हड़ताल पर बैठे शिक्षकों का बकाया वेतन और अनुदान की राशि का होगा भुगतान,शिक्षकों को कराया अस्वस्थ : संकेत सुमन
रामगढ : कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ में गुरुवार को शाशि निकाय की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ विधानसभा की विद्यायक सुनीता चौधरी के द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम मुख्य रूप से उपस्थित थे ।वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की अब से बायो मेट्रिक के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाएगा वही इस मौके पर शाशी निकाय के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया की बायो मेट्रिक के आधार पर ही वेतन का भुगतान होगा और जनवरी से इसका जाँच कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी और सचिव से अनुदान के भुगतान को लेकर लिखित और मौखिक वार्ता की जाएगी। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी और विद्यायक ने हड़ताल में बैठे शिक्षक सहित कर्मियों से वार्ता की। वही इस मौके पर प्रधानाचर्या रूमा सिंह टी आर उमा सेन गुप्ता सहित शिक्षकों ने एक दूसरे पर कई आरोप प्रत्यारोप लगाए और बैठक में निर्णय लिया गया की दो दिनों में शिक्षको का बकाया वेतन और सचिव से अनुदान की राशी के संबंध में वार्ता की जाएगी और दो दिनों के अंदर भुगतान की बात कहीं जाएगी यदि यह दो दिनों में नहीं होता है तो तीन दिनों के अंदर पुनः शाशी निकाय की बैठक बुलाई जाएगी और जल्द से जल्द इसका समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर प्राधानाचर्या सहित विद्यालय के शिक्षक, एन एस यु आई रामगढ़ जिला अध्यक्ष संकेत सुमन, कार्यकारी अध्यक्ष वजहत उल्ला, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर एन एस यु आई रामगढ़ जिला सचिव गुलाम सरवर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Sep 26 2024, 19:48