राहुल गांधी द्वारा विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान दिया जाना दलित विरोधी मानसिकता दर्शाता है। -- जीतू राम (राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा)
रामगढ : शनिवार संध्या अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस रामगढ़ स्थित भाजपा नेता कुंटू बाबू के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह पूर्व विधायक कांके विधानसभा जीतू राम एवं अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्री बिनोद राम उपस्थित हुए।प्रेस को संबोधित करते हुए जीतू राम ने कहा की सदन के विपक्षी नेता राहुल गांधी ने अपनी हालिया अमेरिकी दौरे पर कहा की वह आरक्षण हटा देंगे,ये वही धुन है जो राहुल गांधी के पूर्वज जमाने से गाते आ रहा है और ऐसे बयान हीं उनका दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है।
उन्हीने कहा की कांग्रेस शुरू से हीं दलित विरोधी रही है और संविधान को कुचलने का काम किया है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है।उन्होंने कहा नेहरू सरकार ने 1956 में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने वाली काका कालेलकर रिपोर्ट को भी मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने तो 1961 में सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर ये भी कहा था की आरक्षण से अक्षमता और दोयम दर्जे का मानक पैदा होता है। उन्होंने ये भी याद दिलाया की 1952 और 1954 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर अंबेडकर को हराकर अपनी दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर कर दिया था।वहीं कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तो आपातकाल लगाकर संविधान कुचलने का काम किया था।इससे एक कदम आगे चलकर राजीव गांधी ने 3 मार्च 1985 को एससी आरक्षण पर टिप्पणी करते हुए कहा था की आरक्षण के माध्यम से हमे बुद्धुओं को बढ़ावा नही देना चाहिए।
डॉ.अंबेडकर की अध्यक्षता में बने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध किया बावजूद इसके कांग्रेसी सरकार ने ओबीसी कोटा से आंध्र प्रदेश में 4%,केरल में 8%,और तमिलनाडु 3.5% आरक्षण मुस्लिमों को देकर दलितों का हक छीन गलत परम्परा की शुरुआत किया।
उन्होंने बताया की 1947 में देश आजाद हुआ और 57 वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने कभी संविधान दिवस नही मनाया लेकिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते हीं 2015 से शासकीय स्तर पर संविधान दिवस मनाने की शुरुआत किया।
प्रेस कांफ्रेंस में अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय रजक,अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेश महामंत्री मुन्ना खटीक,भाजपा नेता सत्यजीत चौधरी इत्यादि नेता शामिल थे।
Sep 28 2024, 20:03