अंत्योदय के प्रणेता थे पं. दीनदयाल उपाध्याय: योगी
बाराबंकी। शहर के विजय पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने बाराबंकी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता थे। उन्होंने हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का उद्घोष किया था। स्वतंत्र भारत में देश की दिशा क्या होनी चाहिए, इसके बारे में तत्कालीन सत्ता के सामने असमंजस की स्थिति रही होगी। लेकिन उस समय भारतीय राजनीति के नए सितारे का उदय हो रहा था, जिन्होंने आजादी के तत्काल बाद पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, फिर भारतीय जनसंघ के माध्यम से राजनीति में प्रवेश करते हुए भारत की सामाजिक, आर्थिक नीति और राजनीतिक व्यवस्था के बारे में जो विचार दिए, उसकी प्रासंगिकता आज न केवल भारत, बल्कि वैश्विक समुदाय के सामने भी देखने को मिल रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बाराबंकी के विजय पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज में पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। सीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।सीएम योगी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की बात करते हुए कहा था कि आर्थिक उन्नति व प्रगति का मानक ऊंचे पायदान पर खड़े व्यक्ति से नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से तय किया जाना चाहिए। भाजपा हो या अन्य राजनीतिक दलों के एजेंडे का हिस्सा गांव-गरीब, किसान व महिलाएं बनी हैं और बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ हर तबके तक पहुंच रहा है तो स्वतंत्र भारत में इसके लिए जिस प्रखर प्रवक्ता का नाम आया है, वह पं. दीनदयाल उपाध्याय हैं।

पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही एनडीए सरकार

सीएम योगी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने सात दशक पहले जो सपने देखे थे, उसे साकार करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व की एनडीए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। आज देश के अंदर कोरोना जैसी महामारी से निरंतर 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की सुविधा मिल रही है। 12 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया। आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रुपये की बीमा की सुविधा मिल रही है। बिना रुके, झुके, डिगे पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की यह यात्रा निरंतर बढ़ रही है।

स्टेट कैपिटल रीजन का महत्वपूर्ण जनपद बन चुका है बाराबंकी

सीएम योगी ने कहा कि बाराबंकी स्टेट कैपिटल रीजन का महत्वपूर्ण जनपद बन चुका है। अब बाराबंकी भी लखनऊ के साथ ही विकास का बराबर भागीदार बनने जा रहा है। रीजन का हिस्सा बनते ही इंफ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा का लाभ बाराबंकी वासियों को प्राप्त होने जा रहा है।

बाराबंकी को विकास से कोई वंचित नहीं कर सकता

सीएम योगी ने कहा कि बाराबंकी सौभाग्यशाली है कि एक तरफ लखनऊ तो दूसरी तरफ अयोध्या धाम है। विकास यहां हो या वहां, इसके लाभ से बाराबंकी को कोई वंचित नहीं कर सकता। लोधेश्वर नाथ मंदिर महादेवा को नई पहचान देने के लिए धर्मार्थ कार्य व संस्कृति-पर्यटन विभाग लगातार कार्य करने जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम व अयोध्या धाम के तर्ज पर महादेवा का भी बेहतरीन कॉरिडोर बनाने की दिशा में हम अग्रसर हुए हैं।

केडी सिंह बाबू की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने की तैयारी

सीएम योगी ने कहा कि अपने समय में हॉकी इंडिया को दुनिया में नई पहचान दिलाने वाले इसी माटी के लाल केडी सिंह बाबू की स्मृतियों को बनाए रखने के लिए सरकार ने उनकी पुश्तैनी कोठी को लिया है। यहां केडी सिंह बाबू व हॉकी इंडिया का भव्य स्मारक बनाने की तैयारी होगी। हॉकी से जुड़े प्रदर्शन व उनके कार्यक्रमों को बढ़ाने का कार्य सरकार करेगी।

रामसनेही घाट के पास बनाने जा रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

सीएम योगी ने कहा कि रामसनेही घाट के पास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं। इससे बाराबंकी में ही हजारों नौजवानों को नौकरी की सुविधा देंगे। बाराबंकी औद्योगिक, शैक्षणिक व प्रगतिशील किसानों की दृष्टि से अच्छा कार्य कर रहा है। पद्म पुरस्कार से सम्मानित रामशरण वर्मा ने प्रगतिशील किसान के रूप में अलग पहचान बनाई है।

खेल की नई राजधानी के रूप में विकसित होगा बाराबंकी

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने यहां की सड़कों के बेहतरीन रखरखाव व सुदृढ़ीकरण कार्ययोजना के साथ कार्य प्रारंभ किया है। एक तरफ बाराबंकी को स्टेट कैपिटल रीजन, अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा तो दूसरी तरफ केडी सिंह बाबू के नाम पर बाराबंकी खेल की नई राजधानी के रूप में विकसित होगा। लोधेश्वर नाथ मंदिर के कारण बेहतरीन कॉरिडोर धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बाराबंकी को प्राप्त होगा।

सीएम योगी ने कहा कि हर वंचित परिवार को आवास, शौचालय, राशन कार्ड, पेंशन आदि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में दस लाख युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जोड़ने जा रहे हैं। उद्यम लगाने पर युवाओं को पांच लाख रुपये लोन पर ब्याज की राशि का भुगतान सरकार करेगी। ऐसे 10 लाख युवा लाखों युवाओं के लिए नौकरी-रोजगार सृजन करने में सक्षम होंगे। डबल इंजन सरकार की डबल स्पीड विकास व सुरक्षा के नए मॉडल के रूप में यूपी को बढ़ा रही है। सीएम योगी ने विश्वास जताया कि दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का भारत व उत्तर प्रदेश बनाने के साथ उनके बताए रास्ते का अनुसरण करते हुए सरकार बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ हर तबके तक देने में सफल होगी।

इस अवसर पर पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, खाद्य-रसद व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, अंगद सिंह, इंजी. अवनीश कुमार सिंह, पूर्व सांसद प्रियंका रावत, बैजनाथ रावत, उपेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
बाराबंकी में प्राइवेट स्कूल का छज्जा गिरा, 40 बच्चे घायल, मुख्यमंत्री याेगी ने घटना का संज्ञान लिया, बच्चाें काे बेहतर इलाज के अधिकारियाें काे द

बाराबंकी। जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अवध एकेडमी स्कूल का छज्जा भरभरा कर गिर गया। जिसके मलबे में दबकर करीब 40 बच्चे घायल हाे गए। इस हादसे के चलते बच्चे मलबे के साथ 15 फीट नीचे जमीन पर गिर गए थे। इनमें लगभग आधा दर्जन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की जानकारी पाकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य में पूरा जिला प्रशासन लग गया। आनन फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद स्कूल को सील करके मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि अवध एकेडमी स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं। कुछ क्लास ग्राउंड फ्लोर और कुछ फर्स्ट फ्लोर पर चलती हैं। पहली मंजिल से नीचे आने का रास्ता छज्जा से होकर गुजरता है। हादसे के वक्त बच्चे प्रेयर के लिए छज्जे की बगल की सीढ़ी से उतर रहे थे। तभी छज्जा गिर गया और यह बड़ा हादसा हाे गया।

छज्जा गिरते ही मच गई चीख-पुकार

स्कूल का छज्जा गिरने की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चे मलबे के बीच दब गए। किसी के सिर-चेहरे और गर्दन में तो किसी के सीने और हाथ पैर में गंभीर चोट आई। कई बच्चों के पैर टूटे हैं। यहां हर तरफ केवल खून ही खून था। बच्चों की चींख-पुकार मची थी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों को मलबे से रेस्क्यू करके निकाला गया। सभी घायलों को स्कूल से 300 मीटर दूर जहांगीराबाद सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा।

सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे अभिभावक

अभिभावक अनिल कुमार ने बताया कि मेरा बच्चा अवध एकेडमी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता है। आज उसकी परीक्षा थी, सुबह घर से स्कूल गया। कुछ समय बाद ही फोन आया कि स्कूल का छज्जा गिर गया है। जिसमें बच्चे घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे, देखा तो मेरा बेटा सुरक्षित था। लेकिन हादसे में कई बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए हैं। बेटे ने बताया कि प्रार्थना करने के लिए सभी लोग जा रहे थे। अचानक से स्कूल के पहली मंजिल का छज्जा गिर गया।

हादसे की वजह की जांच हाे रही

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अवध एकेडमी स्कूल में बच्चों की परीक्षा होनी थी। इसी दौरान छज्जा पर एक साथ भारी संख्या में बच्चे आ गए। छज्जा पर लोड बढ़ा और अचानक से गिर गया। हादसे में 40 बच्चे घायल हैं। सभी घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के पीछे की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है। जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार होगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल की मान्यता 10वीं है, लेकिन संचालन 12वीं तक किया जा रहा था।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियाें काे दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए स्कूल हादसे का संज्ञान लिया है। उन्हाेंने अधिकारियाें को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने बच्चाें के बेहतरउपचार कराने के निर्देश अधिकारियाें काे दिए हैं। उनके जल्द स्वस्थ्य हाेने की कामना की है।

रैगिंग से परेशान आकर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने सीनियर छात्रा के खिलाफ दी तहरीर
बाराबंकी । हिंद मेडिकल कॉलेज में पांच दिन पहले एक नर्सिंग की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। परिजनों का आरोप है कि सीनियर की रैगिंग से परेशान होकर ही छात्रा ने आत्महत्या की। घटना से पहले उसने प्राचार्य और विभागाध्यक्ष से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन सभी ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया था। मृतका के परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस इस मामले में एक सीनियर छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।


इस दौरान पुलिस को एक काल रिकॉर्डिंग भी मिली है। शहर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में 27 जुलाई को हॉस्टल के अंदर कमरे में नर्सिंग छात्रा सलोनी पुष्कर का शव फंदे पर लटका मिला था। छात्र बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रामपुर हुसैन बख्श गांव के निवासी थी। छात्र की मां गोमती देवी ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सलोनी जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी। जब वह प्रथम वर्ष में थी तब उसकी रूममेट सीनियर छात्रा वर्षा यादव थी। वह लगातार सलोनी को जाति सूचक शब्द कहते हुए न केवल परेशान करती थी बल्कि उसकी रैगिंग भी करती थी। आरोप लगाया कि कमरे का माहौल भी बता रहा था कि उसकी मौत संदिग्ध हालत में हुई है। मृतका सलोनी ने मौत से पहले भी घर पर फोन करके अपनी परेशानी बताई थी।
पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बाराबंकी। थाना सफदरगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।थाना सफदरगंज पुलिस व स्वाट टीम ने ग्राम करमुल्लापुर दादरा ठेका तिराहा के पास गुरुवार बीती देर रात्रि चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो बदमाश मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की तरफ से की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश ओमप्रकाश रावत उर्फ संतोष उर्फ ओपी पुत्र तुलसीराम निवासी खरेटी पोस्ट गवारी थाना थानगांव जनपद सीतापुर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य बदमाश शादाब पुत्र समी अहमद निवासी रहलामऊ चीनी मिल थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तलाश कर रही है। गिरफ्तार किये बदमाश के कब्जे से 10 हजार रुपये नकद, तमंचा, मोटर साइकिल बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध जनपद बाराबंकी व सीतापुर में लगभग 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बाराबंकी में तनुज पुनिया की दो लाख से अधिक मतों से जीत

बाराबंकी। लोकसभा सीट बाराबंकी में मतगणना खत्म अब खत्म हो चुकी है। 32 राउंड के मतगणना होने के बाद इंडी गठबंधन के उम्मीदवार तनुज पुनिया करीब 02 लाख 15 हजार 656 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को हराया है।


कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया को कुल 07 लाख 19 हजार 927 वोट मिले,जबकि भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को पांच लाख, चार हजार, 223 वोट मिला है। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया दो लाख 15 हजार 412 मतों से चुनाव जीते।



सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना चाहे वह पोर्टल बैलेट की रही हो या फिर ईवीएम की, भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत शुरूआत से ही पीछे रही हैं। भाजपा प्रत्याशी एक भी राउंड में कांग्रेस इंडी गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया से आगे नहीं हो पाईं।



उल्लेखनीय है कि इसके पहले इस सीट पर दो बार लगातार भाजपा के प्रत्याशी लाखों के अंतर से चुनाव जीते थे। 2014 में प्रियंका सिंह रावत ने भाजपा से चुनाव जीतीं तो वहीं वर्ष 2019 के चुनाव में वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत चुनाव जीते थे।


वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने टिकट दिया था, लेकिन उनके आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर भाजपा ने उनका टिकट काटकर भाजपा से ही जिला पंचायत अध्यक्ष रही राजरानी रावत को टिकट दिया। और आखिरकार वह चुनाव हार गईं, जबकि बाराबंकी में 67 फ़ीसदी वोट पड़े थे।


उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट परसेंट इसी जिले का था। बाराबंकी को पहले कांग्रेस व सपा का गढ़ माना जाता था, लेकिन बाद में भाजपा और सपा दोनों ने यहां अपना मजबूत आधार तैयार कर लिया था। आजादी के बाद से अब तक इस सीट पर 17 बार हुए लोकसभा चुनाव में छह बार कांग्रेस, चार बार सपा, तीन बार भाजपा और एक बार बसपा को जीत मिली है।e
*पांच साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार*

बाराबंकी। रामनगर थाना के महादेवा चौकी अंतर्गत एक गांव में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है।स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने मंगलवार की शाम को गांव की एक 5 वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया। इसके बाद जब परिजन को घर में बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने आसपास मासूम की खोजबीन शुरू कर दी। तभी किसी ने बताया कि बच्ची को गांव का एक युवक उठाकर लेकर जा रहा था।

इसके बाद आनन-फानन में लापता मासूम के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं हरकत में आई पुलिस ने काफी खोजबीन की और बुधवार की सुबह भैरमपुर के निकट जंगल से मासूम बच्ची को बरामद किया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर पूरे गांव में तनाव की स्थिति है।

*भाई ने बहन की गला काटकर की हत्या, कटा सिर लेकर गांव के पास रहा घूमता, लोगों ने देखा तो कांप उठा कलेजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यह पर एक भाई हैवान बन गया और अपनी सगी बहन की गला काटकर हत्या करने के बाद उसका कटा सिर एक झोले में रखकर थाने को चल दिया। गांव वालों ने उसे इस हालात में देखा तो उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। वहीं पुलिस ने कटा हुआ सिर और शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह पूरी घटना फतेहपुर कोतवाली के क्षेत्र के मिठवारा गांव की है। पुलिस के मुताबिक यहां के रहने वाले मोहम्मद रियाज ने शुक्रवार की सुबह अपनी बहन आसिफा की गला काटकर हत्या कर दी। हुआं यूंकि सुबह के समय आसिफा कपड़ा साफ करने और नहाने के लिए अहाते में गई थी। इस दौरान उसका भाई रियाज पहुंचा। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इस पर रियाज का हैवान बन गया और धारदार हथियार लेकर बहन के पास पहुंचा और ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। तब तक वार करता रहा जब तक की उसकी बहन का गला अलग नहीं हो गया।

बहना की हत्या करने के बाद रियाज कटा गला एक झोले में लेकर थाने की तरफ चल दिया। इस दौरान गांव में कटा सर लेकर जाते हुए रियाज को जिसने भी देखा वह न केवल हतप्रभ रह गया बल्कि भय से कांप उठा। लोग उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ऐसे में गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस आनन-फानन में पहुंचकर रियाज को रास्ते ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जिस धारदार हथियार से बहन की हत्या की थी वह औजार तथा युवती का शव को बरामद कर लिया।वहीं रियाज के चेहरे पर शिकन या घबराहट कुछ भी नहीं दिख रही थी। उसके हाथ में चापड़ भी था।इसके बाद भी उसके पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

पुलिस ने जब बहन के हत्यारोपी से पूछताछ की तो बताया कि उसकी बहन का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक एक माह पूर्व वह युवक के साथ चली गई थी। जिसके बाद युवक और युवती को पुलिस ने बरामद किया था। युवक जेल चला गया था। जबकि युवती परिजनों को सौंप दी गई थी। इस घटना से युवती का भाई उससे नाराज चल रहा था। इसीलिए उसकी हत्या कर दी। रियाज गांव में सब्जी का ठेला लगाता है। वो अपराधी किस्म का था। जब उसकी बहन प्रेमी के साथ फरार हुई थी तब वो मारपीट से जुड़े एक मामले में जेल में बंद था। 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।कोतवाल डीके सिंह ने बताया हत्यारोपी से और पूछताछ की जा रही है।

*बाराबंकी: अयोध्या हाईवे पर रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चार की मौत*

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या हाईवे पर हुए हादसे में एक रोडवेज बस ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में नौ लोग जख्मी हो गए जबकि एक महिला की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई और तीन घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जिनकी बुधवार की देरशाम इलाज के दौरान मौत हो गयी । सभी मृतक ग्राम पंडितपुरवा थाना असंद्रा के निवासी है। उधर जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सफदरगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के पास हुआ हादसा

लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार एक महिला की मौत हो गई ,जबकि आठ घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से तीन घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। उनकी भी देरशाम इलाज के दौरान मौत हो गयी।असंद्रा थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा से दयाशंकर और उनके परिवार के 9 सदस्य सफदरगंज थानाक्षेत्र के पल्हरी गांव मे रिश्तेदारी में हुई मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। सभी एक ही ई-रिक्शे पर सवार थे। वहां से वापस लौटते समय लखनऊ अयोध्या हाईवे पर अतरौली मोड़ के पास अयोध्या की ओर जा रही रोडवेज बस ने पीछे से ई रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी।

पांच की हालत अभी भी गंभीर, चल रहा उपचार

वही हादसे की जानकारी पाकर एएसपी साऊथ डॉ. अखिलेश नारायण सिंह घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे और बताया कि ई रिक्शा मे कुल 9 लोग बैठे थे। जिनमें एक घायल महिला विंदारा को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है । वहां पर उन सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है जो अन्य घायल है उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

बस चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में

वही एएसपी साऊथ डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने देरशाम दिए गए बयान मे बताया की जो तीन घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था उनकी भी मौत की भी सूचना प्राप्त हुई ।आरोपी रोडवेज चालक को बस समेत हिरासत मे लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही इस तरह के हादसों से साफ होता है की सरकार कितने मे सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए अभियान चलाये लेकिन सब सिर्फ कागजों तक ही रहता है इसे कहेंगे ढाक के तीन पात और सड़क सुरक्षा के दावे की जमीनी हकीकत जो सामने दिख रही है।

*बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों मे बाथरूम से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद*

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। मसौली -भयारा मार्ग पर स्थित नमकीन फैक्ट्री मे खाना बनाने का काम करने वाले 22 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों मे बाथरुम से शव बरामद हुआ है। मृतक के सिर एव चेहरे पर चोट के निशान होने के कारण लोगे के द्वारा हत्या की अशंका जताई जा रही है सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।उधर जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

शकुंतला फूड्स कम्पनी में चौकीदार का करता था काम

 

बुधवार की देर शाम मसौली भयारा मार्ग पर स्थित वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय के निकट शकुंतला फूड्स कम्पनी में चौकीदार का काम करने वाले 22 वर्षीय किन्हौली निवासी शिवपूजन पुत्र लवकुश मिश्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बाथरूम मे देखकर हड़कंप मच गया। बस्ती जनपद के रहने वाले मिहुल पुत्र ओमप्रकाश ने करीब डेढ़ वर्ष से दालमोट बनाने की फैक्ट्री चालू की। जिसमें मृतक शिवपूजन अक्टूबर माह से चौकीदारी एव फैक्ट्री मालिक का खाना बनाने का काम करता है। दो दिन पूर्व शिवपूजन घर से फैक्ट्री आया था और आज सुबह करीब 4 बजे फैक्ट्री मालिक मिहुल अपने वाहन चालक उमेश के साथ हैदरगढ़ माल सफलाई करने के लिए गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

शाम करीब साढ़े पांच बजे फैक्ट्री का मजदूर सुशील मालिक ने उन्नाव जनपद के मजदूर सुशील कुमार को फोन करके पालतू कुत्तो को खाना देने को कहा। सुशील जब कुत्तो को खाना देने के लिए फैक्ट्री के अन्दर पहुंचा तो बाथरुम में अौंधे मुंह पड़े शिवपूजन के शव देख फैक्ट्री मालिक को दी।मलिक ने परिजनों को सूचना दी। मौक़े पर पहुंचे परिजन विशाल मिश्रा ने डायल 112 पर सूचना दी। फैक्ट्री के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों मे मिले शव की सूचना पाते ही मौक़े पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने शव को कब्जे मे लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

फैक्ट्री मालिक द्वारा मजदूरी न दिये जाने बात आयी सामने

दाल मोट फैक्ट्री मे काम करने वाले अन्य मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक द्वारा मजदूरों को समय से मजदूरी न दिये जाने की बात बतायी । अमदहा निवासी वीरेंद्र व अमर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक समय पर किसी भी मजदूर को मजदूरी नही देता है वीरेंद्र तीन दिन पूर्व काम छोड़ चुका है वही अमर सिंह 1 जुलाई से काम पर न आने की बात बताई।

*बरसात का पानी निकालने के दौरान फावड़ा से हमला करके उतारा गया था सुशीला को मौत के घाट, आधा दर्जन हत्यारोपी गिरफ्तार*


बाराबंकी।कोतवाली देवा क्षेत्र के अंतर्गत टेरा खुर्द गांव मे कब्जेदारी को लेकर चल रही पुरानी रंजिश मे सुशीला नामक महिला की शनिवार की सुबह करीब 11 बजे लाठी डंडो तथा फावड़े से हमला करके हुई हत्या मे वांछित एक महिला समेत 6 हत्यारोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

बताते चले की बीती शनिवार को बारिश के कारण मृतका के घर के सामने काफी जलभराव हो गया मृतका उस जल को तालाब मे जाने के लिए नाली को खोल दिया जिसके बाद सभी हत्यारोपी एक राय होकर मृतका की लाठी डंडो से बुरी तरह से पिटाई कर दी इस बीच एक हत्यारोपी ने मृतका का ही फावड़ा उठाकर कई वार कर दिए माँ की पिटाई देखकर मृतका की बेटी भी बचाने के लिए दौड़ी उसे भी आरोपियो ने पीटकर लहुलुहान कर दिया।

मारपीट की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था मे सुशीला व उसकी बेटी इलाज के लिए सीएचसी देवा पहुंचाया जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल सुशीला को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल बेटी का अब भी इलाज जारी है। वही मारपीट के दौरान महिला की मौत की सूचना पाकर एडिशनल एसपी नार्थ आशुतोष मिश्र व सीओ फतेहपुर रघुवीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश की वही एहतियातन गांव मे कई थानो की फ़ोर्स को लगा दिया गया ।

वही घटना के बाद वादी ऐनकार सिंह की तहरीर पुलिस विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज करके हत्यारोपियो की तलाश मे जुट गयी उसके बाद इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह, अतिरिक्त इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान खान, एसआई रविंद्र सिंह,एसआई शिवानन्द पटेल, महिला एसआई दीपा रावत,एसआई लक्ष्मीकांत सोनकर आदि की टीम ने सभी हत्यारोपियो उदवतपुर बाजार नहर पुलिया से गिरफ्तार किया सभी किसी अन्य स्थान पर भागने के चक्कर मे थे।

गिरफ्त मे आये हत्यारोपियो मे रामबरन पुत्र झुम्मन लाल निवासी टेराखुर्द थाना देवा, सूरज पुत्र रामबरन निवासी टेराखुर्द थाना देवा,राहुल पुत्र बाबूलाल निवासी टेराखुर्द थाना देवा,आकाश कुमार पुत्र रामबरन निवासी टेराखुर्द थाना देवा,कुंवरपाल पुत्र रामकिशुन निवासी भवनपुरवा मजरे टेराखुर्द थाना देवा,माया पत्नी रामनरेश निवासी टेराखुर्द थाना देवा को गिरफ्तार करके न्यायालय के आदेश से जेल भेजा है।