दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला का हुआ आयोजन।
रामगढ़: झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, रामगढ़ द्वारा "दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला 2024 का आयोजन 26सितंबर 2024 को स्थानीय छावनी परिषद् फुटबाल मैदान, रामगढ़ में किया गया है। मेले का उद्घाटन श्री अभीषेक वर्मा, श्रम अधिक्षक, रामगढ़, मनोज मंजीत, जिला नियोजन-सह-कौशल पदाधिकारी, रामगढ़ एवं अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला नियोजन-सह-कौशल पदाधिकारी ने रोजगार मेले में आए बेरोजगार युवक / युवतियों का प्रोत्साहित करते हुए कहा की रामगढ़ जिले के स्थानीय नियोजको एवं देश के अन्य भाग से आए नियोजकों से प्राप्त रिक्तियों में से अपनी योग्यता एवं रूची के अनुरूप कार्य का चयन कर आवेदन करे एवं सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस आयोजन का लाभ प्राप्त करें। साथ ही जिला नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को पुस्तकालय, IT Lab एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की सलाह दी। झारखण्ड सरकार के द्वारा लागू नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन करते हुए रामगढ़ जिले के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का ज्यादा से ज्यादा चयन हो इसका भी ध्यान रखा गया।
"दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2024 का सफल आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत के मार्ग दर्शन में हुआ। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेला में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्रदान करने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस रोजगार मेला में महिंद्रा कंपनी पुणे, JIS फाउंडेशन गोला, बिग शॉप रामगढ़, सुजुकी मोटर्स गुजरात,A.S.सर्विस रांची ,इंलैण्ड पावर रामगढ़, निष्ठा मेगा स्किल कुजू, KGT हॉस्पिटल रामगढ़, चैतन्य लिमिटेड रामगढ़, VIPS फाउंडेशन रामगढ़, DAKSH स्किल सेंटर भुरकुंडा, आईसीआईसीआई रामगढ़, powertronics लिमिटेड कोलकाता, सहित कुल 18 नियोजको ने भाग लिया। जिसमें 9 नियोजक स्थानीय थे। सभी नियोजक करीब 2400 रिक्तियों के साथ मेला में उपस्थित हुए एवं उनके द्वारा कुल 205 युवक/युवतियों का चयन किया गया एवं 253 युवक / युवतियों को अगले चरण के लिए Shorlist किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा मेला स्थल में कुल 20 युवक/युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस रोजगार मेला का सफल आयोजन में बिनोद कुमार सिंह, संजय कुमार, नरेश कुमार,जितेंद्र कुमार, बबलू कुमार, वंदना कुमारी, अर्चना डुगडुग, एजंलीना कुजूर, खुर्शीद आलम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Sep 26 2024, 19:44