परिवर्तन राज्य में भय , भ्रष्टाचार रोजगार और महिला के सम्मान के सुरक्ष के लिए* - संजय सेठ
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई "परिर्वतन यात्रा" शुक्रवार को रामगढ़ जिले से अपनी यात्रा का शुभारंभ पतरातु लेक रिसोर्ट सें सुबह 9:00 शुरु होते हुए गोला, चितरपुर के विभिन्न मण्ङलों में सड़क मार्ग से यात्रा तय करते हुए,सभी सम्भावित सभाओं को पूर्ण कर संध्या 6:00 बजे रामगढ़ छावनी फुटबाल मैदान में जनसभा में तब्दील हो गया । इस जनसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने तथा संचालन पूर्व जिला महामंत्री रंजीत पांडेय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि भारत सरकार केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ , कार्यक्रम प्रमण्डलीय प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय उपस्थित हुए।
इस सभा को सम्बोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्य में सत्ता परिवर्तन क्यों जरूरी है पर बोलते हुए कहा परिवर्तन इसलिए कि महिला के मान सम्मान की सुरक्षा के लिए , युवाओं के भविष्य के लिए, अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए , बिजली , पानी,सड़क सहित बुनियादी सुविधाएं के लिए। झारखंड पहला राज्य है जहां ट्रान्सफर उद्धघाटन भी एमएलए करते हैं। भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था बहाल के लिए यह परिवर्तन, बालू, खनन माफिया से छुटकारा के लिए । उन्होंने हेमन्त सोरेन के वक्तव पर तंज कसते हुए कहा कि वे झारखण्ड में बदलते डेमोग्राफी को मानते नहीं और कहते हैं कि बदलते डेमोग्राफी को देखना है तो बंगाल में जा कर देखे। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा सनातन धर्म को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन जब तक नरेन्द्र मोदी हैं तब तक सनातनी धर्म को कोई नष्ट नहीं कर सकता। उन्होंने मोदी सरकार के उपलब्धि के साथ साथ नितिन गडकरी के काम का भी उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही हेमन्त सरकार पुनः जनता को ठगने वाली योजना की लालीपोप थमा रही है। चितरपुर में गौरक्षक पर हुए हमले और पुलिस प्रशासन के अगर मगर पर निंदा की। मोदी के नए भारत के गौरवान्वित पल को सबके सामने रखा। आज कैसे भारत की बोली विश्व में सुनी जा रही है। आपका संकल्प आपका विश्वास झारखंड में परिवर्तन के साथ झारखंड के विकास के लिए आपसे अनुरोध करने आए हैं।
उपस्थित सभी वक्ताओं ने संबोधन में हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी ! सभी ने झारखंड में घुसपैठियों के बढ़ते आबादी वर्तमान राज्य सरकार द्वारा बसाने पर और वोटर के रूप मे इस्तेमाल करने और आदिवासियों के घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसपर तुरन्त करवाई करने की बात कही गई।परिवर्तन जनसभा में रामगढ़ विधान सभा प्रभारी अनिल कुमार टाईगर, रामगढ़ विधान सभा प्रभारी सुभाव कश्यप, रामगढ़ विधान सभा विस्तारक अरूण कुमार मण्डल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ संजय कुमार सिंह, इला रानी पाठक, रंजन सिंह फ़ौजी,महेन्द्र प्रजापति,राजू चर्तुवेदी, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह , किरण देवी, लक्ष्मी देवी, स्नेह लता चौधरी,शीतल सिंह, रूपा देवी, अमिता सोनी, स्नेहा गुप्ता पिंकी कुमारी, रीति श्रीवास्तव सहित जिला, मण्डल के पदाधिकारी प्रदेश,जिला और मंडल के मोर्चा के पदाधिकारी सहित भरी संख्या में महिलाएं और जनता जनार्दन की उपस्तिथि रही ।
Sep 28 2024, 19:54