ़ कॉलेज कैंपस दिन प्रति दिन स्थिति दयनीय होती जा रही है यहां के विद्यार्थी असुरक्षित महसूस करते हैं पूर्व में भी कई घटना हो चुकी है ऐसी स्थिति में छात्र नेता चुप नहीं बैठेंगे आज कॉलेज की जमीन भूमि माफिया के द्वारा बेचा जा रहा है बहुत जल्द ही इस विषय को लेकर आंदोलन किया जाएगा रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ की धरोहर है इसे बचाना हमारा कर्तव्य है रामगढ़ कॉलेज एकमात्र सरकारी कॉलेज है इस कॉलेज में हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए आते हैं रामगढ़ कॉलेज को शिक्षा का वातावरण नहीं दिखता इस गंभीर विषय को कॉलेज प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए राजेश ठाकुर के नेतृत्व में रामगढ कॉलेज प्रचारिया को एक लिखित ज्ञापन सोपा गया जिसमें आदिवासी छात्र संघ के छात्र नेता शशि करमाली रमेश करमाली गगन करमाली सुरेश कुमार सतीश कुमार आकाश कुमार अमृत माली सुभाष मुंडा शशि बेदिया रवि महतो पवन महतो आदि लोग उपस्थित थे।

दर्जनों युवाओं ने थामा जेएलकेएम का दामन!


रामगढ : रामगढ़ विधानसभा अन्तर्गत हेसला में दर्जनों अल्पसंख्यक युवाओं ने सल्लू खान के नेतृत्व में जेएलकेएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए! पार्टी की सदस्य्ता लेने वालों में मुख्य रूप से शहज़ाद खान, रियाज़ खान, दानिश खान, नियामत हुसैन, सकलेन खान, नसीम खान, शमशेर खान, हसीब खान, शेरू खान, वाजिद खान सहित अन्य लोगों ने सदस्य्ता ग्रहण किये। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष देवानाद महतो ने कहा की टाइगर जयराम महतो के विचार धारा से प्रभावित होकर झारखण्ड के युवाओं का झुकाव जेएलकेएम की ओर है! प्रमंडल प्रवक्ता तनवीर आलम ने कहा की जयराम के नेतृत्व में झारखण्ड की स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति सहित अन्य कार्य होंगे! इस मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुस्लिम अंसारी, जिला महामंत्री अबुशमा अंसारी, मुजाहिद आलम, कलाम अंसारी मौजुद थे!