ऐक्टु एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले काला दिवस मनाया गया।
रामगढ : रामगढ़ पार्टी कार्यालय से ऐक्टू एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले झंडा ,तख्ती , पोस्टर लेकर दर्जनों लोग मार्च करते हुए सुभाष चौक में सभा को सम्बोधित करते हुए ऐक्टू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव अमल घोषाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार मजदूर विरोधी नीतियों को धड़ल्ले से लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम मजदूरी, काम के घंटे, सामाजिक सुरक्षा, हड़ताल, काम करने की स्थिति, संगठित होने, सामुहिक सौदेबाजी , श्रम विभाग का निरिक्षण जैसे तमाम अधिकारों को खत्म करने की पहल करने के खिलाफ गांव से कार्यस्थल तक मजदूरों की संघर्ष को तेज करने की जरूरत है। आगे सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता हीरा गोप ने कहा कि आज पुरे देशव्यापी में काला दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने किसान विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के सामने मोदी सरकार को झुकना पड़ा। आज भी लड़ाई जारी है किसानों को एम एस पी लागू करने के सवाल पर। इस अवसर पर कार्यक्रम में ऐक्टू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव अमल घोषाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता हीरा गोप, देवानंद गोप, सरयू बेदिया, बिएन मुंडा, चंद्रिका राम, नागेश्वर मुंडा, प्रकाश बेदिया, शैलेन्द्र बेदिया, अजीत बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, लाल कुमार बेदिया, फुलचंद करमाली सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
Sep 24 2024, 20:03