Md Shahid

11 hours ago

परिवर्तन राज्य में भय , भ्रष्टाचार रोजगार और महिला के सम्मान के सुरक्ष के लिए* - संजय सेठ

रामगढ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई "परिर्वतन यात्रा" शुक्रवार को रामगढ़ जिले से अपनी यात्रा का शुभारंभ पतरातु लेक रिसोर्ट सें सुबह 9:00 शुरु होते हुए गोला, चितरपुर के विभिन्न मण्ङलों में सड़क मार्ग से यात्रा तय करते हुए,सभी सम्भावित सभाओं को पूर्ण कर संध्या 6:00 बजे रामगढ़ छावनी फुटबाल मैदान में जनसभा में तब्दील हो गया । इस जनसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने तथा संचालन पूर्व जिला महामंत्री रंजीत पांडेय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि भारत सरकार केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ , कार्यक्रम प्रमण्डलीय प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय उपस्थित हुए। 

इस सभा को सम्बोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्य में सत्ता परिवर्तन क्यों जरूरी है पर बोलते हुए कहा परिवर्तन इसलिए कि महिला के मान सम्मान की सुरक्षा के लिए , युवाओं के भविष्य के लिए, अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए , बिजली , पानी,सड़क सहित बुनियादी सुविधाएं के लिए। झारखंड पहला राज्य है जहां ट्रान्सफर उद्धघाटन भी एमएलए करते हैं। भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था बहाल के लिए यह परिवर्तन, बालू, खनन माफिया से छुटकारा के लिए । उन्होंने हेमन्त सोरेन के वक्तव पर तंज कसते हुए कहा कि वे झारखण्ड में बदलते डेमोग्राफी को मानते नहीं और कहते हैं कि बदलते डेमोग्राफी को देखना है तो बंगाल में जा कर देखे। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा सनातन धर्म को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन जब तक नरेन्द्र मोदी हैं तब तक सनातनी धर्म को कोई नष्ट नहीं कर सकता। उन्होंने मोदी सरकार के उपलब्धि के साथ साथ नितिन गडकरी के काम का भी उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही हेमन्त सरकार पुनः जनता को ठगने वाली योजना की लालीपोप थमा रही है। चितरपुर में गौरक्षक पर हुए हमले और पुलिस प्रशासन के अगर मगर पर निंदा की। मोदी के नए भारत के गौरवान्वित पल को सबके सामने रखा। आज कैसे भारत की बोली विश्व में सुनी जा रही है। आपका संकल्प आपका विश्वास झारखंड में परिवर्तन के साथ झारखंड के विकास के लिए आपसे अनुरोध करने आए हैं।

 

उपस्थित सभी वक्ताओं ने संबोधन में हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी ! सभी ने झारखंड में घुसपैठियों के बढ़ते आबादी वर्तमान राज्य सरकार द्वारा बसाने पर और वोटर के रूप मे इस्तेमाल करने और आदिवासियों के घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसपर तुरन्त करवाई करने की बात कही गई।परिवर्तन जनसभा में रामगढ़ विधान सभा प्रभारी अनिल कुमार टाईगर, रामगढ़ विधान सभा प्रभारी सुभाव कश्यप, रामगढ़ विधान सभा विस्तारक अरूण कुमार मण्डल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ संजय कुमार सिंह, इला रानी पाठक, रंजन सिंह फ़ौजी,महेन्द्र प्रजापति,राजू चर्तुवेदी, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह , किरण देवी, लक्ष्मी देवी, स्नेह लता चौधरी,शीतल सिंह, रूपा देवी, अमिता सोनी, स्नेहा गुप्ता पिंकी कुमारी, रीति श्रीवास्तव सहित जिला, मण्डल के पदाधिकारी प्रदेश,जिला और मंडल के मोर्चा के पदाधिकारी सहित भरी संख्या में महिलाएं और जनता जनार्दन की उपस्तिथि रही ।

Md Shahid

11 hours ago

रामगढ़ कॉलेज की जमीन रामगढ़ का धरोहर है -- राजेश ठाकुर

रामगढ : रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के परिसर में रामगढ़ कॉलेज बचाओ समिति के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता शशि करमाली ने किया बैठक मे रामगढ़ कॉलेज में विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया बैठक में मुख्य विषय रामगढ़ कॉलेज जमीन की चार दिवारी एवं माफी रामगढ़ कॉलेज के मुख्य द्वार के निर्माण एवं कॉलेज कैंपस आसामाजिक को रोकने को लेकर चर्चा किया गया इस बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएफडी पूर्व प्रदेश संयोजक छात्र नेता राजेश ठाकुर उपस्थित राजेश ठाकुर ने बताया कि इन सभी विषयों को लेकर रामगढ़ कॉलेज बचाव समिति बैनर तले पूर्व में जिला प्रशासन कॉलेज प्रशासन को लिखित शिकायत एवं मांग किया गया था साथ ही साथ आंदोलन भी किया गया काफी लंबे समय भी जाने के बाद भी ना तो कॉलेज प्रशासन नाही जिला प्रशासन के द्वारा इन सभी विषयों को गंभीरता से नहीं लिया गया अंत में हम लोगों ने आज इन सभी विषयों को लेकर तीन सूत्री मांग रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के प्राचार्य डॉक्टर रत्न पांडे को ज्ञापन सोफा गया। इन सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए यदि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाला समय में एक बहुत बड़ा छात्र आंदोलन किया जाएगा चुकी रामगढ़ कॉलेज कैंपस दिन प्रति दिन स्थिति दयनीय होती जा रही है यहां के विद्यार्थी असुरक्षित महसूस करते हैं पूर्व में भी कई घटना हो चुकी है ऐसी स्थिति में छात्र नेता चुप नहीं बैठेंगे आज कॉलेज की जमीन भूमि माफिया के द्वारा बेचा जा रहा है बहुत जल्द ही इस विषय को लेकर आंदोलन किया जाएगा रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ की धरोहर है इसे बचाना हमारा कर्तव्य है रामगढ़ कॉलेज एकमात्र सरकारी कॉलेज है इस कॉलेज में हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए आते हैं रामगढ़ कॉलेज को शिक्षा का वातावरण नहीं दिखता इस गंभीर विषय को कॉलेज प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए राजेश ठाकुर के नेतृत्व में रामगढ कॉलेज प्रचारिया को एक लिखित ज्ञापन सोपा गया जिसमें आदिवासी छात्र संघ के छात्र नेता शशि करमाली रमेश करमाली गगन करमाली सुरेश कुमार सतीश कुमार आकाश कुमार अमृत माली सुभाष मुंडा शशि बेदिया रवि महतो पवन महतो आदि लोग उपस्थित थे।

Md Shahid

11 hours ago

दर्जनों युवाओं ने थामा जेएलकेएम का दामन!


रामगढ : रामगढ़ विधानसभा अन्तर्गत हेसला में दर्जनों अल्पसंख्यक युवाओं ने सल्लू खान के नेतृत्व में जेएलकेएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए! पार्टी की सदस्य्ता लेने वालों में मुख्य रूप से शहज़ाद खान, रियाज़ खान, दानिश खान, नियामत हुसैन, सकलेन खान, नसीम खान, शमशेर खान, हसीब खान, शेरू खान, वाजिद खान सहित अन्य लोगों ने सदस्य्ता ग्रहण किये। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष देवानाद महतो ने कहा की टाइगर जयराम महतो के विचार धारा से प्रभावित होकर झारखण्ड के युवाओं का झुकाव जेएलकेएम की ओर है! प्रमंडल प्रवक्ता तनवीर आलम ने कहा की जयराम के नेतृत्व में झारखण्ड की स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति सहित अन्य कार्य होंगे! इस मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुस्लिम अंसारी, जिला महामंत्री अबुशमा अंसारी, मुजाहिद आलम, कलाम अंसारी मौजुद थे!

Md Shahid

Sep 26 2024, 19:51

भुरकुंडा बांसगढ़ा खदान स्थित जोनल माइंस रेस्क्यू कंपटीशन का आयोजन किया गया,

रामगढ : रामगढ़ जिले के बरका सयाल के भुरकुंडा बांसगढ़ा खदान स्थित जोनल माइंस रेस्क्यू कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस कंपटीशन में कोल इंडिया सीसीएल एरिया से कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया,प्रतियोगिता में सात इवेंट हुई पहला ड्रिल एंड मास्ट फास्ट,दूसरा थ्यूरी टेस्ट, तीसरा सटोटूरी टेस्ट , फ्रेश एयर बेस, रेस्क्यू एंड रिकवरी, कैप्टन रिपोर्ट, रेस्क्यू रिले रील शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रांची क्षेत्र के डायरेक्टर ऑफ माइंस सेफ्टी आफताब अहमद सहित निर्णायकों में डेप्युटी डायरेक्टर (माइंस सेफ्टी) तेजावत नरेश, एजाज मोहम्मद, आर. सुधीर, आईएसओ (सीसीएल मुख्यालय, रांची) राकेश रंजन और सी.बी. प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सीसीएल के बरका- सयाल, कुज्जू, कथारा, अरगड्डा, बीएनके, पिपरवार, हजारीबाग, ढोरी, चूरी, एनके, मगध और आम्रपाली प्रक्षेत्र की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत छह सदस्यीय टीम ने माइंस की दुर्घटना की जानकारी पर माइंस पर रिपोर्टिंग किया। इसके उपरांत टीम के सदस्यों ने सेल्फ कंटेंड ब्रिथिंग ऑपरेटर्स, स्ट्रेचर, फर्स्ट-एड- बॉक्स लाइट, रोप से लैस होकर माइंस में प्रवेश किया। तकरीबन 150 मीटर की दूरी पर छह नंबर पीलर के निकट प्रतीकात्मक रेस्क्यू अभियान चलाया। माइंस में पड़े 70 किलोग्राम वजनी मानव प्रारूप को सुरक्षित बाहर लाया गया और अभियान के संबंध में अधिकारियों के समक्ष रिपोर्टिंग की। बताया जाता है कि प्रतियोगिता में कम समय में माइंस सेफ्टी के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए सुरक्षित बचाव कार्य करनेवाली टीम को की कैटेगरी में मिले प्वाइंट्स के आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा। शुक्रवार को सीसीएल मुख्यालय में विजेता टीम की घोषणा की जाएगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली रेस्क्यू टीम को पुरस्कृत किया गया जाएगा।

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से डीजीएमएस माइनिंग माइनिंग के अफताब अहमद, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज पाठक, डॉ नदीम अनवर सहित सीसीएल के अधिकारी मौजूद थे।

Md Shahid

Sep 26 2024, 19:48

जिलाविधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ द्वारा नवनियुक्त पारा लीगल वॉलंटियरयों का प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

रामगढ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिलाविधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 26/09/2024 से 30/09/2024 तक नवनियुक्त पारा लीगल वॉलंटियरयों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का प्रारंभ प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश, रामगढ़ आलोक दुबे के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के सचिव अनिल कुमार, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया, स्थाई लोक अदालत के सदस्य देवनाथ बैठा तथा अरुण कुमार गुप्ता ने पारा लीगल वॉलंटिरयो को प्रशिक्षण दिया, उन्होंने बताया कि सभी पारा लीगल वॉलंटियरस रामगढ़ के विभिन्न पंचायतों में नियुक्त किए जायेंगे पारा लीगल वॉलंटियर का काम समाज में कानून के प्रति जागरूकता फैलाना है और उन्होंने बताया कि पीएलवी को विभिन्न कानूनों की मूल बातें सिखाई जाएंगी जो उनके दैनिक जीवन के संदर्भ में जमीनी स्तर पर लागू होंगी, न्यायिक प्रणाली के कामकाज में इस्तेमाल की जाने वाली सूक्ष्म बारीकियाँ और पुलिस, समाज कल्याण विभाग, महिला और बाल कल्याण विभाग के अधिकारी और केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से निपटने वाले अन्य विभागों जैसे घरेलू हिंसा और किशोर न्याय अधिनियमों से जुड़े संरक्षण अधिकारियों के कामकाज के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। पीएलवी से न केवल कानूनों और कानूनी प्रणाली के बारे में जागरूकता फैलाने की अपेक्षा की जाती है, बल्कि उन्हें स्रोत पर ही पक्षों के बीच सरल विवादों को परामर्श देने और सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे प्रभावित व्यक्ति को कानूनी सेवा प्राधिकरण तक जाने की परेशानी से बचाया जा सके। यदि विवाद इस तरह का है, जिसे पीएलवी की सहायता से हल नहीं किया जा सकता है, तो वे ऐसे पक्षों को डालसा में ला सकते हैं, जहां सचिव की सहायता से या तो इसे लोक अदालत या मध्यस्थता केंद्र में भेजा जा सकता है या समस्या की प्रकृति के आधार पर अदालत में कानूनी सहायता प्रदान किया जा सकता है।

Md Shahid

Sep 26 2024, 19:44

हड़ताल पर बैठे शिक्षकों का बकाया वेतन और अनुदान की राशि का होगा भुगतान,शिक्षकों को कराया अस्वस्थ : संकेत सुमन

रामगढ : कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ में गुरुवार को शाशि निकाय की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ विधानसभा की विद्यायक सुनीता चौधरी के द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम मुख्य रूप से उपस्थित थे ।वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की अब से बायो मेट्रिक के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाएगा वही इस मौके पर शाशी निकाय के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया की बायो मेट्रिक के आधार पर ही वेतन का भुगतान होगा और जनवरी से इसका जाँच कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी और सचिव से अनुदान के भुगतान को लेकर लिखित और मौखिक वार्ता की जाएगी। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी और विद्यायक ने हड़ताल में बैठे शिक्षक सहित कर्मियों से वार्ता की। वही इस मौके पर प्रधानाचर्या रूमा सिंह टी आर उमा सेन गुप्ता सहित शिक्षकों ने एक दूसरे पर कई आरोप प्रत्यारोप लगाए और बैठक में निर्णय लिया गया की दो दिनों में शिक्षको का बकाया वेतन और सचिव से अनुदान की राशी के संबंध में वार्ता की जाएगी और दो दिनों के अंदर भुगतान की बात कहीं जाएगी यदि यह दो दिनों में नहीं होता है तो तीन दिनों के अंदर पुनः शाशी निकाय की बैठक बुलाई जाएगी और जल्द से जल्द इसका समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर प्राधानाचर्या सहित विद्यालय के शिक्षक, एन एस यु आई रामगढ़ जिला अध्यक्ष संकेत सुमन, कार्यकारी अध्यक्ष वजहत उल्ला, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर एन एस यु आई रामगढ़ जिला सचिव गुलाम सरवर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 26 2024, 19:40

दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला का हुआ आयोजन।

रामगढ़: झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, रामगढ़ द्वारा "दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला 2024 का आयोजन 26सितंबर 2024 को स्थानीय छावनी परिषद् फुटबाल मैदान, रामगढ़ में किया गया है। मेले का उद्घाटन श्री अभीषेक वर्मा, श्रम अधिक्षक, रामगढ़, मनोज मंजीत, जिला नियोजन-सह-कौशल पदाधिकारी, रामगढ़ एवं अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला नियोजन-सह-कौशल पदाधिकारी ने रोजगार मेले में आए बेरोजगार युवक / युवतियों का प्रोत्साहित करते हुए कहा की रामगढ़ जिले के स्थानीय नियोजको एवं देश के अन्य भाग से आए नियोजकों से प्राप्त रिक्तियों में से अपनी योग्यता एवं रूची के अनुरूप कार्य का चयन कर आवेदन करे एवं सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस आयोजन का लाभ प्राप्त करें। साथ ही जिला नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को पुस्तकालय, IT Lab एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की सलाह दी। झारखण्ड सरकार के द्वारा लागू नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन करते हुए रामगढ़ जिले के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का ज्यादा से ज्यादा चयन हो इसका भी ध्यान रखा गया।

"दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2024 का सफल आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत के मार्ग दर्शन में हुआ। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेला में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्रदान करने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस रोजगार मेला में महिंद्रा कंपनी पुणे, JIS फाउंडेशन गोला, बिग शॉप रामगढ़, सुजुकी मोटर्स गुजरात,A.S.सर्विस रांची ,इंलैण्ड पावर रामगढ़, निष्ठा मेगा स्किल कुजू, KGT हॉस्पिटल रामगढ़, चैतन्य लिमिटेड रामगढ़, VIPS फाउंडेशन रामगढ़, DAKSH स्किल सेंटर भुरकुंडा, आईसीआईसीआई रामगढ़, powertronics लिमिटेड कोलकाता, सहित कुल 18 नियोजको ने भाग लिया। जिसमें 9 नियोजक स्थानीय थे। सभी नियोजक करीब 2400 रिक्तियों के साथ मेला में उपस्थित हुए एवं उनके द्वारा कुल 205 युवक/युवतियों का चयन किया गया एवं 253 युवक / युवतियों को अगले चरण के लिए Shorlist किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा मेला स्थल में कुल 20 युवक/युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस रोजगार मेला का सफल आयोजन में बिनोद कुमार सिंह, संजय कुमार, नरेश कुमार,जितेंद्र कुमार, बबलू कुमार, वंदना कुमारी, अर्चना डुगडुग, एजंलीना कुजूर, खुर्शीद आलम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Md Shahid

Sep 26 2024, 19:38

माननीय मंत्री, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री रामगढ़ सत्यानंद भोक्ता ने किया रामगढ़ जिले का दौरा

रामगढ़: गुरुवार को माननीय मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री रामगढ़ सत्यानंद भोक्ता ने रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सभी को पूर्व में हुई 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों कि विभागवार जानकारी दी गयी।बैठक के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के वर्तमान स्थिति पर ध्यान देने एवं किसी भी क्षेत्र में किसी योजना के कार्य नहीं करने अथवा लाभुकों को लाभ न मिलने संबंधित मामलों को त्वरित रूप से जिला प्रशासन तक पहुंचाने की अपील की। वही माननीय मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन/ शिलान्यास कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने एवं कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न सड़क निर्माण योजनाओं की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को चिन्हित कर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान माननीय मंत्री ने जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेने के क्रम में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में बालू के नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान माननीय मंत्री द्वारा मनरेगा, एनआरएलएम, भूमिहीन परिवारों को भूमि वितरण, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, विभिन्न अबुवा आवास योजना, जलापूर्ति योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण, वन अधिकार पट्टा, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व उनकी वर्तमान स्थिति, निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्ति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई वही योजनाओं के सफल संचालन एवं सभी जरूरतमंद तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर माननीय मंत्री द्वारा उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के क्रम में कई निर्देश दिए गए।

जिला अंतर्गत विभिन्न कारखानों के नियम अनुसार संचालन एवं कारखाने में कार्यरत कर्मियों को निर्धारित मानदेय उपलब्ध कराने के मद्देनजर माननीय मंत्री द्वारा श्रम अधीक्षक रामगढ़ से इस दिशा में किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी ली गई। जिसके उपरांत माननीय मंत्री द्वारा श्रम अधीक्षक रामगढ़ को कारखाने की औचक जांच में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने सहित अन्य निर्देश दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 25 2024, 20:18

जेएलकेएम/जेबीकेएसएस युवा नेता अमित महतो ने माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना की

रामगढ : जेएलकेएम/जेबीकेएसएस युवा नेता अमित महतो ने माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में माथा टेका पूजा अर्चना की राज्यों एव विधानसभा क्षेत्र की जनता कि कुशलता की कामना की साथ ही अमित महतो ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के एक एक घर जाकर टाइगर जयराम के बातों को रखेंगे और उनके बच्चों के भविष्य की बात करने वाले टाइगर जयराम महतो के हाथों को मज़बूत करने की अपील करेंगे मौक़े पर अमर कुमार महतो शक्ति मुंडाइ सराफील अंसारी अजय कुमार मुंडासु रज कुमारअमर उपाध्याय इन्द्रदेव महता धिरेन कुमार महतो धिरेन महतो बलदेव महतो सुधीर कुमार 

 हसन इमाम प्रकाश महथा कार्तिक साव पुरन महतो संजय प्रसाद रामधन महतो कुंदन कुमार श्रीकांत कुमार

 परवेज आलम मंटू महतो संजय कुमार महतो मुकेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 25 2024, 20:14

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई।

रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ केंद्र मंडल के वार्ड नंबर 5 और 6 के संयुक्त तत्वाधान में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बिजोलिया स्थित जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी के आवासीय कार्यालय परिसर में मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों एवं बुथ अध्यक्षों ने पंडित दीनदयाल जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत कुमार सिन्हा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु कहा। उन्होंने उन्हें याद करते हुए कहा हमारे पितृ पुरुष ,हमारे पूर्वज जो हमारे पुरखे हैं उन्हें हम नमन करते हैं । जिनकी आदर्शों पर आज भी हम लोग चल रहे हैं। पंडित जी का एकात्म मानववाद और अंत्योदय से ही विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं वो सभी पंडित दीनदयाल जी का एकात्म मानववाद है । आज हम संकल्प लेते हैं कि जो लक्ष्य पंडित दीनदयाल जी ने रखा है अन्तिम पायदान पर बैठा हुआ हर व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंचानी है।आज भी जहां शिक्षा, चिकित्सा,सड़क, पानी, बिजली नहीं पहुंची है वहां हमें पहुंचानी है तभी हमारा अंत्योदय का सपना साकार होगा। उसी सपनों को साकार करने के लिए भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के कई पीढ़ियां गुजर गए। आज भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता् समर्पित भाव से देश सेवा में लगे हैं। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रंजन सिंह फौजी ने की । मौके पर राजीव पामदत्त, संतोष कुमार साह, अजीत कुमार गुप्ता, सुरजीत सिंह छाबड़ा, अरविन्द सिंह, अभिषेक चौधरी,नीरज प्रताप सिंह, ध्रुव सिंह सुरेन्द्र कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हो कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर नमन किए !